संदेश

जनवरी 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्रों को 150 स्वेटर वितरण का पुण्य कार्य किया ।

चित्र
 रा.उ.मा.वि.न्योराणा -पाटन (सीकर) में भामाशाह श्री मोहन लाल जांगिड़ एवम् उनकी धर्म पत्नी श्री मती शारदा देवी न्योराणा ने प्रधानाचार्या की प्रेरणा से कक्षा एक से पांच तक सभी छात्रों को 150 स्वेटर वितरण का पुण्य कार्य किया । श्रीमती निर्मला देवी, प्रधानाचार्य ने भामाशाह का स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भामाशाह के सुपुत्र श्री विजय कुमार और सुनील कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय स्टॉफ श्री नरेश कुमार व पवन कुमार व्याख्याता, शिव कुमार शा. शि.,रोशन लाल ,हनुमान प्रसाद,ओमप्रकाश यादव,विजयकुमार व.अ., श्रीचंद सैनी,शिशपाल अ.,तथा राजकमल ,कैलाशचंद,सुभाषचंद, रामकरण उपस्थित रहे। स्वेटर प्राप्त कर छात्र-छात्रा बहुत अधिक प्रसन्न हुए और मन ही मन भामाशाह को धन्यवाद दिया।

शहीद दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 शहीद दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आबूरोड। माधव विश्वविद्यालय में सोमवार को शहीद दिवस के मौके पर माधव एनएसएस के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और सत्य, अहिंसा से जुड़े अनेक विषयों के पर निबंध प्रस्तुत किये। बीए बीएड की अंतिम वर्ष की छात्रा रीमा कुमारी और जूमी कुमारी ने भी लेख प्रस्तुत किए इस मौके पर एनएसएस निदेशक डॉ देवेंद्र मुजाल्दा ने गांधी-दर्शन के आधारभूत सिद्धांतों और गांधी थ्योरी-सत्य, अहिंसा, प्रेम और सद्भाव की प्रासंगिकता की चर्चा कीl भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नाम महात्मा गांधी है। इन्हें 'राष्ट्रपिता' के रूप में भी जाना जाता है 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी भारत में 30 जनवरी को शहीद दिवस महात्मा गांधी की याद में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस की प्रभारी संगीता सिंह, डॉ. ऋषिकेश कुमार गौतम और निरमा सिरनी ने किया।

राष्ट्रपिता के त्यागो, बलिदानो व उनके बताये रास्तो पर विस्तृत चर्चा कर नई पिढी को यह एहसास कराये -:- जोशी

चित्र
 राष्ट्रपिता के त्यागो, बलिदानो व उनके बताये रास्तो पर विस्तृत चर्चा कर नई पिढी को यह एहसास कराये -:- जोशी आबूरोड। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी ओर शहीद दिवस के अवसर पर आबूरोड नगर कांग्रेस की ओर से अग्रिम संगठनों व प्रकोष्ठो एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधीयों की संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय गांधी के सपनों का भारत था कार्यक्रम की शुरूआत नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमीत जोशी व नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जय प्रकाश सिंह ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पीत कर व दीप प्रजलीत कर की कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप प्रधान ललीत सिंह सांखला, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेंद छावरा नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जय प्रकाश सिंह प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री अर्चना शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता के पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों के तहत आयोजित इस संगोष्ठी गांधी के सपनों का भारत विषय पर चर्चा कर बात खत्म करना ही नहीं है, प्रदेश व हम सब की मंशा है कि राष्ट्रपिता के त्यागो, बलिदानो व उनके बताये रास्तो पर विस्तृत चर्चा कर नई पिढी को यह एहसास कराये इ...

अखिल भारतीय स्तर का मुद्दा बना पुरानी पेंशन बहाली*

चित्र
 *अखिल भारतीय स्तर का मुद्दा बना पुरानी पेंशन बहाली* सुभाष तिवारी लखनऊ    प्रतापगढ़ पेंशन बचाओ मंच के प्रयासों से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब किसी एक राज्य तक सीमित न होकर अखिल भारतीय स्तर का विषय बन गया है। यह विचार ब्लॉक सभागार में आयोजित पेंशन वंचितों की मीटिंग में अटेवा पदाधिकारियों ने कही। मंडल महामंत्री डॉ. विनोद त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग जोर पकड़ रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब एवं हिमाचल सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा भी कर दी है। जिला संयोजक सीपी राव ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। अटेवा (महिला विंग) संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा, ब्लॉक संयोजक करुणा शंकर यादव, पंचायती राज कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अयोध्या यादव सहित अन्य ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक करुणा शंकर यादव और संचालन डा.सुशील कुमार ने किया। इस मौके पर अटेवा जिला मंत्री संजय यादव, संयुक्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा, संतोष सरोज और बृजेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी सीएम ना बनाये तो अपनी पार्टी बनाकर मैदान में उतरें पायलट :- मलुक नागर

चित्र
 कांग्रेस पार्टी सीएम ना बनाये तो अपनी पार्टी बनाकर मैदान में उतरें पायलट :- मलुक नागर धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना श्री छांपाला वाला भैंरू जी का 14 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह  श्री भैंरू बाबा के लक्खी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 350 क्विण्टल चूरमा प्रसादी का हुआ वितरण व्यवस्थायें रही चाक-चौबंद, हैलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा छाया रहा सचिन पायलट को मुख्यमंत्री ना बनायेे जाने का मुद्दा कोटपूतली, 30 जनवरी 2023 निकटवर्ती ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाडिय़ों में बने श्री छांपाला वाला भैंरू जी मंदिर का 14 वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले में अपार जोश व उत्साह के साथ कोटपूतली समेत आसपास की तहसीलों व हरियाणा राज्य के साथ-साथ विभिन्न जगहों से आये करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए पंगत प्रसादी ग्रहण की। वहीं श्री भैंरू बाबा के दर्शन कर देश व प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की प्रार्थना भी की। मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि आयोजन को लेकर विगत एक माह से मंदिर कमेटी, ...

पानी की टंकी बनेगी,पहुंचेगा घर घर पानी दादी का फाटक अंडर पास को डबल किया जाए,*थावानी,*

चित्र
पानी की टंकी बनेगी,पहुंचेगा घर घर पानी दादी का फाटक अंडर पास को डबल किया जाए,*थावानी,* जयपुर 30 जनवरी श्याम नगर मोक्षधाम , Benad रोड में उच्च क्षमता (22 लाख लीटर) पानी की टंकी का उद्घाटन मार्च 2023 में होगा । संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी व सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ने विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी साहब से विधायक निवास पर भेंट कर चर्चा की ,विधायक महोदय ने जानकारी दी कि पानी की टंकी का टेंडर पास हो चुका है जो मार्च 2023 में उद्घाटन किया जायेगा ,पानी की टंकी के साथ साथ टंकी के चारो और लगभग 2 किलोमीटर की कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू होगा । दादी का फाटक को डबल कर चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए निर्माण करवाए जाने की दिशा पर भी ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।  दादी का फाटक, नाडी का फाटक,सीतावली फाटक ,Benad रोड ,जयपुर पर रेलवे लाइन मीटर गेज से ब्रॉड गेज होने के पश्चात ट्रेनों का आवागमन बड़ने से रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने से आमजन ट्रैफिक जाम से भारी पीड़ा से गुजरता है।दादी का फाटक अंडर पास जो की वर्तमान में दोनो तरफ के दुपहिया वाहनों के लिए है, वह याताया...