छात्रों को 150 स्वेटर वितरण का पुण्य कार्य किया ।

रा.उ.मा.वि.न्योराणा -पाटन (सीकर) में भामाशाह श्री मोहन लाल जांगिड़ एवम् उनकी धर्म पत्नी श्री मती शारदा देवी न्योराणा ने प्रधानाचार्या की प्रेरणा से कक्षा एक से पांच तक सभी छात्रों को 150 स्वेटर वितरण का पुण्य कार्य किया । श्रीमती निर्मला देवी, प्रधानाचार्य ने भामाशाह का स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भामाशाह के सुपुत्र श्री विजय कुमार और सुनील कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय स्टॉफ श्री नरेश कुमार व पवन कुमार व्याख्याता, शिव कुमार शा. शि.,रोशन लाल ,हनुमान प्रसाद,ओमप्रकाश यादव,विजयकुमार व.अ., श्रीचंद सैनी,शिशपाल अ.,तथा राजकमल ,कैलाशचंद,सुभाषचंद, रामकरण उपस्थित रहे। स्वेटर प्राप्त कर छात्र-छात्रा बहुत अधिक प्रसन्न हुए और मन ही मन भामाशाह को धन्यवाद दिया।