संदेश

मार्च 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

, जनता की पुकार विकास कराओ अबकी बार,,, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 65 मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को एक लिखित में ज्ञापन दिया गया,

चित्र
                     ,, सवांददाता,, हंसराज लाखीवाल,,,                      ,,,,,    जनता की पुकार  विकास कराओ अबकी बार,,,       सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 65            मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को एक लिखित में ज्ञापन दिया गया,       , भांकरोटा मुकन्दपुरा रोड़ बासडी में ट्रोमा सेंटर व सैक्टर रोड व महाविद्यालय की मांग को लेकर सेखडो की संख्या में लोगो ने विरोध ज्ञापित किया,बताया जाता हैं कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट सत्र में भांकरोटा के लिए ट्रोमा सेंटर की घोषणा को लेकर आमजन ने बासडी कच्ची बस्ती की बसावट की जगह सेंटर खोलकर आम जनता के लिए बनाया जाए ,साथ ही भांकरोटा वार्ड नं 65 में एक महाविद्यालय खोला जाए,प्रस्तावित सेक्टर रोडो का काम तुरंत गति से बना कर ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी ,इस दौरान कैलाश चंद शर्मा सहित  मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांग को लेकर...

अंतिम सूची के बाद हटेगा धरना*- फार्मासिस्ट संघर्ष समिति

चित्र
 *अंतिम सूची के बाद हटेगा धरना*- फार्मासिस्ट संघर्ष समिति  जयपुर। फार्मासिस्ट भर्ती 2023 को पूरी करने की मांग को लेकर फार्मासिस्ट ने कई बार धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद भी यह भर्ती समाचार लिखे जाने तक पूरी नहीं हुई। भर्ती पूरी कराने के विरोध में पूरे प्रदेश भर के फार्मासिस्ट मंगलवार से सीफू के बाहर टेंट लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। फार्मासिस्टों की मांग है कि जब तक हमारी अंतिम सूची जारी नहीं की जाएगी जब तक हम धरना जारी रखेंगे। एक तरफ तो सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है और दूसरी ओर प्रदेश भर के फार्मासिस्ट अपना विरोध प्रदर्शन कर भर्ती पूरी कराने की मांग कर रहे है। प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए सभी फार्मासिस्टों ने अपने रहने की एवं खान की व्यवस्था भी सीफू के सामने ही कर रखी है। धरना स्थल पर देखा गया है कि महिला फार्मासिस्ट अपने छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को भी धरना स्थल पर लेकर आ रही है क्योंकि यह उनकी मजबूरी है। एवं कुछ महिला फार्मासिस्ट अपने माता-पिता के साथ आती है क्योंकि उन्हें प्रदेश भर से दूर  दराज से आना पड़ता है। विडंबना है की जिन फा...

इंदिरा गाँधी नगर में भजन संध्या पर श्याम बाबा के दरबार में हाथोज महंत बाबा बाल मुकुंदाचार्य ने लगाई हाजिरी --

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर में भजन संध्या पर श्याम बाबा के दरबार में हाथोज महंत बाबा बाल मुकुंदाचार्य ने लगाई हाजिरी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट की तरफ से, तृतीय श्याम भजन संध्या, फागोत्सव का इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 3 , रिद्धि सिद्धि मैरिज गार्डन में धूम धाम से आयोजन किया गया। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डा. अशोक दुबे ने बताया कि इस अवसर पर हवामहल विधायक श्री बालमुकुंदा चार्य जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ , ट्रस्ट के संरक्षक अखिल शुक्ला जी ने बालमुकुंद आचार्य जी महाराज  का अभिनंदन किया एवं अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जी ने  स्वरचित भजन का गायन भी किया । भजन संध्या में गायक पुरुषोत्तम ब्रजवासी, मनोज पारीक, आशीष शर्मा, खुशी, खुशबू चौहान ने अपनी प्रस्तुति दी। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कई नई झांकियां लगाई गई। जिसमें कृष्ण सुदामा संवाद, बजरंग बली पर मनमोहक प्रस्तुति, फूल झांकी, आतिशबाजी , अबीर गुलाल होली प्रमुख रही। गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट के ट्रस्टीज कपिल पचौरी, मनीष शर्मा, दीपक कराड़िया, पुनीत जैन, आशीष शर्मा, भुवनेश अग्रवाल, माधव मिश्रा, कृष्ण दत्त झालानी, पुरुषोत्तम स...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रेलवे में सुरक्षा, संचालन और नेतृत्व की जिम्मेदारी रही महिलाओं के कंधों पर

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस   रेलवे में सुरक्षा, संचालन और नेतृत्व की जिम्मेदारी रही महिलाओं के कंधों पर नई दिल्ली: भारतीय रेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 को भव्यता, उत्साह और गौरव के साथ मनाते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त किया। रेलवे ने पूरे देश में विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें महिला कर्मचारियों की भूमिका, उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों का सम्मान किया गया। महिला लोको पायलटों द्वारा ट्रेनों का संचालन हो या स्टेशन प्रबंधन, टिकट काउंटर, टिकट निरीक्षण,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल, इंजीनियरिंग और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तैनाती- भारतीय रेल की नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में अपनी दक्षता और नेतृत्व क्षमता को सिद्ध किया।  ऑल-वुमन ट्रेनों का संचालन इस अवसर पर कई ट्रेनों को ऑस वुमन स्टाफ द्वारा संचालित किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से सांई नगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों ने किया। वहीं दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ऑल वुमन फ्रेट ट्रेन चलाई गई। बेंगलुरु डिवीजन ...

वैश्विक सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में 51 महिलाओ को नारी शक्ति शिरोमणी अवार्ड

चित्र
 कुशलगढ़ 8 मार्च वैश्विक सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में 51 महिलाओ को नारी शक्ति शिरोमणी अवार्ड जयपुर:- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा रतन बाग सांस्कृतिक सभागार में वैश्विक सांस्कृतिक सभागार में वैश्विक सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धान्तो को वैश्विक स्तर पर बढाने पर पंजाब केसरी जयपुर की वरिष्ठ पत्रकार ईशिका जैन का नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव ने शाफा, डॉ. कर्ण सिंह यादव, पूर्व सांसद द्वारा मेडल, अभिनन्दन-पत्र संयोजक विश्व रत्न महावीर प्रसाद टोरड़ी विशिष्ठ सलाहकार महामहिम प्रथम उप राष्ट्रपति नेपाल द्वारा माल्यार्पण कर वैश्विक नारी शक्ति शिरोमणी अवार्ड से अभिनन्दन किया गया। मुख्य सलाहकार डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमाण्डौ नेपाल ने बताया कि सम्मेलन में भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद् स्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, ...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस**

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस**  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने की। प्राचार्य ने छात्राओं को महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध महिला हस्तियों के उदाहरण दिए। राजनीतिक क्षेत्र से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जिक्र किया। विज्ञान के क्षेत्र से कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स का उदाहरण दिया। प्रशासन में देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी का जिक्र किया। खेल जगत से पीटी उषा, मैरीकॉम, मनु भाकर इत्यादि सफल महिलाओं के उदाहरण दिए। डॉ.मधुलिका सिंह उज्जवल ने छात्राओं को अन्य अनेक सफल महिलाओं का उदाहरण देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने वर्तमान युग में महिलाओं को स्वावलंबी बनने की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्राओं को आर्थिक ...

पूर्व मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन पर महिलाओं का सम्मान व स्वस्थ जीवन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ*

चित्र
 *पूर्व मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन पर महिलाओं का सम्मान व स्वस्थ जीवन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ* चौमूँ विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता, स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्था अध्यक्ष डॉ. श्रवण बराला के नेतृत्व में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय वसुंधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन के दिन पर क्षेत्र से पधारे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करके सिंधिया जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया इस खास मौके पर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प से सफलता प्राप्त की है। शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, राजनीति, खेल, व्यापार और कला जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी और उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है। डॉ श्रवण बराला जी ने बताया कि माननीय वसुंधरा राजे सिंधिया जी ने अपने नेतृत्व से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक ह...

जयपुर ग्रामीण महिला दिवस अर्चना रोलानियां जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति के नेतृत्व में मनाया गया,

चित्र
 जयपुर ग्रामीण महिला दिवस              अर्चना रोलानियां जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति के नेतृत्व में मनाया गया,                  जिसमें हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी भी उपस्थित रहे,                             कार्यक्रम में सत्संग किया गया और योग व संगठन विस्तार पर विचार विमर्श हुआ                      ममता यादव महिला जिला महामंत्री, सुशीला जी महिला जिला संगठन मंत्री, प्रियंका शर्मा युवती तहसील प्रभारी, गरिमा शर्मा तहसील संगठन मंत्री व अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए

अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर सर्व ब्राह्मण महासभा की महिला तहसील इकाई की बैठक आज जाखड़ कॉलोनी नीमकाथाना में तहसील अध्यक्ष अंजना शर्मा की अध्यक्षता में हुई

चित्र
 नीमकाथाना 8 मार्च  अंतरास्ट्रीय महिला दिवस पर सर्व ब्राह्मण महासभा की महिला तहसील इकाई की  बैठक आज जाखड़ कॉलोनी नीमकाथाना में तहसील अध्यक्ष अंजना शर्मा की अध्यक्षता में हुई   मीटिंग में अध्यक्ष अंजना शर्मा ने संबोधन में बताया की बिना महिला के परिवार समाज राष्ट्र अधूरा है एक पुरुष एक घर को पालता है लेकिन एक बेटी दो कुल को तारती है  आज के युग में महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है हर  परीक्षा में बेटिया टॉपटेन में आती है  और आज चूल्हा घर चलाने वाली महिलाएं हवाई जहाज चलाती हैं  अंजना शर्मा ने महिला हितों के लिए भी  सरकार से मांग की है की चुनावों में व सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए व  गरीब घरेलू महिलाओं को सम्मान मासिक सैलरी भी मिलनी चाहिए व सरकारी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा मिलनी चाहिए मीटिंग में तहसील पदाधिकारी इंद्रा शर्मा रेखा शर्मा नेहा शर्मा पूजा शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखें  अंत में अंजना शर्मा द्वारा प्रतिभावान बेटियो का भी माला पहना कर सम्मान किया गया

स्तन कैंसर जागरूकता और नवीनतम उपचार तकनीकों पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन*

चित्र
 *स्तन कैंसर जागरूकता और नवीनतम उपचार तकनीकों पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन* *_अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष सत्र में विशेषज्ञों ने स्क्रीनिंग और नई सर्जरी तकनीकों पर दिया जोर_* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में 7 और 8 मार्च 2025 को ब्रैस्ट कैंसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ मेडिकल अपडेट्स की संयुक्त राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन हुआ। इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्घाटन गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। देशभर से आए 300 से अधिक कैंसर विशेषज्ञों ने स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों, ऑंकोप्लास्टिक सर्जरी, स्क्रीनिंग तकनीकों और उपचार के नवीनतम तरीकों पर चर्चा की। सम्मेलन में ऑपरेटिव प्रक्रियाओं का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे स्थानीय विशेषज्ञों और रोगियों को लाभ मिला। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर विशेष डिबेट आयोजित की गई, जिसमें स्तन कैंसर जागरूकता और समय पर जांच के महत्व पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने जोर दिया कि गीतांजलि कैंसर सेंटर में विश्वस्तरीय तकनीकों की उ...

कार्यक्रम में घर बुलाकर अपमान बर्दाश्त नहीं होगा

चित्र
 हिंदू विवाह फिल्मी मजाक , पर पंडित फिल्मी नहीं -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सोशल मिडिया पर मांग उठ रही है कि हिंदू गुरुओं का किसी भी कार्यक्रम में घर बुलाकर अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। धर्म गुरुओं का अपमान सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होगा। न्यूज़ चैंनलों में कुछ राशि के बदले बेशर्मी से अपमान करने वाले छिछोरे हैं। पंडित वर्ग भी शामिल नहीं होगा। आजकल वैवाहिक रस्मों में घर बुला कर ब्राह्मण पंडितों का इस प्रकार से अपमानित किया जा रहा है जो कदापि उचित नहीं है। ब्राह्मण समाज के संगठनों में उच्च पदों पर आसीन सभी पदाधिकारियों से समाज के बुद्धि जीवी आग्रह करते हैं कि इस प्रकार ब्राह्मणों और पंडितों को अपमानित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की जा कर सभी कर्मकांडी पंडितों से आग्रह किया जा रहा है कि ऐसे किसी भी कार्यक्रमों में जाना पूर्णतः प्रतिबंध करना चाहिए अथवा रस्म को बीच में ही छोड़कर चले जाना चाहिए जहां पूजा पाठ आदि के नाम पंडितों को घर बुला कर इस प्रकार से उन्हें अपमानित किया जा रहा हो। यह अध कचरी शिक्षा और विधर्मी कुसंस्कारों का फूहड़ प्रदर्शन किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्वाधान में जयपुर में हुआ आईपीडब्ल्यूई (इंस्टीट्यूट ऑफ परमानेंट वे इंजीनियर्स) का टेक्निकल सेमिनार* *रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एडवांसमेंट पर रहा फोकस*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्वाधान में जयपुर में हुआ  आईपीडब्ल्यूई (इंस्टीट्यूट ऑफ परमानेंट वे इंजीनियर्स) का टेक्निकल सेमिनार* *रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एडवांसमेंट पर रहा फोकस* उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 08.03.2025 को जयपुर में आईपीडब्ल्यूई सेमिनार 2025 का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में ओर अधिक उन्नति पर विशेष चर्चा की गई । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार परमानेंट वे इंजीनियर्स (रेल पथ इंजीनियर्स) इंडिया, जयपुर चैप्टर ने रेलवे क्लब जयपुर में ट्रैक, ब्रिज और निर्माण तकनीक में उन्नति पर अपने तकनीकी सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया।  इस सेमिनार में वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और तकनीकी पेशेवरों ने भाग लिया, जिन्होंने रेलवे के बुनियादी ढांचे में अत्याधुनिक नवाचारों पर चर्चा की। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईपीडब्ल्यूई जयपुर के अध्यक्ष श्री जी.एल. गोयल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर/ उत्तर पश्चिम रेलवे ने क...

अब के के गुप्ता संभालेंगे उदयपुर शहर की स्वच्छता की कमान* *- स्थाई लोक अदालत उदयपुर द्वारा जारी आदेश, गुप्ता को 24 माह के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया*

चित्र
 *... अब के के गुप्ता संभालेंगे उदयपुर शहर की स्वच्छता की कमान*  *- स्थाई लोक अदालत उदयपुर द्वारा जारी आदेश, गुप्ता को 24 माह के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया*  *- उदयपुर जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, सचिव विकास प्राधिकरण और स्वच्छता से संबंधित विभागों को दिए निर्देश, न्याय मित्र गुप्ता को दायित्व निर्वहन के दौरान समन्वय और सहयोग स्थापित रखें* *जयपुर/उदयपुर।* देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने और धरातल पर उतारने के लिए कृत संकल्पित तथा राजस्थान प्रदेश में स्वच्छता के अग्रदूत के नाम से पहचाने जाने वाले *श्री के के गुप्ता को माननीय स्थाई लोक अदालत उदयपुर द्वारा उदयपुर शहर तथा यूआईटी और प्राधिकरण अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आगामी 24 माह के लिए न्याय मित्र नियुक्त किया गया है।* माननीय स्थाई लोक अदालत उदयपुर के अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश शर्मा और सदस्या डॉ गरिमा गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री के. के. गुप्ता पूर्व सभापति नगर पालिका डूंगरपुर को उदयपुर जिला एवं उदयपुर शहर की लोक सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था को सुचारु रुप एवं प्रभ...

वन्य जीव प्रेमी चमन सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
 वन्य जीव प्रेमी चमन सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज। रणथंबोर मे13 वॉ फतेह सिंह राठौड़ वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन अवार्ड का आयोजन हुआ जिसमें उदयपुर शहर के जाने-माने वन्यजीव रक्षक एवं पर्यवरण प्रेमी वल्ड रिकोड होल्डर डा. चमन सिंह चौहान को लाईफटाइमअचीवमेंट अर्वाड से सम्मानित किया यह अर्वाड उन व्यक्तियों को समर्पित है जिन्होंने आजीवन प्रकृति को समर्पित किया हो डा. चमन सिंह चौहान पिछले 27 वर्षों से अधिक समय से राजस्थान के समर्पित वन्य जीव संरक्षण करता रहे है उन्होंने उदयपुर शहर व उदयपुर के आसपास सैकड़ो वन्यजीवो की प्रजातियों को बचाया है ओर उनका पुनर्वास किया है राजस्थान की पहली वाईल्ड डिस्पेंसरी सरपेंटोरियम बायोलॉजिकल पार्क जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओ की स्थापना की है उनके अर्थक प्रयासो से चाईनींग धागे पर पतिबन्ध लगा है आप ने सपेरो से सापों को हमेशा के लिए प्रतिबन्द कराने मे चौहान की महत्वपुर्ण भूमिका रही है इस सम्मान समारोह मे चौहान को इक्कीस हजार रुपये एंव प्रस्सीप्रत्र देकर सम्मानित किया।

31 मार्च तक धुलंडी को छोड़कर प्रतिदिन खुलेगा निगम कार्यालय। यू डी टैक्स से संबंधित संपन्न होंगे सभी कार्य। शहर वासियों की सुविधा को लेकर आयुक्त ने जारी किए आदेश

चित्र
 31 मार्च तक धुलंडी को छोड़कर प्रतिदिन खुलेगा निगम कार्यालय। यू डी टैक्स से संबंधित संपन्न होंगे सभी कार्य। शहर वासियों की सुविधा को लेकर आयुक्त ने जारी किए आदेश उदयपुर। नगर निगम कार्यालय धुलंडी को छोड़कर प्रतिदिन खुला रहेगा, जिसमें कमरा नंबर 62 में यू डी टैक्स से संबंधित सभी कार्यवाही संपादित की जाएगी।  नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा को निगम कार्यालय अवकाश के दिन भी खुला रखने के निर्देश जारी किए हैं। इन दिनों कोई भी शहर वासी निगम के कमरा नंबर 62 में यू डी टैक्स के संबंध में अपने सभी कार्य संपूर्ण कर सकेंगे। इस बीच केवल होली के दूसरे दिन धुलंडी को अवकाश रहेगा। इसके अलावा सभी दिन निगम कार्यालय खुला रहेगा। आयुक्त राम प्रकाश के अनुसार पेनाल्टी में सरकारी छूट के चलते कई शहरवासी निगम पहुंच कर अपना बकाया यू डी टैक्स जमा करवा रहे है इस हेतु अवकाश के दिनों में भी शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए यह आदेश जारी किए है।

महिला दिवस पर, भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन (डिब्बे) से लैस करने का फ़ैसला किया*

चित्र
 *महिला दिवस पर, भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन (डिब्बे) से लैस करने का फ़ैसला किया* *पहल का उद्देश्य महिला कर्मियों को ज़मीन पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए एक ग़ैर-घातक लेकिन प्रभावी उपकरण से लैस करके उन्हें सशक्त बनाना है।* 8 मार्च, नई दिल्ली: महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित ट्रेन यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक साहसिक कदम के रूप में, भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों को मिर्च स्प्रे के कैन से लैस करने का फ़ैसला किया है। यह ग़ैर-घातक अभी तक प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से तेज़ी से निपटने में मदद करेगा, विशेष रूप से अकेले या बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए । यह अभिनव कदम भारतीय रेलवे की लैंगिक समावेशिता, महिला सशक्तिकरण और अपने विशाल नेटवर्क में बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मिर्च स्प्रे कैन प्रदान करके, महिला आरपीएफ कर्मियों के पास सुरक्षा की एक अतिरिक्त व्यवस्था होगी, जिससे उन्हें ख़तरों को रोकने, उत्पीड़न की घटनाओं का जवा...