, जनता की पुकार विकास कराओ अबकी बार,,, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 65 मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को एक लिखित में ज्ञापन दिया गया,

,, सवांददाता,, हंसराज लाखीवाल,,, ,,,,, जनता की पुकार विकास कराओ अबकी बार,,, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 65 मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को एक लिखित में ज्ञापन दिया गया, , भांकरोटा मुकन्दपुरा रोड़ बासडी में ट्रोमा सेंटर व सैक्टर रोड व महाविद्यालय की मांग को लेकर सेखडो की संख्या में लोगो ने विरोध ज्ञापित किया,बताया जाता हैं कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट सत्र में भांकरोटा के लिए ट्रोमा सेंटर की घोषणा को लेकर आमजन ने बासडी कच्ची बस्ती की बसावट की जगह सेंटर खोलकर आम जनता के लिए बनाया जाए ,साथ ही भांकरोटा वार्ड नं 65 में एक महाविद्यालय खोला जाए,प्रस्तावित सेक्टर रोडो का काम तुरंत गति से बना कर ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी ,इस दौरान कैलाश चंद शर्मा सहित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांग को लेकर...