संदेश

अक्टूबर 7, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर अजमेर राजमार्ग सावरदा पुलिया के पास हुआ हादसा,आग लगने से सिलेंडर की गाड़ी में भरे सिलेंडरो बम ब्लास्ट हो गए

चित्र
 जयपुर अजमेर राजमार्ग सावरदा पुलिया के पास हुआ हादसा,  अजमेर से जयपुर जा रहे ट्रेलर ने होटल पर खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर,  टक्कर इतनी भीष्म की, कुछ ही समय में ट्रेलर आग बबूला हो गए,  आग लगने से सिलेंडर की गाड़ी में भरे सिलेंडरो बम ब्लास्ट हो गए

आबकारी विभाग की कार्यवाही रात 8 बजे बाद शराब विक्रय करते 4 गिरफ्तार

चित्र
 आबकारी विभाग की कार्यवाही रात 8 बजे बाद शराब विक्रय करते 4 गिरफ्तार उदयपुर, 7 अक्टूबर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के साथ ही आबकारी नियमों के अनुरूप शराब की दुकानों पर रात्रि 8 बजे बाद शराब विक्रय करने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। उदयपुर शहर के सूरजपोल एवं चांदपोल क्षेत्र में सोमवार को रात्रि 8 बजे बाद शराब विक्रय करने पर संबंधित शराब दुकानों के 4 सेल्समेन को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन उदयपुर ओपी जैन के अनुसार प्रदेश में रात्रि 8 बजे बाद मदिरा विक्रय की रोकथाम के लिए जारी अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शकुंतला जैन द्वारा गश्त व चैंकंग के दौरान उदयपुर शहर के सूरजपोल व चांदपोल क्षेत्र से 2 शराब की दुकानों पर रात्रि 8 बजे बाद शराब विक्रय करने पर अभियोग दर्ज किया गया। कार्यवाही के तहत 4 सेल्समेन क्रमशः प्रहलाद कलाल, लालचंद सुहालका, लक्ष्मण मीणा एवं विकास तेली को रात्रि 8...

श्रीरामकथा : ज्ञान यज्ञ और श्रीराम के पथ पर” – सर्वसमाज की बड़ी बैठक संपन्न, कथा पोस्टर का लोकार्पण

चित्र
 “श्रीरामकथा : ज्ञान यज्ञ और श्रीराम के पथ पर” – सर्वसमाज की बड़ी बैठक संपन्न, कथा पोस्टर का लोकार्पण उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आलोक संस्थान स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में आगामी “श्रीरामकथा – ज्ञान यज्ञ और श्रीराम के पथ पर” के आयोजन को लेकर सर्वसमाज की भव्य बैठक संपन्न हुई। यह आयोजन 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक उदयपुर में आयोजित होने जा रहा है, जो आलोक संस्थान एवं अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में आलोक संस्थान के व्यास सभागार में होगा। बैठक में श्रीरामकथा के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेंद्र सिंह पंवार ने की। मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमावत थे। कमलेंद्र सिंह पंवार ने  अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन सर्वसमाज की एकता और सनातन संस्कृति के भाव को सशक्त करेगा। उन्होंने कहा “सभी समाजों और संगठनों के सहयोग से यह आयोजन न केवल भव्य होगा, बल्कि युवाओं को भी श्रीराम के आदर्श जीवन से जोड़ने का माध्यम बनेगा।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा तैयार की जा रही यह कथा यात्रा शोधपरक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत म...

कांतारा: चैप्टर 1 की बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई जारी

चित्र
 कांतारा: चैप्टर 1 की बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई जारी "उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त कमाई जारी रखी है। कांतारा: चैप्टर 1 भारत और विदेशों में हाउसफुल रही। 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म की यह बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल  देश भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है, जिसके धीमा पड़ने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।" दशहरा पर अपनी शानदार रिलीज़ के बाद, फ़िल्म को असाधारण प्रतिक्रिया मिली है और तब से इसने अपनी गति को मजबूती से बनाए रखा है। फ़िल्म का चार दिनों का कलेक्शन बेहद प्रभावशाली रहा है और इसने ₹235 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि नाइट शो के आंकड़े उपलब्ध होने के बाद अंतिम कलेक्शन में और वृद्धि होने की भी संभावना है। फ़िल्म को विभिन्न विदेशी बाज़ारों में भी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत, 'कांतारा: चैप्टर 1' उस गहन लोककथा की गहराई में उतरती है जिसने मूल "'कांतारा " को एक सांस्कृतिक घटना बना दिया। 2022 में आई इस फिल्म की घटनाओं से एक हज़ार साल ...

मंगलवार को किशनपोल जोन में ध्वस्त किए गए तीन जर्जर भवन

चित्र
 नगर निगम हेरिटेज जयपुर से खबर  परकोटे में जर्जर भवनों पर हेरिटेज निगम कर रहा लगातार कार्रवाई मंगलवार को किशनपोल जोन में ध्वस्त किए गए तीन जर्जर भवन  जेसीबी की सहायता से सुरक्षित रूप से किया गया ध्वस्तीकरण कार्य राम लला जी का रास्ता, ठठेरों का रास्ता और जय लाल मुंशी जी के रास्ते में की गई कार्रवाई जय लाल मुंशी के रस्ते में तीन मंजिला इमारत को किया ध्वस्तीकरण इंजीनियरिंग विंग ने सावधानी और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए कराया ध्वस्त जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी, सहायक अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा, कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र मीणा, राजस्व अधिकारी प्रशांत लखन सहित अन्य कर्मचारी रहे मौजूद

निजी विद्यालयों का उत्पीड़न नहीं रुका तो प्रबन्धक संघ आंदोलन के लिए होगा मजबूर

चित्र
 *निजी विद्यालयों का उत्पीड़न नहीं रुका तो प्रबन्धक संघ आंदोलन के लिए होगा मजबूर* *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया- बाज़ार (अयोध्या)* उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक संघ फाउंडेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक दिलासीगंज स्थित महादेव शिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुई। संस्थापक जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को तरह - तरह की नोटिस भेजकर उत्पीड़न किया जा रहा हैं। इससे असंतोष फैल रहा हैं। प्रदेश मुख्य संरक्षक राजकुमार जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छोटे निजी विद्यालय का संचालन करना बहुत ही कठिन हो गया हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेश राव ने मांग की कि मान्यता के मानक सरल किए जाएं। जनपद अयोध्या के सम्मानित वित्तविहीन प्रबन्धक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने वित्तविहीन प्रबंधकों के एकजुटता पर बल दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर वित्तविहीन विद्यालयों का उत्पीड़न बन्द नहीं किया गया , तो उत्तर प्रदेश वित्तविहीन प्रबन्धक संघ फाउंडेशन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सालिकराम सिंह ने की। बैठक में जेपीएस मिश्र, पुनीत मिश्रा, एसपी गुप...

स्काउटिंग है व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला

चित्र
 _*स्काउटिंग है व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला सभी संस्था प्रधान स्काउट गाइड गतिविधि  का सक्रिय संचालन करवाए- ADEO गुर्जर*_ बावड़ी बालाजी धाम पर चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विभिन्न अधिकारियों ने निरीक्षण किया। संघ के सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ रींगस द्वारा आयोजित द्वितीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड , रोवर रेंजर निपुण और कब बुलबुल प्रशिक्षण शिविर का आज अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबूलाल गुर्जर, सीओ स्काउट सीकर बसंत कुमार लाटा,सहायक जिला कमिश्नर सुमन तोबडिया, वेदांता कॉलेज प्राचार्य शुभा शर्माने निरीक्षण किया।  ADEO गुर्जर ने अपने उद बोधन में कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति और राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला है जो विद्यार्थी जीवन से ही सुयोग्य नागरिकों का निर्माण करती है। सीओ लाटा ने मौसम प्रतिकूल होने पर भी शानदार कैंप क्राफ्ट गतिविधियों के लिए पूरी ट्रेनिंग टीम को बधाई दी। ADC तोबडिया ने छोटे छोटे स्काउट्स के साहस की सराहना की। प्राचार्य शुभा शर्मा ने गाइड्स को बढ़ चढ़ कर ऐसे एडवेंचर कैंपों में भाग लेने को प्रोत्साहित...

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने शिविर का किया निरीक्षण।*

चित्र
 *अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने शिविर का किया निरीक्षण।* श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची पालवास रोड सीकर में चल रहा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धोद का टोली नायक द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में देर रात नौ बजे कैंप फायर प्रोग्राम में अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री बाबूलाल गुर्जर ने निरीक्षण करते हुए कैंप से संबंधित जानकारी लेते हुए ट्रेनिंग काउंसलर्स को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए साथ ही बरसात का माहौल होने पर कैंप की माकूल व्यवस्थाओं को देखते हुए खुशी जाहिर की इस मौके पर एडीसी रश्मि दाधीच सीओ स्काउट बसंत कुमार सचिव बाबूलाल मीना सहायक सचिव मुकेश कुमार श्री चतुर्भुज तूनवाल प्रभु दयाल,कमला, पुष्पा पीपलवा, सजना वर्मा, किरण उदावत सहित समस्त ट्रेनिंग काउंसलर्स उपस्थित रहे।

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया – विद्यार्थियों ने लिया संरक्षण का संकल्प

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया – विद्यार्थियों ने लिया संरक्षण का संकल्प लक्ष्मणगढ़ (सीकर): श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में वन्य जीव सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके संरक्षण के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.  एन एस नाथावत के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने वन्य जीवों के महत्व और पर्यावरणीय संतुलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही महाविद्यालय प्रशासक श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा भी छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण को विस्तार से समझाते हुए बताया कि जीव न केवल हमारे पर्यावरण का अहम हिस्सा हैं, बल्कि मानव जीवन के लिए भी अतिआवश्यक हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने यह संकल्प लिया कि वे वन्य जीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में जन-जागरण फैलाएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्राणी शास्त्र व...

शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल की 22वीं पुण्यतिथि पर हुए आयोजन

चित्र
                             शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल की 22वीं पुण्यतिथि पर हुए आयोजन                              शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल मेमोरियल समिति द्वारा शहीद मेजर आलोक माथुर की 22 वीं पुण्यतिथि 7 अक्टूबर पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर  एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव मुकेश दत्त माथुर ने बताया कि  शेल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से झोटवाड़ा में जागृति विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर  के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल सिंह मंडोता श्रीमती मंजू शर्मा संरक्षक पूर्व पार्षद , श्री राजेंद्र शर्मा, देवकीनंदन यादव, अजय सैनी, व्यास  सेवा संस्थान, विराज फाउंडेशन, एवं अन्नपूर्णा नारी संगठन के पदाधिकारी सहित समिति के सदस्यों ने शहीद मेजर आलोक माथुर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ...

शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन

चित्र
 शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा आयोजित शारदीय पूर्णिमा उत्सव आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को संकट मोचन बालाजी पंच देवरिया मंदिर पर श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। समिति व्यवस्थापक पंडित पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत संध्या 5:00 बजे नगर के विद्वान पंडितों — पं. मधुसूदन सुखवाल, महेश श्रीमाली, दुष्यंत कुमावत — के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज का तेल की धार पर रुद्राभिषेक पाठ के साथ हुई। इसके उपरांत ठाकुर जी को चंद्रमा की शीतल रोशनी में विराजमान कराया गया। कार्यक्रम के दौरान धन सिंह देवड़ा एवं उनकी मंडली द्वारा रात्रि 8:30 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति रस से सरोबार गीतों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात ठाकुर जी की महाआरती संपन्न हुई तथा सभी भक्तों को ढाई सौ किलो खीर की प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे — अति जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम बड़...

भीम में 60 से अधिक लोगों और बंदियों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — उप कारागृह सहित विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का सफल आयोजन

चित्र
 भीम में 60 से अधिक लोगों और बंदियों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — उप कारागृह सहित विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का सफल आयोजन राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में परा विधिक स्वयंसेवक पुष्पा सोनी द्वारा भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर एकदिवसीय विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत उप कारागृह, भीम से हुई, जहाँ 7 बंदियों से संवाद स्थापित कर उनकी विधिक आवश्यकताओं एवं सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान कारागृह की स्वच्छता, भोजन व्यवस्था, पानी की टंकी, मेडिकल किट तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया, जो सभी संतोषजनक पाई गईं। इसके पश्चात, पंचायत सेवा समिति, तहसील परिसर, तहसील रोड, सब्जी मंडी, सुजाई चौक और हनुमानजी मंदिर परिसर में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 60 से अधिक आमजन ने भाग लिया। शिविरों में उपस्थित लोगों को लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता योजनाएँ, महिला एवं बाल अधिकार, तथा अन्य विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई और पैंफलेट व...

एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) का बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला

चित्र
 एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) का बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एयरटेल एक ग्रीनफील्ड, मल्टी-लेयर्ड, साइबर सिक्योरिटी वर्ष भर चौबीसों घंटे (24x7x365) प्रोटेक्शन इकोसिस्टम को डिज़ाइन, बिल्ड, इम्प्लीमेंट और ऑपरेट करेगा। यह एक मज़बूत डिफेंस ढाल के रूप में काम करेगा, जिससे भारतीय रेलवे का आईटी बैकबोन होगा सुरक्षित, साथ ही अनइंटरप्टेड, सिक्योर और सीमलेस डिजिटल ऑपरेशन भी होगा सुनिश्चित । एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है जिसके तहत एयरटेल बिजनेस भारत के रेलवे नेटवर्क के डिजिटल बैकबोन को सुरक्षित रखने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव, इंडस्ट्री-लीडिंग सिक्योरिटी सर्विसेज़ प्रदान करेगा। देश की रेलवे सेवाएँ एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति हैं, जिनके अंतर्गत रोज़ाना 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है, यह रोज़ाना 2 करोड़ से अधिक यात्रियों को अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है, लाखों डिजिटल लेन-देन करती है, और हर साल 1.5 अरब टन से अधिक का माल ढोती है। आज जब साइ...