भीम में 60 से अधिक लोगों और बंदियों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — उप कारागृह सहित विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का सफल आयोजन राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में परा विधिक स्वयंसेवक पुष्पा सोनी द्वारा भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर एकदिवसीय विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत उप कारागृह, भीम से हुई, जहाँ 7 बंदियों से संवाद स्थापित कर उनकी विधिक आवश्यकताओं एवं सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान कारागृह की स्वच्छता, भोजन व्यवस्था, पानी की टंकी, मेडिकल किट तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया, जो सभी संतोषजनक पाई गईं। इसके पश्चात, पंचायत सेवा समिति, तहसील परिसर, तहसील रोड, सब्जी मंडी, सुजाई चौक और हनुमानजी मंदिर परिसर में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 60 से अधिक आमजन ने भाग लिया। शिविरों में उपस्थित लोगों को लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता योजनाएँ, महिला एवं बाल अधिकार, तथा अन्य विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई और पैंफलेट व...