अजा अजा वर्ग को लेकर सोशल मीडिया पर लाईव कमेन्ट्स से रोष एससी, एसटी महासभा ने सौंपा ज्ञापन
*अजा अजा वर्ग को लेकर सोशल मीडिया पर लाईव कमेन्ट्स से रोष एससी, एसटी महासभा ने सौंपा ज्ञापन * चित्तौड़गढ़ / नेहा मेघवाल। गत दिनों बीकानेर जिले की डूंगरगढ़ तहसील के रिडी निवासी लच्छुराम गोदारा नामक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर लाईव आकर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग को लेकर अनर्गल बयान बाजी करने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर एससी, एसटी महासभा द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित आईजी बीकानेर को अवगत कराया जिला संयोजक रामेश्वर बैरवा ने बताया कि लच्छुराम गोदारा द्वारा अपने फेसबुक एकाउन्ट पर लाईव आकर सम्पूर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां निकाली व सम्पूर्ण एससी, एसटी वर्ग को गौ मांस खाने वाला बता रहा है साथ ही सम्पूर्ण एससी, एसटी समाज के मोहल्लों में घुस कर जान से मारने की धमकियाँ भी दे रहा है। इस कृत्य से सम्पूर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति समाज में रोष व्याप्त है और इस कृत्य से सम्पूर्ण एससी, एस...