संदेश

सितंबर 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अजा अजा वर्ग को लेकर सोशल मीडिया पर लाईव कमेन्ट्स से रोष एससी, एसटी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
 *अजा अजा वर्ग को लेकर सोशल मीडिया पर लाईव कमेन्ट्स से रोष एससी, एसटी महासभा ने सौंपा ज्ञापन *  चित्तौड़गढ़ / नेहा मेघवाल। गत दिनों बीकानेर जिले की डूंगरगढ़ तहसील के रिडी निवासी लच्छुराम गोदारा नामक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट पर लाईव आकर अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग को लेकर अनर्गल बयान बाजी करने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर एससी, एसटी महासभा द्वारा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित आईजी बीकानेर को अवगत कराया जिला संयोजक रामेश्वर बैरवा ने बताया कि लच्छुराम गोदारा द्वारा अपने फेसबुक एकाउन्ट पर लाईव आकर सम्पूर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां निकाली व सम्पूर्ण एससी, एसटी वर्ग को गौ मांस खाने वाला बता रहा है साथ ही सम्पूर्ण एससी, एसटी समाज के मोहल्लों में घुस कर जान से मारने की धमकियाँ भी दे रहा है। इस कृत्य से सम्पूर्ण अनुसूचित जाति, जनजाति समाज में रोष व्याप्त है और इस कृत्य से सम्पूर्ण एससी, एस...

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा की राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से मुलाकात*

चित्र
*वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा की राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से मुलाकात* *वीएमओयू शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ व्यक्तिगत विकास के लिए भी संकल्पित : प्रो.बीएल वर्मा, कुलगुरू* जयपुर/ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल ।  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय-कोटा के नवनियुक्त कुलगुरू प्रो.बीएल वर्मा ने आज राजभवन जयपुर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की एवं राज्यपाल का कुलगुरु पद पर नियुक्ति हेतु आभार प्रकट किया।इस अवसर पर राज्यपाल श्री बागडे ने प्रो. वर्मा को कुलगुरू नियुक्त होने की शुभकामनाए प्रदान की। राज्यपाल श्री बागडे से चर्चा के दौरान प्रो वर्मा ने विश्वविद्यालय की मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों,अकादमिक पाठ्यक्रमों, शैक्षणिक प्रगति, कार्यक्रमों-कार्ययोजनाओं एवं अनुसंधान प्रगति से अवगत करवाया। कुलगुरू बनने के बाद प्रो.बीएल वर्मा की राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े से यह प्रथम शिष्टाचार भेंटवार्ता थी। संवाद के दौरान प्रो.वर्मा ने कहा कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय प्रदेश के मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा ...

हेरिटेज निगम ने लगाए स्वच्छता की पाठशाला, बच्चों को दिया सूखा कचरा गीला कचरा अलग करने का संदेश*

चित्र
*हेरिटेज निगम ने लगाए स्वच्छता की पाठशाला, बच्चों को दिया सूखा कचरा गीला कचरा अलग करने का संदेश* जयपुर। हेरिटेज निगम के हवामहल जोन वार्ड नंबर 25 में  बुधवार को विजय चिल्ड्रन एकेडमी में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर बच्चों को कचरे के सेग्रीगेशन (गीला - सूखा कचरा अलग - अलग करना), पॉलीथीन के कम उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और रंगोली व ड्राइंग के माध्यम से स्वच्छता के संदेश प्रस्तुत किए। उनकी रचनात्मक गतिविधियों से साफ-सफाई के महत्व को सुंदर तरीके से दर्शाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और नगर निगम की पीआईयू टीम मौजूद रही। बच्चों की सक्रिय भागीदारी और उनके द्वारा दिए गए स्वच्छता संदेशों ने इस आयोजन को सफल और प्रभावी बनाया।

परकोटे में जर्जर भवनों पर हेरिटेज निगम का बड़ा एक्शन किशनपोल जोन में दो जर्जर भवनों को जेसीबी की सहायता से किया ध्वस्त

चित्र
परकोटे में जर्जर भवनों पर हेरिटेज निगम का बड़ा एक्शन किशनपोल जोन में दो जर्जर भवनों को जेसीबी की सहायता से किया ध्वस्त जौहरी बाजार मोती सिंह भोमिया जी के रास्ते में मारू का चौक और नागौरी चौक में किया ध्वस्तीकरण वहीं, पास में एक अन्य तीन मंजिला इमारत के जर्जर होने पर किया सीज जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने खतरे की संभावना होने पर मकान में रहने वाले लोगों से की समझाइश जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी बोले - निगम की ओर से की जाएगी अस्थाई रहने की व्यवस्था अभी बिल्डिंग में खतरे की संभावना के रहते तुरंत करें खाली

खाटू श्याम जी के 17 स्काउट व एक रोवर को राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया

चित्र
 खाटू श्याम जी के 17 स्काउट व एक रोवर को राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी में दिनांक 9 सितंबर 2025 मंगलवार को सूरत भवन में राज्यपाल पुरस्कार से प्राप्त स्काउट व रोवर का सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सचिव श्रीमान रवि नंदन भनोत विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त सीकर बसंत कुमार लाटा स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा की अध्यक्षता में  कार्यक्रम में 17स्काउटस व रोवर केशव शर्मा का राज्य  पुरस्कार प्रमाण पत्र, बाबा श्याम का दुपट्टा, स्मृति चिन्ह देकर , सम्मान किया गया श्री श्याम विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय खाटू श्याम जी के आठ, आदर्श बाल भारती  सीनियर सेकेंडरी स्कूल खाटू श्याम जी के पांच रेनबो साइंस एकेडमी स्वामी की ढाणी के तीन, बाबा टाटल दास ओपन रोवर क्रु खाटू श्याम जी का एक रोवर को इस अवसर पर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर महेश कुमार रेगर सचिव विष्णु शर्मा ने राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट और रोवर का अभिनंदन करते हुए स्काउट की उपयोगिता के बारे में विस्तार स...

स्काउट गाइड शिविर ने बालकों को चरित्रवान एवं स्वावलंबी होने का किया आह्वान*

चित्र
 *स्काउट गाइड शिविर ने बालकों को चरित्रवान एवं स्वावलंबी होने का किया आह्वान*       राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ागोड़जी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तृतीय सोपान जांच शिविर के द्वितीय दिवस को फ्लैग सेरेमनी पर श्री सुरेंद्र कुमार बडेसरा PEEO एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी तथा श्रीमती स्नेहलता प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी और समाजसेवी एवं भामाशाह श्री विनोद कुमार शर्मा, श्री अशोक शर्मा तथा श्री अंकुर कुमार शर्मा ने उपस्थित रहकर स्काउट गाइड शिविरार्थियों से रूबरू होकर उन्हें स्वावलंबन एवं संस्कारवान बनकर राष्ट्र प्रेम की भावना को सर्वोपरि रख कर राष्ट्र सेवा को तत्पर रहने की शिक्षा प्रदान की।        शिविर संचालक श्री चिरंजी लाल शर्मा सचिव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने सभी आगंतुकों एवं भामाशाहों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत सत्कार किया।       श्री शिव प्रसाद वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट ने ध्वज शिष्टाचार और शिविर की जानकारी प्रदान की। स्काउट गाइड प्र...

कैबिनेट ने बिहार में बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर मंजूरी दी है। इस परियोजना की कुल लंबाई 82.4 किलोमीटर है और इसका परिव्यय 4447.38 करोड़ रुपये है।*

चित्र
 *कैबिनेट ने बिहार में बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर मंजूरी दी है। इस परियोजना की कुल लंबाई 82.4 किलोमीटर है और इसका परिव्यय 4447.38 करोड़ रुपये है।* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर, बिहार के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-नियंत्रित मोकामा-मुंगेर खंड के निर्माण को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल लंबाई 82.400 किलोमीटर और कुल पूंजीगत लागत 4447.38 करोड़ रुपये है। यह खंड मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शहरों से होकर गुजरता है या उन्हें कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जो भागलपुर से जुड़ते हैं, जैसा कि अनुलग्नक-I में दिए गए मानचित्र में दर्शाया गया है। पूर्वी बिहार में मुंगेर-जमालपुर-भागलपुर क्षेत्र एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभर रहा है, जहाँ आयुध कारखाने (मौजूदा तोप कारखाना और रक्षा मंत्रालय द्वारा आयुध कारखाना गलियारे के ह...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण आयोजन              राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस को प्रभात फेरी के साथ जागरण हुआ जिसमें स्काउट व गाइड  ने प्रभाति भजनों के साथ प्रभात फेरी निकाली।दैनिक कार्य से निवृत्त होकर बी पी व्यायाम का अभ्यास करवाया गया। व्यायाम पश्चात सेवा कार्य किए गए। शिविर निरीक्षण के पश्चात ध्वजारोहण मदन लाल प्रधानाचार्य अग्रवाल गुहाला के द्वारा किया गया।प्रशिक्षण प्रभम सत्र के द्वितीय सोपान व तृतीय की गांठे,आन्दोलन की जानकारी,प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण  दिया गया। मध्याह्न  मनोरंजन सत्र में भजन,राजस्थानी लोग गीतों प्रस्तुत किए । प्रशिक्षण के द्वितीय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान की यूनीफॉर्म की जानकारी दी गई।             सायंकालीन सत्र मे खेलो का अभ्यास करवाया। रात्रिकालीन सत्र मे शिविर ज्वाल का आयोजन हुआ जिसमें स्काउट व गाइड द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्...

रा. बा.उच्च मा.विद्यालय पचलंगी में पांच दिवसीय स्काउट/ गाइड द्वितीय/ तृतीय प्रशिक्षण

चित्र
 आज रा. बा.उच्च मा.विद्यालय  पचलंगी में पांच दिवसीय  स्काउट/ गाइड  द्वितीय/ तृतीय प्रशिक्षण के दौरान स्वर्गीय डॉ श्री  आनन्द शर्मा के बड़े भाई श्री विनोद  शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता,गाइड प्रभारी श्रीमती दर्शना सैनी, अन्य विद्यालय के गाइड प्रभारी व सचिव श्री चिरंजीलाल शर्मा  उदयपुरवाटी, श्री भंवर सिंह सचिव गुढ़ागौड़जी  आदि की देखरेख में सभी गाइड्स ने पेड़ पौधों की साफ सफाई की पौधों को पानी भी पिलाया।इन सभी  गाइड्स ने समूह में मिलकर परोपकार की भावना कार्य किया । सभी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने धन्यवाद दिया।

लायंस क्लब लेक सिटी ने देवाली भवन में मनाया शिक्षक दिवस l

चित्र
 लायंस क्लब लेक सिटी ने  देवाली भवन में मनाया शिक्षक दिवस l उदयपुर  जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लायंस क्लब उदयपुर लेक सिटी की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 9 सितम्बर 2025 को लायंस भवन, देवाली में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कैलाश सोडानी रहे। मंचासीन अतिथियों में क्लब अध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर, सचिव लायन यतीन्द्र सिंह बाबेल, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, ट्रस्ट चेयरपर्सन रेणु बांठिया, कमेटी चेयरपर्सन के.जी. मुंदड़ा एवं लियो अध्यक्ष निलय आंचलिया शामिल रहे। क्लब प्रवक्ता डॉ. मीना बाबेल ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक प्रो पुष्पेंद्र सुराना, सरला सुराना, प्रो अनिल कोठारी, डाॅ हीना खान, प्रो निकिता वधlवन, प्रो अजय कुमार चौधरी, डाॅ प्रकाश सुन्दरम, डाॅ रूपल बाबेल, डाॅ देवेंद्र जैन, संतोष राजपूत, उमेश माहेश्वरी, इंद्रा कर्तला, सुनीता विजयवर्गीय, रचना भाटिया, अरुणा लोढ़ा एवं सिंपल पोरवाल को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त क्लब के शिक्षकों डॉ. डी.एस. चौहान, डाॅ किरण आंचलिया, डाॅ सिम्मी सिंह, डॉ स्वाति कनुकोलन, डॉ. बी.एस. बम्...

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर आज मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम ने पेश की खिराजे अकीदत*

चित्र
 *परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर आज मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम ने पेश की खिराजे अकीदत* *मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* *शहीदों के मजारों पर,लगेंगे हर बरस मेले।* *वतन पर मरने वालों का, बस यहीं बाकी निशां होगा।।* मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम की तरफ से आज परमवीर चक्र विजेता भारत रत्न से सम्मानित भारत के सच्चे सिपाही शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर अयोध्या जिले के मया ब्लाक के अन्तर्गत गोशाईगंज में पेश की गई खिराजे अकीदत। मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी जी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यकों के हित में प्री - मैट्रिक ,पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स , बेगम हजरत महल नैशनल स्कॉलरशिप , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा वा मौलाना आजाद जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा समाज में व्याप्त पिछड़ेपन को दूर कर समाज को एकजुट रहने वा तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। क्योंकि बिना तकनीकी शिक्...