राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस को प्रभात फेरी के साथ जागरण हुआ जिसमें स्काउट व गाइड ने प्रभाति भजनों के साथ प्रभात फेरी निकाली।दैनिक कार्य से निवृत्त होकर बी पी व्यायाम का अभ्यास करवाया गया। व्यायाम पश्चात सेवा कार्य किए गए। शिविर निरीक्षण के पश्चात ध्वजारोहण मदन लाल प्रधानाचार्य अग्रवाल गुहाला के द्वारा किया गया।प्रशिक्षण प्रभम सत्र के द्वितीय सोपान व तृतीय की गांठे,आन्दोलन की जानकारी,प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। मध्याह्न मनोरंजन सत्र में भजन,राजस्थानी लोग गीतों प्रस्तुत किए । प्रशिक्षण के द्वितीय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान की यूनीफॉर्म की जानकारी दी गई।
सायंकालीन सत्र मे खेलो का अभ्यास करवाया। रात्रिकालीन सत्र मे शिविर ज्वाल का आयोजन हुआ जिसमें स्काउट व गाइड द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें