संदेश

अप्रैल 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान का छठां स्थापना दिवस 28 को

चित्र
 निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान का छठां स्थापना दिवस 28 को उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान का छठां स्थापना दिवस समारोह 28 अप्रेल को जवाहर नगर स्थित सिन्धु धाम में आयोजित किया जायेगा।   महासचिव महावीर जैन नागदा ने बताया कि इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने वाले 21 विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर के विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक फूलचंद मीणा, जिलाधीश उदयपुर अरविंद पोसवाल , प्रधानाचार्य एवं नियंत्रण आरएनटी मेडिकल कॉलेज डॉ विपिन माथुर , अधीक्षक एम.बी. चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन, पन्नाधाय चिकित्सालय अधीक्षक सुशीला खोईवाल, समाज सेवी रॉयल मोटर्स शब्बीर के मुस्तफा , मनमोहन नर्सिंग ऑफ सोसाइटी अध्यक्ष भगवान दास छाबड़ा, पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 4 अध्यक्ष मुरली रजनी, झूलेलाल सेवा समिति अध्यक्ष प्रताप राज चुग ,राजस्थान सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी, समाजसेवी एवं सलाहकार निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान रुचिका चौधरी आदि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के...

छात्राओं ने लिया मतदान का संकल्प व क्ले माॅडलिंग प्रदर्शनी

चित्र
 छात्राओं ने लिया मतदान का संकल्प व क्ले माॅडलिंग प्रदर्शनी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की छात्राओं ने मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करने का संकल्प लिया व संकल्प पत्र भरा। इस अवसर पर पी.जी. डीन डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने मतदान की महत्ता बताते हुए कहा कि लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। अधिष्ठाता डाॅ. शिल्पा राठौड़ ने उद्बोधन देते हुए कहा कि 26 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिए हमें स्वयं भी मतदान करना चाहिए और हमारे आस-पास के परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। यदि हमें किसी को मतदान केन्द्र तक ले जाने में सहायता करनी हो तो वह भी करनी चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने मतदान का संकल्प लेते हुए संकल्प पत्र भरे। उक्त जानकारी मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ अधिकारी एवं लोक प्रशासन की सहायक आचार्य डाॅ. डिम्पल राठौड़ ने दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाए गए क्ले माॅडल्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। दृश्य कला विभाग की डाॅ. कंचन राठौड़ व डाॅ. भावना झाला ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का पी.जी.डीन ड...

वरिष्ठ नागरिक कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह

चित्र
 वरिष्ठ नागरिक कार्यकारिणी का  पदस्थापना समारोह उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। 60 बसंत वरिष्ठ नागरिक परिषद की द्विवर्षीय नवीन कार्यकारिणी पदस्थापना कार्यक्रम प्रो उमाशंकर शर्मा पू्र्व कुलपति एमपीयूऐटी की अध्यक्षता मे विज्ञान समिति सभागार मे आयोजित हुआ। श्रीमती सुमित्रा मुणोत की ईश वंदना , दीप प्रज्वलन व मंचासीन का तिलक उपरणा माला पहनाकर स्वागत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । यहां उल्लेखनीय यह है कि इस परिषद के अधिकांश सदस्य सेवानिवृत्त उच्च अधिकारी ( सपत्नीक) है जो नियमित कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास से निस्वार्थ समाजऊपयोगी जीवन व्यतीत कर रहे है।  नव अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहता ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी नवीन कार्यकारिणी सदियों का आह्वान किया के वे परिषद के उद्देश्यपूर्ती मे पूरा पूरा सहयोग देंगे । साथ ही विगत कार्यकारिणी को दो वर्ष तक सफल कार्यनिष्पादन के लिये आभार व्यक्त किया । नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना सम्मान निम्नानुसार हुआ : महेन्द्र कुमार मेहता (पू. वाईस प्रेसिडेंट बिरला सिमेंट) अध्यक्ष, महावीर प्रसाद जैन ( एडि. चीफ इंजी. ऐटोमिक ऐनर्जी) सचिव, महेन्द्र कुमार...

जेईई मैन परिणाम एसेंट के विद्यार्थियों का देश में अव्वल परिणाम

चित्र
 जेईई मैन परिणाम एसेंट के विद्यार्थियों का देश में अव्वल परिणाम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नेशनल टेस्टिंग ऐजेन्सी (एनटीए) द्वारा बुधवार रात्रि को जेईई मैन परीक्षा के द्वितीय एवं अन्तिम चरण (अप्रैल-2024) का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पुरे उदयपुर शहर से ऐसेन्ट के विद्यार्थी खुशराज सिंह सोलकी ने पुरे देश में 38वीं रैंक प्राप्त कर उदयपुर शहर का नाम गौरवान्वित किया। इसके अलावा हृदयांश डिडवानिया ने भी 808वीं रैंक प्राप्त की। इस प्रकार खुशराज की रैंक पूरे भारत में टॉप 100 में एवं हृदयांश की रैंक टॉप 1000 में रही। इन दोनों विद्यार्थियों के अलावा संस्थान के जय आमेटा ने (99.92 पर्सेन्टाईल), भविष्य अग्रवाल ने (99.77 पर्सेन्टाईल), युवराज सोनी2 (99.22 पर्सेन्टाईल), संयम बाबेल (99.21 पर्सेन्टाईल), हिमांशु जांगिड़ ने (99.16 पर्सेन्टाईल) ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर देश एवं उदयपुर शहर में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित किया। इन पांचों विद्यार्थियों का परिणाम पूरे उदयपुर शहर एवं संस्थान के लिए बड़े गर्व का क्षण है। जय आमेटा एंव हृदयांश डिडवानिया के फिजिक्स विषय में 100 पर्सेन्टाईल एवं भव...

लोकसभा आम चुनाव 2024 : 26 को सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मुस्तैद प्रशासन अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गंतव्य को रवाना हुए मतदान दल

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव 2024 : 26 को सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मुस्तैद प्रशासन अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गंतव्य को रवाना हुए मतदान दल उदयपुर, 25 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत उदयपुर जिले में मतदान शुक्रवार, 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा जो सायं 6 बजे तक चलेगा। लोकतंत्र के इस महापर्व के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। मतदान दल गन्तव्य को रवाना जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण गुरुवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर के आर्ट्स कॉलेज के भवन व ग्राउण्ड पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक औवेस अहमद राणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षण प्...

आस्ताने आलिया टण्डौली शरीफ में सूफी शदीदुद्दीन शाह तेगी हनफी का सालाना उर्से मुकद्दस हुआ सम्पन्न

चित्र
 *आस्ताने आलिया टण्डौली शरीफ में सूफी शदीदुद्दीन शाह तेगी हनफी का सालाना उर्से मुकद्दस हुआ सम्पन्न *👈✍️ *मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️ *मया-बाज़ार (अयोध्या):-* विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा टण्डौली के आस्ताने आलिया में आस्ताने आलिया के सज्जादानशीन जैनुल आब्दीन तेगी हनफी की सरपरस्ती में टण्डौली शरीफ के आस्ताने आलिया में सूफी शदीदुद्दीन शाह तेगी हनफ़ी का सालाना उर्से मुकद्दस जश्न के माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, सन्दल, चादरपोशी, नज़रों-नियाज़ वा बाहर से आने वाले मेहमानों के लिये काफी देर रात तक लंगरे - आम चलता रहा।तथा पूरी रात सूफी मौलाना शीर्ष पैगम्बर अलैहिस्सलाम मणिपर्वत अयोध्या के सज्जादानशीन सूफी सैय्यद आसिफ़ फ़िरदौस साहब ने अपने बेहतरीन अन्दाज़ में नातिया - कलाम वा तकरीर करते हुये हिदायत दिया, की सभी लोगों को अपने माँ- बाप और उस्ताद का अदबो - एहतिराम करना चाहिये। क्योंकि बिना उस्ताद के आज तक किसी को कामयाबी मिली ही नहीं हैं।और अन्त में सलातों सलाम पढ़ने के बाद के बाद मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआये...

सम्मान निधि के अभाव में दर दर भटकते स्वतंत्र अधिस्वीकृत पत्रकार

चित्र
 सम्मान निधि के अभाव में दर दर भटकते स्वतंत्र अधिस्वीकृत पत्रकार -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! विधान सभा चुनाव में जयपुर से ही 2-2 पत्रकार, विधायक सत्ता दल से बने हैं यह स्वतंत्र अधिस्वीकृत पत्रकार एवं वरिष्ठ पत्रकार की व्यथा मिटायेंगे! इस तरह से अनन्य वरिष्ठ पत्रकार को 70 वर्ष की अवस्था में/ज्यादा उम्र में खुद और परिवार को आर्थिक खर्चे के लिए दर दर भटकना पड़ता है... क्या उचित है कि किसी पत्र पत्रिका से और राज्य सरकार से कोई आर्थिक सहारा नहीं है?  यंहा तक कि वरिष्ठ अवस्था पेंशन भी नहीं होती है? जबकि अन्य को सम्मान निधि से ₹15000/-प्रति माह पेंशन भुगतान होता है, नियमों में किलिष्ठता को सरल करने का आग्रह/ प्रतिवेदन राष्ट्रीय महा सचिव, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जॉर्नलिस्टस इंडिया, भोपाल और वाईस प्रेसिडेंट ऑफ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद फाउंडेशन,राजस्थान जयपुर से राज्य सरकार को प्रेषित किये गए एवं उपनिदेशक, सूचना जन संपर्क विभाग जयपुर ने भी अभिशंसा निर्धारित प्रपत्र में की है,माननीय मुख्यमंत्री जी को भी संपूर्ण दस्तावेजात प्रस्तुत करने पर जिन्हें आयुक्त महोदय को प्रस्तुत किया! अभी तक कोई रा...

साध्वियों के सानिध्य में अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की

चित्र
 - साध्वियों के सानिध्य में अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की   उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ स्थित आत्मवल्लभ सभागर में आचार्य पदमभुषण रत्न सुरिश्वर व प्रन्यास ऋषभ रत्न विजय, साध्वी कीर्तिरेखा श्रीजी संघ की निश्रा में बुधवार को नवपद ओली में हुए विशेष पूजा-अर्चना के तहत सभी तपस्वियों को पारणा एवं बहुमान किया गया। विशेष पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। स्नात्र पूजा के पश्चात विविध प्रकार की औषधियों से प्रतिमा का अभिषेक किया गया। धर्मसभा मेें आचार्य ने नवपद की आराधना के 125 सदस्यों को सामूहिक पारणा किया गया। नाहर ने बताया कि आयबिल नवपद ओली के आराधकों का पारणामहासभा की ओर से प्रभावना वितरित की गई। शेषमल, चोसर देव, अशोक पोरवाल बैंगलोर, ओली के मुख्य लाभार्थी भी यही परिवार था। निर्मला देवी, डॉ. शरद कोठारी, डॉ. हेमन्त कोठारी, नरेन्द्र कुमार, भोपाल सिंह...

एआई की जानकारी देने देश की पहली एआई कम्युनिटी करेगी प्रदेश में रोड शो - कंप्यूटर सेंटर में एआई एक्सपर्ट ने सैशन में दी जानकारी

चित्र
 एआई की जानकारी देने देश की पहली एआई कम्युनिटी करेगी प्रदेश में रोड शो - कंप्यूटर सेंटर में एआई एक्सपर्ट ने सैशन में दी जानकारी  उदयपुर। अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि एआई का युग है। एआई रोजमर्रा के जीवन में प्रवेश कर चुका है लेकिन अभी भी भारत में एआई को लेकर उतनी अवेयरनेस नहीं है। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चों को एआई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अचीवर ने देश की पहली एआई कम्युनिटी बनाई है। यह कम्युनिटी इन दिनों राजस्थान के विभिन्न आईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एआई लिट्रेसी रोड शो कर रही है। इसके तहत देश-विदेश के एक्सपर्ट सेशन लेकर छात्र-छात्राओं को एआई की पढ़ाई के बारे में जागरूक कर रहे हैं। अमेरिका से आईटी प्रोफेशनल और चर्पन आईटी सॉल्यूशन के को-फाउंडर विकास बत्रा ने बुधवार को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर में सेशन लेकर बताया कि एआई की वजह से किस तरह से टेक्नोलॉजी के साथ जीवन और लाइफस्टाइल में बदलाव ला रही है। एक्स्पर्ट बत्रा ने बताया की किस तरह एआई आपके व्यवहार से विचारों तक को प्रभावित कर देगा। एआईऐज ऑफ ऑटोनॉमी: द राइज ऑफ इंटेलीजेंस सिस्टम विष...

रीना को पी.एच.डी

चित्र
 रीना को पी.एच.डी  उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय द्वारा रीना पाण्डेय को उनके शोधकार्य सलूम्बर ठिकाने की धार्मिक धरोहरों का अध्ययन स्थापना से सम्प्रतिकाल तक पर विद्यावाचस्पति उपाधी प्रदान की गई। रीना ने उक्त शोधकार्य इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. नरेन्द्र सिंह राणावत के निर्देशन में किया।

शहर में हुई अनोखी शादी,सोनी परिवार द्वारा आयोजित शादी में लड्डू गोपाल ने भरा मायरा

चित्र
 शहर में हुई अनोखी शादी,सोनी परिवार द्वारा आयोजित शादी में लड्डू गोपाल ने भरा मायरा उदयपुर। एक निजी रिसोर्ट में सूरत गुजरात निवासी रमेश सोनी के पुत्र मयंक सोनी की अनोखी शादी देखने को मिली। जिसमें लड्डू गोपाल ने शादी में मायरा भरा और खास बात यह कि दुल्हे की मां भारती सेानी की सहेली बेंगलोर निवासी रेखा जैन ने भाई के रूप में अपना फर्ज निभाया। शादी में दुल्हे के साथ रथ में सवार लड्डू गोपाल जब सवार हुए तो सभी के मन हर्षा गये और कुछ की आंखे सजल हो गयी कि लड्डू गोपाल मयारा भरने साथ चल रहे है। शादी में साथ चल रहे बारातियों ने ठाकुर जी के रूप में ल्डडू गोपाल पर पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया और रेखा जैन नामक महिला को भाई के रूप मे ंअपना फर्ज निभाते देखा तो उसी को गर्व की अनुभूति हुई। इस शादी की चर्चा जोरों पर थी।

पोलिंग बूथ की तैयारीयों को लेकर उदयपुर कांग्रेस वॉर रूम में पंकज शर्मा ने ली बैठक

चित्र
 पोलिंग बूथ की तैयारीयों को लेकर उदयपुर कांग्रेस वॉर रूम में पंकज शर्मा ने ली बैठक उदयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत उदयपुर में 26 अप्रैल को मतदान हो रहे हैं। कांग्रेस वॉर रूम के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने पोलिंग बूथ की तैयारीयों एवं मतदान केंद्र की पर्चीयो के वितरण को लेकर वॉर के पदाधिकारियो की बैठक ली। शर्मा ने दिशा निर्देश देते हुए कहा की आज एवं कल तक मतदाता पर्ची घर-घर तक जनसंपर्क कर वितरित कर दें एवं मतदान दिवस से पूर्व रात्रि जागरण कर मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी पर टेबल कुर्सी की व्यवस्था कर बैनर झंडे लगा ले। मतदान दिवस की सुबह सबसे पहले अपना अपना मतदान कर पोलिंग बूथ पर बैठे। बैठक में अशोक तम्बोली, बतुल हबीब, उमेश शर्मा, फीरोज अहमद शेख, सुभाष चितोड़ा, भगवती प्रजापत, उत्तम प्रकाश देवड़ा, कपिल वसीटा, भगवान सोनी, संजय मंदवानी, कृपा शंकर मिश्रा, पृथ्वी गयरी, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल सहित वॉर के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

पशु दिवस पर पैनल डिस्कशन

चित्र
 पशु दिवस पर पैनल डिस्कशन    उदयपुर । बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह सारंगदेवोत ने कहा की विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस का वार्षिक आयोजन, 1979 से शुरू हुआ था तब से दुनिया भर की प्रयोगशालाओं में पशु परीक्षण को बंद करने और इसके स्थान पर अधिक उन्नत गैर-पशु वैज्ञानिक तकनीकों को लाने की वकालत करता है। फार्माकोलॉजी के डॉ जय सिंह वाघेला ने बताया की विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस, हर साल 24 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है, यह उन जानवरों की पीड़ाओं को समाप्त करने के लिए एक आंदोलन के रूप में कार्य करता है जिनका उपयोग दुनिया भर की प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए किया जाता है और उन्हें उन्नत वैज्ञानिक गैर-पशु तकनीकों से प्रतिस्थापित किया जाता है।

मिशन 75 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध टीम इलेक्शन उदयपुर

चित्र
 मिशन 75 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध टीम इलेक्शन उदयपुर मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए है नवाचार हैप्पी अवर्स में वोट डालने वाले मतदाताओं को विशेष सम्मान उदयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 75 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल के निर्देशन में प्रभावी प्रयासों के साथ कई नवाचार किये गये है। स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओ के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम मतदान हेतु हर मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड लगाये गए है। प्रत्येक बूथ पर हैप्पी अवर्स अर्थात प्रात 7 से 9 बजे तक में लॉ वोटर टर्नआउट वाले बूथ पर पहले 25 एवं अन्य बूथों के पहले 20 मतदाताओं को सीईओ राजस्थान की ओर से प्रिंटेड प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही हर मतदान केंद्र पर क्यू आर कोड लगेंगे जिनको स्कैन कर दूल्हा-दुल्हन, नव पंजीकृत मतदाता, परिवार तीन पीढ़ी, यूथ आदि की सेल्फी अपलोड करने पर प्रमाण पत्र एवं विशेष सम्मान दिया जाएगा। साथ ही नवजोड़ा दूल्हा-दुल्हन को भी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन के समान ही कतार में नहीं लगने की छूट दी गई ...

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदान जागरूकता प्रपत्र का विमोचन

चित्र
 आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदान जागरूकता प्रपत्र का विमोचन उदयपुर । जिले में जारी मतदाता जागरूकता गतिविधियों में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन माथुर ने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ गोपाल बुनकर द्वारा रचित मतदाता जागरूकता प्रपत्रों का विमोचन किया। यह प्रपत्र आरएनटी मेडिकल कॉलेज के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच रवीन्द्र स्पंदन के तत्वावधान में चिकित्सकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचारित किए गए हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का आह्वान कर मतदान दिवस के दिन आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया ।प्रपत्र के विमोचन के कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. विजय गुप्ता, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ.अंजलि माथुर, रवीन्द्र स्पंदन के संयुक्त सचिव डॉ. आशीष जैन, डॉ. भुवनेश, डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

खटीक समाज के वैवाहिक युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन मई में

चित्र
 खटीक समाज के वैवाहिक युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन मई में   उदयपुर, । जिले के नेडज गांव में करधर बावजी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को सम्पन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा पूर्व पूरे गांव में महिला द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पर पहुंची। जहां करधर बावजी की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। जिसमें श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थान शंकरलाल चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्थापक शंकरलाल चौहान ने आगामी मई माह में खटीक समाज के वैवाहिक युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन कराने की घोषणा की। वहीं आगामी बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के पंजीयन शुरु कर दिए है। मंदिर मण्डल के मोहनलाल डिडवानिया ने बताया कि इस अवसर पर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री सीपी चौहान, रतन खिंची, राजेश निमावत, जय निमावत, शंकरलाल गोगुन्दा, राजू चन्देरिया, सुरेश खिंची, कन्हैयालाल खिंची, दिनेश खिंची चन्द्रप्रकाश खिंच...