अन्नवीर फाउंडेशन की अनूठी पहल छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी भेंट की उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के अवसर पर अन्नवीर फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के भामाशाहों की मदद से उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल क्षेत्र - छोटा गोडान के स्कूली छात्र - छात्राओं के लिए 180 अभ्यास पुस्तिकाएं, 2 पंखों एवं कुछ अन्य स्टेशनरी की व्यवस्था कर उन बच्चों के लिए शिक्षा को सुगम बनाने का एक छोटा परंतु महत्वपूर्ण प्रयास किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक सृष्टि गर्ग, अजय माहेश्वरी एवं अन्य कर्मठ सदस्य कोमल तोलवानी, वैभव चौबीसा, मदन रेबारी, प्रिंस शर्मा, रिया गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाध्यापक नीलकंठ शर्मा ने अन्नवीर फाउंडेशन, उदयपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनकी इस पहल की सराहना की। आपको बता दे की अन्नवीर फाउंडेशन, उदयपुर एक गैर-मौद्रिक संगठन है जो कि भोजन की बर्बादी होने से रोकना और समाज के कमजोर वर्ग की हर संभव सहायता करने को सदैव तत्पर रहता है। इसी श्रृंखला में प्रोजेक्ट वस्त्रांचल, अमृत पात्र और गुरुकुल अन्नवीर आयोजित कुछ छोटे परन्तु सार्थक प्रय...