संदेश

अप्रैल 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान किया l

चित्र
 मतदान किया l ढानी कालाभाट की ग्राम पंचायत पचलंगी , जिला नीमकाथाना के देवराज पुत्र शिवपाल राम सैनी ने लोकतंत्र में विश्वाश रखते हुए मतदान किया l यह एक साल मे 1000 पेड पर्यावरन संरक्षण के लिये भी लगाते हैं l

अहमदाबाद गुजरात में शास्त्रीय गायक गौरीशंकर सोनी ने रंग जमाया

चित्र
         अहमदाबाद गुजरात में शास्त्रीय गायक गौरीशंकर सोनी ने रंग जमाया अहमदाबाद / बीकानेर 18 अप्रेल। भगवती संगीत कला केंद्र बीकानेर राजस्थान और लायन्स क्लब ऑफ़ अहमदाबाद सिटी, गुजरात द्वारा आयोजित म्यूजिकल नाईट कार्यक्रम श्री बीकानेर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज वाड़ी रामापीर टेकरा भीमजीपुरा नवा वाडज अहमदाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर के प्रसिद्ध गायक डॉ.रामेश्वरानंद सोनी के सुपुत्र और सुपौत्र ज्ञानेश्वर सोनी और गौरीशंकर सोनी ने एक से बढ़कर एक संगीत की प्रस्तुतियां देकर गुजरात में राजस्थानी छटा बिखेर कर खूब तालियाँ बटोरी।   बीकानेर के संगीत गौरव समाज रत्न स्व. डॉ रामेश्वर आनंद के सुपुत्र ज्ञानेश्वर सोनी ने कई छोटे-बड़े ख़याल सुनाए वहीं इनके सुपुत्र गौरीशंकर सोनी ने राजस्थानी गीत, गजल, लोकगीत, लोक भजन एवं शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किए। तबले पर संगत बीकानेर के श्रवण सुथार ने की।       कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना गौरीशंकर सोनी ने की | बांसुरी वादन कपिल सोनी ने किया। लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने ग...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो आज

चित्र
 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो आज उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रत्याशी श्री मन्नालाल रावत के समर्थन में राजनीति के चाणक्य एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार शाम 6:00 बजे दिल्ली गेट से एक विशाल रोड शो करेंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि इस कार्यक्रम को अति भव्य रूप प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों जिला एवं मोर्चो की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं कि इस रोड शो में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन किया गया है जिसका संयोजक उपमहापौर पारस सिंघवी को मानोनित किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अमित शाह का एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य में स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात उन्हें दिल्ली गेट स...

लोकसभा आम चुनाव- 2024 जिला कलक्टर ने लांच किया वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के 300 बूथ पर वोटिंग के समय कतार की मिल सकेगी जानकारी

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव- 2024 जिला कलक्टर ने लांच किया वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के 300 बूथ पर वोटिंग के समय कतार की मिल सकेगी जानकारी उदयपुर, 18 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव - 2024 में आमजन की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग और राजस्थान निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान कतार की स्थिति भी घर बैठे पता चल सकेगी और वे अपनी सुविधानुसार बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे ताकि उन्हें वहां ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़े। आईटी विभाग के सहयोग उदयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार विशेष वेब रेस्पोरेंस एप वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने प्रमुख सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की उपस्थिति में लांच किया। जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने बताया कि यह एप मतदाताओं के लिए बहुत अधिक सहायक सिद्ध होगा। इसकी मदद से मतदाता अपने बूथ पर कतार की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे। पोसवाल ने सभी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से उक्त एप की जानकारी अधिक से अधिक लोग तक पहुंचाने मे...

जिले में मतदान दिवस 26 अप्रेल को अवकाश घोषित मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों में 25 को भी रहेगा अवकाश

चित्र
 जिले में मतदान दिवस 26 अप्रेल को अवकाश घोषित मतदान केन्द्र वाले विद्यालयों में 25 को भी रहेगा अवकाश उदयपुर, 18 अप्रेल। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उदयपुर जिले में द्वितीय चरण में 26 अप्रेल को मतदान दिवस नियत किया गया है। इस सबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर 26 अप्रेल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के समस्त कार्यालयों में मतदान दिवस को अवकाश घोषित किया है। वहीं जिन विद्यालयों में मतदान संबंधी कार्य सम्पन्न किया जाना है और मतदान दलों के रुकने की व्यवस्था की जानी है वहां गुरुवार 25 अप्रेल को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश देय होगा।

वेदांता की हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी बनी

चित्र
 वेदांता की हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी बनी . कंपनी 99.99 प्रतिशत शुद्ध चांदी एलबीएमए से प्रमाणित . सिन्देसर खुर्द माइंस विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खदान मुंबई /उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जिंक-सीसा-चांदी कारोबार में वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड अब द सिल्वर इंस्टीट्यूट, यूएसए द्वारा आयोजित वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2024 के अनुसार विश्व स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक बन गई है। कंपनी की सिंदेसर खुर्द खदान अब विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खदान बन गई है, जो गत वर्ष चैथे स्थान पर थी। इस उपलब्धि पर, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि, “चांदी वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हाल ही में हमारा रिकॉर्ड 746 मीट्रिक टन चांदी उत्पादन आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करता है। हिंदुस्तान जिंक के उत्पादन में साल-दर-साल 5 प्रतिशत की वृद्धि का श्रेय अयस्क उत्पादन में वृद्धि और उन्नत ग्रेड को जाता है, जिससे वैश्विक चांदी बाजार में एक प्रमुख उत्प...

सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ

चित्र
 सतरंगी सप्ताह का शुभारम्भ   उदयपुर । भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर द्वारा कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोजित सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिन कला मण्डल के कलाकारों ने लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी जिसमें स्थानीय लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। भारतीय लोक कला मण्डल के कलाकारों द्वारा वोट डालना सभी का अधिकार है की थीम पर लोक नृत्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें आम जन कोे वोट देने का महत्व समझाया गया। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि वोट डालने का महत्व आम जनता को नृत्यों एवं सगीत के माध्यम से समझाकर जागरूक करना बहुत बड़ा काम है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् एवं आयुक्त नगर निगम उपस्थित थे।

योगाचार्य चंद्र प्रकाश ने करवाया प्रेक्षा ध्यान अभ्यास

चित्र
 *योगाचार्य चंद्र प्रकाश ने करवाया प्रेक्षा ध्यान अभ्यास  * उदयपुर। जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित15 दिवसीययोग कक्षा की समन्वयक प्रणीता तलेसरा ने बताया कि आज की योग कक्षा में योगाचार्य चंद्र प्रकाश पोरवाल ने प्रेक्षा ध्यान व योगिगं जॉगिंग ,सूक्ष्म क्रियाऔर खड़े रहने वाले विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया जैसे ताड़ासन, नटराजआसन , त्रिकोणासन,वृक्षासन और योग कक्षा के अंत में ध्यान का अभ्यास कराया योग कक्षा में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ,गुजरात ,राजस्थान राज्य के छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं

रामनवमी के अवसर पर राजस्थान के लोकदेवता झुंझार जी के मन्दिर स्यालोदड़ा नीम का थाना में मेले का आयोजन किया गया

चित्र
 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 17–04–2024 को रामनवमी के अवसर पर राजस्थान के लोकदेवता झुंझार जी के मन्दिर स्यालोदड़ा नीम का थाना में मेले का आयोजन किया गया और राजस्थानी परंपरा के अनुसार कुस्ती दंगल (प्राचीन नाम मल्ल युद्ध) का आयोजन किया गया जिसमें 100 रूपये से शुरू होकर अंतिम कुस्ती 21021 (इक्कीस हजार इक्कीस) रूपये की करवायी गई   PTI रामनिवास जी यादव डाबला पाटन तहसील के योगा प्रभारी ने कुश्ती कोच की भूमिका निभाई। अन्तिम कुश्ती 21000 रूपये जो सचिन पैरा और कालूराम बेसरडा खेतड़ी के मध्य जबरदस्त कांटे की कुस्ती हुई जिसमें दोनों पहलवान बराबर रहें

विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान

चित्र
 विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से आयोज्य वार्षिक गाइड व्याख्यानमाला के तहत विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य मे फाउण्डेशन के सभागार में राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नीतिन गोयल ने सिटी पैलेस उदयपुर के गाइड्स को अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस को मानते हुए फाउंडेशन, प्रतिवर्ष वार्षिक गाइड व्याख्यान माला का आयोजन कर प्राचीन धरोहरों की आवश्यक जानकारियों से अवगत होने हेतु सिटी पैलेस के गाइड्स के लिए ऐसे विशेष व्याखान करवाए जाते रहे हैं। अपने व्याख्यान में डॉ गोयल ने मेवाड़ की धरोहर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए मेवाड़ के प्राचीन अभिलेखीय अभिलेखों के ऐतिहासिक महत्व को समझाया। इस संबंध में अभिलेखीय इतिहास पर जोर देते हुए उन्होंने राजस्थान के अभिलेखागार में रखे मेवाड़ राज्य के उल्लेखनीय दस्तावेजों का भी प्रदर्शन किया। अपने व्याख्यान में इस बात पर जोर दिया कि दस्तावेजी ...

अन्नवीर फाउंडेशन की अनूठी पहल छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी भेंट की

चित्र
 अन्नवीर फाउंडेशन की अनूठी पहल  छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी भेंट की उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत के अवसर पर अन्नवीर फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के भामाशाहों की मदद से उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल क्षेत्र - छोटा गोडान के स्कूली छात्र - छात्राओं के लिए 180 अभ्यास पुस्तिकाएं, 2 पंखों एवं कुछ अन्य स्टेशनरी की व्यवस्था कर उन बच्चों के लिए शिक्षा को सुगम बनाने का एक छोटा परंतु महत्वपूर्ण प्रयास किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक सृष्टि गर्ग, अजय माहेश्वरी एवं अन्य कर्मठ सदस्य कोमल तोलवानी, वैभव चौबीसा, मदन रेबारी, प्रिंस शर्मा, रिया गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाध्यापक नीलकंठ शर्मा ने अन्नवीर फाउंडेशन, उदयपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उनकी इस पहल की सराहना की। आपको बता दे की अन्नवीर फाउंडेशन, उदयपुर एक गैर-मौद्रिक संगठन है जो कि भोजन की बर्बादी होने से रोकना और समाज के कमजोर वर्ग की हर संभव सहायता करने को सदैव तत्पर रहता है। इसी श्रृंखला में प्रोजेक्ट वस्त्रांचल, अमृत पात्र और गुरुकुल अन्नवीर आयोजित कुछ छोटे परन्तु सार्थक प्रय...

भगवान श्री राम के रंग में रमा उदयपुर शहर मंदिरों में भजन कीर्तन और आरती की रही धूम, भक्तों का सैलाब

चित्र
 भगवान श्री राम के रंग में रमा उदयपुर शहर मंदिरों में भजन कीर्तन और आरती की रही धूम, भक्तों का सैलाब उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर शहर में बुधवार को विभिन्न मंदिरों सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा श्री रामनवमी महापर्व विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर में स्थित अनेक राम मंदिर में दिन में कई स्थानों पर आरती पूजा पाठ सुंदरकांड पाठ सत्संग के आयोजन हुए। राम मंदिरों में भक्तगण प्रातः से ही दर्शन के लिए उमड़ने लगे। भजन कीर्तन और आरती की धूम रही। मीठाराम मंदिर में रामनवमी मनाई स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा पर रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, महंत हर्षितादास ने बताया कि ठाकुर जी को षोडशोपचार पूजा कर नवीन वस्त्र एवं श्रृंगार धराया गया व झूले की सेवा की गई। भव्य आतिशबाजी, सुंदर विद्युत सज्जा, रंग बिरंगी पुष्पसज्जा की गई। भगवती लाल साहू द्वारा बधाई भजन प्रस्तुत किये गये। श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाकी द्वारा महाआरती महाआरती की गई व विश्वकल्याण की क...