संदेश

जनवरी 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नियुक्ति बधाई

चित्र
 नियुक्ति बधाई आज दिनांक 20 जनवरी 2023 शुक्रवार जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन इकाई राजस्थान प्रदेश द्वारा कुसुमलता महावर को संभागीय अध्यक्ष महिला मोर्चा कोटा संभाग के पद पर नियुक्त किया गया है कुसुम लता महावर बूंदी जिले में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत सेवा करती आ रही है  सम्भागिय अध्यक्ष महीला मोर्चा कोटा सम्भाग  जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई राजस्थान 

बिहार समाज ने नववर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया* *बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा 26 जनवरी को मनाया जाएगा ।*

चित्र
 *बिहार समाज ने नववर्ष स्नेह मिलन समारोह मनाया*      *बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा 26 जनवरी को मनाया जाएगा ।*  जयपुर। बिहार समाज संगठन जयपुर जिला की ओर से बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता समाज के संस्थापक व समाज सेवी दिलीप महतो ने किया। समाज के महा सचिव सुरेश पंडित ने बताया कि बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा सामूहिक रूप से किया जाएगा । बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस वर्ष भी विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लिया। बैठक में संजीव कुमार सिंह ,ललित दास, विजय कश्यप, राजकुमार सिंह, मुरारी सिंह, आनंद शर्मा, रघुवीर राय, संजय शुक्ला , राहुल राय, संजीव मिश्रा , हरेन्द्र कुमार चौरसिया, जलेशर सिंह, देवेंद्र मंडल,छोटू मंडल , चिन्टू राय, बिनोद निराला समाज के मिडिया प्रभारी बिनोद कुमार झा एवं रौशन झा और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लिया । सरस्वती पूजा के तैयारियों पर मुख्य रूप ये से चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। साथ ही नववर्ष की स्नेह मिलन...

राष्ट्रीय बालिका दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय बालिका दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन कोटपूतली, 20 जनवरी 2023 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कस्बे की महेश्वरी विधापीठ स्कूल में बालिकाओं द्वारा पोस्टर चित्रण, नारा लेखन, निबंध लेखन, ड्राइंग पेंटिंग, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। बबीता सैनी ने ड्राइंग पेंटिंग, कीर्ति आर्य ने नारा लेखन, निशा सैनी ने निबंध लेखन, दिव्या कुमावत, साक्षी सैनी, अवनि वर्मा की टीम ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला अधिकारिता से सुपरवाईजर किरण धुवां, कमलेश सैनी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरूस्कृत किया। इस दौरान मनोज शर्मा, सुमन चौधरी, नैना चाण्डिया, राजेन्द्र यादव, मंजू वर्मा, मीनू, निशु, दीपक समेत अन्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक का आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक का आयोजन कोटपूतली, 20 जनवरी 2023 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य मोटर वाहन अधिकरण एमएसीटी के प्रकरणों में सुलह वार्ता के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण बाबत चर्चा की गई। इस दौरान बीमा कम्पनी अधिवक्ता जयसिंह शेखावत, विमल गोयल, ज्ञानवलक्य शर्मा, अशोक कुमार, चेतन्य मीणा, जितेन्द्र रावत, गोपाल गुप्ता, सौरभ कुबा, विकास यादव, हजारी लाल गुर्जर, उदयसिंह तंवर, पीके जोशी, मुकेश चनेजा समेत एसबीआई बैंक से जीपी मीणा, बैंक ऑफ बड़ौदा से अमीचन्द शेरसिया, कैनरा बैंक से विकाश शर्मा, यूको बैंक से कृष्णकुमार शर्मा, आईसीआईसीआई बैंक से चन्द्रकान्त सिंगल, आईडीबीआई बैंक से कमलेश यादव, सैन्ट्रल बैंक से दिनेश कुमार, युनियन बैंक से महे...

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ मनाया जन्मदिवस* *भामाशाह डॉक्टर जगदीश मीणा के सुपुत्र व्यवसाई सज्जन मीणा ने अपने भांजे के जन्म दिवस के उपलक्ष में 3 कच्ची बस्तियों के बच्चों को बांटी मिठाईयां* *लक्ष्मणगढ़* आज लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा से *भामाशाह डॉक्टर जगदीश मीणा के सुपुत्र व्यवसाई सज्जन मीणा ने अपने भांजे के जन्म दिवस के उपलक्ष में टेलीफोन एक्सचेंज के पास कच्ची बस्ती भांड बस्ती एवं हमीरपुरा कच्ची बस्ती सहित तीन कच्ची बस्तियों में बच्चों को बिस्किट एवं मिठाई वितरित की* प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव मनाने का सार्थक अर्थ एवं उद्देश्य तभी है जब हम परमार्थ के लिए जन्म दिवस के दिन किसी निराश्रित की सहायता करें या छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई वितरण के साथ अपना जन्म दिवस मनाए क्योंकि *आजकल वर्तमान समय में बुरे व्यसन नसे एवं फिजूल खर्च के साथ जन्म दिवस मनाया जाने लगा है हम सब पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं हमें जगदीश जी मीणा एवं सर्जन मीणा से प्रेरणा लेकर जन्मदिवस किसी भूखे एवं निराश्रित जन...

कुशलगढ़ आचार्य कुंथु सागर जी के शिष्य दिगंबर मुनि 108श्री श्रुतघर नंदीजी जी का 25वा रजत अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया*

चित्र
 *कुशलगढ़  आचार्य कुंथु सागर जी के शिष्य दिगंबर मुनि 108श्री श्रुतघर नंदीजी जी का 25वा रजत अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया* । सर्व प्रथम बिसपंथी मंदिर से मुनि श्री के सानिध्य में नगर के मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाली गई जो बिस्पंथी नोहरा में धर्म सभा में परिवर्तित हुई। विभिन्न स्थानों से पधारे श्रेष्ठी जनो का समाज *अध्यक्ष जयंती लाल सेठ*महा मंत्री हसमुख सेठ* एवम समाजजनों द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुनि श्री के पद प्रक्षालन का *लाभ प्रदीप कुमार शांतीलाल सेठ* परिवार ने लिया। शास्त्र भेट का लाभ *मनोज जयंती लाल सेठ परिवार* । मुनि श्री को पीछी भेट रसिक लाल कोठरी परिवार, कमंडल भेट का लाभ अभीषेक पंकज सेठ परिवार ने लिया। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुनि श्री की अष्ट द्रव्यों से भाव पूर्वक पूजा की गई आरती की गई। भक्त परिवारों द्वारा भी शास्त्र भेट किए गए। मुनि श्री द्वारा धर्म सभा को सम्बोधित किया गया। अपने प्रवचन मे कहा कि जन्म लेना तभी सार्थक हैं जब व्यक्ति संयम धारण करता है

कुशलगठउप कारागृह कुशलगढ़ के जेल कर्मियों ने राज्य सरकार को सहमत कराने पर मुंह मीठा कराकर जताई खुशियां*

 *कुशलगठउप कारागृह कुशलगढ़ के जेल कर्मियों ने राज्य सरकार को सहमत कराने पर मुंह मीठा कराकर जताई खुशियां* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *शुक्रवार को उप कारागृह के बाहर विगत तेरा जनवरी से के जेल पहरीयो ने वेतन विसंगति को लेकर भूख हड़ताल कर मेस का बहिष्कार किया था* *जिसके चलते कुशलगढ़ उपकार करके 4 पहरी अस्वस्थ हो गए थे* जिन्हें हॉस्पिटल भर्ती कराकर उनका उपचार जारी था  *लेकिन गुरुवार को जेल कर्मियों में नहीं आशा का संचार हुआ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रतिनिधि मंडल की वार्ता में मांगों की सहमति होने पर भूख हड़ताल समाप्त करने की जानकारी* मिलते ही उप कारागृह कुशलगढ़ पहरियो खुशी जाहिर करते हुए *एक दूसरे का मीट मुंह मीठा करा कर खुशी जाहिर की*  *जेल कर्मियों ने अपनी खुशी में उप कारागृह परिसर में हॉस्पिटल के चिकित्सकों को आमंत्रित किया*  *चिकित्सा प्रभारी डॉ राम रैक धाकड़ डॉक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ डॉ मुकेश भारद्वाज डॉक्टर अरुण गुप्ता डॉक्टर मुकेश कुमावत पत्रकार ललित गोलेछा को माला पहनाकर स्वागत किया* जहां जेल के पहरी राजवीर सिंह ने बताया कि हमारे इस आंदोलन में चिक...

आज वेद वेदांग संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री वासुदेव शर्मा वेदाचार्य पलसाना ने सालासर में यज्ञ का दर्शन लाभ एवं पूज्य पाद श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया ।

चित्र
 आज वेद वेदांग संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री वासुदेव शर्मा वेदाचार्य पलसाना ने सालासर में  यज्ञ का दर्शन लाभ एवं पूज्य पाद श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया ।

क्षेत्रीय लोक सभा अध्यक्ष तूफान सिंह तवर को ग्रामीण नियुक्त किया गया

चित्र
 आज दिनांक को जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन झालावाड़ रटलाई नगर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव प्रकाश जी मीणा के निर्देशन में नगर पंचायत भालता में क्षेत्रीय लोक सभा अध्यक्ष  तूफान सिंह तवर को ग्रामीण नियुक्त किया गया है एवं इसकी घोषणा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता के निर्देशन में लोकसभा अध्यक्ष 12 झालावाड़ अध्यक्ष शोभाराम मीणा द्वारा की गई