पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शहर विधायक ने किया शुभारंभ औषधालय की सेवाओं से हुए अभिभूत आयुर्वेद के विकास के लिए सदैव तत्पर-ताराचंद जैन उदयपुर, 8 जनवरी। आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आरोग्य समिति व रसराज आयुर्वेदिक फार्मेसी के संयक्त तत्वावधान में निःशुल्क पंचदिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने किया। वे औषधालय में चलाये जा रहे पंचकर्म चिकित्सा शिविरों एवं नवाचारों से अभिभूत हुए और रोगियों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने सिन्धी बाजार आयुर्वेद औषधालय में आवश्यक उपकरण औषध जन सुविधाओ की प्रशंसा की व औषधालय के अतिरिक्त विकास व आवश्यक सुविधाओ के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सधिकारी शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरो...