संदेश

जनवरी 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 गांव ढाबा तहसील संगरिया जिला हनुमानगढ़ की पुत्री सानिया राठौड के पिता रणवीर कुमार ने और दादा-दादी मदनलाल एवं कृष्णा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल उनकी माता कविता और भाई अजय ने की

गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

चित्र
 गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय माध्यमिक विद्यालय एकलिंगपुरा में लगाया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ अनीता पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था सचिव अमरपाल सिंह पाहवा थे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य.... थे।  शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एनएस राठौर ने किया। तथा 7 दिन तक चले इस शिविर में स्वयं सेविका के अनुशासन में कार्य करने को सराहा । मुख्य अतिथि श्रीमान पाहवा जी ने स्वयं सेविकाओं को उनके सेवा भाव और तन मन एवं लगन से कार्य करने पर शुभकामनाएं दी । डॉ अनीता पालीवाल ने एनएसएस के उद्देश्यों जैसे शिक्षा के प्रति जागरूकता, नशा मुक्ति, कमजोर वर्गों की सहायता, वृक्षारोपण विकसित भारत, स्वच्छता, जल ही जीवन आदि का महत्व बताया। इस शिविर में विद्यालय परिसर में 100 पौधे लगाकर अमृत वाटिका विकसित की गई। इस शिविर के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में गौ सेवा की। तथा ट्रेकिंग के ...

अब PACS के माध्यम से PM जन-औषधि केंद्रों में मिलने वाली सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएँ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को भी उपलब्ध होंगी: अमित शाह

चित्र
 अब PACS के माध्यम से PM जन-औषधि केंद्रों में मिलने वाली सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएँ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को भी उपलब्ध होंगी: अमित शाह विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 5 राज्यों के PACS को प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र के संचालन के लिए स्टोर कोड वितरित करने के कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया कि, 'अब PACS के माध्यम से PM जन-औषधि केंद्रों में मिलने वाली सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाएँ ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों को भी उपलब्ध होंगी।' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में PACS को बहुउद्देश्यीय बनाने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने वाले शाह की देख-रेख में देश भर की 2,373 PACS को सस्ती दवा की दुकान यानी जन-औषधि केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। अंत्योदय की राजनीति करने वाले दिग्गज नेता अमित शाह के इस कदम से अब PACS के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों और किसानों को भी सस्ती दवाइयाँ मिल पाएंगी।...

अर्बन स्क्वायर मॉल ने उदयपुर की लार्जेस्ट बॉलिंग एली के साथ एलईडी गेम जोन की शुरुआत की*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल ने उदयपुर की लार्जेस्ट बॉलिंग एली के साथ एलईडी गेम जोन की शुरुआत की* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 जनवरी। उदयपुर के प्रीमियम शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन अर्बन स्क्वायर मॉल ने 'हे डार्क' थीम वाली बॉलिंग एली के साथ एक और वैश्विक ब्रांड एलईडी गेम जोन की शुरुआत की। श्रृंखला के 18वें स्टोर के जुड़ने से अर्बन स्क्वायर मॉल ने शहर के पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 4 लेन वाली उदयपुर की सबसे बड़ी बॉलिंग एली की मेजबानी करने वाला अर्बन स्क्वायर मॉल सबसे अलग एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना ली है। यह नया एलईडी गेम जोन 15000 वर्ग फुट में फैला है, जो विभिन्न प्रकार के रोमांचक खेलों से अपने विजिटर्स को मंत्रमुग्ध कर दे रहा है। इस जोन के भीतर विषयगत बॉलिंग एली एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है, जिससे इसे बॉलिंग के शौकीनों और शहर के पर्यटकों के लिए अवश्य देखना चाहिए। इस बॉलिंग एली की 70 फीट की लंबाई है, जो इसे क्षेत्र में किसी भी अन्य से अलग करती है। जोन का मुख्य आकर्षण इसके 360-डिग्री घुमावदार वीआर...

वन मंत्री से मिले कर्मचारी संगठन*

चित्र
 *वन मंत्री से मिले कर्मचारी संगठन* वन विभाग के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मिलकर वन मंत्री श्री संजय शर्मा से पुष्प गुच्छ भेंट कर कर बधाई और शुभकामनाएं दी। विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया की इस मौके पर अवसर पर सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवी सिंह वाहन चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह, विभागीय समिति वन विभाग के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र यादव उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शर्मा,श्री अशोक शर्मा, मुकेश सैनी, अभय दाधीच, जितेंद्र सांवसिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशन मेसभी अध्यापकगण व विद्यार्थीयो को बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाओ, उपकरणो के रखरखाव, ऊर्जा की बचत की निःशुल्क जानकारी दी।

चित्र
 श्रीमान संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशन मे हमारे विद्यालय रा उ मा वि संगरिया मे उपस्थित होकर श्री विनोद जी शर्मा सेवानिवृत्ति अभियंता, चौमू जिला जयपुर ने सभी अध्यापकगण व विद्यार्थीयो को बिजली से होने वाली दुर्घटना से बचाओ, उपकरणो के रखरखाव, ऊर्जा की बचत की निःशुल्क जानकारी दी। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक श्री अरुण वर्मा व छात्रा कोमल शर्मा ने डेमो दिया। अन्त में प्रधानाचार्य श्री जयपाल जी ने सभी को धन्यवाद दिया।

विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट सहयोग के लिए सीकर सीओ स्काउट व गाइड को सम्मानित किया

चित्र
 विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट सहयोग के लिए सीकर सीओ स्काउट व गाइड को सम्मानित किया कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला प्रशासन सीकर द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह में मोहनलाल जी यादव संभागीय आयुक्त सीकर संभाग,  सौरभ स्वामी नि वर्तमान जिला कलेक्टर, कमर उल जंमान चौधरी वर्तमान जिला कलेक्टर, परिश  देशमुख पुलिस अधीक्षक सीकर, राकेश कुमार गढ़वाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर ने विधानसभा चुनाव के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्य एवं चुनाव के दौरान वृद्ध जन, दिव्यांगजनों की शानदार सेवाओं , मतदान बूथ पर उत्कृष्ट सहयोग के लिए के लिए  बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर, एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर को सम्मानित किया । इस अवसर पर सौरभ स्वामी नि वर्तमान जिला कलेक्टर सीकर ने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्काउट गाइड रोवर रेंजर व स्काउट गाइड पदाधिकारियो की सेवाएं चुनाव कार्य एवं स्वीप गतिविधियों में बहुत ही शानदार रही है जिसके लिए जितने प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओ से बचाव व बिजली क़े उपकरणो क़े रखरखाव व ऊर्जा की बचत क़े बारे मै निशुल्क जानकारी दी इ

चित्र
 श्रीमान पुलिस निदेशक जयपुऱ क़े निर्देशानुसार विनोद शर्मा निवासी चौमू जिला जयपुर दुवारा पुलिस थाना नोहर पर उपस्थित होकर थाने क़े मुलाजमानो क़ो बिजली से होने वाली दुर्घटनाओ से बचाव व बिजली क़े उपकरणो क़े रखरखाव व ऊर्जा की बचत क़े बारे मै निशुल्क जानकारी दी इ स दौरान डेमो श्री रामभगत asi व म. कानि. सुशीला ने दिया! अंत मै थानाधिकारी नोहर ने सभी क़ो धन्यवाद ज्ञापित किया!

इमलोहा धाम मंदिर परिसर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन

चित्र
 इमलोहा धाम मंदिर परिसर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन  पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत श्यामपुरा के इमलोहा धाम में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन यति महाराज श्री श्री दामोदर दास के शिष्य साईंराम जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया । कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया। माचलपुर रोड पर स्थित शिव शक्ति धाम माता मंदिर पर चल रही कथा में पंडित अनुराग शर्मा ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं।विभिन्न प्रसंगों पर सुनाई कथा : कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लील...

पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शहर विधायक ने किया शुभारंभ औषधालय की सेवाओं से हुए अभिभूत आयुर्वेद के विकास के लिए सदैव तत्पर-ताराचंद जैन

चित्र
 पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शहर विधायक ने किया शुभारंभ औषधालय की सेवाओं से हुए अभिभूत आयुर्वेद के विकास के लिए सदैव तत्पर-ताराचंद जैन उदयपुर, 8 जनवरी। आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आरोग्य समिति व रसराज आयुर्वेदिक फार्मेसी के संयक्त तत्वावधान में निःशुल्क पंचदिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने किया। वे औषधालय में चलाये जा रहे पंचकर्म चिकित्सा शिविरों एवं नवाचारों से अभिभूत हुए और रोगियों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने सिन्धी बाजार आयुर्वेद औषधालय में आवश्यक उपकरण औषध जन सुविधाओ की प्रशंसा की व औषधालय के अतिरिक्त विकास व आवश्यक सुविधाओ के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सधिकारी शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरो...