संदेश

दिसंबर 13, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मनीष ने जीता गोल्ड मेडल,,,,,,,,,,,

चित्र
, जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मनीष ने जीता गोल्ड मेडल,,,,,,,,,,, ,,, अजमेर रोड स्थित छोटा सा गांव देवलिया में मनीष कुमार भाटी ने जूनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसमें बधाइयां देने के लिए उमड़ा जनसैलाब गांव व परिवार में खुशी की लहर के साथ-साथ डीजे ढोल नगाड़ों से माला साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया ,बताया जाता है कि पहली बार होनहार छात्र ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है, सभी इष्ट मित्र रिश्तेदारों ने बधाइयां दी है ,जिसमें वहां उपस्थित बगरू विधानसभा के जनसेवक जितेन्द्र लेखरा, कमल चौधरी ने मनीष को बधाइयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की

पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई -5 बीएलओ निलंबित, 400 से ज्यादा बीएलओ को नोटिस जारी

चित्र
 पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई -5 बीएलओ निलंबित, 400 से ज्यादा बीएलओ को नोटिस जारी जयपुर, 13 दिसंबर। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशों के बाद पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जयपुर जिले के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने कम संख्या में प्रारूप 6 प्राप्त करने पर कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश और 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के साथ साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गए हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने 20 दिसंबर तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये थे। जिसके बाद निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में कम संख्या में प्रारूप 6 प्राप्त करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की। ईआरओ आदर्श नगर ने 4 बीएलओ और ईआरओ चौमूं ने 1 बीएलओ को निलंबित कर दिया तो वहीं, ईआरओ दूदू ने 155 बीएलओ को जारी नोटिस किया। ईआरओ सि...

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 10 दिवसीय जन आक्रोश यात्रा निकाली गई विधानसभा कुशलगढ़ की 89 पंचायत के गांव गांव में नुक्कड़ सभा ऑरेलिया निकाली यात्रा काआज कुशलगढ़ समापन किया गया

चित्र
 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* भारतीय जनता पार्टी द्वारा 10 दिवसीय जन आक्रोश यात्रा निकाली गई विधानसभा कुशलगढ़ की 89 पंचायत के गांव गांव में नुक्कड़ सभा ऑरेलिया निकाली यात्रा काआज कुशलगढ़ समापन किया गया *कुशलगढ़ 13 दिसंबर राज्य की गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के बढ़ते* *अपराध के मामले अवल एडवोकेट भगवत पुरी* *प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान में कर्ज में डुबाया पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* भारतीय जनता पार्टी की और से 10 दिवसीय जनाक्रोश यात्रा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 4 दिसंबर से कसारावाडी गांव से प्रारंभ हुई जन आक्रोश यात्रा का कुशलगढ़ नगर में समापन किया गया *कुशलगढ़ जन आक्रोश यात्रा के संयोजक एडवोकेट भगवत पुरी* ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में 200 विधानसभा में चल रही जनाक्रोश यात्रा जहां प्रदेश की अशोक गहलोत कांग्रेस की सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है राज्य में कुशासन भ्रष्टाचार और जंगलराज खत्म करने के लिए जन-जन को आह्वान किया *पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के कार...

जयपुर में विशाल अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिकपरिचय सम्मेल 18 दिसंबर रविवार को

चित्र
 जयपुर में विशाल अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिकपरिचय सम्मेल जयपुर श्री अग्रसेन महासभा ट्रस्ट जयपुर के द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 22 को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन लश्करी ने बताया कि श्री अग्रसेन महासभा ट्रस्ट द्वारा आगामी रविवार 18 दिसंबर 2022 को 18 व अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन अग्रवाल कॉलेज सांगानेरी गेट जयपुर के प्रांगण में आयोजित किया जावेगा तथा भारी संख्या में लोगों के पूरे प्रदेश से वे प्रदेश के बाहर अन्य प्रांतों से भी युवक युक्तियां के साथ आने की सहमति व्यक्त की है उपाध्यक्ष रमेश नारोली ने बताया कि बाहर से आने वाले बंधुओं के लिए खाने-पीने ठहरने की समुचित व्यवस्था टेक्स्ट द्वारा की गई है इसआयोजन के मुख्य अतिथि श्री कालीचरण जी सराफ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोविंद जी गुप्ता आईपीएस अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री योगेश जी गोयल आईपीएस उपायुक्त पुलिस जयपुर से दक्षिण प्रमुख समाजसेवी श्री सुरेश जी चंदवाजी वाले चेयरमैन अमन एक्सपोर्ट श्री मधुसूदन जी अग्रवाल सुभाष जी डब्बी वाले अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री चंद्र ...

निशुल्क पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप का हुआ आयोजन*

चित्र
 *निशुल्क पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैंप का हुआ आयोजन* *सोनू इंटरप्राइजेज ईमित्र एवं तगाला ई कम्युनिकेशन के द्वारा दी गई निशुल्क सेवा* *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के माध्यम से वृद्धजनों की सेवा करने का और इनका आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य मिला - वार्ड पार्षद 29 किरण देवी एवं जन प्रतिनिधि सुशील कुमावत* *नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी ने किया कैंप का निरीक्षण ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया* *लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज एक पेंशन सत्यापन एवं सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया । *ट्रस्ट प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 29 में वार्ड पार्षद किरण देवी व जनप्रतिनिधि सुशील कुमावत के सानिध्य में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक पेंशन सत्यापन कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में किसी भी पेंशन धारक से टोकन प्राइस भी नहीं लिया गया यह राशि वार्ड पार्षद द्वारा वहन की गई इस कैंप में 60 पेंशन सत्यापन किए एवं साथ साथ वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जन आधार कार्ड, चिरंजी स्वास्थ्य बीमा यो...

गुरारा गांव के होनहार स्काउट जंबूरी मे भाग लेंगे

चित्र
 गुरारा गांव के होनहार स्काउट जंबूरी मे भाग लेंगे स्थानीय विद्यालय "सेठ राम प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय" गुरारा के परिसर में 18वीं राष्ट्रीय स्तरीय जमूरी(पाली) की पूर्व तैयारी  के निरीक्षण हेतु श्रीमान बसंत कुमार जी लाटा सीईओ सीकर एवं प्रधानाचार्य श्रीमान मूलचंद जी एवं स्काउट प्रभारी श्री रोहिताश जी मीणा स्टाफ साथी श्री देवकरण जी मीणा मक्खन लाल जी मीणा की उपस्थिति में श्रीमान लाटा जी के निर्देशन में स्थानीय विद्यालय के स्काउट्स  के द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया गया एवं उनके कार्य की सराहना की गई । राहुल वर्मा नरेश सैनी हरिराम सैनी हेमराज वर्मा उमेश वर्मा राहुल बावरिया ओम प्रकाश वर्मा आदित्य शर्मा आदि स्काउट्स के द्वारा अपनी पूर्ण तैयारियों का प्रदर्शन किया गया तथा जमूरी से पूर्व तैयारियां पूर्ण की गई। श्रीमान लाटा जी के द्वारा एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा समस्त स्काउट्स  को प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।