संदेश

नवंबर 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेलो इंडिया अस्मिता सिलंबम वूमेंस लीग 15 से*

चित्र
 *खेलो इंडिया अस्मिता सिलंबम वूमेंस लीग 15 से* उदयपुर चुम्मा देता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिलंबम एसोसिएशन के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट खेलो इंडिया सिलंबम अस्मिता वूमेंस लीग का आयोजन उदयपुर में होगा उदयपुर सिलंबम एसोसिएशन की सेक्रेट्री रुक्मणि लोहार ने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं को खेलो के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग 2025 का आयोजन इंडी जीनियस प्रोग्रेसिव स्कूल 80 फिट मैन रोड न्यू नवरत्न कॉम्प्लेक्स में होगा राजस्थान सिलंबम एसोसिएशन के महासचिव मांगीलाल सालवी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता 15 नवंबर से 17 नवंबर तक होगी जिसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालिकाएं भाग लेंगी यह लीग स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स तथा खेलो इंडिया के अंतर्गत की जाएगी इसके एक दिन पहले 14 नवम्बर को राजस्थान स्टेट सिलंबम चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा।

स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर संपन्न

चित्र
 स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर संपन्न स्काउट दीक्षा संस्कार व सर्वधर्म प्रार्थना सभा रही विशेष आकर्षण उदयपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में सलूंबर व उदयपुर जिले का सात दिवसीय आवासीय स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर बुधवार को मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर संचालक सी.ओ. स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिविरार्थियों को स्काउटिंग के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक मंगल कुमार जैन ने सक्रिय ट्रूप संचालन, गणपत लाल मेनारिया ने स्काउट दीक्षा संस्कार, वक्तावर सिंह देवड़ा ने तीनों सोपान की गांठें लगाना, वरदीचन्द मेघवाल ने ट्रूप रिकॉर्ड संधारण तथा सुशील सेवदा ने स्काउट ड्रिल एवं स्फूर्ति की आवश्यकता विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर में विशाल गुप्ता और वीरेंद्र सिंह चुण्डावत ने सर्विस रोवर के रूप में सेवा दी। शिविरार्थी शिक्षकों ने प्रतिदिन निर्धारित दिनचर्या के अनुसार प्रातः 5 बजे जागरण, प्रभाति गायन, योग व व्यायाम सत्र में भ...

अग्र बृज रज परिवार: भोलेनाथ का हुआ रुद्राभिषेक, भजनों, नृत्यों के साथ अन्नकूट की हुई महाप्रसादी

चित्र
 अग्र बृज रज परिवार: भोलेनाथ का हुआ रुद्राभिषेक, भजनों, नृत्यों के साथ अन्नकूट की हुई महाप्रसादी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अग्र बृज रज परिवार संगठन की ओर से अमरखजी महादेव मंदिर स्थल पर पूजा अर्चना व भव्य अन्नकूट का आयोजन हुआ जिसमें ब्रज में बनने वाले व्यंजन भगवान को परोसे गए। संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में रहने वाले भरतपुर संभाग के लोगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बृज के पारम्परिक संस्कृतियो को जीवंत करने के लिए नित नए प्रोग्राम किये जा रहे हैं। प्रधान सी पी बंसल ने बताया कि इसी श्रृंखला में अमरखजी महादेव पर पुरानी पद्धति से रुद्राभिषेक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुनील गोयल व आशीष गोयल ने बताया कि प्रोग्राम में भजनों व नृत्य के साथ पूजा अर्चना की गई। भोलेबाबा के जयकारों के बीच गोवर्धन बाबा व पूंछरी के लौठा के जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा। परिवार के हर सदस्य भक्ति रस में मग्न रहा। साथ ही पारम्परिक अन्नकूट परसादी हुई जिसमें बाजरे की कढ़ी व अन्नकूट की सब्जी के व्यंजन परोसे गए। कार्यक्रम में सैकड़ो की...

हिन्दुस्तान जिं़क ने पिछले 5 वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को बनाया सशक्त

चित्र
 हिन्दुस्तान जिं़क ने पिछले 5 वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से 10 लाख से अधिक युवाओं को बनाया सशक्त शिक्षा संबल कार्यक्रम के माध्यम से 140 स्कूलों में 35 हजार से अधिक छात्र लाभान्वित । ऊँची उड़ान के तहत आईआईटी और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित प्रतिष्ठित संस्थानों में 150 छात्रों का चयन। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी, हिन्दुस्तान जिं़क ने समग्र शिक्षा, कौशल विकास और समावेशी शिक्षण के अवसरों के माध्यम से अगली पीढ़ी को पोषित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। कंपनी के प्रमुख सामुदायिक कार्यक्रम - नंद घर, शिक्षा संबल, ऊँची उड़ान, और जीवन तरंग - गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच में सुधार, शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और दिव्यांग बच्चों को सशक्त बना रहे हैं। इन पहलों ने पिछले पाँच वर्षों में कंपनी के परिचालन क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक बच्चों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। शिक्षा लंबे समय से हिन्दुस्तान जिं़क के सामाजिक प्रभाव दर्शन का आधार रही है। अपनी शिक्षा संबल पहल के म...

कृषि विज्ञान केन्द्रों के कार्यो की तीन दिवसीय समीक्षा कार्यशाला शुरू

चित्र
 कृषि विज्ञान केन्द्रों के कार्यो की तीन दिवसीय समीक्षा कार्यशाला शुरू युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला मॉडल तैयार करें: डॉ. धीर सिंह देश को अब विपणन क्रान्ति की आवश्यकता: डॉ. प्रताप सिंह देशभर के 150 से ज्यादा कृषि वैज्ञानिक कर रहे शिरकत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। कृषि विज्ञान केन्द्रों का यद्यपि देश व देश के किसानों के विकास में अतुलनीय योगदान है, लेकिन हर कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) को मौजूदा परिवेश में खेती- किसानी एवं किसानों की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके समाधान की दिशा में पहल करनी होगी। यही नहीं देश भर में स्थापित प्रयोगशालाओं, कृषि विश्वविद्यालयों व शोधार्थियों को भी किसानों की समस्याओं को साझा करना होगा ताकि उनका सटीक अध्ययन कर किसानों को राहत पहुंचाई जा सके। ऐसा करने पर ही कृषि विज्ञान केन्द्रों की सार्थकता साबित हो सकेगी। यह बात बुधवार को यहां राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने कही। डॉ. सिंह प्रसार शिक्षा निदेशालय के प्रज्ञा सभागार में आयोजित राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के कृषि विज्ञान केन्द्रों की वार्षिक क्षे...

उदयपुर का सबसे बड़ा ‘क्यूरियोसिटी कार्निवल’ 14 से 16 नवंबर तक अर्बन स्क्वायर मॉल में*

चित्र
 *उदयपुर का सबसे बड़ा ‘क्यूरियोसिटी कार्निवल’ 14 से 16 नवंबर तक अर्बन स्क्वायर मॉल में* -बच्चों के लिए तीन दिन होगा मस्ती, सीख और रोमांच से भरपूर उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के सबसे बड़े और रोमांचक बच्चों के कार्निवल में से एक ‘क्यूरियोसिटी कार्निवल – चिल्ड्रन डे एडिशन’ 14 से 16 नवंबर तक अर्बन स्क्वायर मॉल में आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिन का कार्निवल बच्चों को मनोरंजन, सीख और एक्सपेरिमेंट के शानदार अनुभव से रूबरू कराएगा। कार्यक्रम हर दिन दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार, 14 नवंबर को थीम ‘ट्रैवल अराउंड द वर्ल्ड’ रहेगी। दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 4 से 6:30 बजे तक बच्चे एआई रोबो – रोबो-मैन से मिल सकेंगे। शाम 6 बजे ‘द आइंस्टीन किड्स’ का शानदार परफॉर्मेंस ‘ड्रीम लाइक आइंस्टीन’ होगा। दूसरे दिन शनिवार, 15 नवंबर को ‘स्पेस ड्रीम स्कैप्स’ थीम के तहत एस्ट्रो न्यूक बच्चों से 1 से 3 बजे और 5 से 6:30 बजे तक मुलाकात करेगा। इसी दौरान ‘लेट अस हूप’ ग्रुप अपनी परफॉर्मेंस देगा। आखिरी दिन रविवार, 16 नवंबर को थीम ‘मरीन लाइफ’ रहेगी। इस दिन बच्चे 1 से 3 बजे औ...

पुलिस थाना आमेट में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 पुलिस थाना आमेट में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। कार्यालय थानाधिकारी, पुलिस थाना आमेट, जिला राजसमंद में दिनांक 12 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री विनोद शर्मा, विद्युत अभियंता, चौमू, जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, तकनीकी सहायक, भीम, जिला राजसमंद ने उपस्थित पुलिस मुलाजमानों को करंट से बचाव के उपायों, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित उपयोग एवं आपात स्थिति में किए जाने वाले त्वरित कदमों की जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में श्री मुलसिंह (सउनि) एवं श्रीमती अनीता (महिला कानि नं. 1198) ने डेमो के माध्यम से करंट लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार और सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन किया। अंत में थानाधिकारी नारू लाल गहलोत, उप निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों की सुरक्षा जागरूकता और आत्मरक्षा की दिशा में अत्यंत...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय (पुरुष वर्ग) टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय (पुरुष वर्ग) टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें  मेजबान श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की टीम विजेता जबकि राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार एकल छात्र प्रतियोगिताओं में  विजेता का खिताब राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के छात्र विवेक इंदौरिया  तथा उपविजेता का खिताब श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के छात्र कुलदीप कुमार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय चेयरमैन नॉमिनी श्रीमती सरिता जाट, ऑब्जर्वर श्री ललित शर्मा तथा रेफरी की भूमिका श्री नरेंद्र वेदी एवं श्री कमलराज द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम के समापन के दौरान विजेता तथा उप विजेता टीम  के खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत के द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य...

स्काउटिंग गाइडिंग से जीवन का सर्वांगीण विकास होता है-

चित्र
 स्काउटिंग गाइडिंग से जीवन  का सर्वांगीण विकास होता है-    राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार  गाइड व रेंजर अभिशषा शिविर  स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर एवं पशुपालन विभाग के मैदान पर 10 से 13 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिला सीकर के स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना रीगस शिवसिंहपुरा अजीतगढ़, सीकर, थोई, पाटन क्षेत्र के विद्यालयों से गाइड व रेंजर भाग ले रही हैं।शिविर  मे ध्वजारोहण सुमित्रा गुप्ता रेंजर लीडर और मुख्य  मुख्य परीक्षक  ने किया इस अवसर पर कहा कि  स्काउटिंग गाइडिंग से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है तो अभिभावक अपने बच्चों को स्काउट गाइड से अवश्य जोड़ें। अभय सिंह शेखावत ने  ने विभिन्न परीक्षाओं के बारे में बारीकी से जानकारियां प्रदान करते हुए अपने जीवन के अनुभव शेयर किये । गाइड के मुख्य परीक्षक शांति स्वामी ने गाइड्स को रुचि लेकर स्काउटिंग गाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।जानकारी प्रदान की ।जिसमें प्राथमिक...

सीकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ अभियंता का ट्रैप**

चित्र
 *सीकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ अभियंता का ट्रैप** ** सीकर एसीबी की बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एसीबी के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एसीबी टीम के सत्यापन प्रक्रिया के उपरांत ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। श्रीमाधोपुर में विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी ₹2500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार , एसीबी के हाथों गिरफ्तार हुए।   उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सोलर ऊर्जा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत रूफटॉप  सोलर का मीटर जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत । श्रीमाधोपुर के बस्सी ग्रिड के कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी कार्यरत थे । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

साध्वी जयदर्शिता श्रीजी का आयड़ तीर्थ से विहार 16 नवम्बर को पाली की ओर

चित्र
 साध्वी जयदर्शिता श्रीजी का आयड़ तीर्थ से विहार 16 नवम्बर को पाली की ओर उदयपुर। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में कला पूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की निश्रा में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन रायण पगलिये की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन विधि विधान के साथ हुआ। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में पंन्यास प्रवर निराग रत्न विजय महाराज एवं साध्वी जयदर्शिता श्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में मंगलवार 11 नवम्बर को प्रात: 6 बजे रायण पगलिया की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य लाभार्थी विद्या- रमेश सिरोया, शशि-दीपक सिरोया, भव्य सिरोया परिवार थे। विधिकारक जसवंत भाई शिवगंज वालों ने दश दिग्पाल, नवगृह, पाटला पूजन, अभिषेक कराकर शुभ मुर्हूत में प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई। जिसमें कई श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। भक्ति गीतों के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न की। उसके बाद ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की ग...

आचार्य महाश्रमण की धवल वाहिनी पहुंची हिम्मतनगर

चित्र
 - आचार्य महाश्रमण की धवल वाहिनी पहुंची हिम्मतनगर उदयपुर, 11 नवम्बर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ लम्बे-लम्बे डग भरते हुए मेवाड़ की ओर अपने चरण बढ़ा रहे है। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 11 नवम्बर को प्रात:  तेरापंथ भवन सलाल से का विहार कर जैनाचार्य आनंद धन विद्यालय हिम्मतनगर पहुंचे। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार ने आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य महाश्रमण के विहार के दौरान मार्ग में जगह- जगह ग्रामीणों और श्रावक-श्राविकाओं द्वारा अभिवादन किया गया। आचार्य महाश्रमण ने ग्रामीणों का नशामुक्ति की प्रेरणा दी। आचार्य महाश्रमण का अपनी धवल वाहिनी के साथ अगला पड़ाव 12 नवम्बर को वीरावड़ा में होगा। आचार्य महाश्रमण ने उपस्थित जन समुदाय और हिम्मतनगर समाज को अमृत देशना देते हुए  फरमाया कि भगवान महावीर की वाणी में सारतत्व भरा है उस वाणी को अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में सारतत्व प्राप्त कर सकता है। आत्मा अनादिकाल से चली आ रही है इसका कभी न...

भूपालपुरा दरबार में साईं साबूराम साहिब की 52वीं बरसी का शुभारंभ, भक्तों ने लिया सत्संग का आनंद

चित्र
 भूपालपुरा दरबार में साईं साबूराम साहिब की 52वीं बरसी का शुभारंभ, भक्तों ने लिया सत्संग का आनंद उदयपुर। सिन्धी समाज के परम पूज्य सन्त साईं साबूराम साहिब की 52वीं तीन दिवसीय बरसी का शुभारंभ आज भूपालपुरा स्थित दरबार में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से हुआ। दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन स्वामी रामचन्द्र (राम भाई साहब) के सानिध्य में हुए इस आयोजन का शुभारंभ भक्तिमय सत्संग से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बरसी के अवसर पर उदयपुर के अलावा जयपुर, कोटा, अजमेर, इंदौर, अहमदाबाद, वेरागढ़ सहित अनेक शहरों से पधारे भक्तों ने सत्संग का आनंद उठाया और संत साईं साबूराम साहिब के उपदेशों को आत्मसात किया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण ‘साईं नाम’ से गूंज उठा। भजन-संकीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने गुरुचरणों में नमन किया और समाज में प्रेम, एकता और सेवा भाव के संदेश को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर की जानकारी दरबार के करण मटिया ने दी।