खेलो इंडिया अस्मिता सिलंबम वूमेंस लीग 15 से*
*खेलो इंडिया अस्मिता सिलंबम वूमेंस लीग 15 से* उदयपुर चुम्मा देता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिलंबम एसोसिएशन के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट खेलो इंडिया सिलंबम अस्मिता वूमेंस लीग का आयोजन उदयपुर में होगा उदयपुर सिलंबम एसोसिएशन की सेक्रेट्री रुक्मणि लोहार ने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं को खेलो के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता स्टेट सिलंबम वूमेंस लीग 2025 का आयोजन इंडी जीनियस प्रोग्रेसिव स्कूल 80 फिट मैन रोड न्यू नवरत्न कॉम्प्लेक्स में होगा राजस्थान सिलंबम एसोसिएशन के महासचिव मांगीलाल सालवी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता 15 नवंबर से 17 नवंबर तक होगी जिसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालिकाएं भाग लेंगी यह लीग स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स तथा खेलो इंडिया के अंतर्गत की जाएगी इसके एक दिन पहले 14 नवम्बर को राजस्थान स्टेट सिलंबम चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा।