पुलिस थाना आमेट में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 पुलिस थाना आमेट में विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित




राजसमंद / पुष्पा सोनी


राजसमंद। कार्यालय थानाधिकारी, पुलिस थाना आमेट, जिला राजसमंद में दिनांक 12 नवम्बर 2025 को विद्युत सुरक्षा के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2022 की पालना में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के दौरान श्री विनोद शर्मा, विद्युत अभियंता, चौमू, जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, तकनीकी सहायक, भीम, जिला राजसमंद ने उपस्थित पुलिस मुलाजमानों को करंट से बचाव के उपायों, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित उपयोग एवं आपात स्थिति में किए जाने वाले त्वरित कदमों की जानकारी दी।


प्रशिक्षण सत्र में श्री मुलसिंह (सउनि) एवं श्रीमती अनीता (महिला कानि नं. 1198) ने डेमो के माध्यम से करंट लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार और सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन किया।


अंत में थानाधिकारी नारू लाल गहलोत, उप निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों की सुरक्षा जागरूकता और आत्मरक्षा की दिशा में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।


यह कार्यक्रम पुलिस थाना आमेट, जिला राजसमंद की ओर से विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने की सराहनीय पहल रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई