संदेश

मार्च 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एवरेस्टBKCC सीजन 6 जयपुर में हुआ समापन, सबीर मंडल बने राष्ट्रीय विजेता*

चित्र
 *एवरेस्टBKCC सीजन 6 जयपुर में हुआ समापन, सबीर मंडल बने राष्ट्रीय विजेता*   प्रसिद्ध एवरेस्ट बेटर किचन क्यूलीनरी चैलेंज (एवरेस्टBKCC) सीजन 6 का समापन जयपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए 17 शहरों में क्षेत्रीय राउंड आयोजित किए गए थे, जिसमें भारत के पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के शहर शामिल थे। देशभर के 250+ होटल मैनेजमेंट संस्थानों के 10,000 से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया और अपनी पाक कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।   सबीर मंडल, जो वेलकमग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन (WGSHA), मणिपाल के छात्र हैं, ने कई राउंड की प्रतिस्पर्धा के बाद ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की। उन्हें ट्रॉफी, हैम्पर, USD 6,000 की स्कॉलरशिप और WCE शेफ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत USJ1 वीज़ा के साथ USA के एक स्टार प्रॉपर्टी में 12 महीने की पेड इंटर्नशिप प्रदान की गई (टी&सी लागू)।   केतकी कुलकर्णी (AISSMS, पुणे) ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि आयुष्मान कुदु (IHM, मुंबई) तीसरे स्थान पर रहे। यह कठिन प्रतियोगिता स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित की ...

मुख्यमंत्री पहुंचे डबोक, जयपुर के लिए किया प्रस्थान एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया स्वागत

चित्र
 मुख्यमंत्री पहुंचे डबोक, जयपुर के लिए किया प्रस्थान एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया स्वागत  उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार को वागड़ और मारवाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दरम्यान मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक आए। यहां जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों ने अगवानी की। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार दोपहर विषेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से त्रिपुरा सुंदरी मंदिर बांसवाड़ा गए। वहां पूजा अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर जिले के खेरमाल गांव पहुंचे। वहां भैरव जी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर जीर्णोद्धार महोत्सव में भाग लिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के गुडा मांगलियान गांव पहुंचे तथा वहां श्री राधे कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण धाम के मुख्य प्रवेष द्वार के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।  मुख्यमंत्री श्री शर्मा रविवार देर शाम हेलीकॉप्टर से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव अरविन्द पो...

वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया का फ्री भोजन कैम्प का शुभारंभ उदयपुर के 125 जरूरत मंद परिवार हुए लाभान्वित

चित्र
 वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया का फ्री भोजन कैम्प का शुभारंभ      उदयपुर के 125 जरूरत मंद परिवार हुए लाभान्वित   उदयपुर । महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, उदयपुर में (सियाराम रसोई ) फ्री भोजन कैम्प लगाया गया , जो कि " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सलाहकार एड.सुदेश शर्मा सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री मती रेखा शर्मा (कन्या शिक्षा सहायता) उदयपुर के नेत्तृत्व में आयोजित किया गया , जिसका प्रथम चरण बहुत ही हर्षोल्लास पूर्ण संपन्न हुआ । इस निशुल्क भोजन कैम्प में 125 जरूरत मंद ग़रीब परिवार लाभान्वित रहे। इस अवसर पर सभी ने आयोजन की मानवता के हितों में नारी शक्तियों द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।    आयोजको ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आत्मा में कहीं पुण्य की आवाज उठे .....आपको दान सहयोग करने हेतु भाव जागे तो आप अधिक से अधिक अपनी इच्छानुसार सहयोग कर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनकर रसीद प्राप्त कर, सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करें । ध्यान रखें जीवन अनमोल है । जब हम इस धरा पर आए थ...

युवा जनजागृति समिति एवं मेहता होस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 505 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

चित्र
 युवा जनजागृति समिति एवं मेहता होस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 505 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान   पाटन-- युवा जन जागृति समिति व मेहता हाॅस्पिटल के तत्वाधान में रविवार को कस्बे में स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें 505 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेहता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिलिप यादव ने बताया कि रक्तदान के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर प्रचार प्रसार किया गया जिसके चलते काफी युवा टीम शिविर में पहुंच कर रक्तदान किया। 2 मार्च को सातवें रक्तदान शिविर में 505 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर, जीवनदाता ब्लड बैंक जयपुर और बीडीएम जिला अस्पताल कोटपुतली की मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया है। डॉ यादव राजपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम मेहता नगर के रहने वाले हैं तथा विगत सात वर्षों से रक्तदान शिविर लगा रहे हैं।इस दौरान दो हजार से अधिक युनिट एकत्रित कर मरीजों की जान बचाई है। शिविर के दौरान निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टर अशोक यादव , डॉक्टर दिलीप यादव ,डॉ मीनगंधा , डॉ...

होली के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (05 ट्रिप) का संचालन*

चित्र
 *होली के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (05 ट्रिप) का संचालन*  रेलवे द्वारा होली के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या 05023/05024, गोरखपुर- खातीपुरा (जयपुर)- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- गाडी संख्या 05023, गोरखपुर-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.03.25 से 30.03.25 तक (05 ट्रिप) गोरखपुर से रविवार को 21.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 17.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी।  इसी प्रकार गाडी संख्या 05024, खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.03.25 से 31.03.25 तक (05 ट्रिप) खातीपुरा से सोमवार को 18.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 14.45 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।  यह रेलसेवा मार्ग में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढवल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 फर्स...

एरिया डेफिनेशन दर पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना किशनगढ़ पर तीन वारंटी तथाआठ व्यक्ति धारा 170 में कुल 11 अपराधी गिरफ्तार

चित्र
 एरिया डेफिनेशन दर पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना किशनगढ़ पर तीन  वारंटी तथाआठ व्यक्ति धारा 170  में कुल 11 अपराधी गिरफ्तार  अजमेर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत राणा आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देश अनुसार एरिया कमिनेशन अभियान के तहत  अपराधियों की धड़कन  गुंडागर्दी रोकथाम हेतु टीम गठित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत किशनगढ़ शहर श्री अभिषेक  के  सुपरविजन में भीकाराम काला पुलिस थाना अधिकारी किशनगढ़ के नेतृत्व में थाना किशनगढ़ पर गठित टीम के द्वारा वंचित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा धारा 170  में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया थाना अधिकारी किशनगढ़ भीकाराम काला द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति विनोद खटीक पुत्र राजेंद्र प्रसाद दीपक नायक पुत्र ईश्वर प्रसाद नायक राकेश रेगर रतनलाल शिवराज राय पुत्र शिशुपाल महेंद्र कुमार पुत्र परमेश्वर लाल दिनेश पुत्र कैलाश चंद्र पुत्र मोती नाथ शैतान गुर्जर पुत्र श्रवण लाल जाति गुर्जर नाथू गुर्जर पुत्र शोभा लाल गुर्जर रामस्व...

आई.एफ.डब्ल्यू .जे पत्रकार संगठन की बैठक आयोजित

चित्र
 आई.एफ.डब्ल्यू .जे पत्रकार संगठन की बैठक आयोजित सवाई माधोपुर 1मार्च। जिला मुख्यालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केंद्र) में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( IFWJ) पत्रकार संगठन की बैठक शनिवार को संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आई .एफ.डब्ल्यू. जे . सचिव  राजेश गोयल ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में  पत्रकारों एवं संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ।  बैठक में मौजूद सदस्यों  से  संगठन की सदस्यता के नवीनी करण  हेतु 10 मार्च तक  सदस्यता फार्म भर कर मय सदस्यता शुल्क जमा कराने को कहा ताकि समय पर प्रदेश से आईडी कार्ड बन कर आ जाएं। नवीनी करण फार्म उन्हीं को भरने है जिनकी वैधता 31 मार्च को खत्म  हो रही है। जिलाध्यक्ष शर्मा ने बैठक में प्रदेश से मिल रहे दिशा निर्देशो की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ भी शीघ्र ही जिले के दौरे पर आ रहे है। राजेश शर्मा ने उपस्थित सदस्यों से आगामी दिनों में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने को ...