संदेश

मार्च 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन आजकल चिट्टियां कोई लिखता नहीं

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन आजकल चिट्टियां कोई लिखता नहीं संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 3 मार्च । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन हुआ। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत जयपुर की स्माइल एंड होप संस्था द्वारा ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में मानवीय संवेदनाओं, स्नेह एवं प्यार का बड़ा ही सुंदर समावेश है। इस नाटक के कथानक में विमंदित बच्चे और एक फौजी के जीवन की दो मार्मिक कहानियां बताई गई। इस नाटक के लेखक तपन भट्ट एवं निर्देशक डॉ. सौरभ भट्ट है। इस नाटक में 11 कलाकारों ने भाग लिया। दर्शकों ने इस नाटक को बहुत सराहा। इस अवसर पर केन्द्र के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विलास जानवे, सुनिल मित्तल रंगकर्मी एवं राकेश शर्मा वरिष्ठ छाया चित्रकार ने कलाकारों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटना...

मुरैना से वंदना ने उपाध्यक्ष,दीप्ति ने सचिव,और छाया ने कोषाध्यक्ष पद का फॉर्म भरा*

चित्र
 *मुरैना से वंदना ने उपाध्यक्ष,दीप्ति ने सचिव,और छाया ने कोषाध्यक्ष पद का फॉर्म भरा* डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया अप्रेल मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव होने जा रहे हें जिसमे मुरैना जिले से उपाध्यक्ष पद के लिए वंदना उपाध्याय जी ने सचिव के लिए दीप्ति श्रीवास्तव जी ने और कोषाध्यक्ष के लिए छाया जादौन जी ने ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का फॉर्म भर दिया हें हम इनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हें फोन पर हुई बार्तालाप मे डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया इन सभी का मुरैना मे पार्लर हें ऐ सभी सीनियर ब्यूटी शिअन हें इनका कहना हें कि इन सभी ने पार्लर का कोर्स सीखने मे बहुत पैसा खर्च किया हें ऐ बहुत अच्छी फील्ड हें ये ऐसी बच्चियां जो पेसा खर्च नहीं कर पाती उनके लिए ये मुरैना मे और अलग अलग शहर मे वर्कसोप और सेमिनार देकर उन सभी बच्चियों को आगे बढ़ना चाहती हें जो इतना पैसा खर्च नहीं कर पाती हें और बाहर जाकर ट्रेनिंग नहीं ले पा रही हें इनका कहना हें हम उन सभी को फ्री ट्रेनिंग देकर आगे बड़ाना चाहते हें मे इसी उद्देश्य को लेकर एसोसिएशन से ऐ सभी ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन जुड़कर काम करना चाहती हूँ

सम्मानित किया।

चित्र
 सम्मानित किया। गंगा विहार कॉलोनी चोमू के विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर को जयपुर जिला देहात की गोविंदगढ़ ब्लॉक ईकाई के द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में भुवनेश तिवाड़ी जिला अध्यक्ष व डाक्टर रघुवीर शर्मा गोविंदगढ़ ब्लॉक संरक्षक के निर्देशन में राजस्थान में बिजली से होने वाली दुर्घटनाएं रोकने व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क प्रक्षिषण देने के लिए मोमेंटो व शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड ओबेसिटी डे 2024 : मोटापे के कारण हो सकती है कई बीमारियां, नियंत्रण है जरूरी

चित्र
 वर्ल्ड ओबेसिटी डे 2024 : मोटापे के कारण हो सकती है कई बीमारियां, नियंत्रण है जरूरी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दुनिया भर में मोटापे की समस्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं साथ ही इससे कई प्रकार की बीमारियां भी हो रही हैं। इसीलिए हर साल 4 मार्च को वर्ल्ड ओबेसिटी डे मनाया जाता है। जब व्यक्ति के शरीर में फैट की मात्रा बढ़ती है, तो अनावश्यक रूप से उस व्यक्ति का वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और इस वजह से कई गंभीर समस्याएं पैदा होने लगती हैं। लेकिन बेरियाट्रिक सर्जरी एक ऐसी तकनीक है जिससे मोटे लोगों का वजन दूरबीन सर्जरी के माध्यम से खत्म किया जाता है। पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. सपन अशोक जैन, जनरल लैप्रोस्कोपिक सर्जन एंड बेरिएट्रिक सर्जरी ने बताया कि जिसमें आमाशय के आकार को छोटा कर एवं आंतों का बायपास कर सर्जरी की जाती है। साथ ही साथ मोटापे के कारण जो तकलीफें जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, स्लीप ऐप्नीअ, निसंतनता का भी अंत हो जाता है। क्योंकि ये ऑपरेशन दूरबीन से होता है तो इसके बाद शरीर पे कोई चीरा नहीं दिखता है, दर्द रहित और मात्र 2-3 दिनों में छुट्टी मिल जाती है। ऑपरेशन के बाद मात्र पहले ...

नमिता को डेयरी प्रोसेसिंग" श्रेणी में पहला सर्वश्रेष्ठ शोध आलेख पुरस्कार

चित्र
 नमिता को डेयरी प्रोसेसिंग" श्रेणी में पहला सर्वश्रेष्ठ शोध आलेख पुरस्कार  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. नमिता आशीष सिंह को वर्ष 2022 के लिए "डेयरी प्रोसेसिंग" श्रेणी में पहला सर्वश्रेष्ठ शोध आलेख पुरस्कार और 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आईडीए), नई दिल्ली द्वारा मिला है। उन्हें यह पुरस्कार "बैसिलस बीजाणु अंकुरण के एक मार्कर के रूप में प्रोटिएज गतिविधि और बीजाणु उन्मूलन के लिए इसकी उपयोगिता" पर उनके काम के लिए मिला है, जो राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) करनाल के सहयोग से किया गया था। यह विकसित अंकुरण विधि खाद्य और डेयरी उद्योग में बैसिलस बीजाणुओं के खाद्य संपर्क सतहों के प्रदूषण को कम करने में सहायक हो सकती है।

महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 40वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 65 विद्यार्थियों का सम्मान

चित्र
 महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 40वें सम्मान समारोह में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 65 विद्यार्थियों का सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । सिटी पेलेस उदयपुर के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फाउण्डेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी एवं फाउण्डेशन के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। प्रभु श्री एकलिंगनाथ जी की प्रार्थना के पश्चात् महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान की। तत्पश्चात् फाउण्डेशन के ट्रस्टी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड से सम्मान ग्रहण करने के लिए मंच संचालक ने भामाशाह सम्मान के 11, महाराणा राज सिंह सम्मान के 15 तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान के 39 विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया, जिन्हें मेवाड़ ने सम्मान के तहत प्रमाण-पत्र, सम्मान राशि का चेक एवं मेडल प्रदान करते हुए फाउण्डेशन के कर्तव्यों का नि...

विनीता रघुवंशी जी ने शिवपुरी से उपाध्यक्ष पद का फॉर्म भरा*

चित्र
 *विनीता रघुवंशी जी ने शिवपुरी से उपाध्यक्ष पद का फॉर्म भरा* डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया अप्रेल मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव होने जा रहे हें जिसमे शिवपुरी जिले से उपाध्यक्ष पद के लिए शिवानी ब्यूटी पार्लर कि ऑनर विनाता रघुवंशी जी ने उपाध्यक्ष पद का फॉर्म भर दिया हें हम इनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हें फोन पर हुई बार्तालाप मे विनीता जी ने बताया मेरा नाम विनिता रघुवंशी है मुझे इस फील्ड मे 15 साल का एक्सपीरियंस है मेरा पार्लर छत्री मार्ग मे विष्णु मंदिर मार्केट मे हें मेरा पसंदीदा वर्क मे मेकअप हें मेकअप में सुधार करने के लिए मैनें काफी सारे सेमीनार और वर्कशॉप अटेंड कीए है। जिस मे मेने ईंदौर ग्वालियर से मास्टर क्लास की उसके अलावा शिवपुरी में कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ साथ मैंने हाइद्रा फेशियल की भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्पेशलाइजेशन कोर्स लिए है। कोर्स करने के साथ साथ मैंने गुना शिवपुरी में हाईडृआ फेसियल की ट्रेनिंग दी है। मुझे हर सेमिनार मे 1000 से 2000 देना पड़ते थे जिसमे मेने बहुत पेसा खर्च किया मैं हमेशा उन लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती हूं जो इतना...

फूले ब्रिगेड़ एवं सैनी समाज के संभागीय स्तरीय सम्मान समारोह का उदयपुरवाटी में पोस्टर विमोचन

चित्र
 फूले ब्रिगेड़ एवं सैनी समाज के संभागीय स्तरीय सम्मान समारोह का उदयपुरवाटी में पोस्टर विमोचन  पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। फूले ब्रिगेड एवं सैनी समाज सीकर के संयुक्त तत्वावधान में 10 मार्च को सीकर जिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फूले की 127 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले शेखावाटी संभाग स्तरीय सैनी समाज सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी की अध्यक्षता में उदयपुरवाटी में घुमचक्कर के निकट किया गया । आयोजन समिति के प्रतिनिधि मंडल ने शहर में समाज के लोगों को न्यौता दिया । आयोजन समिति के सुनिल घोराणा ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 मार्च को समारोह में मातृशक्ति, जनप्रतिनिधि सम्मान एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, समारोह में राजकीय सेवा में कार्यरत व राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली महिलाएं तथा निर्वाचित महिला व पुरुष जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा । सैनी समाज के अध्यक्ष विनय सैनी ने कहा कि सावित्री बाई फूले की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व मातृशक्ति का सम्मान करना, मानव सेवा व महिला सशक्तिकरण ...

मोदी सरकार सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन के स्वरूप में बदलने का प्रयास कर रही है

चित्र
 मोदी सरकार सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन के स्वरूप में बदलने का प्रयास कर रही है उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में शहरी सहकारी बैंकों के अम्ब्रेला संगठन, नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अमित शाह ने सहकारिता के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करने पर बल दिया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, जब तक सहकारी संस्थाओं के बीच सहकार और परस्पर आगे बढ़ाने की ताकत नहीं दी जाएगी, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते। उन्होंने कहा कि लगभग 20 साल के संघर्ष के बाद आज नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव पाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की स्थापना हो रही है और ये हम सबके लिए बहुत शुभ दिन है। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि पहले सहकारिता मंत्रालय और सहकारिता क्षेत्र अनेक मंत्रालयों में बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ादी के 75 वर्षों के बाद अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन कर सहकारिता को एक नया जीवन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को एक अंब्रेला, सहकारिता मंत्राल...

बगुरूवा विद्यालय की छात्रा शारदा मीणा का वैवाहिक जीवन पेड़ लगाकर शुरू करने का संकल्प शिक्षिका वरिष्ठ अध्यापिका महिमा अग्रवाल ला रही पर्यावरण जागरूकता पौधारोपण कर विद्यालय को हरा भरा कर रहा पूरा गांव

चित्र
बगुरूवा विद्यालय की छात्रा शारदा मीणा का वैवाहिक जीवन पेड़ लगाकर शुरू करने का संकल्प शिक्षिका वरिष्ठ अध्यापिका महिमा अग्रवाल ला रही पर्यावरण जागरूकता  पौधारोपण कर विद्यालय को हरा भरा कर रहा पूरा गांव उदयपुर, 3 मार्च। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगुरुवा ब्लॉक जयसमंद में पर्यावरण प्रेमी एवं अंग्रेजी की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती महिमा अग्रवाल के मार्गदर्शन और निर्देशन में ग्राम वासियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। जिससे विद्यालय प्रांगण हरा भरा होकर खिलखिला उठा। इसमें बहुत सारे फूलों के महकते हुए पौधे लगाए गए। विद्यालय की छात्रा शारदा मीणा ने अपनी शादी का नया जीवन पेड़ लगाकर शुरू करने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती महिमा अग्रवाल विगत कई वर्षों से अपने स्वयं के खर्चे पर विद्यालय को सुंदर और हरा भरा बनाने में जुटी हुई है। उनके इस प्रयास से विद्यालय का घर आंगन महक रहा है चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हो गई है ।विद्यालय बहुत ही सुंदर बगीचे का रूप ले चुका है। महिमा अग्रवाल का यह प्रयास निरंतर जारी है। वरिष्ठ अध्यापिका महिमा अग्रवाल विद्यालाय में भामाशाह के रूप में ...

अवैध बार संचालक गिरफ्तार

चित्र
 अवैध बार संचालक गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) । सुखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कैफे में न्यु भुपालपुरा में अवैध बार चलाते संचालक को गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में होटलो / रेस्टोरेंट में चले रहे अवैध बीयर बार एवं हुक्का बार की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व चांदमल सिंगारिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में हिमांशुसिंह राजावत थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 फरवरी को रात्री के समय फ्रेन्ड जोन कैफे न्यु भूपालपुरा में दबिश देकर अवैध रूप से शराब रख बचने पर कैफे संचालक नागेश पिता प्रमोद निवासी भाकर, खिरागड जिला आगरा हाल प्रेम नगर, रूपसागर रोड, सुखेर, उदयपुर के कब्जे से 30 बोतल बीयर जब्त कर आरोपी नागेश को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 111/24 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही में हिमांशु सिंह राजावत पुलिस थानाधिकारी सुखेर, महिपालसिंह, भंवरलाल , अचलाराम  , कान सिंह चालक का सहयोग रहा।

प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर निगम ने की कड़ी कार्रवाई। थैलियों को जब्त तक कर वसूले 15000।

चित्र
 प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर निगम ने की कड़ी कार्रवाई। थैलियों को जब्त तक कर वसूले 15000। उदयपुर। नगर निगम द्वारा शनिवार को सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से जब्त कर 15,000 रूपये की शास्ती वसूली गई।   नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर शनिवार को 3 टीमों का गठन कर शहर में विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक अभियान चला प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों को जब्त किया गया। शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, नरेंद्र श्रीमाली आदि के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। इन्हें शहर के विभिन्न अलग-अलग स्थान पर आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। निर्देश की पालना में स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा द्वारा बोहरा गणेश जी, यूनिवर्सिटी रोड, बेकनी पुलिया, प्रताप नगर, सेवाश्रम चौराहा आदि क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई। इस दौरान उन्हें 20 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां मिली जिन्हें जप्त कर 4000 रुपए की शास्ती वसूली गई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा गो...

विज्ञान मेंले में दिखा विद्यार्थियों का हूनर

चित्र
 विज्ञान मेंले में दिखा विद्यार्थियों का हूनर उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एकलिंगपुरा स्थित जीवन रतन मॉर्डन स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित कई मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सौर ऊर्जा, वॉटर हारवेस्टिंग जैसे उपयोगी मॉडल थे। स्कूल चेयरमेन मंगलाराम देवासी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा और कहा कि ये विद्यार्थी आने वाले भारत का भविष्य है। स्कूल निदेशक बहादुर देवासी ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडल को देख कर विद्यार्थियों की प्रतिभाओ की तारीफ की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह चौधरी थे। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभाओं की कोई कमीं नहीं है। बस आवश्यकता है तो उन्हें निखारने की। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला मालवीय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

चिठ्ठी आई है... गा कर सुरों की मंडली ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि

चित्र
 चिठ्ठी आई है... गा कर सुरों की मंडली ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि     उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मुकेश माधवानी सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की सुरों की मंडली के करीब 21 साधकों ने अशोका पैलेस के नव निर्मित सभागार में में सामूहिक स्वर में चिट्ठी आई है प्रसिद्ध फिल्म नाम के उस गीत को गाकर जिसमें अपन आवाज गजल सम्राट पंकज उदास ने दी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। 25 फरवरी को मखमली आवाज के धनी पंकज उदास इस दुनिया को छोड़कर विदा हुए।  मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में आलोक गुरुकुल परिवार के संगीत विभागध्यक्ष और मंडली के प्रमुख मनमोहन भटनागर ने पंकज उदास का जीवन परिचय दिया उसके पश्चात सभी साधकों ने विनम्र भाव से दीप प्राजूलन कर माल्यार्पण कर संगीत मय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आगाज किया। सर्वप्रथम गायक सावन शर्मा ने ना कज़रे की धार...वीनू वैष्णव ने "तुझ बिन जीना पाएंगे... नारायण साल्वी ने चांदी जैसा रंग है तेरा.. अरुण चौबीस और अनिता सिंघी ने युगल गीत.. सूर्य प्रकाश सुहालका ने चिठ्ठी आई है...निखिल ने गिटार पर चांदी जैसा रंग...रमेश...

लोक जन सेवा संस्थान के पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत

चित्र
 लोक जन सेवा संस्थान के पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह जी की 140 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष मे लोकजन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत मोहता पार्क स्थित महाराणा भूपाल सिंह जी की प्रतिमा पर दुग्ध अभिषेक से हुई। . कार्यक्रम समन्वयक जयकिशन चौबे ने बताया कि डा. कुल शेखर व्यास ने विधिवत मंत्रोचार करते हुए सभी से महाराणा की मूर्ति का दुग्धाभिषेक व पुष्प अर्चना करवाई । संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि पुणे की मशहूर डिजिटल पोर्टल "नमस्ते इंडिया" के सुधीर ऐस सालुंके मेवाड़ के शौर्य से अभिभूत होकर इस कार्यक्रम मे भाग लेने उपस्थित हुए है । संस्थान के उपाध्यक्ष डा. मनीष श्रीमाली, इन्द्र सिंह राणावत, अविनाश खटीक, मनोहर लाल मुंदड़ा, चन्द्र प्रकाश चित्तोड़ा, हाजी सरदार महोम्मद, शंकर लाल तेली, दिवेश खटीक , गोविन्द लाल ओड सहित संस्थान के सदस्यों ने पुष्पांजलि की । पंचदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार 3 मार्च दोपहर 2.30 बजे से युगधारा के सानिध्य मे श्रमजीवी महाविद्यालय के सोमानी सभागार मे ...

मेडिकल कॉलेज के पहले डॉक्टर बैच को विदाई

चित्र
 मेडिकल कॉलेज के पहले डॉक्टर बैच को विदाई उदयपुर, 2 मार्च। राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा के पहले डॉक्टर बैच के पासआउट होने पर जूनियर बैच ने उत्साह पूर्वक विदाई दी। यहां आयोजित एक भव्य विदाई समारोह में वर्ष 2019 बैच ऐक्यम ने अपने सीनियर वर्ष 2018 बैच विश्वस्थ को पूरे उत्साह के साथ विदाई दी और उनके पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सफल करियर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को स्मृति चिन्ह दिए।

बागोलिया बांध भरने के सांसद सीपी जोशी के प्रयास लाए रंग मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला कलक्टर पहुंचे बागोलिया बांध

चित्र
 बागोलिया बांध भरने के सांसद सीपी जोशी के प्रयास लाए रंग मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला कलक्टर पहुंचे बागोलिया बांध सांसद जोशी ने मुख्यमंत्री से किया था बांध भरने की योजना बनाने का आग्रह जिला कलक्टर ने की जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अधिकारियों के साथ चर्चा उदयपुर, 03 मार्च। मुख्यमंत्री  भजन लाल के मावली दौरे के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री सीपी जोशी ने क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई के पानी की समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए बागोलिया बांध को फीडर के माध्यम से भरने की योजना बनाने का आग्रह किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल शनिवार को बागोलिया बांध पहुंचे। उन्होंने यहां जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बांध में पानी की आवक को लेकर विभिन्न विकल्पों पर विस्तार से विचार विमर्श किया। शनिवार दोपहर जिला कलक्टर बागोलिया बांध पहुंचे। यहां पर उन्होने जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व अधिकारियों के साथ पाल पर ...