शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन आजकल चिट्टियां कोई लिखता नहीं

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन आजकल चिट्टियां कोई लिखता नहीं संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर, 3 मार्च । रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन हुआ। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत जयपुर की स्माइल एंड होप संस्था द्वारा ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में मानवीय संवेदनाओं, स्नेह एवं प्यार का बड़ा ही सुंदर समावेश है। इस नाटक के कथानक में विमंदित बच्चे और एक फौजी के जीवन की दो मार्मिक कहानियां बताई गई। इस नाटक के लेखक तपन भट्ट एवं निर्देशक डॉ. सौरभ भट्ट है। इस नाटक में 11 कलाकारों ने भाग लिया। दर्शकों ने इस नाटक को बहुत सराहा। इस अवसर पर केन्द्र के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विलास जानवे, सुनिल मित्तल रंगकर्मी एवं राकेश शर्मा वरिष्ठ छाया चित्रकार ने कलाकारों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धांत भटना...