अवैध बार संचालक गिरफ्तार

 अवैध बार संचालक गिरफ्तार



उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) । सुखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कैफे में न्यु भुपालपुरा में अवैध बार चलाते संचालक को गिरफ्तार किया है। 

जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में होटलो / रेस्टोरेंट में चले रहे अवैध बीयर बार एवं हुक्का बार की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व चांदमल सिंगारिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में हिमांशुसिंह राजावत थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 फरवरी को रात्री के समय फ्रेन्ड जोन कैफे न्यु भूपालपुरा में दबिश देकर अवैध रूप से शराब रख बचने पर कैफे संचालक नागेश पिता प्रमोद निवासी भाकर, खिरागड जिला आगरा हाल प्रेम नगर, रूपसागर रोड, सुखेर, उदयपुर के कब्जे से 30 बोतल बीयर जब्त कर आरोपी नागेश को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 111/24 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही में हिमांशु सिंह राजावत पुलिस थानाधिकारी सुखेर, महिपालसिंह, भंवरलाल , अचलाराम 

, कान सिंह चालक का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई