संदेश

फ़रवरी 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख जांच शिविर प्रारंभ *कब बुलबुल उत्सव ध्वजारोहण के साथ शुरू*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख जांच शिविर प्रारंभ  *कब बुलबुल उत्सव ध्वजारोहण के साथ शुरू*  झुंझुनू,20 फरवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख जांच शिविर का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस उत्सव एवं जांच शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 75 कब बुलबुल तथा 10 सदस्यीय संचालक दल,6 सर्विस रोवर रेंजर सहभागिता कर रहे हैं। शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा उत्सव के दौरान कविता लेखन , कविता पठन,विचित्र वेशभूषा ,पोस्टर मेकिंग, कब के गीत ,छक्के घेरे के गीत, बुलबुल गीत, बड़ी सलामी सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर सी. ओ.गाइड सुभिता कुमारी महला ने बताया कि जिले में चार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है, स्थानीय पिलानी, स्थानीय संघ नवलगढ़ तथा , स्थानीय सं...

श्री ऋषिकुल B.Ed कॉलेज के के द्वारा आयोजित खेल सप्ताह

चित्र
 श्री ऋषिकुल B.Ed कॉलेज के के द्वारा आयोजित खेल सप्ताह के द्वितीय दिवस अनेक प्रतियोगिताओं जैसे मटका दौड़, मटका छूना, थ्री लेग दौड़, सतोलिया, तस्करी फेक बॉयज इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l मटका दौड़ प्रतियोगिता में गर्ल्स में रुखसार ( जय शंकर प्रसाद) विजेता व प्रियंका (सुभद्रा कुमारी चौहान)उपविजेता रही l मटका दौड़ प्रतियोगिता बॉयज में राजवीर (जयशंकर प्रसाद) प्रथम व अंकित (सुभद्रा कुमारी चौहान) द्वितीय रहे इसी तरह मटका छूना प्रतियोगिता मे नितेश (महादेवी वर्मा) प्रथम व प्राजक्ता (जयशंकर प्रसाद) द्वितीय रही l थ्री लैग रेस प्रतियोगिता में गर्ल्स में सुनीता व शोभा (सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ) प्रथम व रुखसार ,प्रियंका (जयशंकर प्रसाद) द्वितीय रही l थ्री लैग रेस प्रतियोगिता बॉयज में अंकित,जितेंद्र( सुभद्रा कुमारी चौहान) प्रथम व नवेदित, नवीन (महादेवी वर्मा) द्वितीय रहे l सतोलिया प्रतियोगिता में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला व महादेवी वर्मा संयुक्त रूप से विजेता व जयशंकर प्रसाद व सुभद्रा कुमारी चौहान उपविजेता रहे l तस्तरी फेक बॉयज प्रतियोगिता में नवीन महादेवी वर्मा ) प्रथम विकास (सूर...

सामाजिक कार्यकर्ता संदीप राक्षे को जननेता शरद चंद्रजी पवार साहब के शुभ हस्त से सम्मानित किया गया!*

चित्र
 *सामाजिक कार्यकर्ता संदीप राक्षे को जननेता शरद चंद्रजी पवार साहब के शुभ हस्त से सम्मानित किया गया!* पुणे के संपादक सुनील ज्ञानदेव भोसले जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज अभंग और भजन प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक समापन के अवसर पर सम्मानित जननेता शरद चंद्रजी पवार साहब ने सामाजिक कार्यकर्ता संदीप राक्षे को सम्मानित किया। संसद सदस्य सुप्रिया सुले की अवधारणा के साथ और आधारस्तंभ श्रद्धास्थान आदरणीय लक्ष्मीकांत दादा खबिया के मार्गदर्शन में रचना आयोजित की गई थी। मुख्य उद्देश्य भजनों और अभंगों के माध्यम से नागरिकों के बीच जन जागरूकता पैदा करना था। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक जल और स्वच्छता को बचाने के विषय पर अभंग और भजन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस अवसर पर सांसद सुप्रिया सुले, पंडित रघुनाथ खंडालकर उपस्थित थे। "आप एक महान नेता हैं! ! अद्भुत प्रतिभा! उपलब्धियाँ असीम और दयालु हैं! भले ही कई हों, लेकिन आप लाखो मे एक हैं!! भजन प्रतियोगिता के अवसर पर मुझे आदरणीय शरदचंद्र पवार साहब के पदचिह्नों का आशीर्वाद मिला। दस हाथियों की ताकत मिली मुझे सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक जैसे विभिन्न क्षे...

युनिक लाईवेरी उदयपुर

चित्र
 

आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे : केंद्रीय गृहमंत्री

चित्र
 आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे : केंद्रीय गृहमंत्री दो माह में संकल्प पत्र के कई वादे किए पूरेः मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बलीचा में किया सभा को संबोधित एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर ने की अगवानी उदयपुर, 20 फरवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना देखा है और इस सपने को हर हाल में साकार किया जाएगा। श्री शाह मंगलवार को बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में श्री मोदी के नेतृत्व की सरकार के 10 साल का कार्यकाल भारत उदय का काल रहा है, उत्कृष्ट भारत का काल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की गरीब कल्याण, आर्थिक उन्नयन, सामरिक क्षमता वृद्धि आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना। देश की सीमाएं स...

महाराणा प्रताप पर ऑनलाइन स्मरणांजलि कार्यक्रम में प्रताप का पुण्य स्मरण

चित्र
 महाराणा प्रताप पर ऑनलाइन स्मरणांजलि कार्यक्रम में प्रताप का पुण्य स्मरण उदयपुर, 20 फरवरी। महाराणा प्रताप न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे देश के स्वाधीनता नायक के रूप में जाने जाते हैं और संसार उनसे इसी रूप में प्रेरणा पाता है। वे अपने अमर मूल्यों के लिए मानव मात्र के लिए सदा सर्वदा प्रेरक हैं। यह बात माघ शुक्ल एकादशी पर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन महाराणा प्रताप स्मरणांजलि में वक्ताओं ने कही। शोधकर्ता प्रो. चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि पितामह भीष्म और प्रातः स्मरणीय प्रताप की पुण्यतिथि एक ही दिन, जया एकादशी को पड़ती है। यदि भीष्म अपनी प्रतिज्ञा के लिए जाने जाते हैं तो प्रताप भी अपने दृढ़ संकल्प और मजबूत इरादों के लिए जाने जाते हैं। महाराणा और मेवाड़ यदि पर्याय है तो उसके मूल में प्रताप हैं। चित्तौड़गढ़ की उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका रही है। महाराणा प्रताप सर्किट में चित्तौड़ को भी शामिल किया जाना चाहिए। अपनी आधी आयु तक प्रताप का चित्तौड़ से संबंध रहा। डूंगरपुर, गोड़वाड और देवलिया अभियान प्रताप ने चित्तौड़गढ़ से ही किए और खुद को सफल सिद्ध किया। वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. राज...

शैक्षणिक धरोहर संरक्षण यात्रा में मेवाड़ दर्शन

चित्र
 शैक्षणिक धरोहर संरक्षण यात्रा में मेवाड़ दर्शन उदयपुर, 20 फरवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग एवं इतिहास शोध परिषद् के माध्यम से मुहिम कार्यक्रम के अंतर्गत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर विभाग द्वारा शैक्षणिक धरोहर संरक्षण यात्रा का आयोजन किया गया। इसके तहत मेवाड़ के आराध्य एकलिंगजी मंदिर, इन्द्र सरोवर; बप्पा रावल समाधि व पैनोरमा एवं मेवाड़ की प्राचीन राजधानी एवं सांस्कृतिक केंद्र नागदा के सास-बहू मंदिर का ऐतिहासिक व सांस्कृतिक भ्रमण किया गया। यहां छात्रों को प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति से परिचित करवाया गया साथ ही इनके संरक्षण की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई एवं विरासत के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने की भी बात कही गई। विभाग द्वारा 14 वे प्रताप स्मृति व्याख्यान का आयोजन 26 फरवरी को कला महाविद्यालय में रखा गया हैं। इस अवसर पर कला महाविद्यालय की सह-अधिष्ठाता प्रो. दिग्विजय भटनागर, विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा, डॉ. पीयूष भादविया, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. अजय, शोधार्थी मोहित शंकर सिसोदिया, दिलावर सिंह, कृति कटारिया, उमेश प्रजापत, राहुल सैनी एवं लगभग 50 से ज...

दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन आमंत्रित

चित्र
 दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन आमंत्रित उदयपुर, 20 फरवरी। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेड़कर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के जीवन स्तर में वृद्धि करने के उद्देश्य से राज्य के गैर-कृषि क्षेत्रों यथा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार के विकास में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग का योगदान एवं प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु इस योजना के माध्यम से लक्षित वर्गों को उद्योग, सेवा एवं व्यापारिक गतिविधियों से सम्बन्धित परियोजना की स्थापना, विस्तार, विविधकरण, आधुनिकीकरण हेतु विभिन्न प्रकार की सहायता एवं सुविधाएं प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना में नए उद्यम की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम के विस्तार, विविधिकरण या आधुनिकिकरण हेतु कम लागत पर तथा विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार उपक्रमों हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह रहेगी पात्रत...

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 371वीं पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान

चित्र
 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 371वीं पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी। कृष्णा कल्याण संस्थान व दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 371वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान ट्रांसपोर्ट नगर प्रताप नगर में हुआ संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज चौधरी ने बताया कि आज वीरता, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम की पराकाष्ठा मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर 70 रक्त वीरों ने रक्तदान किया साथ ही कहा देश के इतिहास में ऐसे लोग कम ही हुए हैं जिनमे किसी भी परिस्थिति में हार ना मानने का जज्बा रहा हो महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे कुछ लोगों में से एक रहे हैं त्याग ,बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कभी मुगलों के आगे नहीं झुके उन्होंने अपनी मां से युद्ध कौशल सीखा उनका संघर्ष हमेशा युवाओं को प्रेरणा देता रहा है दुश्मन भी उनकी युद्ध लड़ने की शैली के मुरीद थे संस्थापिका माया बहन ने बताया कि रक्त संग्रहण महाराणा भूपाल ब्लड बैंक की टीम द्वारा संग्...

विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओ से पात्र वंचित वर्ग हुए लाभान्वित।

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा  केंद्र सरकार की योजनाओ से पात्र वंचित वर्ग हुए लाभान्वित। उदयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार को नगर निगम में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, यात्रा के शहर प्रभारी करण सिंह शक्तावत, निगम के कई पार्षद आदि ने यात्रा के सफल आयोजन हेतु निगम प्रशासन सहित सभी शहरवासियों का धन्यवाद दिया। यह यात्रा 6 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित की गई, इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के पात्र वांछित अभ्यर्थियों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का कार्य किया गया। नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविरो का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शहर के वह पात्र व्यक्ति जो अभी तक इन योजनाओं से वंचित थे उनके लिए शिविर का आयोजन किया जिसमें वे आकर समस्त लाभ प्राप्त कर सके। यात्रा का आयोजन समाज के सभी वर्ग के अंतिम व्यक्त...

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को, तैयारियां जोरों पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने ली अधिवक्ताओं की बैठक

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को, तैयारियां जोरों पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने ली अधिवक्ताओं की बैठक उदयपुर, 20 फरवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 9 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंचल मिश्रा के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं अन्य माध्यमों से न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की मीटिंग ली जा रही हैं। इसी क्रम में बार एसोसिएशन मावली, भींडर एवं वल्लभनगर के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण किए जाने हेतु चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर महेंद्र कुमार टांक, न्यायिक मजिस्ट्रेट भीण्डर जफर अहमद कुरैशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली साक्षी शर्मा द्वारा भ...

मावली में बालगृह व उपकारागृह का निरीक्षण

चित्र
 मावली में बालगृह व उपकारागृह का निरीक्षण उदयपुर, 20 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशन में सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को ’समिधा बाल गृह मावली’ का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने विधि से संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बालकों के लिए संचालित अनुदानित बालगृह में बच्चों के लिए शिक्षा, आवास, मूलभूत आवश्यकताओं, फर्स्ट एड किट, शौचालय, स्नानागर व्यवस्था, सुबह के नाश्ते, लंच, डिनर, निःशुल्क विधिक सहायता, पढ़ाई, मनोरंजन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार श्री शर्मा ने उपकारागृह मावली एवं कानोड़ का भी निरीक्षण किया। मावली उप कारागृह के निरीक्षण दौरान पाया गया कि जेल में पीने के पानी का टीडीएस बहुत ज्यादा होने एवम् आरओ लगा नही होने से बार-बार पेट दर्द की शिकायत होना सामने आया।

24 अवतार एवं भारत माता पुस्तक का विमोचन

चित्र
 24 अवतार एवं भारत माता पुस्तक का विमोचन उदयपुर जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी। लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के उद्देश्यानुरुप  मनोहरलाल मुंदड़ा द्वारा संकलित पुस्तक " चौबीस अवतार एवं भारत माता" का विमोचन प्रो कर्नल ऐस ऐस सारंगदेवोत , कुलपति जनार्दन राय विद्यापीठ, प्रो मंजु चतुर्वेदी , प्रो. कल्याण सिंह शेखावत, प्रो. विमल शर्मा, जय किशन चौबे द्वारा विधापीठ सभागार मे आज किया गया। पुस्तक की समीक्षा करते हुए लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा ने  बताया कि इस पुस्तक मे भगवान विष्णु के 24 अवतारों के साथ साथ 24 तीर्थंकरों व दसों सिक्ख गुरुओं की सम्पूर्ण जानकारी संकलित की गई है जो हर भारतवंशी को  ज्ञात होनी चाहिये। सभी ने  मनोहरलाल मुंदड़ा को इस संकलन के लिये बधाई व शुभकामनाएं दी । यह पुस्तक लोकजन सेवा संस्थान उदयपुर  द्वारा आमजन तक निशुल्क पहुचाई जायेगी ।

विद्यापीठ में होगा मीरा के जीवन पर प्रमाणिक ग्रन्थ का प्रकाशन - प्रो. सारंगदेवोत मीरा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

चित्र
 विद्यापीठ में होगा मीरा के जीवन पर प्रमाणिक ग्रन्थ का प्रकाशन - प्रो. सारंगदेवोत मीरा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन मीरा का समग्र ही स्त्री चेतना का आदर्श - प्रो. मंजू चतुर्वेदी संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि द्वारा स्थापित मीरा अध्ययन एवं शोध पीठ की ओर से मंगलवार को कुलपति सचिवालय के सभागार में ‘‘वैष्णव भक्ति परम्परा में मीरा का स्थान’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र की मुख्य अतिथि प्रो. मंजू चतुर्वेदी ने कहा कि मीरा को जानना है तो समग्र रूप से जानिये, उन्हें टुकड़ों में नहीं पहचाना जा सकता। मीरा का समग्र रूप स्त्री चेतना का आदर्श है। मीरा के पदों को पढ़ते हुए जो अनुभव होते हैं, उन पर शोध कर उनमें निहित गूढ़ रहस्यों को समझ कर साझा करना सम्बंधित विद्वानों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मीरा के पदों के शब्दों में जो शक्ति है वह काल से भी परे है, जो आज 526 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी स्वतः ही प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.एस.एस. सा...

युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता शिल्पग्राम में 2 मार्च को आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक

चित्र
 युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता शिल्पग्राम में 2 मार्च को आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक उदयपुर, 20 फरवरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा राजस्थान की लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य क्षेत्र में कला साधना करने वाली 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की राजस्थान की युवा प्रतिभाओं के सम्मान के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 मार्च को शिल्पग्राम उदयपुर में सुबह 10 बजे से होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा कलाकार अपना आवेदन 28 फरवरी तक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी आप पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के फेसबुक पेज तथा वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

नुक्कड़ नाटक विकसित भारत की प्रस्तुति आज

चित्र
 नुक्कड़ नाटक विकसित भारत की प्रस्तुति आज  उदयपुर 20 फरवरी। भारत सरकार के अभियान विकसित भारत के अन्तर्गत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा 21 फरवरी 2024 को ‘‘भारत रंग महोत्सव के समापन अवसर पर देशभर में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन फ़रवरी माह में करता है। जिसमें देश- विदेश के रंगकर्मी नाट्य प्रस्तुतियाँ देते है। इस बार ‘‘भारत रंग महोत्सव’’ का शुभारंभ 01 फ़रवरी को मुम्बई में हुआ तथा इसका समापन 21 फ़रवरी 2024 को नई दिल्ली में हो रहा है। उक्त समारोह कि कड़ी में भारत सरकार द्वारा भारत रंग महोत्सव की रजत जयंति के अवसर पर ‘‘जन भारत रंग’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सम्पूर्ण भारत से 2000 नाट्य दल 21 फरवरी 2024 को शाम 04 बजे एक साथ विकसित भारत एवं वसुधैव कुटुम्बकम की धारणा को लोगों तक पहुँचाने के उद्धेश्य से नुक्कड़ नाटक करेंगे। तथा पूरे विश्व से 50 नाट्य ऑन लाईन जुड़कर प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में राजस्थान से केवल उदयपुर की दी परफोरमर्स कल्च...

तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: अमित शाह

चित्र
 तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: अमित शाह कांग्रेस देश में अस्थिरता की जनक है। कांग्रेस के सरकार गिराने के रिकॉर्ड को 100 साल बाद भी कोई नहीं तोड़ पायेगा संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी। दिल्ली के भारत मंडप में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि, देश ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। आज दुनिया में कहीं भी जाओगे तो लोग पूछेंगे कि मोदी के भारत से आ रहे हो। 75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है, लेकिन आज बिना किसी कन्फ्यूजन के कहा जा सकता है कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ है। मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण को खत्म कर देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की स्थापना की है। देश के प्रतीक...

हम सांस्कृतिक जड़ों को अप्रत्यक्ष रूप से हानि पहुंचा रहे हैं।-प्रोफेसर श्रीनिवासन अय्यर

चित्र
 हम सांस्कृतिक जड़ों को अप्रत्यक्ष रूप से हानि पहुंचा रहे हैं।-प्रोफेसर श्रीनिवासन अय्यर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी। भूपाल नोबल्स संस्थान की संगठक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र संघ एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ठाकुर गुमान सिंह राठौड़ स्मृति आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विख्यात साहित्यकार चित्रकार एवं शिक्षाविद प्रो. श्रीनिवासन अय्यर, अध्यक्ष राजस्थानी भाषा के साहित्यकार, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ,नई दिल्ली में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें शिक्षाविद प्रो. कल्याण सिंह शेखावत, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. रेणू राठौड़, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय डॉ.राजेंद्र सिंह शक्तावत,सह अधिष्ठाता डॉ. रितु तोमर, सहअधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय डॉ. ज्योतिरादित्य सिंह भाटी, श्री भानु प्रताप सिंह सोलंकी, मंत्री ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, राजदीप सिंह राणावत भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, डॉ संगीता राठौड़ आदि ने मां सरस्वती के समक्ष ...

नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को

चित्र
 नारायण सेवा का आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट शिविर 2 मार्च को डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में 350 से ज्याद को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी।  देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान में संचालित जायसवाल सेवा हॉस्पिटल द्वारा वेस्ट बंगाल के दिव्यांगों के लिए 2 मार्च को नि:शुल्क नारायण आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट का विशाल शिविर कोलकाता में आयोजित होगा। यह शिविर डिविनिटी पवेलियन बैंक्वेट हॉल लेक टाउन में  2 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा। जिसमें संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रशांत अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी। प्रेस क्लब में मंगलवार को प्रेस वार्ता में संस्थान ट्रस्टी निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने जानकारी देते हुए कहा संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में नारायण सेवा ने बीते वर्ष की 26 नवंबर को नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मे...

संत मावजी के सामाजिक अवदान पर पत्र वाचन

चित्र
 संत मावजी के सामाजिक अवदान पर पत्र वाचन संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 20 फरवरी। श्री निष्कलंक भगवान प्रन्यास, राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र व संस्कृति मंत्रालय , नई दिल्ली के साझे में आयोजित दो दिवसीय भाव संगोष्ठी में उदयपुर के भूपाल नोबल्स विश्व विद्यालय के सहायक आचार्य डॉ परेश द्विवेदी ने संत मावजी के सामाजिक अवदान विषय पर व डॉ हुसैनी बोहरा ने भारतीय भक्ति परंपरा : संत मावजी और उनकी रासलीला विषय पर पत्रवाचन किया। कार्यक्रम में डाॅ ज्योति पुंज ने पत्रवाचन किया व मुख्य अतिथि थे।इस अवसर पर बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, बेणेश्वर पीठाधीश्वर अच्युतानंद जी महाराज उपस्थित थे । संगोष्ठी निदेशक अशोक पंड्या ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2024 समारोह हुआ सम्पन्न संपन्न

चित्र
 राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2024 समारोह हुआ सम्पन्न संपन्न  जे पी शर्मा  जयपुर राजस्थान ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी सभागार में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  अंतरराष्ट्रीय काव्यसाधिका मंच ,जयपुर की अध्यक्षा कवयित्री डॉ रानी तंँवर को शिक्षा,साहित्य,लेखन में विशेष उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया। डा. तँवर अपने साहित्यिक मंच के माध्यम से प्रतिभावान कवयित्रियों को एक नई दिशा प्रदान कर महिला उत्थान का एक पुनीत कार्य कर रही हैं।

डेटामाइन सोफ्टवेयर कार्यशाला प्रारम्भ

चित्र
 डेटामाइन सोफ्टवेयर कार्यशाला प्रारम्भ संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। खदानों में स्किल डवलपमेन्ट, उच्च तकनीक एवं खनिज सम्पदा का उचित दोहन में आधुनिकीकरण की महता को देखते हुए माईनिंग इंजीनिर्यस एसोसियेशन ऑफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर उदयपुर और खनन अभियांत्रिकी विभाग, सी.टी.ए.ई., उदयपुर के सयुक्त तत्वाधान में डेटामाइन सोफ्टवेयर पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ संजय चौधरी, तकनीकी सेवा प्रबंधक, डेटामाईन इंटरनेशनल लिमिटेड, मनिन्दर सिंह, माईनिंग कन्सलटेन्ट, अंकित लौहार, जियोलोजिकल कन्सलटेन्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खदानों में इसका उपयोग माइनिंग प्लानिंग, डिजाइन, शिडयुलिंग, 3 डी ब्लाक मोडयुलिंग, रिर्सोस एस्टीमेशन आदि में किया जाता है। इसके अतिरिक्त पिट ऑप्टीमाइजेशन, कटऑफ ग्रेड ऑपटिमाइजेशन, हालेज एनालिसिस, स्टोक पाइल मेनेजमेन्ट, अल्टीमेट पिट लिमिट, खदान के रिजर्व एवं लाइफ का भी मुल्यांकन किया जाता है। यह सोफ्टवेयर निश्चित रूप से खनन क्षेत्र में कार्यरत खनि अभियन्ताओं, भू वैज्ञानिक एवं छात्रों के लिये उपयोगी सिद्ध होगा। कोर्स कोडिनेटर, ड...

वैष्णव भक्ति परम्परा में मीरा का स्थान ’’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयेाजन भक्ति काल हिन्दी कविता का स्वर्ण युग - प्रो. हाड़ा भक्ति, संगीत, साहित्य की त्रिवेणी थी मीरा - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 ‘‘ वैष्णव भक्ति परम्परा में मीरा का स्थान ’’ विषय पर  दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयेाजन  भक्ति काल हिन्दी कविता का स्वर्ण युग - प्रो. हाड़ा भक्ति, संगीत, साहित्य की त्रिवेणी थी मीरा - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर 19 फरवरी। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि की ओर से स्थापित मीरा अध्ययन एवं शोध संस्थान की ओर से सोमवार को कुलपति सचिवालय के सभागार में ‘‘ वैष्णव भक्ति परम्परा मंे मीरा का स्थान ’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. माधव हाड़ा ने कहा कि भक्तिकाल हिन्दी कविता का स्वर्ण युग माना जाता है। राजस्थान की पुनित धरा का इतिहास वीरता, बलिदान , भक्ति , त्याग, आत्मोसर्ग , शक्ति , साहस व देश भक्ति रूपी आदर्श नैतिक एवं मानवीय गुणों से ओतप्रोत है। इस पुनित धार ने कई संतो व भक्तों को जन्म दिया है। राजस्थान के भक्तों व संतों में मीरा बाई का स्थान सर्वोपरि है।  अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि मीरा प्रथम कोटि की भक्त थी वे बाल्य अवस्था से ही भक्ति व माधुर्य भाव से ओमप्रोत थी। उनके द्वारा गिरधर गोपा...