राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख जांच शिविर प्रारंभ *कब बुलबुल उत्सव ध्वजारोहण के साथ शुरू*

*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* जिला स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख जांच शिविर प्रारंभ *कब बुलबुल उत्सव ध्वजारोहण के साथ शुरू* झुंझुनू,20 फरवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय चतुर्थ चरण एवं हीरक पंख जांच शिविर का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस उत्सव एवं जांच शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 75 कब बुलबुल तथा 10 सदस्यीय संचालक दल,6 सर्विस रोवर रेंजर सहभागिता कर रहे हैं। शिविर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा उत्सव के दौरान कविता लेखन , कविता पठन,विचित्र वेशभूषा ,पोस्टर मेकिंग, कब के गीत ,छक्के घेरे के गीत, बुलबुल गीत, बड़ी सलामी सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सी. ओ.गाइड सुभिता कुमारी महला ने बताया कि जिले में चार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है, स्थानीय पिलानी, स्थानीय संघ नवलगढ़ तथा , स्थानीय सं...