संदेश

मार्च 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ़ बदमाशों द्वारा विदेशी पर्यटकों को लूटपाट

चित्र
 कुशलगढ़  बदमाशों द्वारा विदेशी पर्यटकों को लूटपाट की घटना की बात सुन कर (*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* स्टूडेंट्स फॉर डेवलेपमेंट sfd के चित्तौड़ प्रान्त संयोजक प्रांजल कलाल* ने उन्हें होटल लेंड मार्क से अपने साथ लेकर बांसवाड़ा के पर्यटक स्थलों पर अपने साथ ले गए और रामकुंड, त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन करवाए, कुछ अन्य स्थानों पर भी ले गए ओर अपने घर ले जाकर भोजन करवाया, पूरे दिन प्रांजल कलाल उनके साथ रहे ताकि विदेश से आये हुए मेहमान अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें, और भारत के लिए कोई नकारात्मक सोच न रखे इसलिए आज उन्होंने पर्यटकों के लिए खुद पैसे दिए बहुत सी जगह पर । आज देखने को मिला है कि हम भारतीयों ने अतिथि देवो भवः का परिचय दिया, दोनों पर्यटकों से अपने साथ हुई घटना क्रम के बारे में बात की उन्होंने बताया कि किस प्रकार बदमाशों द्वारा उन्हें घेरा गया ओर उनके कीमती समानो के साथ को हड़पने कि कोशिश कि उसके साथ धक्का मुक्की भी गई फिर प्रांजल जी ने उनको बस स्टेंड से उनको पुष्कर यात्रा के लिए रवाना किया । समाज मे ऐसे लोगो की जरूरत है, Abvp जैसे राष्ट्रवादी छात्रसंगठन के सं...

जुए की फड़ पर पैसे के बटवारे को लेकर विवाद चली गोली,तीन लोग गोली लगने से हुए घायल,

।प्रतापगढ़।  सुभाष तिवारी लखनऊ जुए की फड़ पर पैसे के बटवारे को लेकर विवाद चली गोली,तीन लोग गोली लगने से हुए घायल, तीनो घायलो को प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज किया गया रेफर, सूचना पर फील्ड यूनिट व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे एसपी सतपाल अंतिल,मौके से कारतूस के खोखे को पुलिस ने किया बरामद, पहले भी जुए की फड़ पर नगर कोतवाली में एक युवक जा चुकी है जान, पुलिस की शह पर फल-फूल रहा था जुए का फड़,नगर कोतवाली इलाके के रूपापुर की घटना,

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व बदायूं, मीरा चौक स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज सामाजिक समरसता को समर्पित होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने अपने सहपाठी मित्रों एवं आचार्य परिवार को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने भक्त प्रल्हाद की कथा सुनाकर होली पर्व मनाने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से होली पर्व को अबीर गुलाल लगाकर एवं प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का आह्वान किया। इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, दिनेश शर्मा, बृजराज सिंह, जगतपाल सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रजनीश मिश्रा, भरत मिश्रा, सागर गुप्ता, आनंद गंगवार, राजीव गंगवार उपस्थित रहे।

मूर्तिपूजक संघ कुशलगढ़ महिला परिषद ने जीव दया के तहत पशु पक्षी वह बेजुबान प्राणियों को अनाज घास लपसी व पुरी खिलाई तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ*

चित्र
 *कुशलगढ़  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *मूर्तिपूजक संघ कुशलगढ़ महिला परिषद ने जीव दया के तहत पशु पक्षी वह बेजुबान प्राणियों को अनाज घास लपसी व पुरी खिलाई तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ* *महिला परिषद की वरिष्ठ आभा कावड़िया* ने कहां की पर्यावरण संरक्षण तथा उनके प्रति दया और करुणा का भाव रखना मानव समाज का दायित्व है  *पशु पक्षियों के प्रति हमारी संवेदना और चेतना ही समाज की चेतना को अभिव्यक्ति करती है* *परिषद के अध्यक्ष डिंपल नाहटा* ने कहा कि पशु पक्षी मूक प्राणियों के खाने-पीने चुगने की व्यवस्था करना सर्वाधिक पुण्य का कार्य है  संसार में इससे बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानवता के नाते पशु पक्षियों मूक प्राणियों की मदद करनी चाहिए कई पक्षी विलुप्त हो रहे हैं *ऐसे प्रयास से पक्षियों का नया जीवन मिलता है* परिषद की समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने *प्रथम दिन* गौशाला पहुंचकर मूक प्राणियों को पशुओं को लापसी वह पूरी खिलाकर उनकी पूजा की *दूसरे रोज घोड़ादरा स्थित जंगल में बेजुबान प्राणियों को रोटी अन्य सामग्री अपने हाथों से खिला कर आनंद ...

कुशलगढ़ *~समाजसेवी हरीश चंद्र कलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत~

चित्र
 कुशलगढ़  *~समाजसेवी हरीश चंद्र कलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत~* *अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देहली निवासी किशोर भगत ने बताया कि सेनावासा बांसवाड़ा राजस्थान निवासी हरीश चंद्र कलाल को समाज के प्रति उनके लगाव , समर्पण और अनुभव को देखते हुए राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सुझाव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कलाल श्री शंकर भाई पटेल के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया .*  *अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा श्री हरीश चंद्र का स्वागत करते हुए 5 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में राष्ट्रीय अधिवेशन में शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया है, ज्ञात हो कि श्री कलाल समाज के विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज उत्थान एवं मानव मात्र की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं और पिछले दिनों 26 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया , श्री कलाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर पूरे राजस्थान के सर्व वर्गिय कलाल समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आभार व्यक्त करते हुए   इस संदर्भ में पूर्व उप निर्...

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में मंगल कामना शुभ आशीष दिवस (फेयरवेल पार्टी) मनाया गया*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में मंगल कामना शुभ आशीष दिवस (फेयरवेल पार्टी) मनाया गया* *कक्षा 12 के विद्यार्थियों को शुभ आशीष उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई* *लक्ष्मणगढ़* नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में कक्षा 12वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों को शुभाशीष मंगल कामना दिवस के साथ विदाई समारोह आयोजित किया गया विद्यार्थियों को शुभाशीष उनके जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्हें विदाई दी गई इस अवसर पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं *12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर फेयरवेल आदित्य जांगिड़ एवं मिस फेयरवेल महक सोनी चुनी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद श्रीमान गुरुजी गिरधारी लाल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदीप दाधीच मंचासीन रहे इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया अतिथियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया और *विद्यार्थियों को संबोधन देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा कठिन मेहनत करें सफलता का रास्ता मेहनत से ही प्राप्त होता ह...

डॉ. बराला के साथ सालासर पहुंचे हजारों कार्यकर्ता

चित्र
 डॉ. बराला के साथ सालासर पहुंचे हजारों कार्यकर्ता पूर्व सीएम को गदा भेंटकर बराला ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का जन्मदिन शेखावाटी के सालासार धाम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता सालासर धाम पहुंचे। केसरिया संग हरा-हरा राजस्थान में जयपुर के चौमूं विधानसभा क्षेत्र से वसुंधरा के जयकारों के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में चौमूं क्षेत्रवासी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए रवाना हुए और सालासर पहुंचें और वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. श्रवण बराला के नेतृत्व में शनिवार सुबह सालासर के लिए रवाना हुए थे। ये सभी सालासर पहुंचकर वसुंधरा राजे के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। सालासर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बराला ने वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई देते हुए गदा भेंट की। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से डॉ. ...