संदेश

फ़रवरी 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आरती में शामिल हुए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण

चित्र
 भगेगा में विक्रम गुर्जर के द्वारा लगाए गए श्याम जी के भंडारे में मालासेरी डूंगरी के महंत श्री हेमराज जी पोसवाल पधारकर आरती में शामिल हुए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।उनके साथ राजस्थान के बड़े समाजसेवी सीतराम पोसवाल अखिल भारतीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष डॉ गुर्जर ,मालासेरी के सरपंच आदि मौजूद रहे।महराज श्री ने शिक्षा एवं संस्कार की बात की साथ ही बाबा श्याम के जीवन पर प्रकाश डाला। महराज श्री के आह्वान पर अभी 28 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री मालसेरी आए थे। महराज श्री का स्वागत विक्रम पहलवान, प्रभु कुमावत,गोपी भड़ाना,सुरेश पहलवान,विक्रम दयाल का एवं भागेगा की समस्त ग्राम जनता तथा विक्रम पहलवान की टीम ने किया।मंच संचालन गिरधारी शर्मा ने किया।

न्यू सेंट्रल एकेडमी नीमकाथाना में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

चित्र
 न्यू सेंट्रल एकेडमी नीमकाथाना में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पाटन।(के के धांधेला):-28 फरवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है, इसी के तहत छावनी स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी में भी विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने चार्ट,मॉडल जिनमें सैटेलाइट, कूलर, ड्रोन ,जेसीबी मशीन ,लिफ्ट, एंटी रोबेरी सिस्टम, रोबोट, सोलर एनर्जी से चलने वाले यंत्र आदि और कई विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों  की प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम में अध्यापकों ने बच्चों को विज्ञान दिवस का महत्व समझाया और बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत में 28 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन देश के महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने'रमन प्रभाव' का आविष्कार किया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्था निदेशक नगेंद्र सिंह महावा व विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा शेखावत ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए समझाया  कि रोजमर्रा में होने वाली गतिविधियों  को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझकर विद्यार्थी  भविष्य में विज्ञान में  कई बड़े अनुसंधान कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थ...

बच्चों द्वारा स्वागत

चित्र
 स्कूल प्रधान स्कूल प्रधान सलोनी खंडेलवाल और लक्ष्मी कंवर ने बताया कि स्कूल द्वारा हर वर्ष श्याम पद यात्रा का स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जाता है जिसमें पद यात्रियों के लिए पानी और नाश्ते की व्यवस्था की जाती है और बच्चों द्वारा स्वागत किया जाता है जिसमें सभी क्लास के बच्चे पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा करते हैं पद यात्रियों बच्चो के इस प्रयास से खुश होते हैं और बच्चों को अपने जीवन में सफल होने का आशीर्वाद भी देते हैं

*श्री ऋषि कुल बी. एड़ कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य)कैंप के चतुर्थ दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल बी. एड़ कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य)कैंप के चतुर्थ दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ*  लक्ष्मणगढ़ आज श्री ऋषिकुल बीएड कॉलेज मे सप्त दिवसीय एस यू पी डब्ल्यू कैंप के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं (रंगोली, मेहंदी , मांडणा, वेस्ट इज बेस्ट ) आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में अध्ययन के साथ विभिन्न कौशल अर्जित कर विद्यार्थी अपने जीवन को सवार सकते हैं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पीएम चमडिया स्कूल की प्रिंसिपल विनीता पुजारी रही निर्णायक की भूमिका स्कूल व्याख्याता ज्योति कुमावत के द्वारा निभाई गई इस दौरान ग्रुप के अनुसार रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित्रानंदन पंत ग्रुप दूसरे स्थान पर जयशंकर प्रसाद ग्रुप व तीसरे स्थान पर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ग्रुप रहे मांडना प्रतियोगिता में प्रतियोगिता सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ग्रुप प्रथम, महादेवी वर्मा ग्रुप दूसरे तथा सुमित्रानंदन पंत ग्रु...

आकृति एजुकेशनल एक्सलेंस अवॉर्ड" समारोह धूमधाम से संपन्न

चित्र
 "आकृति एजुकेशनल एक्सलेंस अवॉर्ड" समारोह धूमधाम से संपन्न बीकानेर । वूमेन पावर सोसाइटी जयपुर और वी आर फाउंडेशन के द्वारा एक होटल में अवार्ड समारोह संपन्न हुआ। इसमें बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित , "वी आर फाउंडेशन"की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, डब्ल्यूपीएस राजस्थान के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार,डब्ल्यूपीएस जयपुर की जिला महासचिव,योगिता मीरवाल,जुगल राठी,राम रतन धारणिया,सिधकरण सेठिया,सुमन छाजेड़, के आतिथ्य में अशिक्षित को शिक्षित और बेरोजगार को रोजगार जैसे महिलाओं, लड़कियों को इंग्लिश स्पोकन कोर्स , ब्यूटी पार्लर, सिलाई जैसे कोर्स किए हुए 150 अभ्यर्थी शामिल हुए । सभी को अवॉर्ड, प्रमाण पत्र दिए गए,साथ ही बीकानेर से समाज सेवी जन,बीकानेर में पत्रकारिता से सरोकार रखने वाले मीडिया कर्मीयों को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, प्रमिला गौतम,आसमा नाज,पवन बोथरा, डॉक्टर मीना आसोपा, निकिता गहलोत, हेल्पिंग हैंड की चंचल शर्मा,गणेश सोलंकी सभी उपस्थिति रहे। इस आयोजन को विशेष रंग देने वाली हेमलता कुशवाहा फोक आर्टिस्ट एवं प्योर डिजिटल लाइफ का भी सहयोग र...

*चेटीचण्ड पखवाड़े की भक्तिमय शुरुआत गणेश पूजन - प्रात: 7 बजे**मोती डूंगरी गणेश मंदिर**

चित्र
*चेटीचण्ड पखवाड़े की भक्तिमय शुरुआत* *1 मार्च 2023 (बुधवार)* *गणेश पूजन - प्रात: 7 बजे* *मोती डूंगरी गणेश मंदिर* ----------------------------------- *भगवान श्री झूलेलाल पूजन* *प्रातः 9:00 बजे* *बाल भवन, आदर्श नगर, जयपुर* *समस्त आदरणीय प्रेस बन्धुओं एवं मीडियाकर्मियों को सूचित करते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि दिनांक 1मार्च 2023 (बुधवार) से चेटीचण्ड पखवाड़े की रंगारंग शुरुआत होने जा रही है।* *जिसके अंतर्गत दिनांक 01 मार्च 2023 बुधवार को प्रातः 7.00 बजे मोतीडूँगरी मन्दिर, JLN मार्ग पर चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर द्वारा प्रथम पूज्य गणेशजी पूजन कर एवं विधिवत न्यौता देकर चेटीचण्ड पखवाड़ा प्रारम्भ किया जायेगा।* *तत्पश्चात वाहनों द्वारा प्रातः 9:00 बजे बाल भवन, आदर्श नगर पहुँच कर भगवान श्री झूलेलाल जी का पूजन भी विधिवत एवं हर्षोल्लास से होगा।*

टीएसपी क्षेत्र में समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय के नाम को ज्ञापन दिया गया

चित्र
 कुशलगढ़ 28 फरवरीनॉन टीएसपी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश नेतृत्व में ब्लॉक कार्यकारिणी कुशलगढ़ द्वारा आज टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय के नाम को ज्ञापन दिया गया नॉन टीएसपी संघर्ष समिति ब्लॉक कुशलगढ़ के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की अनदेखी के कारण टीएसपी क्षेत्र में सेवारत नॉन टीएसपी शिक्षकों द्वारा कई बार विकल्प पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी समायोजन नहीं हो पाया वर्ष 1998 से आज तक यहां द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया पहले डार्क जोन के कारण तथा वर्ष 2014 से टीएसपी केडर घोषित होने के बाद यहां शिक्षकों का समायोजन नहीं किया गया जिससे यहां के टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हुए तथा नॉन टीएसपी शिक्षक 24 वर्षों से अपने गृह जिले में जाने की राह देख रहे हैं गौरतलब है कि हाल ही में टीएसपी क्षेत्र के बेरोजगार द्वारा भी नॉन टीएसपी शिक्षकों का उनके गृह जिलों में समायोजन करने एवं टीएसपी में पद बढ़ाने की मांग को लेकर संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किय...

कुशलगढ़ तहसील कार्यालय के सामने से बहरोड अलवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलजीत यादव ने दौड़ लगाई

चित्र
 कुशलगढ़ तहसील कार्यालय के सामने से बहरोड अलवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलजीत यादव ने दौड़ लगाई कुशलगढ़ शहीद भगत सिंह बस स्टैंड तक विधायक बलजीत यादव ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सभी शर्तें और मांगे पूरी करने को लेकर सभी विधानसभाओं से में दौड़ लगाकर सरकार को जगाने की कार्य कर रहा हूं उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा और वादे करती है मगर कोई काम नहीं हो रहा है उन्होंने कहा बार-बार परीक्षाओं में पेपर लीक हो जाता है और और लोग पेपर देने से वंचित होकर परेशान होते हैं छोटी सी भर्ती के लिए भी आईएएस एसे पेपर को थमा देते हैं जिसको उनको परीक्षा देने में कठिनाई सामने आती है उन्होंने सरकार से कहा कि टीएसपी क्षेत्र के लोगों को टीएसपी क्षेत्र में ही लगाया जाए अन्य जगह लोग भटक रहे हैं जिनको अपने अपने क्षेत्र में लगाया जावे उन्होंने कहा कि 200 विधानसभाओं में दौड़ लगाने की संकल्प लिया है 14 सूत्री मांगों को सरकार से पूरी करने को लेकर यह कार्य कर रहा हूं उन्होंने बताया कि मजदूर किसान और युवाओं के लिए हम 4 वर्षों से में मांग करता रहा हूं मगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी मैंने पिछले टाइम ...

सिहोट बड़ी में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया

चित्र
 *सिहोट बड़ी में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया *  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी में श्री कपिल जोशी व मुन्नी कुमारी ने वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेशानुसार विभाग की ओर से हुई एतिहासिक डीपीसी में मंगलवार को विद्यालय के दोनों व्याख्याताओं ने वाइस प्रिंसिपल के पद पर वर्तमान पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण किया इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता कुरडा राम धानिया, मुकेश कुमार, सहित समस्त स्टाफ ने इन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशानुसार इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर एक कार्यशाला का आयोजन करवाया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विद्यालय परिवार के द्वारा श्याम बाबा के भक्तों के लिए प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया

चित्र
 आज स्थानीय विद्यालय गुरुकुलम ग्लोबल अकैडमी नियर बायपास मोरीजा रोड चोमू के द्वारा विद्यालय परिवार के द्वारा श्याम बाबा के भक्तों के लिए प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के निदेशक श्री लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि विद्यालय परिवार के द्वारा हर वर्ष इस तरह का भंडार आयोजित किया जाएगा भंडारे में विद्यार्थियों के द्वारा श्याम और राधा की झांकी सजाई गई इस भंडारे के आयोजन में सहयोग करता श्री घनश्याम सैनी श्री कन्हैयालाल सैनी श्री बाबूलाल सैनी एवं राहुल सैनी सुरेश जी महेंद्र जी सैनी एवं विनोद जी ने भी भरपूर सहयोग किया छोटे-छोटे बच्चों प्रिया राधिका हंसराज अनीता अक्षय लकी आदि ने भरपूर सहयोग किया भंडारे में आइसक्रीम अंगूर नारंगी एवं नींबू के जूस की व्यवस्था की गई श्याम भजनों पर भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत किया एवं प्रसादी ग्रहण की