आरती में शामिल हुए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण

भगेगा में विक्रम गुर्जर के द्वारा लगाए गए श्याम जी के भंडारे में मालासेरी डूंगरी के महंत श्री हेमराज जी पोसवाल पधारकर आरती में शामिल हुए एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।उनके साथ राजस्थान के बड़े समाजसेवी सीतराम पोसवाल अखिल भारतीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष डॉ गुर्जर ,मालासेरी के सरपंच आदि मौजूद रहे।महराज श्री ने शिक्षा एवं संस्कार की बात की साथ ही बाबा श्याम के जीवन पर प्रकाश डाला। महराज श्री के आह्वान पर अभी 28 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री मालसेरी आए थे। महराज श्री का स्वागत विक्रम पहलवान, प्रभु कुमावत,गोपी भड़ाना,सुरेश पहलवान,विक्रम दयाल का एवं भागेगा की समस्त ग्राम जनता तथा विक्रम पहलवान की टीम ने किया।मंच संचालन गिरधारी शर्मा ने किया।