संदेश

दिसंबर 14, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटपूतली नगर पालिका के पूराने भवन की हुई सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नीलामी 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में हुआ नीलाम प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की रही नीलामी

चित्र
 कोटपूतली नगर पालिका के पूराने भवन की हुई सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नीलामी 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में हुआ नीलाम प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की रही नीलामी कोटपूतली,14 दिसम्बर 2022 कस्बे के अग्रसेन तिराहे स्थित नगर पालिका कोटपूतली के पूराने भवन की व्यावसायिक उपयोग को लेकर बुधवार को स्थानीय नगर परिषद् भवन में नीलामी प्रक्रिया की गई। व्यावसायिक उपयोग हेतु उक्त भवन की रिकॉर्ड नीलामी लगी। जिसमें प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई। इस प्रकार रिकॉर्ड नीलामी में नगर पालिका के पूराने कार्यालय भवन के 940.80 वर्ग मीटर भूखण्ड को कुल 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में नीलाम कर दिया गया। जिसे यहाँ के मौहल्ला बुचाहेड़ा निवासी मुकेश कुमार सराधना वगैरह द्वारा अन्तिम बोली में एक रूपये के अन्तर से खरीदा गया। नीलामी प्रक्रिया में कुल 26 बोलीदाताओं ने भाग लिया। इसके लिए कुल 27 लोगों का पंजीकरण किया गया था। प्रत्येक बोली दाता से 20 हजार रूपये पंजीयन शुल्क के साथ-साथ धरोहर राशि के रूप में 07 लाख 14 हजार रूपये का डी.डी. या बैंकर चैक जमा करवाया गया। पंजीयन शुल...

कुशलगढ़ नगर व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान लाभार्थियों तक लाभ पहुंचे उपखंड अधिकारी शेखर भंडारी*

चित्र
 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *कुशलगढ़  नगर व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान लाभार्थियों तक लाभ पहुंचे उपखंड अधिकारी शेखर भंडारी* *उपखंड कार्यालय मैं जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बातचीत के दौरान कुशलगढ़ *उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी* ने कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ मूलभूत समस्याओं का समाधान होना चाहिए हमारा प्रयास होगा भंडारी ने कहा कि नगर के *स्वच्छता के लिए हमें योगदान देना होगा* नगर में अतिक्रमण ट्राफिक व्यवस्था के समाधान हेतु हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा जिससे आमजन को परेशानी ना हो  *पालिका द्वारा निर्मित गार्डन की प्रशंसा* की उन्होंने कहा कि *ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से पेंशन योजना पालनहार योजना मनरेगा* आदि लाभकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे यह हमारा प्रयास होना चाहिए *नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा* ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम सब को सहयोग करना होगा *नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों आपसी राय लेकर आमराय बनाकर हम ...

राजस्थान उच्च न्यायालय ने कनिष्ठ अभियंता(कर्षि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में आवेदन के पश्चात आरक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के परिपत्र को चुनौती दिए जानेवाले अभ्यर्थियों को दी राहत*

चित्र
 *राजस्थान उच्च न्यायालय ने कनिष्ठ अभियंता(कर्षि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में आवेदन के पश्चात आरक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के परिपत्र को चुनौती दिए जानेवाले अभ्यर्थियों को दी राहत* राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर खंड पीठ ने कनिष्ठ अभियंता (कर्षि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में दिनेश सावलानी व अन्य बनाम राजस्थान सरकार व अन्य में अभ्यार्थियों को सम्मिलित कर प्राथमिकता दिए जाने के अंतरिम आदेश जारी किए हैं प्रकरण में अधिवक्ता श्री अर्पण शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन के दौरान नए बने आरक्षण प्रमाण पत्र  प्राप्त अभ्यर्थियों को भी सम्मिलित किए जाने का परिपत्र राज्य सरकार द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था जिसे चुनौती देते हुए अभ्यर्थी दिनेश सावलानी व अन्य अभ्यार्थियों ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका प्रस्तुत कर बताया कि परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के पश्चात बनाए गए आरक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के दौरान सम्मिलित किए जाने से रिट याचिका कर्ताओं के अधिकारों का हनन होगा और वह मेरिट सूची से बा...

प्रदेश भर में उच्च शिक्षा निशुल्क करवाने को लेकर कुलपति को दिया ज्ञापन

चित्र
 प्रदेश भर में उच्च शिक्षा निशुल्क करवाने को लेकर कुलपति को दिया ज्ञापन पाटन।राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रनेता मनमोहन शर्मा ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन को उच्च शिक्षा निशुल्क करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। मनमोहन शर्मा ने मांग की है कि राजस्थान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो घोषणा की थी। की उच्च बालिका निः शुल्क की जाएगी परन्तु ऐसा अभी तक नही किया गया शर्मा का कहना है। की केवल बालिकाओं की शिक्षा ही नहीं अपितु छात्र-छात्राओं दोनों की शिक्षा संपूर्ण रुप से निशुल्क हो। शर्मा का कहना है कि जब तक मांगे राजस्थान सरकार द्वारा मान ली जाएंगी हमारा संघर्ष जारी रहेगा ओर जल्द ही प्रदेश स्तर का आंदोलन किया जाएगा।।