कोटपूतली नगर पालिका के पूराने भवन की हुई सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नीलामी 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में हुआ नीलाम प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की रही नीलामी

कोटपूतली नगर पालिका के पूराने भवन की हुई सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नीलामी 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में हुआ नीलाम प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की रही नीलामी कोटपूतली,14 दिसम्बर 2022 कस्बे के अग्रसेन तिराहे स्थित नगर पालिका कोटपूतली के पूराने भवन की व्यावसायिक उपयोग को लेकर बुधवार को स्थानीय नगर परिषद् भवन में नीलामी प्रक्रिया की गई। व्यावसायिक उपयोग हेतु उक्त भवन की रिकॉर्ड नीलामी लगी। जिसमें प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई। इस प्रकार रिकॉर्ड नीलामी में नगर पालिका के पूराने कार्यालय भवन के 940.80 वर्ग मीटर भूखण्ड को कुल 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में नीलाम कर दिया गया। जिसे यहाँ के मौहल्ला बुचाहेड़ा निवासी मुकेश कुमार सराधना वगैरह द्वारा अन्तिम बोली में एक रूपये के अन्तर से खरीदा गया। नीलामी प्रक्रिया में कुल 26 बोलीदाताओं ने भाग लिया। इसके लिए कुल 27 लोगों का पंजीकरण किया गया था। प्रत्येक बोली दाता से 20 हजार रूपये पंजीयन शुल्क के साथ-साथ धरोहर राशि के रूप में 07 लाख 14 हजार रूपये का डी.डी. या बैंकर चैक जमा करवाया गया। पंजीयन शुल...