संदेश

अप्रैल 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न

चित्र
 विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। बोहरा गणेश जी क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी किड्स स्कूल में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन  अंक्षितम् फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से चित्रकला विचित्र वेशभूषा नृत्य प्रतियोगिता कैटवॉक आदि का आयोजन किया गया! कार्यक्रम का संचालन गैलेक्सी किड्स स्कूल की संस्थापक श्रीमती रिया सोनी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती शैली श्रीवास्तव जो की क्लासिकल डांस की   प्रख्यात नृत्यांगना है तथा विशिष्ट अतिथि नीलम सोनी सोनी क्लासेज संचालक दवारा किया गया!  कार्यक्रम में संचालक रिया सोनी द्वारा स्कूल की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी गई!कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया उक्त जानकारी देते हुए फाउंडेशन के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कार्यक्रम में श्रीमती उर्वशी, टीना,उषा आदि का सराहनीय सहयोग रहा! कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली! स्कूल संचालक श्रीमती रिया सोनी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

विक्रम सिंह बने गौ सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष*

चित्र
 *विक्रम सिंह बने गौ सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष* मानव गौ सेवा संस्थान के संस्थापक योगी जीतेन्द्र दास व्यास जी के निर्देशानुसार पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने विक्रम सिंह निवासी विश्वकर्मा जयपुर के गौ सेवा कार्य को देखते हुए मानव गौ सेवा संस्थान मे जयपुर जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया, प मे आप शांघर्सत रहेंगे ओर संगठन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन निष्ठापूर्वक करेंगे आप अगली सुचना तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे, गोविन्द ठाकुर ने बताया की आजकल गौ हत्या जैसे अपराध खूब हो रहे है जिसके रोकथाम के लिए व्यास जी ने मजबूत संगठन की नीव रखी जिसमे जुड़कर लाखो लोग गौ सेवा जैसे कार्यक्रम करेंगे ओर समाज को जागरूक करेंगे

दिल्ली जाने वाली स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर ढाई ढाई फीट के गडडे

चित्र
 नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पाटन जो की पंचायत समिति कार्यालय स्थित है ।पीडब्ल्यूडी और पीएच ईडी विभाग केजेईएन यहां स्थापित है। गौरतलब तथा यह है कि,पाटन में तहसीलदार का मुख्यालय ।और ऑफिस भी है ।इतना कुछ होते हुए भी यह स्थिति अत्यंधिक गंभीर है। कि दिल्ली जाने वाली स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर ढाई ढाई फीट के गडडे विगत लगभग 4_5 वर्षों से ही है! इसलिए पाटन प्रशासन एवं नीमकाथाना प्रशासन इस गंभीर विषय पर 'एक अब सड़क इस प्रकार नूतन तरिके से बने, कि भविष्य में ऐसा नहीं हो। शिंभू सिंह शेखावत ,इलेक्ट्रिक मीडिया सीकर, नीम का थाना

शौचायलयों की स्थिति देखने लायक स्त्री और पुरुष सुलभ शौचालय निर्माण कार्य में ठेकेदार से जुगलबंदी

चित्र
 यह ग्राम पंचायत पाटन के द्वारा अपने चेहते व्यक्ति को टेंडर दिया गया ।और स्त्री और पुरुष सुलभ शौचालय निर्माण कार्य में ठेकेदार से जुगलबंदी से सम्पूर्ण कर भुगतान कर दिया होगा ☑️                                       लेकिन भ्रष्टाचार के कारण और उनकी जुगलबंदी के कारण आज उन शौचायलयों की स्थिति देखने लायक नहीं है उनमें बदबू आ रही है उनमें उनकी वह 20yon को खोले तो उनके अंदर पानी नहीं है और वह सिर्फ एक नाम मात्र की है और यात्रियों के लिए बेंच है तो वह भी उनके कोई पंखा व्यवस्था कुछ नहीं है और वह भी एक यहां पर वर्षों वर्षों पुराना यह गंदे पानी का नाला था या यह कोई नदी थी उसके ऊपर इसका निर्माण हुआ निर्माण हुआ सो हुआ लेकिन व्यवस्था तो अब एकदम ए टू जेड हो ।और बैठने वाले यात्रियों को सुविधा हो वर्तमान हालात से तो यहां असुविधा ही है। यदि इस निर्माण कार्य को संपूर्ण होने के बाद हाथ धोने के लिए ऊपर यदि ऊपर नीचे यहां कहीं भी जल की व्यवस्था होती तो और ज्यादा अच्छा होता अब तो वह सिर्फ नाम मात्र है कि ...

रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे*

चित्र
 *रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे* *प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे* *प्रधानमंत्री रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। रामनवमी के अवसर पर, दोपहर करीब 12 बजे, वे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल - नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे और पुल के संचालन को देखेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:45 बजे, वे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। रामेश्वरम में दोपहर करीब 1:30 बजे वह तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करे...

उत्तर पश्चिम रेलवे ने आय, माल लदान, समयपालना में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, पूंजीगत व्यय पर आवंटित बजट का हुआ लगभग पूर्ण उपयोग*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने आय, माल लदान, समयपालना में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, पूंजीगत व्यय पर आवंटित बजट का हुआ लगभग पूर्ण उपयोग* *वर्ष 2024-25 में लगभग 8000 करोड़ रुपए की आय हुई, 29.03 मिलियन टन किया माललदान,यात्री ट्रेनों के संचालन में 92.43% समयपालना को किया प्राप्त, पूंजीगत व्यय पर आवंटित बजट का 99% उपयोग* उत्तर पश्चिम रेलवे की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। माल लदान एवम यात्री भार में लगातार वृद्धि होने से उत्तर पश्चिम रेलवे के राजस्व में वृद्धि हुई है। साथ ही यात्री ट्रेनों के संचालन में समयपालन में  निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन  रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में 7978 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि को प्राप्त राजस्व  से लगभग 5.45 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही माल लदान में किए गए अभिनव प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में 29.03 मिलियन टन माल लदान किया है।    श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों से उत्तर पश्चि...

रोवर-रेंजर्स ने लगाए पक्षियों के लिए पानी के परिंडे

चित्र
 रोवर-रेंजर्स ने लगाए पक्षियों के लिए पानी के परिंडे एस. एन. के. पी. महाविद्यालय में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रोवर रेंजर द्वारा पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जीवों की सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार वर्मा ने रोवर रेंजर की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह अभियान छात्रों में सेवा और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में रोवर लीडर हेमेंद्र सिंह राठौड़, ईश्वर चन्द बलाई,अंकित सैनी और रेंजर लीडर ऋचा गौर के नेतृत्व में रोवर रेंजर ने कॉलेज परिसर और आसपास के पेड़ों पर परिंडे लगाए और उन्हें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर रोवर रेंजर ने संदेश दिया कि गर्मी में सभी को पक्षियों और अन्य जीवों के लिए पानी उपलब्ध कराना चाहिए। स्थानीय नागरिकों और कॉलेज प्रशासन ने इस नेक कार्य के लिए रोवर रेंजर की प्रशंसा की।