संदेश

मार्च 1, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया पर डीजे गाड़ी के 10 15 युवकों ने किया कातिलाना हमला* *एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हालत गंभीर* *बार एसोसिएशन पुष्कर ने की इस हमले की घोर निंदा* *हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग* *पुष्कर थाने में करवाया मुकदमा दर्ज*

चित्र
 *एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया पर डीजे गाड़ी के 10 15 युवकों ने किया कातिलाना हमला*  *एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हालत गंभीर*  *बार एसोसिएशन पुष्कर ने की इस हमले की घोर निंदा*  *हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग* *पुष्कर थाने में करवाया मुकदमा दर्ज* . तीर्थ नगरी पुष्कर में देर रात्रि में जयपुर बाईपास पर संस्कार गार्डन के पास डीजे गाड़ी के दस पंद्रह युवकों ने एडवोकेट वरिष्ठ एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया सहित उनके परिवार जनों पर कातिलाना हमला कर दिया है इस हमले में पुरूषोतम जाखेटिया के गंभीर चोट आई है और हालत गंभीर होने कारण अजमेर जे एल एन अस्पताल में इलाज चल रहा है वही मामले की जानकारी मिलते ही पुष्कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर सहित काफी संख्या में एडवोकेट जेएलएन अस्पताल पहुंच गए हैं और आज सुबह पुष्कर थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने बताया कि जयपुर बाईपास पर। पुरूषोतम जाखेटिया के निवास स्थान के पास देर रात्रि में डीजे की तेज आवाज पर कु...

खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं हेतु* *दिल्ली-रींगस -दिल्ली मेला स्पेशल रेलसेवा (11 ट्रिप) का संचालन*

चित्र
 *खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं हेतु*  *दिल्ली-रींगस -दिल्ली मेला स्पेशल रेलसेवा (11 ट्रिप) का संचालन*  रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दिल्ली-रींगस-दिल्ली मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04404, दिल्ली-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.25 से 11.03.25 तक (11 ट्रिप) दिल्ली से 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.00 बजे रींगस पहुॅचेगी।  इसी प्रकार गाडी संख्या 04403, रींगस- दिल्ली मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.03.25 से 12.03.25 तक (11 ट्रिप) रींगस से 04.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे दिल्ली पहुॅचेगी।  यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली सराय, दिल्ली कैंट, गुडगॉव, पटौदी रोड, रेवाडी, महेन्द्रगढ, लोहारू, झुन्झुनू, सीकर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 12 डिब्बे होगे।*

माननीय रेल मंत्री ने गुजरात में चल रही विभिन्न रेलवे बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की*

चित्र
 *माननीय रेल मंत्री ने गुजरात में चल रही विभिन्न रेलवे बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की* माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने 1 मार्च, 2025 को अपनी गुजरात यात्रा के दौरान अहमदाबाद, आनंद और दाहोद रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और इन स्थानों पर चल रही विभिन्न रेलवे ढांचागत परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। माननीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने अहमदाबाद स्टेशन पहुँचकर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। इसके बाद श्री वैष्णव ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की । उन्होंने बताया कि इस वर्ष गुजरात राज्य के लिए 17,155 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2009-14 के औसत वार्षिक व्यय का 29 गुना है। गुजरात में रेलवे द्वारा निवेश बुलेट ट्रेन सहित लगभग 1,27,000 करोड़ रुपए है । उन्होंने अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि काम जोरों पर चल रहा है। यह डिज़ाइन संरचनात्मक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए और स्थानीय विरासत मूल्यों के साथ स...

योग कक्षा शुरू।

चित्र
 योग कक्षा शुरू।  चोमू के कचोरिया रोड शाहीबाग गार्डन के सामने बराला हाउस का योग कक्षा शुरू हो चुकी है जिसमें हनुमान रोलानिया ने योग करवाया इस दौरान सुरेश मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक योग पंडित मदन लाल शर्मा ओम प्रकाश सेवा निवृत रीडर और मनोहर लाल आदि उपस्थित रहे एवं योग का अभ्यास किया। समय 4:45 सुबह से 6:15 सुबह रहेगा।

टैबलेट मिलने पर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे*

चित्र
 *टैबलेट मिलने पर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे* राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा के तीन छात्र-छात्राओं का कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 में उच्च अंक प्राप्त करने राज्य सरकार की मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत चयन हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहिताश यादव ने बताया की कक्षा 9 की छात्रा रेखा गुर्जर का राज्य स्तरीय मेरिट तथा वंशिका चौधरी व गुलशन गुर्जर का जिला स्तरीय मेरिट मे स्थान प्राप्त करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय अजीतगढ़ मे टेबलेट वितरण किया गया विद्यालय प्रधानाचार्य रोहिताश यादव ने बताया की छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलने पर शिक्षा के साथ डिजिटल शिक्षा भी उपलब्ध होगी इस अवसर पर तीनों विद्यार्थियों का विद्यालय में सम्मान भी किया गया इस अवसर पर व्याख्याता विजेंद्र कुमार, फूलचंद यादव ,सलीम मोहम्मद कुरैशी ,विजय पारीक , रतन जाट, मुकेश कुमार, निरंजन सिंह, गोपाल यादव, अंजू चौधरी ,मीना कुमावत ,अनिता कुमारी, सीताराम यादव सहित विद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा

राउमावि बिरमी में उप प्राचार्य पद पर कार्यग्रहण किया

चित्र
चोमू श्रीमती ऊषा जी ने राउमावि गुड़ा-पौंख में 21/07/2015 को व्याख्याता पद पर कार्यग्रहण कर 8 वर्ष तक व्याख्याता पद पर कार्य कर 28/02/2023 को उप प्राचार्य पद पर पदोन्नति पश्चात महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख में यथावत कार्यग्रहण करके बाद दो वर्ष की उप प्राचार्य पद पर सेवा और काउंसलिंग पश्चात 28/02/2025 को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा-पौंख से कार्यमुक्त होकर राउमावि बिरमी में उप प्राचार्य पद पर कार्यग्रहण किया -10 वर्ष की शानदार सेवा और पदोन्नति पश्चात राउमावि बिरमी ब्लॉक -मण्डावा(झुंझुनूं) में कार्यग्रहण करने पर मिशन 100 झुंझुनूं आपको बधाई देते है तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं 

शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को नवाजा जाएगा नारी गौरव सम्मान 2025

चित्र
 शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को नवाजा जाएगा नारी गौरव सम्मान 2025 -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान, पिंक सिटी जयपुर की बेटी शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को डॉ.आम्बेडकर उत्थान परिषद की ओर से जयपुर स्थित सियाम ऑडिटोरियम में रविवार 16,मार्च,2025 को पंचम सर्व समाज नारी गौरव सम्मान 2025 से नवाजा जाएगा । वाणी जैन को हाल ही दिल्ली में भारत के कोहिनूर अवार्ड एवं इससे पहले भी बहुत से अवार्डो से सम्मानित किया जा चुका है।

जैसलमेर ACB की कार्यवाही, खेतोलाई PHC की डाटा एंट्री ऑपरेटर के दलाल को किया गिरफ्तार

चित्र
जैसलमेर जैसलमेर ACB की कार्यवाही, खेतोलाई PHC की डाटा एंट्री ऑपरेटर के दलाल को किया गिरफ्तार , आशा सहयोगनी के क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, ASP नरपतचंद के नेतृत्व में हुई कार्यवाही, डाटा एंट्री ऑपरेटर मौके से फरार, एसीबी टीम कर रही मामले की जांच, फरार डाटा एंट्री ऑपरेटर की तलाश में जूटी एसीबी |

नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन जयपुर पर फागोत्सव आयोजित

चित्र
 जयपुर होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, उमंग और अपनेपन का अनोखा संगम है। यह पर्व हमें न केवल जीवन में प्रेम और सौहार्द्र घोलने की प्रेरणा देता है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश भी देता है। जब गुलाल की महक हवा में घुलती है और चारों ओर रंग बिखरते हैं, तब दिलों की दूरियाँ मिट जाती हैं और रिश्तों में नई मिठास घुल जाती है। फाल्गुन का महीना और श्याम प्रभु की असीम कृपा से हर साल की तरह इस साल भी नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन जयपुर के तत्वाधान में संगठन की सदस्य अनुराधा शर्मा द्वारा उनके निवास स्थान 21साउथ निवारू रोड पर फागोत्सव  आयोजित की गई  इस मौके पर मंजू शर्मा( पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड), नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, तारा बागड़ा, अर्चना शर्मा, पूर्वी साईवाल, अनीता श्रीवास, प्रिया शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

जयपुर मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान का होली मिलन समारोह 2 मार्चको

चित्र
 जयपुर मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान का होली मिलन समारोह 2 मार्च दोपहर 1:00 बजे सीताराम मंदिर ट्रस्ट सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल सांगानेर जयपुर में होने जा रहा है मरुधरा किसान यूनियन के अध्यक्ष मैं यह जानकारी दी है