संदेश

मार्च 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल से नाथद्वारा (उदयपुर) के लिए चंदेरिया/चित्तौडगढ़ तक ट्रेनों का सीधा संचालन किया जा रहा है तथा नाथद्वारा के लिए कनेक्टिंग ट्रेन उपलब्ध* *माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में माननीय सांसद के प्रश्न के संदर्भ में जानकारी प्रदान की*

चित्र
 *भोपाल से नाथद्वारा (उदयपुर) के लिए चंदेरिया/चित्तौडगढ़ तक ट्रेनों का सीधा संचालन किया जा रहा है तथा नाथद्वारा के लिए कनेक्टिंग ट्रेन उपलब्ध* *माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में माननीय सांसद के प्रश्न के संदर्भ में जानकारी प्रदान की* राज्यसभा सत्र के दौरान माननीय सांसद श्री दिग्विजयसिंह द्वारा भोपाल से नाथद्वारा (उदयपुर) तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के बारे में प्रश्न के सम्बंध में माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई ट्रेन शुरू करने के लिए परिचालन व्यवहार्यता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिवेदन और मांग प्राप्त होना एक सतत एवं गतिशील प्रक्रिया है। नई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रतिवेदन और मांग की जांच की जाती है तथा परिचालन व्यवहार्यता एवं मांग के न्यायोचित पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है। वर्तमान में, भोपाल से चंदेरिया/चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग में 02 जोड़ी ट्रेन संचालित हो रही है। गाडी संख्या 19712/19711 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस और 22175/22176 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेनें चंदेरिया/चित्तौ...

गडचिरोली में‘ गोष्ट सुरू होते‘ के रूप मेस्वर्णिम सूर्योदय: मराठी फिल्म का भव्य पोस्टर लॉन्च.*

चित्र
 *गडचिरोली में‘ गोष्ट सुरू होते‘ के रूप मेस्वर्णिम सूर्योदय: मराठी फिल्म का भव्य पोस्टर लॉन्च.*  अपनेहरे-भरेजंगलों, शुद्ध हवा और समृद्ध आदिवासी संस्कृति के लिये जाने, जानेवाले गडचिरोली जिल्हेमे अब मराठी सिनेमा के लिये नई पहचान बननेकी ओर अग्रसर है।            अस्तित्व स्टुडिओ के रुप में यह पहल एक नई रोशनी की तरह उभर रही है, जो गडचिरोली की अनकही कहानियों को दुनिया के सामने लाने का माध्यम बनेगी। इसी कड़ी में मराठी फिल्म ‘गोष्ट सुरू होते’ का पोस्टर हाल ही में भव्य समारोह और आतिशबाजी के साथ लॉन्च किया गया। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन होगी,  बल्कि गडचिरोली की मिट्टी की महक, लोकसंस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और मानव-जीवन के गहरे भावों को सजीव रूप में पडदे पर प्रस्तुत करेगी।  यह गडचिरोली में फिल्म निर्माण का ऐतिहासिक क्षण ही माना जाएगा। इस अनोखी पहल का साक्षी बना गडचिरोली का भव्य मंच, जहां फिल्म ‘गोष्ट सुरू होते’ का पोस्टर सार्वजनिक किया गया। फिल्म के निर्माण के हेतू मुंबई सेआयी टीम ने इसे गौरांवीत पल माना. इस अनोखे कार्यक्रम का उद्घाटन का सौभाग...

कुशलगढ़ नगर में शीतला सप्तमी सप्तमी पर हजारों महिलावो शीतला माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की मंदिर परिसर में गुरुवार मध्य रात्रि से पूजने वाली महिलाओं की कतार लगी रही* जो शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक चलती रही

 *कुशलगढ़  नगर में शीतला सप्तमी सप्तमी पर हजारों महिलावो शीतला माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की मंदिर परिसर में गुरुवार मध्य रात्रि से पूजने वाली महिलाओं की कतार लगी रही*  जो शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे तक चलती रही नगर मैं स्थित मगरी माता पहाड़ी पर  शीतला माता *मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार प्रजापत* ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष की भाती शीतला माता मंदिर की व्यवस्था के लिए समाज के युवकों की टोली लगाई गई थी जो व्यवस्थाओं का ध्यान रख रही थी और किसी को परेशानी नहीं हो पूजने में इसके लिए रात्रि 12:00 बजे बाद पूजने वाली महिलाएं  की कतार लग गई जो शुक्रवार दोपहर तक पूजने का दौर जारी रहा  *अध्यक्षराजकुमार प्रजापत* ने बताया कि शीतला सप्तमी का व्रत स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाता है इस दिन लोग माता शीतला की पूजा करते हैं जो भक्त इस पावन व्रत को पालन करते हैं उन्हें सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है वही इस दिन शीतला सप्तमी के दिन ठंडा भोज अपने घरों में खाया जाता है लोग अपने  परिचितो के घरों पर पहुंचकर ठंडा भोजन किया  बताया कि जीवन में शांति समृद्धि के लिए...

सौर ऊर्जा संरक्षण आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित सौर ऊर्जा अक्षम ऊर्जा का भंडार -शर्मा

चित्र
 सौर ऊर्जा संरक्षण आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित  सौर ऊर्जा अक्षम ऊर्जा का भंडार -शर्मा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्थानीय संघ मुख्यालय खाटू श्याम जी पर सौर ऊर्जा संरक्षण पर जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे कार्यशाला की शुरुआत की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट जनार्दन शर्मा ने की वहीं मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य श्याम सुंदर शर्मा खाटू श्याम जी एवं विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ अभियंता हेमंत बाजिया तथा अमित कुमार लालचंद मंडीवाल सुरत भवन थे। कार्यक्रम प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर महेश कुमार रेगर के सानिध्य में प्रारंभ हुआ । ईश वंदना के बाद सौर ऊर्जा संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा शर्मा भाषण में बंटी नायक वाद-विवाद में हिमांशु कुमावत पोस्टर में कृष्ण योगी मेहंदी में भूमिका स्वामी प्रथम रहे मुख्य अतिथि शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा हमारे भारत के लिए आत्मनिर्भर भ...

बनाथला में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू

चित्र
 बनाथला में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में प्रशिक्षण केंद्र बना ताला स्थानीय संघ दांता पर जिला स्तरीय अनुसूचित जाति वजन जाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 21 मार्च 2025 को किया जोकि 5 दिवसीय आवासीय कैंप रहेगा। आज सांय 4.00 बजे कैंप का उद्घाटन श्री राम लाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता के द्वारा किया गया। इस कैंप 12 विद्यालयों के 99 संभागियों ने सहभागिता की। इस कैंप में सभी संभागियों को निःशुल्क भोजन एवं यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाई जाएगी। 5 दिवसीय आवासीय कैंप में बच्चों को स्काउट गाइड आंदोलन की गतिविधि या करवाई जाएगी। यह कैंप सचिव राम लाल चौधरी पी डी कुमावत , फूल मोहम्मद सहायक सचिव तुलसी राम कुमावत छीतरमल वर्मा हेमराज कुमावत, अंकित भंवर लाल रोहिल , प्रहलाद शर्मा सहित 99 स्काउट ने आदि ने भाग लिया। आज सभी संभागियों को शिविर की जानकारी आवश्यक दिशा निर्देश एवं 5 दिन तक चलने वाले कार्य कर्मों की जानकारी दी गई।

सेवानिवृत्त शिक्षक ने दी विद्यालय को प्रवेश द्वार की सौगात किया लोकार्पण*

चित्र
 * *सेवानिवृत्त शिक्षक ने दी विद्यालय को प्रवेश द्वार की सौगात किया लोकार्पण* *जुगराजपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा के शिक्षक बसंतीलाल शर्मा ने अपनी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय को प्रवेश द्वार की सौगात दी जिसका लोकार्पण शीतला अष्टमी के दिन किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहिताश यादव ने बताया विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक बसंती लाल शर्मा ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार मय लोहे के गेट की घोषणा की थी जो सेवानिवृत्ति के बाद दो लाख ग्यारह हजार  की लागत से विद्यालय का प्रवेश द्वार बनकर तैयार हुआ जिसका लोकार्पण शीतलाष्टमी के दिन धूमधाम से किया गया इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बन्ना लाल गुर्जर ,सरपंच प्रतिनिधि बिशन सिंह शेखावत ,रिटायर्ड थानेदार भूराराम गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र शुक्ल,एसएमसी अध्यक्ष जयप्रकाश गुर्जर, रामलाल गुर्जर, ग्यारसी लाल गुर्जर, रूपनारायण गुर्जर व गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया इस अवसर पर भामाशाह व सेवानिवृत्त शिक्षक बसंती लाल शर्मा का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया विद्...