संदेश

मार्च 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

21 मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे राजस्थान के पत्रकार*

चित्र
 *21 मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे राजस्थान के पत्रकार* *पत्रकार सुरक्षा कानून* कानून पारित न करने पर अब आर पार की लड़ाई के मूंड में हैं पीड़ित सभी पत्रकार विगत वर्षों में पत्रकारों को  संकलन / कवरेज के दौरान योजनाबद्ध तरीके से रोकने , संस्थानों पर दबाव बनाकर पत्रकारों को हतोत्साहित व प्रताड़ित करने , विपरीत समाचार प्रकाशित होने पर धमकी , गालीगलौच ,षड्यंत्र रचकर उन पर झूठे मुकदमों की कार्रवाई  , असामाजिक तत्वों को आगे कर मारपीट  की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है।  इसे लेकर पत्रकार वर्षों से राज्य सरकार  को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग करते आए हैं । संगठन द्वारा राज्य के समस्त विधायकों एवं सांसदों से इस मांग हेतु पूर्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवा कर भिजवाएं गए। सैकड़ों बार जिला/ उपखंंड इकाइयों ने मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ मंत्रियों के दौरों पर ज्ञापन सौंपे।  परन्तु मात्र आश्वासन के अतिरिक्त पत्रकारों को कुछ नहीं मिला। अतः इस बार राज्य के पत्रकार बड़ी संख्या में एकत्रित होकर 21 मार्च 2023 को प्रातः दस ब...

57 यूनिट रक्तदान हुआ*

चित्र
 *57 यूनिट रक्तदान हुआ* G जल के देवता, वरुणवतार भगवान श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव पर धूमधाम से चल रहें सिंन्धी समाज के चेटीचण्ड पखवाड़ा के अन्तर्गत चेटीचंड सिंधी मेला समिति, महानगर जयपुर एवं पूज्य पंचायत सिन्धु नगर संस्थान एवं सीकर हाउस कपड़ा व्यापार मण्डल एवं गोपाल कृष्ण सेवा स मिति के सयुक्त तत्वाधान में सर्वानन्द हॉल, सिन्धु नगर,नाहरी का नाका,जयपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक गोविन्द रामनाणी एवं जितेन्द्र लखवानी ने बताया की शिविर में कुल 57यूनिट रक्तदान हुआ। समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने जाँच शिविर में भी भाग लिया।कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, संसदीय सचिव अमरलाल गुरबानी, पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी, संयोजक मदन चौधरी, बसंत जी, नरेश आहूजा, विजय कलवानी, नरेश मंघनानी, अशोक संगतानी, किशोर रामनानी सहित समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारें। *आज होगा भक्ति संध्या और कलश यात्रा का आयोजन* प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया की चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी नवयुवक पंचायत मानसरोवर एवं स्वर्णकार...

रामोत्सव के 15 दिवसीय कार्यक्रम के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन*

चित्र
 *रामोत्सव के 15 दिवसीय कार्यक्रम के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन* *प्रभात फेरी सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ सहित अनेक धार्मिक आयोजन करने का निर्णय लिया गया* *लक्ष्मणगढ़* आज *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड लक्ष्मणगढ़ के द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर जानकी वल्लभ मंदिर मुरली मनोहर जी मंदिर के पास मे एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिला मंत्री रतन सिंह बगड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हिंदू तिथि एकम से लेकर पूर्णिमा तक 15 दिवसीय कार्यक्रम किए जाएंगे इनमें प्रभात फेरी सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ एवं लक्ष्मणगढ़ प्रखंड के सभी गांव में भगवा रैली भगवान भगवान राम का जुलूस सहित अनेक धार्मिक आयोजन किए जाएंगे* विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी प्रखंड वासियों से निवेदन करता है कि भगवान राम के जन्म उत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर राम के उत्सव को भव्य बनाएं सभी वक्ताओं ने सभी लोगों में जागरूकता फैलाते हुए सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया गया और कहा की भगवान राम के इस उत्सव में इस पावन यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग...

डिफेंस एकेडमी समारोह में योग कराते हुए

चित्र
 योगाचार्य रामनिवास यादव आज 11/03/23/ को पावटा में एडवांस डिफेंस एकेडमी समारोह में योग कराते हुए एवम इसके 21 लाभ बताते हुए। 21 मिनिट परिवार सहित योग करें सभी स्वस्थ रहेंगे। जी एल खटाना जी योग गुरु रामनिवास जी को सम्मानित करते हुए। डाबला पाटन सीकर।

नगर सेठ लक्ष्मी नाथ के दरबार मे,पोस्टर विमोचन एव पीले चावल वितरित ।

चित्र
 नगर सेठ लक्ष्मी नाथ के दरबार मे,पोस्टर विमोचन एव पीले चावल वितरित । बीकानेर-17 मार्च- विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ,बीकानेर शहर द्वारा आज 19 मार्च को जयपुर के विध्या-धर नगर मे आयोजित ब्राह्मण पंचायत को सफल बनाने हेतू आज नगर सेठ लक्ष्मी नाथ जी के मदिर मे वीणा पारीक, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,विप्र सेना,बीकानेर द्वारा उपस्थित दर्शनार्थियों को पीले चावल वितरित करके जयपुर चलने हेतू आमंत्रित किया गया । महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सीमा पारीक ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील बोडा,सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार व्यास, योगगुरु श्री रतन तंम्बोली, कृष्णा बोडा,साहित्यकार रंगा राजस्थानी,गोग्डू महाराज के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । इस अवसर वन्दना जोशी,राधा श्री पुरोहित,आशा चुरा,अर्जुन पांडिया,तनिष पांडिया आदि सम्म्लित थे ।