21 मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे राजस्थान के पत्रकार*

*21 मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे राजस्थान के पत्रकार* *पत्रकार सुरक्षा कानून* कानून पारित न करने पर अब आर पार की लड़ाई के मूंड में हैं पीड़ित सभी पत्रकार विगत वर्षों में पत्रकारों को संकलन / कवरेज के दौरान योजनाबद्ध तरीके से रोकने , संस्थानों पर दबाव बनाकर पत्रकारों को हतोत्साहित व प्रताड़ित करने , विपरीत समाचार प्रकाशित होने पर धमकी , गालीगलौच ,षड्यंत्र रचकर उन पर झूठे मुकदमों की कार्रवाई , असामाजिक तत्वों को आगे कर मारपीट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसे लेकर पत्रकार वर्षों से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग करते आए हैं । संगठन द्वारा राज्य के समस्त विधायकों एवं सांसदों से इस मांग हेतु पूर्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवा कर भिजवाएं गए। सैकड़ों बार जिला/ उपखंंड इकाइयों ने मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ मंत्रियों के दौरों पर ज्ञापन सौंपे। परन्तु मात्र आश्वासन के अतिरिक्त पत्रकारों को कुछ नहीं मिला। अतः इस बार राज्य के पत्रकार बड़ी संख्या में एकत्रित होकर 21 मार्च 2023 को प्रातः दस ब...