संदेश

अप्रैल 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान हाई कोर्ट ने दिनांक 2 अप्रैल 2024 को आदेश दिया की नर्सिंग करने वाले कैंडिडेट्स जो की योग प्रशिक्षकों के कारण काउंसलिंग से बाहर हो गए हैं उनको काउंसलिंग में शामिल किया जाए और रिजल्ट माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बिना जारी नहीं किया जाए ।

चित्र
 डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वैद यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा नर्स भर्ती में योग प्रशिक्षकों को अनुभव का लाभ दिए जाने के विरुद्ध राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में याचिका दायर की गई इसमें राजस्थान हाई कोर्ट ने दिनांक 2 अप्रैल 2024 को आदेश दिया की नर्सिंग करने वाले कैंडिडेट्स जो की योग प्रशिक्षकों के कारण काउंसलिंग से बाहर हो गए हैं उनको काउंसलिंग में शामिल किया जाए और रिजल्ट माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बिना जारी नहीं किया जाए ।

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र पार्थ वैश्य ने प्रदेश में फहराया विजय का परचम पार्थ वैश्य ने मंडल तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया

चित्र
: श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र पार्थ वैश्य ने प्रदेश में फहराया विजय का परचम  पार्थ वैश्य ने मंडल तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया  इंटरमीडिएट की   विधि साहू ने जनपद में दसवां स्थानप्राप्त किया. बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र छात्र इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्र एवं छात्राएं  पार्थ वैश्य 96.6%, विधि साहू 93.8%, अनामिका पटेल प्रतिशत साहू 91.6 प्रतिशत, जाह्नवी निगम 91.2 प्रतिशत, वैष्णवी सिंह 90.5 प्रतिशत, तनिष्क अरोड़ा 89.8 प्रतिशत, प्रगति शर्मा 89.8 प्रतिशत, रूबी 88. 8%, गौरवी साहू 88.8 प्रतिशत, 88.2 प्रतिशत, मोहिनी 88%, 87.2 प्रतिशत   हाई स्कूल के टॉप टेन के छात्र-छात्राएं   93.16% प्रशांत शाक्य 93%, नित्या 92.66 %, अनन्य माहेश्वरी 92%, निशांत 90.83 प्रतिशत, आर्या पाराशर 90.66 प्रतिशत, एवं अमन यादव 90.16 प्रतिशत , योगिता बघेल 89.66 प्रतिशत, अक्षत 89%   इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, ...

निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर 29 अप्रेल से

चित्र
 निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म शिविर 29 अप्रेल से उदयपुर, 20 अप्रैल। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में 30वें निःशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन 29 अप्रेल से किया जायेगा। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सधिकारी शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन और बस्तिकर्म एवं पंचकर्म विधाओं द्वारा चिकित्सा की जाएगी। इस शिविर में कमर दर्द, सायटिका, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार किया जाएगा । इस हेतु औषधालय समय में पंजीयन किया जा रहा है।

सामान्य पर्यवेक्षक माझी ने किया ईवीएम कमिशनिंग व प्रशिक्षण का निरीक्षण

चित्र
 सामान्य पर्यवेक्षक माझी ने किया ईवीएम कमिशनिंग व प्रशिक्षण का निरीक्षण उदयपुर, 20 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस त्रिलोचन माझी ने ईवीएम कमिशनिंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक माझी ने शुक्रवार को कला महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्र मावली व वल्लभनगर के लिए ईवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण किया और निरीक्षण उपरान्त सहायक निर्वाचन अधिकारी मावली व वल्लभनगर के साथ विस्तृत वार्ता कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। सामान्य पर्यवेक्षक ने शनिवार को फतह सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय के प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र मावली व वल्लभनगर से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया एवं सभी को निर्वाचन के दौरान सचेत होकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत-प्रतिषत पालना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सह प्रभारी महामाया प्रसाद चौबीसा, आईटी प...

अर्बन स्क्वायर मॉल में होगा डांस फेस्टिवल

चित्र
 अर्बन स्क्वायर मॉल में होगा डांस फेस्टिवल उदयपुर। एम स्क्वेयर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स और कत्थक आश्रम की ओर से शहर में 28 अप्रैल को होने वाले उदयपुर डांस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। शनिवार को लवदीप शर्मा और अक्षय सेठिया ने यूडीएफ का पोस्टर विमोचन किया। उदयपुर डांस फेस्टिवल का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित अर्बन स्क्वायर मॉल में होने जा रहा है।

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों की शिक्षा में स्कूल बस भेंट

चित्र
 नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों की शिक्षा में स्कूल बस भेंट उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में पढ़ रहे मजदूर और गरीब के बच्चों को निशुल्क शिक्षा सेवा के लिए शनिवार को 52 सीटर स्कूली बस लोकार्पित की गई। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने नई बस का वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना कर बस का उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्यार्थी, शिक्षक, एकेडमी की प्राचार्य अर्चना गोलवलकर, महा गंगोत्री हेड रजत गौड़, दिनेश वैष्णव, रोहित तिवारी, जसबीर सिंह, जितेंद्र वर्मा, अनिल आचार्य मौजूद थे। स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियां भी दी। विदेश विभाग प्रभारी रवीश कावडीया ने बताया कि स्कूल बस का सहयोग यूएसए निवासी लीना के. दवे ने जगमोहनदास और कीर्ति दवे की स्मृति में किया है। अध्यक्ष अग्रवाल ने दवे परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस सत्र में बढ़ने वाले 150 विद्यार्थियों के लिए यह बस उपयोगी सिद्ध होगी। समारोह का संचालन आदित्य चौबीसा ने किया।

मोती मंगरी नीलकंठ में आंगी आज

चित्र
 मोती मंगरी नीलकंठ में आंगी आज उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री नीलकंठ महादेव एव भगवान महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मोती मंगरी स्थित उदयपुर की एकमात्र मूलनायक रुपविराजित भगवान महावीर प्रतिमा पर कल प्रात: स्नान पूजा आंगी अराधना होगी व शाम को भक्ती संध्या का आयोजन होगा। जिसमे शहर के गणमान्य धर्मावलंबी भाग लेंगे । ये सूचना अध्यक्ष डा. के. पी. तलेसरा व प्रो विमल शर्मा ने दी।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत

चित्र
 पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत उदयपुर संवाददाता। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचन्द मीणा के समर्थन में जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पधारे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रदेश प्रवक्ता एवं उदयपुर कांग्रेस वाॅररूम के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने मेवाडी पगडी, सूत की माला, तिरंगा उपरना ओढाकर स्वागत किया।

नवपद ओली के छठे दिन हुए विविध आयोजन

चित्र
 - नवपद ओली के छठे दिन हुए विविध आयोजन   उदयपुर, 20 अप्रेल। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ स्थित आत्मवल्लभ सभागर में आचार्य पदमभुषण रत्न सुरिश्वर व प्रन्यास ऋषभ रत्न विजय, साध्वी कीर्तिरेखा श्रीजी संघ की निश्रा में शनिवार को नवनद ओली के छठे दिन विशेष पूजा-अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। स्नात्र पूजा के पश्चात विविध प्रकार की औषधियों से प्रतिमा का अभिषेक किया गया। धर्मसभा मेें आचार्य ने नवपद ओली के पांचवे दिन कहां कि श्री नवपद की आराधना के छठे दिन साधु पद की आराधना के महत्व को समझाते हुए कहा कि नवपद की आराधना करने पर श्रीपाल राजा का कुष्ट नाश हो गया ऐसे नवपद की आराधना का आज छठा दिन है और सम्यग् दर्शन की आराधना करती है। सम्चार दर्शन की आराधना से अशुद्ध भाव दूर हो जायेंगे, निर्मल भाव उदित होंगे और भावों की निर्मलता से भक्ति का निर्झर बहता है। सम्यग् दर्शन क...

मेवाड़ जनशक्ति दल द्वारा उदयपुर में किया निशुल्क परिंडे वितरण

चित्र
 मेवाड़ जनशक्ति दल द्वारा उदयपुर में किया निशुल्क परिंडे वितरण    उदयपुर। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर द्वारा संस्थापक नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को दक्षिण सुंदरवास में महिलाओं को परिंडे वितरित किये गये। संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने बताया कि गर्मी के मौसम में निरीह पक्षियों को सुगमता से पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए घर घर जाकर महिलाओं को परिंडे वितरित किए गए,बता दे कि वेद एवं शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है। मगर भूखे- प्यासे पक्षियों को दाना और पानी देने से भी आप बहुत सारा पुण्य कमा सकते हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शास्त्रों में पक्षियों को भोजन और पानी देने का विशेष महत्व बताया गया है। खासतौर पर इस वक्त गर्मियों के मौसम में बहुत सारे पक्षियों की प्यास से तड़प कर मृत्यु हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के आंगन या फिर बालकनी में पक्षियों के लिए पानी रखती/रखते हैं, तो ज्योतिषीय आधार पर आपको बहुत लाभ होगा।इस अवसर पर नीलू शर्मा , गुड्डी सुथार, शमीम खान , मोनिका लोहार , वंदना जैन, सोनि...

भजनों एवं लोकगीत की प्रस्तुति की रही धूम

चित्र
 भजनों एवं लोकगीत की प्रस्तुति की रही धूम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ नागरिक मुस्कान क्लब "यूथ रिविजिटेड" ने शनिवारीय विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत भजनों व लोकगीतों की प्रस्तुति से सभी का मनमोहा। कार्यक्रम मे मंचासीन उपाध्यक्ष के के त्रिपाठी , सूरजमल पोरवाल, महासचिव डा. नरेश कुमार शर्मा रहे। भगवती लाल इंद्रावत , शांतिलाल , अशोक कुमार चौबीसा, सुरेखा बाबेल, प्रताप चौधरी, शीला चौधरी, उषा इंटोडिया ने भगवान महावीर पर परिचर्चा व भजन प्रस्तुत किये । लोकगीतों की प्रस्तुतियो मे बृज लाल सोनी मेवाड़ अवधी मिथिला लोकगीत, अजीत सिंह खीची ने मालवीय गीत - "बदरवा आई ग्या", रजनी जोशी ने उत्तराखंड का "चुनरी तेरी चमकली गुलाबी शरारा",  अशोक जोशी ने राजस्थानी "थाने काजलियो बनालु", लक्ष्मी माथुर - "उड उड रे मारा काला रे कागला" गाया तो वर्षा मेहता ने "मधानियां" बेटी की विदाई के अवसर पर गया जाने वाले पंजाबी लोकगीत सुना सभी को भावविभोर कर दिया। अरूण चोबीसा ने राजस्थानी लोकगीत - "बाईसा वीरा जेपुर जाजो जी...

भगवान महावीर की पुस्तिका का किया निर्माण

चित्र
 भगवान महावीर की पुस्तिका का किया निर्माण  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर के शहर के जाने-माने शिल्पकार रिकॉर्ड होल्डर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने 21 अप्रैल महावीर जयंती के अवसर पर भगवान महावीर की पुस्तिका निर्मित की है। पुस्तिका में महावीर भगवान की प्रमुख शिक्षाएं उनके द्वारा दिए गए उपदेश अहिंसा परमो धर्म ,जियो और जीने दो, महावीर चालीसा, आरती भजन साहित महावीर भगवान की शिक्षा दीक्षा को पुस्तिका में चित्रित किया है। चित्तौड़ा ने अपनी कृति के माध्यम से सभी भक्त अनुयायियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।

वोटिंग करने जा रहे पति-पत्नी के साथ की मारपीट, सदर थाने में मामला दर्ज कराया

चित्र
 वोटिंग करने जा रहे पति-पत्नी के साथ की मारपीट, सदर थाने में मामला दर्ज कराया पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।विजेन्द्र पुत्र रुडाराम निवासी ढाणी आड़ी की ग्राम डेहरा जोहड़ी पोस्ट गुहाला ने सदर थाना नीमकाथाना में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में लिखा है कि 19 अप्रैल को दोपहर साढे बारह बजे मैं और मेरी पत्नी मतदान करने जा रहे थे रास्ते में सुरेश चाहर पुत्र जगदीश चाहर, मुकेश चाहर पुत्र प्रहलाद चाहर, संतरा देवी,मन्नी देवी,सुरज्ञानी देवी, जगदीश, ओमप्रकाश, ताराचंद, ने मोटरसाइकिल रोक कर हमारे साथ मारपीट की,ज्यान से मारने की धमकी दी, पत्नी का मंगल सुत्र और मोटरसाइकिल लेकर चले गए।इसकी सूचना मेरे द्वारा गुहाला चौकी में दी गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई।अपराधी पक्ष गुहाला चौकी में कार्यरत पुलिस कर्मियों से मिला हुआ है ऐसे में ये लोग हमारे परिवार के साथ कुछ भी घटना कर सकते हैं।सदर पुलिस नीमकाथाना ने मामला दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक राजूराम को जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

उदयपुर सरस डेयरी स्टाफ को दिलाई मतदान की शपथ

चित्र
 उदयपुर सरस डेयरी स्टाफ को दिलाई मतदान की शपथ उदयपुर, 20 अप्रेल। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिवार गोवर्धन विलास में शनिवार को मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उदयपुर सरस डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना मे सरस डेयरी परिसर मे कार्यरत समस्त स्टाफ, अनुबंधित श्रमिकों, सुरक्षाकर्मियों, परिवहन अनुबंधकां आदि को आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वीप के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।

लोकसभा चुनाव में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने शानदार सेवाएं प्रदान की 5000 से अधिक स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर ने65000 घंटे सेवाएं प्रदान की

चित्र
 लोकसभा चुनाव में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने शानदार सेवाएं प्रदान की  5000 से अधिक स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर ने65000 घंटे सेवाएं प्रदान की लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के अवसर पर जिला सीकर में नीमकाथाना क्षेत्र में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर व नीमकाथाना के तत्वावधान में दिव्यांग एवं वृद्ध जनों की सेवार्थ जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सेवा शिविर लगाए गए ।2000 से अधिक बूथ पर स्थानीय संघ दांता, धोद, फतेहपुर ,खंडेला खूड, लक्ष्मणगढ़ , पाटन,नीम का थाना पलसाना, रीगस, सीकर, शिवसिंहपुरा ,श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ ,रामगढ़ शेखावाटी, खाटू श्याम जी, थोई, शिशु रानोली,के 5000 से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर,ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ,नीम का थाना, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड गाइड, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर्स एवं शिक्षा अधिकारी, कब मास्टर, स्काउट मास्टर, सहायक सचिव, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों , संस्था प्रधानों, के नेतृत्व में प्रातः 6:00 बजे से सांयकाल 7:00 बजे तक कुल 65000 घंटे सेवाएं प्रदान कर लोकतंत्र के महापर्व सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयो...

मुंबई के कवि और गीतकार कविश सेठ ने बांधा समा लेकसिटी में कविता और गीतों से सजी शनिवार की शाम

चित्र
 मुंबई के कवि और गीतकार कविश सेठ ने बांधा समा लेकसिटी में कविता और गीतों से सजी शनिवार की शाम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । देशभर के युवाओं की जुबान पर आ चुके 'न जाने कब से अंग्रेजी भूत सवार है, हिन्दी बोले तो बोले गवार है' गीत से देशभर में चर्चा में आए मुंबई के मशहूर गायक, कवि और गीत लेखक कविश सेठ शनिवार को उदयपुर यात्रा पर रहे। उन्होंने शाम को कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में 'करीबखाना' कार्यक्रम में कविताओं व गीतों की प्रस्तुति दी। विद्या भवन आॅडिटोरियम में कविश ने वायरल गीत ' न जाने कब से अंग्रेजी भूत सवार है, हिन्दी बोले तो बोले गवार है' से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की और एक-एक कर स्तरीय कविताओं, गीतों और गजलों से समा बांध दिया। विद्या भवन आडिटोरियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने गीत 'भले तू डांट बीवी की खाना और मेरे बेटे तू कचहरी न जाना।' के माध्यम से कोर्ट-कचहरी के मामलों से होने वाले नुकसान बताए। इसी प्रकार कविश ने 'वो जमाना चला गया है, वो मोहब्बत अब कहा है' तथा ' आज का दिन मैंने यू ही जाने दिया है, रोज रोज कोसना मै...

श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2623वां जन्मोत्सव आज - सकल जैन समाज का होगा आठवां भव्य स्वामीवात्सल्य - दुल्हन की तरह सजे शहर के सभी चौराहे - शोभायात्रा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

चित्र
 श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2623वां जन्मोत्सव आज   - सकल जैन समाज का होगा आठवां भव्य स्वामीवात्सल्य   - दुल्हन की तरह सजे शहर के सभी चौराहे - शोभायात्रा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप   - 108 स्वागत द्वारों से होगा शोभायात्रा का भव्य स्वागत   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर 21 अप्रेल रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा बीएन कॉलेज प्रांगण में सकल जैन समाज के एक लाख धर्मावलम्बियों का स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर शहर के सभी चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।   महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 21 अप्रेल रविवार को प्रात: 8.30 बजे नगर निगम प्रांगण में समाजसेवी शांतिलाल वेलावत के ध्वजारोण के साथ महावीर जयंती महोत्सव का आगाज होगा। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होकर सूरजपोल, ...

33 किलोग्राम चांदी बरामद एक गिरफ्तार

चित्र
 33 किलोग्राम चांदी बरामद एक गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सुखेर थाना पुलिस ने 33 किलोग्राम चांदी बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध रूप से संचालित गतिविधयों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर व कैलाशचन्द्र पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सुपरविजन में हिमांशु सिह थानाधिकारी, सुखेर द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये। टीम द्वारा भुवाणा, प्रतापनगर रोड पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी स्कूटी पर एक व्यक्ति को जाते हुए पकडा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मांगीलाल पिता अम्बालाल जाति डांगी उम्र 58 वर्ष निवासी छोटा बेदला पुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर बताया। जिसकी तलाशी के दौरान 74 चांदी की ढाली जिसका वजन 33.600 किलोग्राम होना पाया गया। उक्त मांगीलाल डांगी के पास चांदी से संबंधित दस्तावेज नही होने से धारा 102 के तहत चांदी जब्त की गई। स्कूटी को भी जब्त किया गया। उक्...

कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ

चित्र
 कवि हरीश शर्मा के जन्मदिवस पर हुआ जन जागृति अभियान का भव्य शुभारंभ सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण व हनुमान सेवा समिति प्रांगण से किया गया अभियान का आगाज सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का वीडियो न बनाकर....उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता का धर्म निभाना होगा : कवि शर्मा सालासर -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व शेखावाटी संकल्प परिवार की ओर से एक अभिनव पहल "जन जागृति अभियान" का आगाज अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष कवि हरीश शर्मा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सालासर बालाजी मंदिर प्रांगण में मोहनदास महाराज मंदिर के पुजारी कमल पुजारी, राहुल पुजारी, राजवीर पुजारी, जितेंद्र पुजारी के सानिध्य में किया गया। इसी कड़ी में हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, प्रकाश पुजारी, मनीष पुजारी, इंदरसिंह नोहवाल के सानिध्य में हनुमान सेवा समिति प्रांगण में भी पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी ने जन-जागृति अभियान की सराहना करते हुए बालाजी महाराज से सफलता की कामना की।                         अभियान संयोजक कवि हरीश शर्...

दयानन्द कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

चित्र
 दयानन्द कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव सम्पन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। आर्य समाज हिरण मगरी द्वारा संचालित दयानन्द कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव आज बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत रगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरिता गुप्ता ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज ने नारी शिक्षा एवं नारी उत्थान के लिए जो काम किया उसे हमेशा याद किया जाता रहेगा। विशिष्ट अतिथि कवि गिरीश जोशी ने कहा कि दयानन्द कन्या विद्यालय मे शिक्षा के साथ विद्या भी दी जाती है। प्रारम्भ में डा.अमृत लाल तापडिया ने स्वागत किया। विद्यालय की मानद निदेशक पुष्पा सिंधी ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डा.भंवर लाल पोरवाल, शिखा कुलश्रेष्ठ, भंवर लाल आर्य ,वेद मित्र आर्य, रमेशचन्द्र जायसवाल, ,अम्बालाल सनाढ्य, सुभाष कोठारी ,इन्द्र प्रकाश यादव आदि की सार्थक उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता मेहरा ने किया। मंत्री कृष्ण कुमार सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा तैयार समूह नृत्य, समूह नाटिका बेटी बचाओ व कैसे बदला ...

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

चित्र
 मतदाता जागरूकता रैली निकाली उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबामाता के कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान बच्चों ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत नारे लगाए। यह रैली विद्यालय के आसपास के क्षेत्र यादव कॉलोनी, अंबामाता टीचर्स कॉलोनी में निकाली गई। संस्था प्रधान ने बच्चों को मतदान जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रैली का प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में कुल 100 कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड ने भाग लिया । रैली का नेतृत्व कब मास्टर कुंज बिहारी मेनारिया, महेंद्र सिंह झाला, बुलबुल फ्लॉक सुश्री सना खानम, सुश्री पारूल राठौर व स्काउट मास्टर सुनील पालीवाल ने किया। यह जानकारी संस्था प्रधान अरुण राजपुरोहित ने दी।

सूर्य पर सौर धब्बे देखकर विद्यार्थी हुए रोमांचित"

चित्र
 "सूर्य पर सौर धब्बे देखकर विद्यार्थी हुए रोमांचित" उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। बी.एन.संस्थान के उदयपुर और राजसमंद विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित हुआ। शैक्षणिक भ्रमण में विज्ञान संकाय डीन डॉ रेणु राठौड़, एसोसिएट डीन डॉ ऋतू तोमर, डॉ संगीता राठौड़, डॉ कमल सिंह राठौड़, डॉ देवेंद्र पारीक, डॉ प्रीति मेहता, डॉ चंद्रपाल सिंह चौहान, डॉ निकुंज जैतावत, डॉ लोकेश सुथार, डॉ सांत्वना बाफना, दीपाली बारेगामा के साथ विज्ञान वर्ग के 21 विद्यार्थी उपस्थित थे।भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष तथा शैक्षणिक भ्रमण संयोजक डॉ देवेंद्र पारीक के अनुसार फतेह सागर झील के अंदर 50सेंटीमीटर अपार्चर का MAST मास्ट (मल्टी एप्लीकेशन सोलर टेलीस्कोप) हैं। और इसकी सहायता से सूर्य के प्रकाश को एक जगह फोकस करने के पश्चात अलग-अलग तरह के शोध किए जाते है। प्रोफेसर शिबू के मैथ्यू, रम्या बीरेड्डी, अनिशा कुलहरी ने छात्रों को विभिन्न शोध संबंधी जानकारी दी गई तथा सूर्य में उपस्थित विभिन्न परतौ के बारे में बताया गया। सूर्य के सबसे अंदर कोर अम्बरा होता है और उसके बाद फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर, कोर...

शिलान्यास समारोह 24 को

चित्र
 शिलान्यास समारोह 24 को उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। श्री विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तर्गत शर्मा छात्रावास,अशोक सिंघल भवन का शिलान्यास समारोह का आयोजन 24 अप्रेल बुधवार को प्रातः 10 बजे शर्मा छात्रावास बी. एन. कॉलेज के सामने सुभाष नगर, उदयपुर मे किया जाएगा। अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने बताया कि मुख्य अतिथि गुलाब चन्द कटारिया महामहिम राज्यपाल असम होंगे। शिलान्यास अरविन्द सिंघल  प्रतिष्ठित उद्योगपति वोल्केम इन्डस्ट्रीज के कर कमल से किया जाएगा। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राव ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज हरी सेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर, भीलवाड़ा भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही आलोक कुमार अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद्,  बजरंग लाल बांगड़ा अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद्,निम्बा राम जी क्षेत्र प्रचारक रा.स्व. संघ भी मौजूद होंगे।