संदेश

मई 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पौराणिक प्रसंगों पर आधारित रचनाओं से सजी रही कल्पकथा की काव्य संध्या !!"

चित्र
 "!! पौराणिक प्रसंगों पर आधारित रचनाओं से सजी रही कल्पकथा की काव्य संध्या !!"    कल्पकथा परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि हिन्दी भाषा, राष्ट्रप्रथम, सनातन संस्कृति, और सद साहित्य, के सम्मान हेतु कृत संकल्पित कल्पकथा साहित्य संस्था द्वारा आयोजित १९५वीं ऑनलाइन काव्यगोष्ठी पौराणिक एवं भक्ति भावपूर्ण काव्य रचनाओं से सजी रही।      हल्द्वानी उत्तराखण्ड के विद्वान साहित्यकार श्री गोपाल कृष्ण बागी जी की अध्यक्षता, आशुकवि श्री भास्कर सिंह "माणिक" जी, पवनेश मिश्रा, के संचालन के कार्यक्रम का शुभारंभ नागपुर महाराष्ट्र से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार श्री विजय रघुनाथराव डांगे जी द्वारा गुरु वंदना, गणेश वंदना, एवं सरस्वती वंदना, संगीतबद्ध गायन के पश्चात दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा के द्वारा नर, नारायण, भगवान कृष्ण और अर्जुन द्वारा राजा मोरध्वज की धर्मपरायणता प्रसंग व हरियाणवी रागिनी के साथ हुआ।       भानु सप्तमी, गंगा सप्तमी, पर आधारित प्रश्नावली, के साथ काव्य रचनाओं के आयोजन में जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदे...

सी ओ गाइड सीकर प्रियंका खींचड़ बंधी प्रणय सूत्र में

चित्र
 सी ओ गाइड सीकर प्रियंका खींचड़ बंधी प्रणय सूत्र में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर  की सी ओ गाइड प्रियंका खींचड़ उनके निजी आवास सिरियासर खुर्द झुंझुनू में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर जिला प्रधान श्री बाबूलाल गुर्जर स्थानीय संघ पाटन की प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी, संयुक्त सचिव श्रीमती शारदा देवी ,पूर्व सचिव शिशपाल सैनी व स्काउट प्रभारी श्री प्रकाश चंद गुर्जर स्थानीय संघ थोड़ी सचिव सुवालाल कुमावत ,रींगस सचिव विष्णु शर्मा, सी ओ गणेश कुमार गुर्जर खूड़ ,हरिश्चंद्र वर्मा फतेहपुर ,जनार्दन शर्मा प्रधान खाटू श्याम जी ,मनोज शर्मा, दिलीप कुमार तिवारी सचिव नीमकाथाना ,कैलाश चंद शर्मा बाबूलाल किरोड़ीवाल ,राजेश बायला, दिनेश शर्मा , स्थानीय संघ दातारामगढ़ की टीम सीओ स्काउट सीकर ,सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा, स्काउट गाइड ज्योति सहायक संपादक नीरज जी जैन सहित  विभिन्न स्थानीय संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज रोजगार परामर्श केंद्र के तत्वावधान में केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में आज रोजगार परामर्श केंद्र के तत्वावधान में  केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि एनआइआइटी आइएफबीआइ की प्लेसमेंट ड्राइव द्वारा आई सी आई सी आई बैंक हेतु  असिस्टेंट  मैनेजर  पद के लिए  साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार हेतु कुल 68 विद्यार्थियों ने नामांकन करवाया जिसमें से चयनित 16 योग्य विद्यार्थियों का साक्षात्कार के पश्चात अगले चरण हेतु आवश्यक औपचारिकता पूरी की गई। प्लेसमेंट टीम में सीनियर एसोशिएट मैनेजर मो.सद्दाम ने विद्यार्थियों का चयन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ आनंद शर्मा, श्री महेश अग्रवाल, श्री पवन कुमार निर्वाण,मो . फारुख आदि ने विशेष योगदान दिया।

श्री नृसिंह मंदिर हसामपुर में पंच दिवसीय महोत्सव आज से प्रारंभ

चित्र
 श्री नृसिंह मंदिर हसामपुर में पंच दिवसीय महोत्सव आज से प्रारंभ जनतंत्र की आवाज/वीरेंद्र शर्मा पाटन-- निकटवर्ती ग्राम हसामपुर के श्रीनृसिंह मंदिर में पंच दिवसीय महोत्सव बुधवार से प्रारंभ हो रहा है।पुजारी परिवार  ने बताया की कार्यक्रम का प्रारंभ बुधवार को प्रातः 9:00 बजे प्रायश्चित यज्ञ पूजा के साथ शुरू होगा ।उसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे अखंड राम नाम संकीर्तन प्रारंभ होगा। सांयकाल 5:00 बजे सवा लाख तुलसी अर्चन का कार्यक्रम तय किया गया है। शाम 7:00 बजे भगवान की नौका विहार झांकी के दर्शन हो सकेंगे ।दिनांक 8 मई को प्रातः 9:00 बजे श्री रामचरितमानस के नवाहन पारायण पाठ प्रारंभ होंगे, जिसमें 108 रामचरितमानस के पाठ एक साथ किए जाएंगे ।12:00 बजे अखंड यज्ञ का प्रारंभ होगा जिसका समापन 11 मई को होगा शाम 5:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। ।सांय 5:00 बजे भगवान के श्रृंगार दर्शन हो सकेंगे। 9मई को 12:00 बजे भगवान का महा अभिषेक किया जाएगा। 2:00 बजे भगवान को बधाई गीत सुनाये जाएंगे। 9मई को शाम 5:00 बजे भगवान के दशावतार दर्शन कराए जाएंगे। सांय 7:00 बजे माखन, मिश्री, छप्पन भोग झांकी के दर्शन कराए ज...

मॉक ड्रिल को लेकर सलूम्बर प्रशासन अलर्ट जिला कलक्टर मीणा ने प्रेस वार्ता कर आमजन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

चित्र
 मॉक ड्रिल को लेकर सलूम्बर प्रशासन अलर्ट जिला कलक्टर मीणा ने प्रेस वार्ता कर आमजन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश सलूम्बर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर ​जिला प्रशासन और पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इसमें पूरी योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए। युद्ध के दौरान होने वाले हमले से बचने के लिए होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर स्थानिय जिला प्रशासन व पुलिस की टीमें अलर्ट मोड पर है। इसी सन्दर्भ में जिला कलक्टर अवदेश मीणा व जिला पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दी व आमजन को सरकार प्रशासन के सहयोग की अपील की। बताया गया कि बुधवार 3 बार मॉक ड्रिल कर आमजन को आपात हालात में सजक रहने की जानकारी दी जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान साईरन की आवाज आते ही आमजन को 15 मिनिट तक घरो की लाईट बंद कर घरो की खिड़की पर पर्दे लगाने है। घरो को 15 मिनिट तक अंधेरे मेें ही रखना है। यात्रा करते समय अपने वाहनो को भी बंद कर देना है। बताया गया कि सरकार के आदेशो की अव्हेलना करने वालो के विरूद्...

*श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन*

चित्र
 *श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन*  श्री दिगम्बर जैन मंदिर वरुण पथ , मानसरोवर जयपुर में  दिनांक 6 से 8 मई 2025 तक भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एम पी जैन ने बताया कि सर्वांग भूषण आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद एवं सानिध्य में ब्रह्मचारी चीकू भैया के द्वारा आज मन्दिर जी प्रांगण में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ विशाल घठ यात्रा से किया गया जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने सर पर मंगल कलश लेकर इस घठ यात्रा में भजन गाते एवं नाचते हुए शामिल हुई। यह घटयात्रा बैंड बाजों के साथ वरुण पथ से मध्यम मार्ग ,स्वर्ण पथ, नीलम पथ होते हुए श्री वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर जी पहुंची। मंत्री ज्ञान बिलाला ने बताया कि बुधवार 7 मई को श्री सर्वांग भूषण आचार्य चेत्य सागर जी महाराज का सुबह 7 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा। संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि बताया कि सभी प्रतिष्ठित जिन प्रतिमाओ को विशाल जूलुस के साथ नगर में भ्रमण कराया जाएगा। तपश्चात परम पूज्य आचार्य श्री जी के सानिध्य में श्री ...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *02 जोडी रेलसेवाओं में बढाया साधारण श्रेणी डिब्बा*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *02 जोडी रेलसेवाओं में बढाया साधारण श्रेणी डिब्बा* रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 02 जोड़ी रेलसेवाओं में 01-01 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  1. गाडी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 10.05.25 से 31.05.25 तक एवं इंदौर से दिनांक 13.05.25 से 03.06.25 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी -इंदौर रेलसेवा में इंदौर से दिनांक 11.05.25 से 01.06.25 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 12.05.25 से 02.06.25 तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।