श्री नृसिंह मंदिर हसामपुर में पंच दिवसीय महोत्सव आज से प्रारंभ

 श्री नृसिंह मंदिर हसामपुर में पंच दिवसीय महोत्सव आज से प्रारंभ




जनतंत्र की आवाज/वीरेंद्र शर्मा

पाटन--

निकटवर्ती ग्राम हसामपुर के श्रीनृसिंह मंदिर में पंच दिवसीय महोत्सव बुधवार से प्रारंभ हो रहा है।पुजारी परिवार  ने बताया की कार्यक्रम का प्रारंभ बुधवार को प्रातः 9:00 बजे प्रायश्चित यज्ञ पूजा के साथ शुरू होगा ।उसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे अखंड राम नाम संकीर्तन प्रारंभ होगा। सांयकाल 5:00 बजे सवा लाख तुलसी अर्चन का कार्यक्रम तय किया गया है। शाम 7:00 बजे भगवान की नौका विहार झांकी के दर्शन हो सकेंगे ।दिनांक 8 मई को प्रातः 9:00 बजे श्री रामचरितमानस के नवाहन पारायण पाठ प्रारंभ होंगे, जिसमें 108 रामचरितमानस के पाठ एक साथ किए जाएंगे ।12:00 बजे अखंड यज्ञ का प्रारंभ होगा जिसका समापन 11 मई को होगा शाम 5:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। ।सांय 5:00 बजे भगवान के श्रृंगार दर्शन हो सकेंगे। 9मई को 12:00 बजे भगवान का महा अभिषेक किया जाएगा। 2:00 बजे भगवान को बधाई गीत सुनाये जाएंगे। 9मई को शाम 5:00 बजे भगवान के दशावतार दर्शन कराए जाएंगे। सांय 7:00 बजे माखन, मिश्री, छप्पन भोग झांकी के दर्शन कराए जाएंगे।10 मई को शाम 5:00 बजे कैलाश मानसरोवर दर्शन कराए जाएंगे ।सांय 7:00 बजे कमल कुंज झांकी के दर्शन हो सकेंगे ।11 मईको प्रातः 5:00 बजे बाजनी सिला श्रृंगार आरती दर्शन कर पैदल यात्रा प्रारंभ की जाएगी ,जो बस स्टैंड स्थित चतुर्भुज मंदिर पहुंचेगी ।चतुर्भुज मंदिर से भगवान नृसिंह की शोभायात्रा प्रारंभ होगी ,जो पूरे गांव में दर्शनार्थ झांकी निकाली जाएगी। 11मई को शाम 7:00 बजे भगवान नृसिंह के भाव भंगिमा युक्त दर्शन हो सकेंगे। रात्रि 9:00 बजे डोला यात्रा प्रारंभ की जाएगी और भगवान के 24 अवतारों को मूकाभिनय द्वारा दर्शन कराया जाएगा। प्रातः 4:00 बजे भगवान नृसिंह का प्राकट्य होगा। जिसमें दूर-दूर से यात्री आकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे। देश विदेश से श्रद्धालु इस महोत्सव में पहुंचते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*