संदेश

नवंबर 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर के हरमाड़ा हादसे में कार्यवाही जयपुर डीसीपी ट्रेफिक सुमित मेहरड़ा ने ट्रेफिक इंचार्ज राज किरण ASIराजपाल, कांस्टेबल महेश कुमार को सस्पेंड किया

चित्र
 जयपुर के हरमाड़ा हादसे में कार्यवाही  जयपुर डीसीपी ट्रेफिक सुमित मेहरड़ा ने ट्रेफिक इंचार्ज राज किरण ASIराजपाल, कांस्टेबल महेश कुमार को सस्पेंड किया

2 करोड़ की रिश्वत लेते पुणे का सब-इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार

चित्र
 2 करोड़ की रिश्वत लेते पुणे का सब-इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार पुणे के पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय की आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत PSI प्रमोद रवींद्र चिंतामणी को ACB ने 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप...मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद रवींद्र ने पहले 2  लाख की डिमांड की थी लेकिन फिर इसे बढ़ा कर 2 करोड़ कर दी जिसमें से 1 करोड़ खुद के लिए और बाकी 1 करोड़ वरिष्ठ अधिकारियों के लिए मांगे...ACB ने पुणे के रास्ता पेठ में 50 लाख रुपये की पहली किस्त लेते समय ही PSI को प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया 

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का जांच शिविर शुरू स्काउटिंग प्रशिक्षण नहीं जीवन जीने की कला है-लाटा

चित्र
 भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का जांच शिविर शुरू  स्काउटिंग प्रशिक्षण नहीं जीवन जीने की कला है-लाटा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का द्वितीय सोपान , तृतीय सोपान स्काउट और गाइड का जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त श्री बसंत कुमार लाटा के अतिथि में ध्वजारोहण के साथ हुआ । इस अवसर पर लाटा ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए स्काउटिंग संबंधी बालक बालिकाओं के लिए कैसे उपयोगी है इस पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्काउट एक प्रशिक्षण नहीं है स्काउट एक जीवन जीने की कला है। देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर ने बताया कि शिविर के दौरान  द्वितीय सोपान तृतीय सोपान स्काउट गाइड संबंधी विभिन्न विषयों की नियम प्रतिज्ञा आदिवासी प्रार्थना दक्षता बैज समाज सेवा ,सामुदायिक सेवा, नक्शा पायनियरिंग ,प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग संबंधी जांच की जा रही है इस दौरान महेंद्र कुमार पारीक , ओम प्रकाश रेगर ,पुष्पा भाकर,किरण कुमारी,ओमप्रकाश रेगर,महेश कुमार, पुरुषोत्तम सोनी आदि परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

उड़ने को बेताब मन और हियै रा रंग हजार) का लोकार्पण समारोह 10 नवम्बर सोमवार को

चित्र
बीकानेर 3 नवम्बर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में कवयित्री कृष्णा वर्मा द्वारा रचित हिन्दी एवं राजस्थानी के दो कविता संग्रहों (उड़ने को बेताब मन और हियै रा रंग हजार) का लोकार्पण समारोह 10 नवम्बर सोमवार 4.15 बजे होटल राजमहल, रेलवे स्टेशन के सामने, बीकानेर में आयोजित होगा. कार्यक्रम संयोजक कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे. मुख्य अतिथि सम्पादक-व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी और विशिष्ट अतिथि कथाकार डॉ.अशफाक कादरी होंगे. कवि बाबूलाल छंगाणी और डॉ.नमामिशंकर आचार्य लोकार्पित पुस्तकों पर अपने विचार रखेंगे. अपने सुमधुर कंठों से सरस्वती वंदना डॉ.ज्योति वधवा ‘रंजना’ करेगी. कार्यक्रम का संचालन कवि-गीतकार जुगलकिशोर पुरोहित करेंगे.

मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई की 33 वी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि - राजस्थान के मांड लोकगीतों की विरासत के संरक्षण का आव्हान

चित्र
 मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई की 33 वी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि -  राजस्थान के मांड लोकगीतों की विरासत के संरक्षण का आव्हान      बीकानेर 3 नवम्बर। मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई की 33 वी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयनारायण व्यास कॉलोनी में "राजस्थान के मांड लोकगीतों पर चर्चा का आयोजन किया गया । चर्चा में वक्ताओं ने स्व अल्लाह जिलाई बाई की विरासत और स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने और मांड गीतों के समुचित संरक्षण का आव्हान किया ।       अल्लाह जिलाई बाई मांड गायिकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ0 अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन कार्यक्रम में पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई को खिराजे अकीदत पेश की गई । डॉ सुलेमानी ने बताया कि जाईमां अल्लाह जिलाई के मन में राजस्थान की धरती, संस्कृति, लोकसंगीत के प्रति गहरा अनुराग था। उन्होंने कहा कि अल्लाह जिलाई बाई ने मांड गायकी को जन जन में लोकप्रिय बनाया ।       इस अवसर पर आयोजित राजस्थान के मांड लोकगीतों के संरक्षण" विषयक चर्चा...

रेल मंत्रालय ने एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया; स्वच्छता, लंबित मामलों के निपटान और अभिलेख प्रबंधन में पिछली उपलब्धियों को पीछे छोड़ा*

चित्र
 *रेल मंत्रालय ने एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया; स्वच्छता, लंबित मामलों के निपटान और अभिलेख प्रबंधन में पिछली उपलब्धियों को पीछे छोड़ा* *रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों और कार्यस्थलों पर 84,184 स्वच्छता अभियान चलाए गए; 6.06 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई और कबाड़ निपटान से 570 करोड़ रुपये प्राप्त हुए* *रेल मंत्रालय ने जन शिकायतों, वीआईपी संदर्भों और लंबित मामलों के निपटान में 100% लक्ष्य हासिल किया; विशेष अभियान 5.0 के तहत लगभग एक लाख फाइलों की छंटाई और अभिलेख प्रबंधन हेतु समीक्षा की गई* *जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 105 अमृत भारत स्टेशनों सहित प्रमुख स्टेशनों पर 'अमृत संवाद' आयोजित किया गया; 22,636 सोशल मीडिया पोस्ट ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता आंदोलन में व्यापक भागीदारी उत्पन्न की* रेल मंत्रालय ने प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक शुरू किए गए एक महीने के विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, लंबित मामलों के निपटान और प्रभावी अभिलेख प्रबंधन पर केंद्रित था। यह अभियान ...

रेलमंत्री ने अहमदाबाद स्टेशन का दौरा *अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास एवं हाई स्पीड रेल परियोजना के प्रगति की समीक्षा*

चित्र
 रेलमंत्री ने अहमदाबाद स्टेशन का दौरा *अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास एवं हाई स्पीड रेल परियोजना के प्रगति की समीक्षा*      रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अहमदाबाद स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों तथा हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना के प्रगति की समीक्षा की।  रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया और इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारत में यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए देशभर में स्टेशनों का व्यापक पुनर्विकास किया जा रहा है। वर्तमान में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, जिनमें अहमदाबाद स्टेशन एक प्रमुख स्टेशन है। रेल मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन पर 16 मंज़िला आधुनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। सरसपुर साइड पर बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है तथा अहमदाबाद...

स्काउट एवं गाइड के लिए प्रथम और द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

चित्र
 स्काउट एवं गाइड के लिए प्रथम और द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ उदयपुर के तत्वावधान में स्थानीय संघ उदयपुर के स्काउट एवं गाइड के लिए द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन 1 नवंबर से 5 नवंबर 2025 तक द विजन एकेडमी स्कूल (ए यूनिट ऑफ आरएमवी), उदयपुर में किया जा रहा है। यह शिविर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), उदयपुर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ उदयपुर के एल.ए. श्री सेम्युल फ्रांसिस के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में उत्साह और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने स्काउटिंग की भावना के साथ भागीदारी निभाई। शिविर का शुभारंभ विधिवत ध्वजारोहण समारोह से हुआ । द विज़न एकेडमी विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिमा सामर की उपस्थिति में जिसका संचालन स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित, भगवती लाल पालीवाल, सुनील पालीवाल, जगदीश मेघवाल तथा विपिन सर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। गाइडर दल से शिप्रा चतुर्वेदी, साधना अग्रवाल, शालिनी आजाद, कौशल्या...

ग्रेटर जयपुर नगर निगम में शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में इन नाम पर मुहर लगा दी गई**

चित्र
 **ग्रेटर जयपुर नगर निगम में शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में इन नाम पर मुहर लगा दी गई** **** ग्रेटर नगर निगम द्वारा शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक में निम्न नामकरणों पर मुहर लगा दी गई । जिसमें विद्याधर नगर के सेक्टर 8 स्थित पार्क का नाम ब्रिगेडियर भवानी सिंह पार्क रखा गया,, खातीपुरा आर ओ बी का नाम क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक भगवान सिंह रोलसाहबसर के नाम रखा गया,,, झोटवाड़ा आर ओ बी का नाम वीर दुर्गादास राठौड़ सेतु रखा गया।  जयपुर शहर के बीचो-बीच सबसे प्रमुख मार्ग टोंक रोड अब भैंरों सिंह शेखावत मार्ग के नाम से जाना जाएगा,,, इसके साथ ही सेंट्रल पार्क का नामकरण श्री भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल पार्क किया गया । ग्रेटर नगर जयपुर द्वारा इन उपरोक्त नामों पर मुहर लगा दी । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया::राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

सिटी पैलेस संग्रहालय में ‘गवरी’ कला एवं चित्र प्रदर्शनी का समापन

चित्र
 सिटी पैलेस संग्रहालय में ‘गवरी’ कला एवं चित्र प्रदर्शनी का समापन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर में शिक्षांतर संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गवरी पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। मेवाड़ आदिवासी अंचल की कलाकार ‘शक्ति कन्याओं’ ने सिटी पैलेस उदयपुर भ्रमण पर आए देशी-विदेशी पर्यटकों को मेवाड़ की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर ‘गवरी उत्सव’ से अवगत करवाया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सहयोग से आयोजित ‘गवरी’ कला एवं चित्र प्रदर्शनी सिटी पैलेस संग्रहालय के छोटा दरीखाना में प्रदर्शित की गई। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मेवाड़ की विशिष्ट लोकसंस्कृति और कला से देश-विदेश से आने वाले आगंतुकों को परिचित कराना है, ताकि मेवाड़ की सांस्कृतिक पहचान और कलात्मक परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई प्रतिष्ठा प्राप्त हो सके। मेवाड़ की गवरी संस्कृति व परंपरा के संरक्षण और संवर्धन में शिक्षांतर संस्थान की ‘शक्ति कन्याओं’ के प्रयासों की सिटी पैलेस संग्रहालय आने आंगतुकों ने सराहना की और गवरी कलाकार कन्याओं व चित्रों को अपने कैमरे व मोबाईल फोन ...

जयपुर में डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी,12 लोगो की मौत 10 से ज़्यादा घायल

चित्र
 जयपुर में डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी,12 लोगो की मौत 10 से ज़्यादा घायल : राजधानी जयपुर में बेकाबू डंपर ने कहर बरपाया है. अनियंत्रित डंपर ने कई बाइकों, गाड़ियों को चपेट में लिया. कार को टक्कर मारने के बाद डंपर ने पलटी खाई है. इसके बाद 3 गाड़ियों पर डंपर पलट गया. इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है. 10 से ज़्यादा लोग घायल हैं,गाड़ियों में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी सूचना है. हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड की घटना बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य मार्ग का यातायात भी डायवर्ट किया गया. एंबुलेंस और क्रेन भी मौके पर राहत कार्यों में जुटी.

इस्काॅन मे तुलसी सालिगराम विवाह हुआ

चित्र
 इस्काॅन मे तुलसी सालिगराम विवाह हुआ   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर प्रांगण मे देव उठनी एकादशी के पवित्र अवसर पर तुलसी महारानी का भगवान सालिग्राम जी के साथ धार्मिक अनुष्ठान इस्काॅन परम्परानुसार विवाह सम्पन्न हुआ। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु ने बताया कि इससे पूर्व आदर्श नगर से इस्काॅन वैष्णव एंव भक्तो ने पालकी मे सजे धजे सालिग्राम ठाकुर जी की बारात मे शामिल हो, गाजे बाजे मृदंग खरताल बजाते ,हरे कृष्ण हरे राम गाते हुए इस्काॅन मन्दिर पहुंचें। मन्दिर आगमन पर मन्दिर ब्रह्मचारियों एंव भक्त माताओ ने बारात का स्वागत सत्कार कर अगवानी की। पश्चात धार्मिक विधि-विधान से पूर्व से सजधज कर तैयार तुलसी महारानी का कन्यादान कर पाणिग्रहण करा विवाह समारोह सम्पन्न कराया। " तुलसी महारानी गगां महारानी "... जैसे भजनो के साथ  हरे कृष्ण महामंत्र से पाण्डाल गूंजता रहा। पूरे समय मन्दिर खचाखच भरा रहा। हरकोई भक्त मे आहूति और उपहार देने के होड सी लगी रही। भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग प्रसाद धराकर भक्तो मे वितरित किया गया।

राजस्थान के बाड़मेर में हापों की ढाणी उच्च माध्यमिक स्कूल के गुरु जी छुट्टी होने के बाद कादंबरी पीकर आ गए**

चित्र
 *राजस्थान के बाड़मेर में हापों की ढाणी उच्च माध्यमिक स्कूल के गुरु जी छुट्टी होने के बाद कादंबरी पीकर आ गए** *** राजस्थान के बाड़मेर में हापों की ढाणी उच्च माध्यमिक स्कूल के गुरुजी जो की सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं। स्कूल के गुरु जी छुट्टी के बाद शराब अर्थात कादंबरी पीकर  वापस स्कूल पहुंच गए । नशे में इतने धुत्त की वे गुरुजी स्कूल की गैलरी में ही सो गए।  शाम को जब स्कूल के मैदान में बच्चे खेल खेलने के लिए पहुंचे तो ग्रामीण और स्कूल स्टाफ को बताया ,और इसका वीडियो भी शेयर कर दिया । मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने ने शराबी गुरुजी को रिलीव कर दिया है। आरोप है कि गुरु जी सुबह स्कूल आया था । और उसने एक छात्रा (स्कूली बच्ची ) की कॉपी में मोबाइल नंबर लिख दिया था । जिसकी शिकायत पर प्रिंसिपल ने शराबी टीचर को फटकार भी लगाई थी । चार दिन पहले ही गुरुजी डेपुटेशन पर स्कूल में लगा था । यह घटना सामने आने के बाद सरकारी अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की गई पूरा घटनाक्रम बाड़मेर जिले के किसी ग्राम पंचायत का शुक्रवार शाम 6:00 बजे का  है । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान शि...