भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का जांच शिविर शुरू स्काउटिंग प्रशिक्षण नहीं जीवन जीने की कला है-लाटा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सीकर का द्वितीय सोपान , तृतीय सोपान स्काउट और गाइड का जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त श्री बसंत कुमार लाटा के अतिथि में ध्वजारोहण के साथ हुआ । इस अवसर पर लाटा ने सभी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए स्काउटिंग संबंधी बालक बालिकाओं के लिए कैसे उपयोगी है इस पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि स्काउट एक प्रशिक्षण नहीं है स्काउट एक जीवन जीने की कला है। देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर ने बताया कि शिविर के दौरान द्वितीय सोपान तृतीय सोपान स्काउट गाइड संबंधी विभिन्न विषयों की नियम प्रतिज्ञा आदिवासी प्रार्थना दक्षता बैज समाज सेवा ,सामुदायिक सेवा, नक्शा पायनियरिंग ,प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग संबंधी जांच की जा रही है इस दौरान महेंद्र कुमार पारीक , ओम प्रकाश रेगर ,पुष्पा भाकर,किरण कुमारी,ओमप्रकाश रेगर,महेश कुमार, पुरुषोत्तम सोनी आदि परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे।