उड़ने को बेताब मन और हियै रा रंग हजार) का लोकार्पण समारोह 10 नवम्बर सोमवार को
बीकानेर 3 नवम्बर शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर के तत्वावधान में कवयित्री कृष्णा वर्मा द्वारा रचित हिन्दी एवं राजस्थानी के दो कविता संग्रहों (उड़ने को बेताब मन और हियै रा रंग हजार) का लोकार्पण समारोह 10 नवम्बर सोमवार
4.15 बजे होटल राजमहल, रेलवे स्टेशन के सामने, बीकानेर में आयोजित होगा. कार्यक्रम संयोजक कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे. मुख्य अतिथि सम्पादक-व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी और विशिष्ट अतिथि कथाकार डॉ.अशफाक कादरी होंगे. कवि बाबूलाल छंगाणी और डॉ.नमामिशंकर आचार्य लोकार्पित पुस्तकों पर अपने विचार रखेंगे. अपने सुमधुर कंठों से सरस्वती वंदना डॉ.ज्योति वधवा ‘रंजना’ करेगी. कार्यक्रम का संचालन कवि-गीतकार जुगलकिशोर पुरोहित करेंगे.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें