जयपुर में डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी,12 लोगो की मौत 10 से ज़्यादा घायल
जयपुर में डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी,12 लोगो की मौत 10 से ज़्यादा घायल
: राजधानी जयपुर में बेकाबू डंपर ने कहर बरपाया है. अनियंत्रित डंपर ने कई बाइकों, गाड़ियों को चपेट में लिया. कार को टक्कर मारने के बाद डंपर ने पलटी खाई है. इसके बाद 3 गाड़ियों पर डंपर पलट गया. इस भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है. 10 से ज़्यादा लोग घायल हैं,गाड़ियों में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी सूचना है. हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड की घटना बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. मुख्य मार्ग का यातायात भी डायवर्ट किया गया. एंबुलेंस और क्रेन भी मौके पर राहत कार्यों में जुटी.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें