सिटी पैलेस संग्रहालय में ‘गवरी’ कला एवं चित्र प्रदर्शनी का समापन
सिटी पैलेस संग्रहालय में ‘गवरी’ कला एवं चित्र प्रदर्शनी का समापन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।
सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर में शिक्षांतर संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गवरी पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। मेवाड़ आदिवासी अंचल की कलाकार ‘शक्ति कन्याओं’ ने सिटी पैलेस उदयपुर भ्रमण पर आए देशी-विदेशी पर्यटकों को मेवाड़ की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर ‘गवरी उत्सव’ से अवगत करवाया।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सहयोग से आयोजित ‘गवरी’ कला एवं चित्र प्रदर्शनी सिटी पैलेस संग्रहालय के छोटा दरीखाना में प्रदर्शित की गई। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मेवाड़ की विशिष्ट लोकसंस्कृति और कला से देश-विदेश से आने वाले आगंतुकों को परिचित कराना है, ताकि मेवाड़ की सांस्कृतिक पहचान और कलात्मक परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई प्रतिष्ठा प्राप्त हो सके।
मेवाड़ की गवरी संस्कृति व परंपरा के संरक्षण और संवर्धन में शिक्षांतर संस्थान की ‘शक्ति कन्याओं’ के प्रयासों की सिटी पैलेस संग्रहालय आने आंगतुकों ने सराहना की और गवरी कलाकार कन्याओं व चित्रों को अपने कैमरे व मोबाईल फोन में कैद किये।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें