संदेश

नवंबर 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आसाम राज्य में छठ महापर्व नहीं मनाने देना एवं मारपीट अभॖद बाते करना* *असम सरकार को पत्र भेजकर मामले को गम्भीरता से देखने की मांग की*

चित्र
 *आसाम राज्य में छठ महापर्व नहीं मनाने देना एवं मारपीट  अभॖद बाते करना*   *असम सरकार को पत्र भेजकर  मामले को गम्भीरता से देखने की मांग की*  जयपुर 02 नवम्वर | बिहार समाज संगठन की ओर से  आसाम  राज्य के विभिन्न  क्षेत्रो मे़ बिहार राज्य की महापर्व डाला छठ को नहीं मनाने देना और मारपीट व गाली गलौज एवं महिलाएं को कपडे फार देना , अभॖद व्यवहार करना  | राष्टॄीय मिडिया पॖभारी सुरेश पंडित ने कहा की आज पूरा देश नींदा कर रहा है | आंतकवाद का न  कोई जाति नहीं  कोई धर्म होता है | इस घटनाओं के क्रमबद्ध देखते हुए सभी समाज के सदस्यों ने विरोध एवं निंदा किया है | बेगुनाहो को मारने वाले आंतकी को बख्शे नहीं जाएंगे | जो भी इसमें साजिश करता है उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा |राष्टॄीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि  आंतकवाद को जड़ से उखाड कर फेंकना बहुत ही जरूरी है|  सभी ने आक्रोश एवं नाराजगी जताई है भारत सरकार को इस पर कडे कदम उठाने की जरूरत है| आज आंतक के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ है आंतक पर लोगों में गम और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है ...

सामूहिक विवाह सम्मेलन में धूम धाम व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई 9 जोडो़ की शादी

चित्र
 *सामूहिक विवाह सम्मेलन में धूम धाम व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई 9 जोडो़ की शादी * जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन द्वारा 2 नवम्बर 25 को आयोजित 6वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज बड़े  धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह  के मुख्य अतिथि ताराचंद गहलोत प्रदेश अध्यक्ष माली महासभा, सुरेश बदलीवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, भवानी शंकर जी माली, प्रदेश  महासचिव व पुखराज जी रहे। प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे थाम रोपण तथा सरिस्का के आई सफारी  गाड़ी से मोरीजा वाली धर्मशाला में गौरवा कार्यक्रम कर बारात बैण्ड बाजे के साथ नाचते-गाते सफारी में समुह रूप से बैठ कर विवाह स्थल पर पहुंची। तत्पश्चात् 8जोडों का आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न करवा सभी को आशीर्वाद दिया गया। इसी दिन बबलू बबेरवाल की शादी सालगिरह भी मंच कर मनाई गयी।विदाई में इलेक्ट्रिक स्कूटी 3साल की गारंटी वाली सहित सभी सामान वर वधु को दिया जाकर सामाजिक विधि-विधान से समधी की विदाई की गयी।सभी आगंतुक  अतिथियों का फूल-माला,साफा बांध, ज्योतिबा फुले दम्पति...

2नवम्बर शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से इज्तेमाई शादी में 21 जोडो ने कबलू किया एक-दूसरे का साथ

चित्र
 2नवम्बर शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से इज्तेमाई शादी में 21 जोडो ने कबलू किया एक-दूसरे का साथ  उदयपुर 2 नवंबर। शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप की ओर से रविवार को दूसरा सुन्नी आम इत्जेमाई शादी का आयोजन मल्लाह तलाई स्थित चिश्तिया गार्डन में आयोजित हुआ। मीडिया प्रभारी अब्दुल अजीज सिन्धी ने बताया कि इस सामूहिक सम्मेलन में 21 जोडो ने एक दूसरे का साथ कबूला। ग्रुप के सदस्य आजाद हुसैन शैख ने बताया कि सुबह 11.30बजे मल्लाह तलाई स्थित छीपा नोहरे से बरात महफ़िल ए मिलाद से रवाना हो कर चिश्तिया गार्डन पहुंची। जहां मस्जिद के इमाम मोहम्मद इश्हाक अकबरी ने सभी जोड़ो को निकाह पढ़ाया। सैयद शादाब अली ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर इस अहले शबाब ग्रुप के सदस्य सैयद नवाब अली , इदरीस डायर, शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी, र‌ऊफ सहित ग्रुप के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। निकाह के बाद देश में अमन चैन खुशहाली की दुआं मांगी।  शादी सम्मेलन में शामिल में मेहमान के भोजन की व्यवस्था शब्बीर मंसूरी उर्फ टोनी की ओर से की गई।सल्लातो सलाम के बाद इत्जेमाई शादी समापन हुआ।

आबकारी विभाग का विशेष अभियान प्रदेश में हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट

चित्र
 आबकारी विभाग का विशेष अभियान प्रदेश में हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जयपुर ग्रामीण आबकारी थाना क्षेत्र शाहपुरा के ग्राम कांकरोल खोरा में दबिश की कार्रवाई कर 55 लीटर वॉश नष्ट किया एवं 2 अभियोग दर्ज किए। हनुमानगढ के आबकारी थाना क्षेत्र नोहर में 131 देशी शराब के पव्वे सीज किए। सिरसा बायपास रोड़ भादरा पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। नागौर के मेड़ता सिटी रोड़ पर 10 लीटर अवैध हथकड़ ...

सैटलाइट चिकित्सालय हिरण मंगरी की बडी उपलब्धि — “लक्ष्य” राष्ट्रीय प्रमाणन हासिल**

चित्र
 *सैटलाइट चिकित्सालय हिरण मंगरी की बडी उपलब्धि — “लक्ष्य” राष्ट्रीय प्रमाणन हासिल**  मातृत्व सेवाओं में गुणवत्ता और सम्मानजनक देखभाल के लिए मिला प्रमाणीकरण  उदयपुर, 02 नवंबर। हिरणमगरी स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल, उदयपुर ने मातृत्व सेवाओं हेतु राष्ट्रीय स्तर का “लक्ष्य” (LaQshya) प्रमाणन प्राप्त किया है।  यह प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाला उदयपुर का पहला राजकीय अस्पताल बन गया है। अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने बताया कि 17 अक्टूबर को दिल्ली से आई दो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम डॉक्टर सीमा चोपड़ा एवं डॉक्टर प्रीति मदान ने अस्पताल का विस्तृत मूल्यांकन किया था  टीम ने अस्पताल के बुनियादी ढांचे, उपकरणों, मानव संसाधन, गुणवत्ता प्रक्रियाओं और प्रसुता महिलाओं की सम्मानजनक देखभाल से जुड़े मानकों की गहन समीक्षा की। मूल्यांकन टीम ने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था, लेबर रूम, जनाना वार्ड,  ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला की कार्यकुशलता, गुणवत्ता, चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारियों एवं स्टाफ की कार्य दक्षता और मरीजों व परिजनों से लिए गए प्रतिक्रिया के आधार पर रिपोर्ट तैयार की थी  *ऑनलाइन क्यू...

समर्थपुरा स्कूल की 8 गाइड पहली बार जाएगी जंबूरी में विद्यालय में जंबूरीकी तैयारियां जोर-सोर से

चित्र
 समर्थपुरा स्कूल की 8 गाइड पहली बार जाएगी जंबूरी में      विद्यालय में जंबूरीकी तैयारियां जोर-सोर से भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मैं भाग लेने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा सीकर के आठ गाइड व एक गाइड कैप्टन पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय जंबूरी में भाग लेंगे व स्थानीय संघ सीकर का प्रतिनिधित्व करेंगे ।   रा. उ. मा. वि. समर्थपुरा पिपराली रोड सीकर  में 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारी परवान पर स्थानीय संघ सचिव देवीलाल जाट ने बताया की रा. उ. मा. वि. समर्थपुरा पिपराली रोड सीकर की गॉइड   जम्बूरी की तैयारी  गाइडर पुष्पा भाकर के नेतृत्व में और सस्था प्रधान श्रीमती इन्दिरा चौधरी के निर्देशन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे मार्चपास्ट , सिग्नेलिंग , हेंडीक्राफ्ट , नृत्य , वेस्ट से बेस्ट आइटम बनाना, शिविर कला, प्रदर्शनी ,स्किलोंरामा, आदि की तैयारी कर रही है। विद्यालय से जंबूरी में गाइड कैप्टन पुष्पा भाकर के नेतृत्व में गाइड गजल ,मोनिका ,नेहा, अलका शर्मा,...

मामादेव जी मंदिर में 23वीं वर्षगांठ व चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन में भक्ति, उल्लास और सामाजिक समरसता का अनूठो संगम

चित्र
 मामादेव जी मंदिर में 23वीं वर्षगांठ व चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन में भक्ति, उल्लास और सामाजिक समरसता का अनूठो संगम कालागुन/ पुष्पा सोनी कालागुन। श्री मामादेव जी मंदिर प्रांगण में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को मंदिर की 23वीं वर्षगांठ एवं ओबीसी सर्वसमाज द्वारा आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़ी ही धूमधाम, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति, परंपरा और सामाजिक एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही मामादेव नगर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, मंदिर परिसर आरती, भजन और जयकारों से गूंज उठा। सूरतपुरा से मामादेव मंदिर तक ठाकुरजी की भव्य बारात निकाली गई। घोड़े और ऊँटों पर सजे ठाकुरजी की बारात का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। भक्तगण नाचते-गाते, गीत-संगीत की स्वर लहरियों के साथ इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। ठाकुरजी आगे-आगे और सभी जोड़े उनके पीछे श्रद्धाभाव से चल रहे थे। पूरा वातावरण भक्ति और आनंद से परिपूर्ण हो उठा। मंदिर प्रांगण में तुलसी विवाह का शुभ अनुष्ठान विधिवत वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ। तुलसी माता और शालिग्राम भगवान के...

देवउठनी ग्यारस के अवसर पर रींगस आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध* *12 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया*

चित्र
 *देवउठनी ग्यारस के अवसर पर रींगस आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध* *12 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया गया* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देवउठनी ग्यारस के अवसर पर रींगस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध किए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए 12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है एवं टिकट सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर  स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए।  1. 01.11.25 और 02.11.25 को प्रतिदिन 53 ट्रेन चलाई गईं, जिनमें सभी दिशाओं में लगभग 12 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। 2. आरपीएफ, वाणिज्यिक विभागों के 70 कर्मियों की अतिरिक्त मैनपावर तैनात की गई। 3. 10 टिकट काउंटर और 2 मोबाइल यूटीएस चौबीसों घंटे संचालित किए जा रहे हैं। 4. अधिकारी स्तर पर स्थिति पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा रही है। एडीआरएम, सीनियर डीएससी/आरपीएफ, डीसीएम स्थिति पर नज़र रखने के लिए पिछले 2 दिनों से रींगस में उपस्थित है। डीआरएम एवं अन्य अधिकारी जयपुर कंट्रोल से निगरानी रख रहे हैं। 5....

पानी समस्या कॉलोनी को जेडीए से अप्रूव्ड करने की मांग

चित्र
 जयपुर नागल जैसा बोरा झोटवाड़ा श्री श्याम विहार 6 कॉलोनी की एक बैठक आज पार्षद  रघुवीर सिंह राणावत के नेतृत्व में रखी गई जिसमें श्याम विहार सिक्स कॉलोनी की  पानी समस्या कॉलोनी को जेडीए से अप्रूव्ड करने की मांग को देखते हुए कॉलोनी वासियों के समक्ष कॉलोनी अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने रूप रेखा बनाई तथा मांग को क्रियवंटित करने हेतु सभी कॉलोनी वासियों ने सहमति जताई इससे पूर्व कॉलोनी अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ तथा कॉलोनी वासियों ने पार्षद रघुवीर सिंह राणावत का माला अर्पण कर स्वागत किया गया