संदेश

मार्च 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रज गोपिका धाम सोसायटी ने मनाया फाग उत्सव गाए कृपालु जी महाराज रचित रसिया होली के गीत

चित्र
 ब्रज गोपिका धाम सोसायटी ने मनाया फाग उत्सव गाए कृपालु जी महाराज रचित रसिया होली के गीत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ब्रज गोपिका धाम सोसायटी, उदयपुर द्वारा रविवार को अपने भवन उतरी-सुन्दरवास पर नियमित रविवारीय प्रातःकालीन अनुसन्धान एवं आत्मनिरीक्षण पर संकीर्तन के साथ गौरांग महाप्रभु जयन्ती एवं फागोत्सव कार्यक्रम पर श्री कृपालु महाप्रभु द्वारा रचित होली के रसिया गीतों की मधुर ध्वनि को संगीतमय स्वर के साथ नाचते गाते सआनन्द बड़े धूमधाम से मनाया। सोसाइटी के अध्यक्ष शशि रंजन जानी ने बताया कि हमारे आराध्य गुरूवर एवं युगल सरकार के साथ पुष्पों से होली खेलकर इस पर्व का सभी सत्संगियों ने आनन्द लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी भी उपस्थित सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया होली पर्व

चित्र
 धूमधाम से मनाया होली पर्व उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गुरुकुल शिक्षण संस्थान बूढ़ल कुराबड मे पूर्ण उत्साह के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम गजानंद गणपति और माँ सरस्वती के चरणों मे अबीर लगाकर होली पर्व प्रारम्भ किया गया |इस कार्यक्रम में संस्थान की प्राचार्य डॉ.रंजना सालगिया के निर्देशन में सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों नें होली का पर्व पूर्ण शालीनता के साथ मनाया | ये जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रमोद आमेटा नें दी |

अवैध बजरी व पत्थर का परिवहन करते डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 02 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 अवैध बजरी व पत्थर का परिवहन करते डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 02 आरोपी गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता । खेरोदा थाना पुलिस ने अवैध बजरी व पत्थर का परिवहन करते डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत श्रीमती अजंना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजेन्द्र जैन वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में रामेंग पाटीदार थानाधिकारी, खेरोदा मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर अवैध बजरी का परिवहन करने के मामले मे शनिवार को सेमलिया से एक अवैध बजरी से भरे डम्पर रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ27 GD 0103 को जब्त कर आरोपी मनोहर सिंह पिता रतनसिंह निवासी कुथवास की भागल थाना खेरोदा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया व अवैध पत्थरों का परिवहन करने के मामले में पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली नम्बर आरजे 27 आरए 7002 को जब्त कर आरोपी आरोपी मुकेश पिता संतोष निवासी नवानिया थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर दोनो अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई मेंटी...

गीत गजल चुटकुले से रंगीन बनाया होली पर्व

चित्र
 गीत गजल चुटकुले से रंगीन बनाया होली पर्व उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। विज्ञान समिति उदयपुर व एम बी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ने जीवन साथी सहित गुलाल से तिलक लगाकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। तिलक होली कार्यक्रम को सदस्यों ने गीत, गजल, कविता, एवं चुटकुलों की प्रस्तुतियों से यादगार बना दिया । प्रारंभ में दोनों संस्थाओं के अध्यक्ष डॉक्टर के पी तलेसारा एवं डॉक्टर महीप भटनागर ने सदस्यों का स्वागत किया । महासचिव शांति लाल भंडारी ने इस प्रथम संयुक्त आयोजन का महत्व बताते हुए कहा कि होली ऐक ऐसा अविस्मरणीय पर्व है जिसे जीवन पर्यन्त हम निभाते है इसलिए परिस्थिति अनुकूल जीवन के सत्तरवे दशक मे हम उम्र साथियों के साथ तिलक होली ऐक सुंदर आयोजन है जिसे मना वरिष्ठजन अपने पूर्व स्नेहिल अहसासों को पुनर्जीवित कर पाता है। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान समिति के महासचिव वर्धमान मेहता ने किया व धन्यवाद आर के खोखावत ने व्यक्त किया ।  डा. के.ऐल कोठारी, आर सी तिवारी, बी ऐल चावत , ऐम पी जैन, सीता शर्मा , सुरेश सिसोदिया , डा. पुष्पा कोठारी, भरत उपाध्याय , मंजु शर्मा ,...

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त*

चित्र
 . *होलिका दहन का शुभ मुहूर्त* *24 मार्च 2024 रविवार की रात 11.13 के बाद का सारा समय श्रेष्ठ।*      धर्म शास्त्रों के अनुसार भद्रा ( विष्टि करण ) रहित फाल्गुनी पूर्णिमा की रात होलिका दहन के लिये श्रेयस्कर है। होलिका दहन दिन में पूर्णतया निषेध है।      प्रदोष काल ( सूर्यास्त के बाद लगभग अढ़ाई घण्टे ) भद्रा रहित काल होलिका दहन के लिए श्रेष्ठ समय शास्त्रकारों ने कहा है।       प्रदोष काल में भद्रा हो तो रात में जब भी भद्रा समाप्त हो अर्थात् भद्रा समाप्ति बाद होलिका दहन शुभ कहा है।      भद्रा देर रात तक हो तो भद्रापुच्छ काल में होलिका दहन श्रेष्ठ कहा गया है।      कतिपय विद्वान् निशीथ के बाद होलिका दहन निषेध करते हैं वह सब शास्त्र विरुद्ध है। निशीथ बाद निषेध करेंगे तो भद्रापुच्छ शब्द का औचित्य ही नहीं रहेगा। ये सब समझने का फेर है।       जैसा कि गत वर्ष कुछ विद्वानों ने भद्रा रहते भद्रायुक्त प्रदोष काल में ही होलिका दहन करवा दिया था जो पूर्णतः शास्त्र विरुद्ध निर्णय था।   ...

जलवायु परिवर्तन के दौर में उदयपुर में जलवायु परिवर्तन एवं इसके समाधान पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
 जलवायु परिवर्तन के दौर में उदयपुर में जलवायु परिवर्तन एवं इसके समाधान पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन वर्तमान में जलवायु परिवर्तन गांवों में भी बीमारियों के रास्ता खोलाःखराड़ी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ईएफ पॉलीमर एवं बायफ द्वारा उदयपुर में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को रोकने के लिये क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर और डेयरी विषयक पर डबोक सिथत रूपीज़ रिसोर्ट में राष्ट्रीय कान्फेन्स का आयोजना किया गया। जिसमें देश भर की विभिन्न संस्थाओं विश्व बैंक, अन्तराष्ट्रीय वित्त निगम, बायफ, हिस्दुस्तान जिंक समुन्नति, फिक्की,ईएफ पोलीमर, आईकार्ट, स्ट्रींग बायों, प्रोम्पट डेयरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय एवं राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संस्थाओं एवं विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में जहाँ तापमान में अचानक वृद्धि से बंसत का मौसम छोटा होता जा रहा है एवं धरती खतरे के कगार पर खडी है। इस पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला का उद्घाटन राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबुलाल खराडी ने किया। इस अवसर पर खराडी ने कहा कि आज से 20 साल पहले आदिवासी क्षेत्र में ब...

रोटरी क्लब मींरा द्वारा होली मिलन समारोह

चित्र
 रोटरी क्लब मींरा द्वारा होली मिलन समारोह  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा के द्वारा टाईगर हिल सिथत होटल प्रथिनिया में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। क्लब अध्यक्ष संगीता मंूदड़ा ने बताया कि सभी ने “फूलों की होली“,मज़ेदार गेम्स खेले,होली के गाने गाये ढेर सारी मस्ती की और साथ ही स्वादिष्ट खान-पान का भी आनंद लिया। सभी सदस्याओं ने पानी बचाओ जैसे संदेश की भी शपथ ली।   कार्यक्रम में रंजना चौधरी,संगीता देथा,राजकुमारी गांधी,मधु सरीन,पुष्पा कोठारी,देविका सिंघवी,मंजु संघवी,सोनल और भी अनेक सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सचिव कविता श्रीवास्तव,चेयरपर्सन सोनू जैन सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।

सात लाख की लागत से रोटरी एलीट ने राजकीय विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल

चित्र
 ------------------------------------------------------------------------ ’सात लाख की लागत से रोटरी एलीट ने राजकीय विद्यालय को बनाया हैप्पी स्कूल उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर एलीट द्वारा रेलवे ट्रेनिंग परिसर स्थित राजकीय विद्यालय में नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष एवम लैब का लोकार्पण आज रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के गवर्नर डॉ. निर्मल कुणावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रो. दीपक सुखाडिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ.कुणावत ने रोटरी एलीट द्वारा निरंतर करवाए जा रहे अद्वितीय सेवा कार्यों के लिए क्लब की सराहना की। क्लब अध्यक्ष रो. विकास श्रीमाली ने बताया कि क्लब द्वारा भामाशाहों की मदद से लैब कक्ष का निर्माण कराया गया है तथा ’दिल्ली के मानव कल्याण फाउन्डेशन’ की ओर से कंप्यूटर लैब के लिए स्मार्टक्लास, दस कंप्यूटर्स, दस टेबल एवम कुर्सियां तथा प्रोजेक्टर एवम स्क्रीन प्रदान किए गए हैं। इस सम्पूर्ण कार्य पर लगभग सात लाख की लागत आयी है। उल्लेखनीय है कि मानव कल्याण फाउन्डेशन के ट्रस्टियों रेखा दूगड़ एवं वर्धमान दूगड़ द्वारा अनेक विद्यालयों में विकास कार्य करवाए जा ...

मुस्कान क्लब एवं मातुश्री ने मनाया रंगारंग होली उत्सव

चित्र
 मुस्कान क्लब एवं मातुश्री ने मनाया रंगारंग होली उत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। गट्टानी फाउंडेशन, मुस्कान क्लब  व  मातुश्री  (महिला) क्लब के संयुक्त तत्वावधान में  होली का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमती कौशल्या गट्टानी व श्रद्धा गट्टानी के नेतृत्व मे ओरिएंटल पैलेस के नंदभवन मे नव निर्मित रिवाह हाल मे आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना व  के जी गट्टानी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई । स्वागत उद्बोधन के के त्रिपाठी ने दिया व महासचिव डा. नरेश शर्मा ने मुस्कान क्लब की स्थापना व गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि स्व के जी गट्टानी द्वारा 2003 मे  स्थापित इस क्लब का उद्देश्य वरिष्ठजन के जीवन उत्कृष्ट करना है । संरक्षक श्रीमती कोशल्या गट्टानी ने अपने आशीर्वचन मे संस्थान का  वरिष्ठजनों के जीवन मे नई उमंग भरने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सदस्यों से मिल रहा अपार स्नेह संस्थान की गतिविधियों की सफलता का द्दोतक है और " हर खुशी आपकी रहे,  हर मुस्कान आपके होटों पर सदा रहे" । गट्टानी फाउंडेशन के केयरटेकर नीरज गट्टानी ने कहा कि ...

जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-नारनौल-जयपुर स्पेषल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24 से 26.03.24 तक (04 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24 से 26.03.24 तक (04 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 07 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 09 डिब्बे होंगे।

हर घटना और सूचना को गंभीरता से लें, त्वरित कार्यवाही करेंः जिला कलक्टर

चित्र
 हर घटना और सूचना को गंभीरता से लें, त्वरित कार्यवाही करेंः जिला कलक्टर - त्यौहारों व चुनाव के दरम्यान कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन चाक चौबंद - जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली बैठक -  उदयपुर। आगामी त्यौहारों और धार्मिक पर्वों तथा लोकसभा आम चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल तथा पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शनिवार सुबह जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट पोसवाल ने कहा कि आगामी दिनों में होलिका दहन, धूलण्डी, गणगौर, ईदुलफितर, गुडफ्राइडे, चेटीचंड, रामनवमी सहित अन्य धार्मिक पर्व एवं उत्सव हैं। इस दौरान जिले भर में सामूहिक आयोजन, शोभायात्राएं व जुलूस होने हैं। वहीं लोकसभा आम चुनाव भी है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस को अधिक सावचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना या सूचना के प्रति संवेदनशील रहें तथा तत्काल मौके पर पहुंचने का प्रयास करें तथा प्रारंभिक कार्रवाई ...