ब्रज गोपिका धाम सोसायटी ने मनाया फाग उत्सव गाए कृपालु जी महाराज रचित रसिया होली के गीत

ब्रज गोपिका धाम सोसायटी ने मनाया फाग उत्सव गाए कृपालु जी महाराज रचित रसिया होली के गीत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ब्रज गोपिका धाम सोसायटी, उदयपुर द्वारा रविवार को अपने भवन उतरी-सुन्दरवास पर नियमित रविवारीय प्रातःकालीन अनुसन्धान एवं आत्मनिरीक्षण पर संकीर्तन के साथ गौरांग महाप्रभु जयन्ती एवं फागोत्सव कार्यक्रम पर श्री कृपालु महाप्रभु द्वारा रचित होली के रसिया गीतों की मधुर ध्वनि को संगीतमय स्वर के साथ नाचते गाते सआनन्द बड़े धूमधाम से मनाया। सोसाइटी के अध्यक्ष शशि रंजन जानी ने बताया कि हमारे आराध्य गुरूवर एवं युगल सरकार के साथ पुष्पों से होली खेलकर इस पर्व का सभी सत्संगियों ने आनन्द लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी भी उपस्थित सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे।