लेकसिटी में 30 से शुरू होगा मेवाड़ टॉक फेस्ट क्यूआर कोड से होगा रजिस्ट्रेशन, युवाओं में दिख रहा उत्साह

लेकसिटी में 30 से शुरू होगा मेवाड़ टॉक फेस्ट क्यूआर कोड से होगा रजिस्ट्रेशन, युवाओं में दिख रहा उत्साह उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। कला-साहित्य का दो दिवसीय मनोहारी उत्सव मेवाड़ टॉक फेस्ट 30 मार्च से लेकसिटी में आयोजित होगा। इस महोत्सव को लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। आयोजकों द्वारा भी इस महोत्सव में साहित्यप्रेमियों को जोड़ने के लिए इन दिनों मुहिम चला रखी है। मेवाड टॉक फेस्ट के संरक्षक शिक्षाविद् मदनमोहन टांक ने बताया कियह फेस्ट 30 मार्च को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस में प्रारंभ होगा। इसमें साहित्य जगत की दो नामचीन हस्तियों के व्याख्यान के साथ-साथ पुस्तक प्रदर्शनी और फिल्म की स्क्रीनिंग का आकर्षण रहेगा। इसे लेकर आयोजक दल ने गुरुवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज, सूचना केन्द्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज, विद्याभवन आरआई, आर्ट्स कॉलेज आदि का दौरा किया और यहां पर इस आयोजन में रूचि रखने वाले युवाओं को जानकारी देकर इससे जुड़ने का आह्वान किया। यह रहेगा दो दिवसीय कार्यक्रम ...