संदेश

मार्च 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेकसिटी में 30 से शुरू होगा मेवाड़ टॉक फेस्ट क्यूआर कोड से होगा रजिस्ट्रेशन, युवाओं में दिख रहा उत्साह

चित्र
 लेकसिटी में 30 से शुरू होगा मेवाड़ टॉक फेस्ट   क्यूआर कोड से होगा रजिस्ट्रेशन, युवाओं में दिख रहा उत्साह  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। कला-साहित्य का दो दिवसीय मनोहारी उत्सव मेवाड़ टॉक फेस्ट 30 मार्च से लेकसिटी में आयोजित होगा। इस महोत्सव को लेकर युवाओं में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है। आयोजकों द्वारा भी इस महोत्सव में साहित्यप्रेमियों को जोड़ने के लिए इन दिनों मुहिम चला रखी है। मेवाड टॉक फेस्ट के संरक्षक शिक्षाविद् मदनमोहन टांक ने बताया कियह फेस्ट 30 मार्च को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस में प्रारंभ होगा। इसमें साहित्य जगत की दो नामचीन हस्तियों के व्याख्यान के साथ-साथ पुस्तक प्रदर्शनी और फिल्म की स्क्रीनिंग का आकर्षण रहेगा। इसे लेकर आयोजक दल ने गुरुवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज, सूचना केन्द्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज, विद्याभवन आरआई, आर्ट्स कॉलेज आदि का दौरा किया और यहां पर इस आयोजन में रूचि रखने वाले युवाओं को जानकारी देकर इससे जुड़ने का आह्वान किया।   यह रहेगा दो दिवसीय कार्यक्रम ...

बस थोड़ी सी दवा और थोड़ा सा दुलार, साहिबा को मिला नया जीवन और नया परिवार बीमार ऊंटनी साहिबा का रेस्क्यू, उपचार से हुई स्वस्थ

चित्र
 बस थोड़ी सी दवा और थोड़ा सा दुलार, साहिबा को मिला नया जीवन और नया परिवार बीमार ऊंटनी साहिबा का रेस्क्यू, उपचार से हुई स्वस्थ एनिमल प्रोटेक्शन सोसायटी और पशु चिकित्सा विभाग स्टाफ ने दिखाई संवेदनशीलता उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। बेजुबां पशु जब तक स्वस्थ रहते हैं, मानव की सेवा करते हैं, लेकिन जैसे ही वह अस्वस्थ या वृद्ध हो जाते हैं मनुष्य उन्हें अनुपयोगी मान कर लावारिस छोड़ देता है। ऐसा ही कुछ राजकीय पशु ऊंटनी साहिबा के साथ हुआ। बीमारी से ज्यादा मालिक की दुत्कार से व्यथित सी साहिबा धीरे-धीरे प्राण त्यागने की करार पर पहुंच चुकी थी। इस बीच एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की टीम देवदूत बन कर पहुंची और साहिबा को अस्पताल लाकर पशु चिकित्सा टीम की मदद से उपचार शुरू कराया। थोड़ी सी दवा और दुलार पाकर साहिबा की सेहत तेजी से सुधरने लगी। पूर्ण स्वस्थ होने पर उसे एक अन्य पशुपालक को गोद दिया गया। अपने नए परिवार में साहिबा स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रही है। बेड़वास में मिली थी बीमार हालात में एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ माला मट्ठा ने बताया कि 12 मार्च 2024 की शाम को एक फोन कॉल से सूच...

डॉ. रामगोपाल शर्मा दिनेश हुए शोधार्थियों से रूबरू

चित्र
 डॉ. रामगोपाल शर्मा दिनेश हुए शोधार्थियों से रूबरू उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। हिंदी विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में हिंदी साहित्य : सृजन और शोध विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन नंदवाना ने बताया कि दिल्ली से आए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामगोपाल शर्मा दिनेश ने मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी साहित्य: सृजन और शोध विषय पर बोलते हुए कहा कि आज के विद्यार्थियों को अपने अध्ययन और शोध के साथ-साथ रचनात्मक लेखन की ओर भी प्रवृत्त होना चाहिए। विद्यार्थियांे को अपनी रुचि अनुसार विधा का चयन कर कविता, कहानी, उपन्यास और अन्य कथेतर विधाओं की रचना करनी चाहिए। ऐसा करने से उनकी लेखनी में निरंतर श्रेष्ठता आती रहेगी और वे भविष्य में एक बड़े रचनाकार बन पाएँगे।  उन्होंने कहा कि शोधार्थियों को अपने शोध में गंभीरता लाने की आवश्यकता है। मात्र उपाधि प्राप्त कर लेना शोध का उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि आपको ऐसे शोध विषय का चयन करना चाहिए जिन पर अभी काम होने की संभावनाएँ हैं। ज्ञातव्य है कि डॉ. दिनेश 96 वर्ष की उम्र में भी साहित्य और लेखन की दिशा में सक्रिय ...

पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 54 प्रकरण निस्तारित पीड़ित एवं उनके आश्रितों को 21 लाख 50 हजार रुपए के अंतरिम पीड़ित प्रतिकर के अवार्ड पारित

चित्र
 पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 54 प्रकरण निस्तारित पीड़ित एवं उनके आश्रितों को 21 लाख 50 हजार रुपए के अंतरिम पीड़ित प्रतिकर के अवार्ड पारित उदयपुर, 21 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के माननीय सदस्य सचिव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अध्यक्ष चंचल मिश्रा उदयपुर की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 54 प्रकरण निस्तारित करते हुए पीडित एवं उनके आश्रितों को 21 लाख 50 हजार रुपए के अंतरिम पीड़ित प्रतिकर के अवार्ड पारित किये गये। बैठक में न्यायाधीश गोपाल बिजोरिवाल, महेन्द्र कुमार दवे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र चौधरी, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, पुलिस प्रतिनिधि डोटाराम उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ितों के परिजनों व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये पृथक-पृथक राशि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों में जमा कराने तथा एफडीआर करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि बलात्संग, हत्या, एसिड अटैक एवं पोक्सो के प्रकरणों में पीड़ित प्रतिकर के तहत मुआवजा राश...

फार्मानेशिआ में ज़बरदस्त प्रस्तुतियों में झूमे फार्मेसी के विद्यार्थी, फन फेयर आयोजित

चित्र
 फार्मानेशिआ में ज़बरदस्त प्रस्तुतियों में झूमे फार्मेसी के विद्यार्थी, फन फेयर आयोजित  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में चल रहे एक साप्ताहिक "फार्मेसी वीक", "फार्मानेशिया" के तीसरे दिन भी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जमकर भाग लिया। प्रथम सत्र में आयोजित हुई गायन प्रतियोगिता जिसमे बीएनसीपी और बीएनआईपीएस के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बीएनसीपी से रानी सोनी और निखिल प्रथमरहे . द्वितीय स्थान पर देवा नंदा और तृतीय पर महक रही . बीएनआईपीएस से प्रथम यश राठौर, द्वितीय उमंग रही. बीएन संस्थानके सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने फार्मा फन फेयर का निरिक्षण और उद्घाटन किया. जिनका स्वागत डीन डॉ वाई एस सारंगदेवोत और प्राचार्य डॉ चेतन सिंह ने किया और विद्या प्रचारणी सभा के सदस्यों का सम्मान स्टॉफ मेंबर्स ने किया. प्रोग्राम्स में बीएनसीपी गर्ल्स क्रिकेट टीम को विनर अवार्ड दिया. सुहानी शाम को ग्रुप डांस आयोजित किया गया जिसमे बीएनआईपीएस और बीएनसीपी के विद्य...

बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

चित्र
 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी उदयपुर, 21 मार्च। उदयपुर जिले के मावली निर्वाचन क्षेत्र में अब तक चार्ज नहीं प्राप्त करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनसुख राम डामोर ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी हेमसिंह गुर्जर, किशनलाल मेघवाल व ललित दर्जी को बूथ लेवल अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया लेकिन आज दिनांक तक इन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों ने चार्ज नहीं लिया है। इस संबंध में स्थानीय कार्यालय के चुनाव कंट्रोल रूम से दूरभाष द्वारा सूचित करने, आदेश की प्रति भी संबंधित सुपरवाइजर ग्रुप में शेयर करने, कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं संबंधित सुपरवाइजर द्वारा आदेश की प्रति भी तामील करने के बावजूद बीएलओ चार्ज हस्तांतरण नहीं किया। डामोर ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को मद्देनजर बीएलओ द्वारा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से नहीं लेकर राजकीय आदेश का उल्लंघन तथा राजकार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने अंतिम चेतावनी दी है कि कार्मिकों द्वारा यदि बूथ लेवल अधिकारी का चार्ज नहीं लिया गया तो निलंबन की कार...

मेवाड़ चित्रकारी पर हुआ सिटी पेलेस में प्रो. दीप्ती खेड़ा का व्याख्यान

चित्र
 मेवाड़ चित्रकारी पर हुआ सिटी पेलेस में प्रो. दीप्ती खेड़ा का व्याख्यान  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से सिटी पेलेस सभागार में मेवाड़ी चित्रकारी में दिखाई देने विभिन्न भावों पर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के आर्ट हिस्ट्री एंड इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर दीप्ती खेड़ा ने व्याख्यान दिया । प्रोफेसर खेड़ा ने मेवाड़ की चित्रकारी पर विशेषतः 17वीं और 18वीं शताब्दी में मेवाड़ के चित्रकारों द्वारा चित्रित चित्रकारी की बारीकियों, चित्रों के रंगों व चित्रों में दिखाई देने वाले उत्साह, उमंग के उन भावों का वर्णन प्रस्तुत करते हुए टीवी स्क्रीन पर कई चित्रों को प्रस्तुत किया। । खासकर प्रो. खेड़ा मेवाड़ के ख्यातनाम आर्टिस्ट घासी की पेंटिंग्स की विशेषताएं बताई जिनमें बताया कि किसी प्रकार हम आज उन चित्रों को देखकर उस कालखण्ड में मनाए गए त्योहारों व अन्य अवसरों के उत्सवों आदि के भावों को समझ सकते हैं। यही नहीं मेवाड के इस आर्टिस्ट ने उस कालखण्ड में ब्रिटिश सरकार के पोलेटिक एजेंट्स के साथ हुई बैठकों एवं उत्...

यूएसए के एंबेसेडर एरिक एम गार्सेटी उदयपुर पहुंचे एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

चित्र
 यूएसए के एंबेसेडर एरिक एम गार्सेटी उदयपुर पहुंचे एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत सिटी पैलेस का किया अवलोकन, उदयपुर की खूबसूरती को सराहा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी गुरुवार की दोपहर वायुयान से उदयपुर पहुंचें। राज्य सरकार की ओर से इन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया है। एयरपोर्ट पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने उनका स्वागत किया और पर्यटन विभाग से संबंधी प्रचार सामग्री भेंट की। उनके साथ आए अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। वहां से यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी अपने साथी दल के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस पहुंचे। वहां उन्होंने क्रिस्टल गैलेरी, सिल्वर गैलेरी, जनाना महल सहित वहां स्थित संग्रहालय का अवलोकन किया और सराहना है। सिटी पैलेस की विजिट के दौरान उन्होंने दरबार हॉल भी देखा, यहां पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जी-20 का आयोजन यहीं हुआ तो उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताया और प्रशंसा की। इस दौरान माणक चौक पर सामूहिक फोटो भी खिंचवाया और पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से श...

सुविवि- कुलपति ने की राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री से मुलाकात

चित्र
 सुविवि- कुलपति ने की राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री से मुलाकात उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात की। प्रोफेसर मिश्रा ने पिछले 8 महीने की उपलब्धियां का एक दस्तावेज राज्यपाल एवं कुलाधिपति को सौंपा, साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे नवाचारों के बारे में भी जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री बैरवा से उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा शोध प्रकल्प मेरु उषा के बारे में भी विमर्श किया। कुलपति ने उपमुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया।

मार्बल एसोसिएशन ने चंग की धुन, फाग के गीतों व फूलो के साथ मनाया होली मिलन समारोह

चित्र
 मार्बल एसोसिएशन ने चंग की धुन, फाग के गीतों व फूलो के साथ मनाया होली मिलन समारोह उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर फूलों के एवं फाग गीतों के साथ भव्य होली मिलन समारोह मनाया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर होली महोत्सव के अवसर पर फूलों की होली व फागोत्सव के गीत गाकर चंग की थाप पर नृत्य किया। एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज कुमार गंगावत ने बताया कि सभी सदस्यों ने अति उल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इस समारोह में ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, अन्य अतिथियों तथा एसोसिएशन सदस्यों ने पारम्परिक फागो के गीत गाए एवं चंग की थाप पर नृत्य करते हुए फूलों के साथ होली खेली। एसोसिएशन सचिव नीरज शर्मा ने बताया की होली मिलन समारोह से पूर्व भारत की विख्यात टाटा सोलर पावर कंपनी के चौनल पार्टनर अग्रवाल ऑटोकेम के अधिकारी यशवर्धन ने टॉक शो के जरिये एसोसिएशन सदस्यों को रूफटॉप सोलर के विषय पर जानकारी दी, जिसमें बताया की सोलर क्यों लगाना चाहिए तथा सोलर लगाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध...

उदयपुर का अर्बन स्क्वायर शहर के प्रमुख हॉस्पिटैलिटी और शॉपिंग सेंटर के रूप में उभरा

चित्र
 उदयपुर का अर्बन स्क्वायर शहर के प्रमुख हॉस्पिटैलिटी और शॉपिंग सेंटर के रूप में उभरा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। उत्तर भारत के प्रमुख रियल्टी डेवलपर भूमिका ग्रुप ने घोषणा की है कि प्रमुख हॉस्पिटैलिटी, लाइफस्टाइल और रिटेल ब्रांड राजस्थान के प्रमुख और सबसे बड़े मॉल अर्बन स्क्वायर की स्थिति का फायदा उठाना चाह रहे हैं। मॉल के ब्रांड पोर्टफोलियो में हाल ही में विश्व प्रसिद्ध हॉस्पिटैलिटी चेन लेमन ट्री होटल्स शामिल किया गया है। इसके अलावा, अर्बन स्क्वायर आईनॉक्स पीवीआर के साथ एंटरटेनमेंट के स्तर को बढ़ा रहा है, जो जल्द ही अपना मल्टीप्लेक्स खोलेगा। फर्नीचर ब्रांडों की बढ़ती मांग के जवाब में, मॉल अपने लाइन-अप में एक प्रसिद्ध स्टोर 'द वुडन स्ट्रीट' का स्वागत करने के लिए तैयार है। भारत और विदेश के कई प्रतिष्ठित ब्रांड जैसे शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून, लाइफस्टाइल, क्रॉसवर्ड, स्टारबक्स, फॉरेस्ट एसेंशियल, लुक्स और रेयर रैबिट ने भी अर्बन स्क्वायर मॉल में अपने आउटलेट खोले हैं। इससे पहले, अर्बन स्क्वायर ने 195 प्रमुख हॉलिडे इन के लिए अग्रणी हॉस्पिटैलिटी चेन IHG के साथ एक समझौते ...

कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय में फाग महोत्सव का आयोजन

चित्र
 कला आश्रम आयुर्वेद महाविद्यालय में फाग महोत्सव का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, में गुरुवार को फाग महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डॉ. दिनेश खत्री, विशिष्ट अतिथि संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एम. अग्रवाल, डॉ. संजय एम. उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रार्थना पत्र स्थल पर गणपति पूजा, लड्डू गोपाल की पूजा एवं धनवन्तरी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस फाग महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार छात्राओं द्वारा राधा-कृष्ण बनकर रासलीला की गई और विद्यार्थियों द्वारा फूलों की होली खिलाई गई, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा नृत्य एवं गानों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। खेल मैदान पर छात्र-छात्राओं द्वारा बेलून होली खेली गयी और विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर फाग महोत्सव पूर्ण उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

भारत सरकार द्वारा अधिकृत शक संवत् - एक परिचय* *भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय शक संवत् 1946 का आज प्रथम दिन*

चित्र
 . *भारत सरकार द्वारा अधिकृत शक संवत् - एक परिचय*     *भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय शक संवत् 1946 का आज प्रथम दिन*     *प्रचलित शक संवत् और शासकीय शक संवत् में दिन-रात का अन्तर*     *प्रचलित नया शक संवत् चैत्र प्रतिपदा से और भारत सरकार द्वारा अधिकृत आधुनिक भारतीय शक संवत् 21 या 22 मार्च से प्रभावी*     *प्रचलित शक संवत् लगभग 354 दिन का और भारत सरकार का यह शक संवत् 365 दिन का*     *प्रचलित शक संवत् चान्द्र वर्ष के आधार पर और भारत सरकार का शक संवत् सौर वर्ष के आधार पर चलता है*    *शक संवत् के विषय में शोधपूर्ण विशेष जानकारी*     *जानकारी ऐसी कि जिसे आम आदमी जानता तक नहीं*     *सरकारी अभिलेखों में ग्रेगोरियन के समान इस कैलेण्डर का पूरी मान्यता*     *सरकारी अभिलेखों में जनवरी फरवरी मार्च आदि के समानान्तर चैत्र वैशाख ज्येष्ठ आषाढ़ आदि भारतीय महिनों के नाम नाम स्वीकार्य*     *नव शक वर्ष 1946 के चैत्र मास का शुभारम्भ आज*     *चैत्र आदि प्रत्येक मास 30 ...

पग पग पर जिसने हमें संभालना है, गिरने पर बार-बार जो हमें उठाता है, वह निराकार सर्वज्ञ ओ३म् ईश हमारा है ।

चित्र
ओ३म्  "भक्ति-ओउम"  भक्ति दगा ना देगी,  ओउम् दगा ना देगा  वेदों का किया चिंतन  तो चिंतन दगा ना देगा  ईमानदारी और प्रेम का  भाव कभी दगा ना देगा ।  भुला दिया दान देकर  तो दान दगा न देगा।  इस रंगीली दुनिया में फंसा जो  उसी ने खाया है धोखा, वो दुखी भी हुआ और जिंदगी बनी बोझिल उसकी। मन पर नियंत्रण रखा तो, मन कभी दगा ना देगा । चला जो वेदों की राहत वो कदम कभी दगा ना देगा नेकी करके कभी धोखा ना होगा जिंदगी बन जाएगी उसकी, जिंदगी होगी खुशनुमा उसकी।  भक्ति दगा ना देगी,  ओउम् कभी दगा ना देगा । ओ३म् ओम प्रकाश गुप्ता मंत्री आर्य समाज  जनता कॉलोनी जयपुर।: ओ३म् " हमारे आराध्य " पग पग पर जिसने हमें संभालना है, गिरने पर बार-बार जो हमें उठाता है, वह निराकार सर्वज्ञ ओ३म् ईश हमारा है । जीवन की मर्यादा जो हमें सिखला गये, भाई भाई का प्रेम हमें जो समझा गये, वो विष्णुअवतार श्री राम हमारे हैं । नारियों में शीलता की मिसाल बनी, वो जनक दुलारी मां सीता हमारी है । निश्चल भक्ति और बल के धनी, राम भक्त महावीर हनुमान हमारे हैं । प्रभु राम को जिसने वेद ...

फ्लीका कंपनी के प्रथम फ्रेंचाइजी केंद्र का हुआ उद्घाटन।

चित्र
 फ्लीका कंपनी के प्रथम फ्रेंचाइजी केंद्र का हुआ उद्घाटन। संवाददाता गौरव पारीक चित्तौड़गढ़- फ्लिका इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रथम फ्रेंचाइजी केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को आई ओ सी एल स्वागत पेट्रोल पम्प जालमपुरा में किया गया। इस मौके पर आइओसीएल के डिवीजनल हेड प्रदीप सचदेवा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  इस मौके पर फ्लिका कंपनी के निर्देशक टीकमचंद जैन ने बताया कि इस प्रकार की फ्रेंचाइजी केंद्र आने वाले समय में देश के कोने-कोने में खोले जाएंगे, उन्होंने स्थानीय ट्रांसपोर्ट कंपनियों को संबोधित करते हुए कहा कि फ्लिका कंपनी पिछले 8 वर्षों से सभी प्रकार के ट्रक मालिकों को विभिन्न तरह की सेवाएं प्रदान करती आ रही है जिसमें टायर संबंधित सभी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है साथ ही फ्लिका इंडिया के ए.वि.पी आनंद सिंन्हा ने इस केंद्र जरिए टायर संबधित दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी.  इस मौके पर आइओसीएल व फ्लिका इंडिया के के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।https://apkfab.com/jantantra-ki-awaz/com.wJantantraKiAwaz_16277923/apk?h=c2ae77a7f695e4fdb6f37a1eaad

चेत्रिचडं पर घर घर लगेगा झूलेलाल साई का ध्वज पूरा हिरणमगरी क्षेत्र होगा झुलेलालमय।

चित्र
 चेत्रिचडं पर घर घर लगेगा झूलेलाल साई का ध्वज पूरा हिरणमगरी क्षेत्र होगा झुलेलालमय। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पुज्य सिंधी पंचयात हिरणमगरी ( से. 3 - 8 ) की बैठक आज झुलेलाल भवन से 4 पर रखी गयी। जिसमे पंचयात पदाधिकारी ,कार्यकारणी सदस्य,युवा संगठन व महिला संगठन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंचायत अध्यक्ष मुरली राजानी ने बताया आगामी 10 अप्रैल को चेटीचंड महोत्सव 2024 मनाया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारी हेतु बैठक रखी गई जिसमें तय किया गया सभी हिरणमगरी पंचायत सदस्य अपने-अपने घरों पर विशेष लाइट लगाएंगे एवं दीपक जलाएंगे। साथ ही प्रत्येक घरो की छतों पर भगवान श्री झूलेलाल का झंडा लगाया जाएगा यह झंडा पंचायत द्वारा सभी के घर पहुंचाया जाएगा। पंचायत महासचिव ओमप्रकाश तलदार ने बताया प्रतिवर्ष की भांति चेटीचण्ड के उपलक्ष्य पर कक्षा पांचवी से 12 वीं तक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिनके 75% से अधिक अंक आए हो उन सभी बच्चों का दिनांक 14 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे झूलेलाल भवन पर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात 1:30 बजे विशाल लंगर प्रसाद का आयोजन भी भवन पर किया जाएगा।  झूलेलाल युवा संघ के संस्थापक ग...

बिहार समाज संगठन के मंत्री मंडल के विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ ।*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन के मंत्री मंडल के विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ ।*  बिहार समाज संगठन की ओर से आज वैशाली नगर स्थित बजरी मंडी रोड होटल रितु पैलेस पर मीटिंग रखा गया । बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया । जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह का आज आयोजन किया गया । शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से👇🏿👇🏿👇🏿 https://apkfab.com/jantantra-ki-awaz/com.wJantantraKiAwaz_16277923/apk?h=c2ae77a7f695e4fdb6f37a1eaad👇🏿👇🏿👇🏿 दोपहर 2:00 बजे से करीब 4:00 बजे तक आयोजन हुआ । जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार इस प्रकार रहा सुशील कुमार सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, अरविंद ओझा प्रदेश सचिव , शशि शंकर झा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,संजीव मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, चंदन रावत जयपुर जिला शहर उपाध्यक्ष, बजरंगी झा जयपुर पश्चिम जिला अध्यक्ष को मनोनीत किया गया । सभी मंत्रि मंडल को शपथ दिलाई गई जिसमें सभी मंत्री मंडल के सदस्यों ने एक शूर कहा कि हम लोग कंधे से कंधे मिलाकर काम करने का वादा किया है । उपस्थित सभी सदस्यों को समाज के प्रदेश महामंत्री ने धन्यवाद दिया ...

नए दृष्टिकोण वाले शिविर में परिवार सहित पहुंचे जिला कलक्टर पोसवाल

चित्र
 नए दृष्टिकोण वाले शिविर में परिवार सहित पहुंचे जिला कलक्टर पोसवाल    उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से शहर के चित्रकूट नगर-भुवाणा स्थित महिला थाना के पास ओपेरा गार्डन में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक आयोजित "सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान" पर आधारित छ: दिवसीय नि:शुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर में तीसरे दिन कई प्रकार के व्यायाम, योग एवं किस प्रकार का भोजन करना चाहिए आदि जानकारी प्रदान की गई। शिविर संयोजक संजय भण्डारी एवं डॉ. महावीर चपलोत ने बताया कि शिविर में उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने परिवार सहित भाग लिया। शुक्रवार को शहर विधायक ताराचंद जैन शिविर में भाग लेंगे। समाज सेवी माँ मैत्रेयी एवं तारिणी ने बताया कि अध्यात्म एवं झील की नगरी उदयपुर में परम आलयजी का स्वागत का किया गया। उन्होनें कहा कि आज तीसरे दिन शिविर में अन्न कैसे सीढ़ी दर सीढ़ी हम हमारे जीवन में अमूल रूपांतरण ला सकते हैं अगर थोड़ा सा समय स्वयं को दें। जैसा होगा अन्न, वैसा होगा मन, अन्न से भ्रम की यात्रा ( जर्नी फ्रॉम फूड टू डिवाइन ) अमूल्य सूत्र को समझ के अपने जीवन में उतार स...