ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन मे बंदरों को भी मिल रहा है शरबत का पानी

ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन मे बंदरों को भी मिल रहा है शरबत का पानी पाटन (के के धांधेला):-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे पाटन बस स्टैंड पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में इंसानों के साथ-साथ बंदरों को भी पीने के लिए शरबत का पानी मिल रहा है। ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत पाटन की उप सरपंच तथा स्थानीय संघ की उपप्रधान रेखा बाई नादर ने शरबत की व्यवस्था की तथा जल व्यवस्था के लिए एक 500 लीटर की टंकी स्थानीय संघ को भेंट की। उन्होंने बताया की स्थानीय संघ को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर हजारीलाल देहरान, स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी, एडीसी ओम प्रकाश चौधरी, पूर्व सरपंच प्रहलाद राय योगी, ग्राम पंचायत डोकन के सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी, लॉर्ड कृष्णा एकेडमी पाटन के प्रधानाचार्य कृष्ण यादव, सोहन सिंह, महेंद्र यादव, बिंटू यादव, निखिल सैनी, रवि, शनी कुमावत, आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर स्थानीय संघ पाटन द्वारा श्री जगन्नाथ दीवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचा...