संदेश

मई 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन मे बंदरों को भी मिल रहा है शरबत का पानी

चित्र
 ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन मे बंदरों को भी मिल रहा है शरबत का पानी  पाटन (के के धांधेला):-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे पाटन बस स्टैंड पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में इंसानों के साथ-साथ बंदरों को भी पीने के लिए शरबत का पानी मिल रहा है। ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत पाटन की उप सरपंच तथा स्थानीय संघ की उपप्रधान रेखा बाई नादर ने शरबत की व्यवस्था की तथा जल व्यवस्था के लिए एक 500 लीटर की टंकी स्थानीय संघ को भेंट की। उन्होंने बताया की स्थानीय संघ को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर हजारीलाल देहरान, स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी, एडीसी ओम प्रकाश चौधरी, पूर्व सरपंच प्रहलाद राय योगी, ग्राम पंचायत डोकन के सरपंच प्रतिनिधि बलराम गिराटी, लॉर्ड कृष्णा एकेडमी पाटन के प्रधानाचार्य कृष्ण यादव, सोहन सिंह, महेंद्र यादव, बिंटू यादव, निखिल सैनी, रवि, शनी कुमावत, आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर स्थानीय संघ पाटन द्वारा श्री जगन्नाथ दीवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचा...

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का उद्घाटन

चित्र
 आज दिनांक 17 मई 2020 को श्रीमती जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतडी मोड़ ,नीम का थाना ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का उद्घाटन श्री सोमेश्वर प्रसाद शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा किया गया इस शिविर में संगीत सिलाई पेटिंग, डांस कंप्यूटर ब्यूटीशियन मेहंदी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं और महिलाओं को रूचि के अनुसार प्रशिक्षण कराया जायेगा।शिविराधिपति शेरसिंह प्रधानाचार्य,दिलीप कुमार तिवाड़ी सचिव,किशन राज जांखड़,  कैलाश चन्द्र शर्मा, शिवपाल बलाई,बाबूलाल किरोडिवाल,राजेश बायला,सन्जू कौशिक,राजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेश कुमार यादव कुशल प्रशिक्षिकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ओर स्काउटिंग गाइडिंग का प्रशिक्षण भी शिविर मे दिया जायेगा।

रेलवे स्टेशन भगेगापर ग्रीष्मकालीन जलसेवा का शुभारंभ

चित्र
 आज दिनांक18-05-23रेलवे स्टेशन भगेगापर ग्रीष्मकालीन जलसेवा का शुभारंभ रा धेश्याम योगी CBEOनीमकाथाना, द्वारा किया गया।इस अवसर परस्टेशन मास्टर आर.एस.मीणा, चतुभुर्ज सिंह, रामेश्वर लाल,खोखर,भीवाराम,किशोर कुमार, नागरमल शर्मा,शेरसिंह प्रधानाचार्य, सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी, कैलाश चन्द्र शर्मा, बाबूलाल किरोडिवाल, शुभकरण यादव राजेश कुमार खोकर,फतेह चन्द गुर्जर निदेशक सविता सी.सै.वि.भगेगा के नेतृत्व में दिनांक18-05-23से 24-05-23तक जलसेवा स्काउट गाइड द्वारा संचालित रहे गी।

ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन में भामाशाह का मिल रहा सहयोग

चित्र
 ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर पाटन में भामाशाह का मिल रहा सहयोग पाटन-----राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे पाटन बस स्टैंड पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में भामाशाह का सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत पाटन की उप सरपंच तथा स्थानीय संघ की उपप्रधान रेखा बाई ने शरबत की व्यवस्था की तथा जल व्यवस्था के लिए एक 500 लीटर की टंकी स्थानीय संघ को भेंट की। उन्होंने बताया की स्थानीय संघ को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर हजारीलाल देहरान स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी एडीसी ओम प्रकाश चौधरी पूर्व सरपंच प्रह्लाद राय ग्राम पंचायत डोकन के सरपंच बलराम गिराटी, कृष्ण यादव लॉर्ड कृष्णा एकेडमी पाटन के प्रधानाचार्य सोहन सिंह महेंद्र यादव बिंटू यादव, निखिल सैनी रवि शनी कुमावत आदि उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर स्थानीय संघ पाटन द्वारा श्री जगन्नाथ दीवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संचालित कौशल विकास शिविर का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मदन लाल मीणा द्वारा किया गया एवं छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के मे जानकारी दी। शिविर प्रभारी अमर सिंह मी...

समाज सेवा शिविर का आयोजन

चित्र
 रा.उ.मा. विद्यालय न्यौराणा में सरपंच प्रति निधि श्री महिपाल सैनी के मुख्यआतिथ्य में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया।शिविर प्रभारी श्री नरेश कुमार सैनी व्याख्याता ने शिविर के उद्देश्य को विस्तार बताया।निर्मला देवी प्रधानाचार्य ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये समाज सेवा शिविर का जीवन में महत्व बताते हुए पूरे शिविर में होने वाली गति विधियों पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में पवन कुमार सैनी , शिविरार्थी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

झालावाड़ में बेजुबान पक्षियों के पानी पीने वास्ते 2परिढे बन्धवाये

चित्र
 आज दिनांक 18-5-2023को जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ के जिला संगठन मंत्री रायसिंह लववंशी कि सुपुत्री वंशिका लववंशी द्वारा अपने पिताजी रायसिंह लववंशी कि प्रेरणा से# रटलाई झालावाड़ में बेजुबान पक्षियों के पानी पीने वास्ते 2परिढे बन्धवाये गये वंशिका बेटी ने बहुत शानदार कार्य किया गया