संदेश

मई 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग और बाल आयोग तक पहुंचा जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल द्वारा बच्चों और अभिभावकों से दुर्व्यवहार मामला

चित्र
मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग और बाल आयोग तक पहुंचा जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल द्वारा बच्चों और अभिभावकों से दुर्व्यवहार मामला जयपुर। शुक्रवार को राजधानी जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 2 स्थित जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल द्वारा 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है शुक्रवार को जहां बच्चों के अभिभावकों ने मालवीय नगर थाने में स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, वही शनिवार को अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, प्रिंसिपल सेकेट्री शिक्षा विभाग, राजस्थान, शिक्षा निदेशक बीकानेर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जयपुर संभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जयपुर और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जयपुर को स्कूल द्वारा बच्चों और अभिभावकों के साथ किए व्यवहार को लेकर सख्त कार्यवाही और स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर पत्र लिखा है। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को दोपहर 12.30 बजे सभी अभिभावक पहले मालवीय न...

प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :- निंबाड़ा

चित्र
 प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है शिविरों का लाभ उठाएं :- निंबाड़ा पाली। केंद्रीय बालश्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा व प्रदेश कांग्रेस के सचिव भूराराम सिरवी ने सुमेरपुर विधानसभा के तखतगढ़ नगरपालिका में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया कैंप में शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा इस दिशा में आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उनकी सहायता करें उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को मुख्यमंत्री गारंटी कार...

असमाजसेविका अश्विनीदीदी सतीश ढेंगे कोआंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एस. एम.इ से सन्मानित किया गया, यह पुरस्कार दिगदर्शक साजिद खान और इंग्लंड से पधारे मास्टर रोन ब्रेनन इन के हातो अश्विनी ढेंगे इनको दिया गया*

चित्र
 असमाजसेविका अश्विनीदीदी सतीश ढेंगे कोआंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एस. एम.इ से सन्मानित किया गया, यह पुरस्कार दिगदर्शक साजिद खान और इंग्लंड से पधारे मास्टर रोन ब्रेनन इन के हातो अश्विनी ढेंगे इनको दिया गया*   संवाददाता कोल्हापूर         कै. तुकाराम बाळू पाटकर मेमोरीयल चॅरिटेबल ट्रस्ट के संथापक आध्यक्षा और माँ दुर्गा फाउंडेशनकी   आध्यक्षा आश्विनी दीदी सतीश इनके निगराणी मे यह संस्था कार्यरत है! महाराष्ट्र के गोरगरीब बच्चो को मार्गदर्शन और मदत करते है! ए. च.वी फाउंडेशन गरीबों को घरकुल योजना,महिला निराधार योजना ,अंध अपंग पेन्शन देना एवम स्वयं स्कूल मे जाके बच्चो को मार्गदर्शन करना, उसके साथ साथ बच्चो के लिए कपडे शालेय साहित्य स्वयं की खर्च से करते है! इस संस्था को अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए है!  महाराष्ट्र दिन  एक मे 2023  पहेले एस एम इ  आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ इस समारोह मे मुंबई के विविध क्षेत्र से मान्यवर उपस्थित थे.यह कार्यक्रमे साऊथ कोरिया से ग्रँड मास्टर किमयाँग हो, मास्टर किम जुह युन, तर इंग्लंडहून मास्टर...