मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग और बाल आयोग तक पहुंचा जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल द्वारा बच्चों और अभिभावकों से दुर्व्यवहार मामला

मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग और बाल आयोग तक पहुंचा जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल द्वारा बच्चों और अभिभावकों से दुर्व्यवहार मामला जयपुर। शुक्रवार को राजधानी जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 2 स्थित जयश्री पेडीवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल द्वारा 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है शुक्रवार को जहां बच्चों के अभिभावकों ने मालवीय नगर थाने में स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, वही शनिवार को अभिभावकों के प्रमुख संगठन संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, प्रिंसिपल सेकेट्री शिक्षा विभाग, राजस्थान, शिक्षा निदेशक बीकानेर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जयपुर संभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जयपुर और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), जयपुर को स्कूल द्वारा बच्चों और अभिभावकों के साथ किए व्यवहार को लेकर सख्त कार्यवाही और स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर पत्र लिखा है। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को दोपहर 12.30 बजे सभी अभिभावक पहले मालवीय न...