संदेश

मई 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भव्य उदघाटन समारोह का आयोजन

चित्र
भव्य उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें, मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता रवि नैय्यर एवं अतिवि के रूप भी जितेन्द्र चौहान् मुकेश पंचोली, देवेन्द्र भारद्वाज, अमित भारद्वाज, डॉ रीटा शर्मा सहित अन्य प्रमुख शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग एवं स्टूडेंट्स जे सम्मिलित हुए. मुख्य अतिथि श्री रवि नैयर ने बताया कि आज प्रतियोगिता राग है जिसमें टिके रहने मे के लिए गुणवता पूर्ण एवं संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है और यह इंस्टीट्यूट निरचित रूप से इस क्षेत्र की आवश्यकता को पूर्ण करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा Institute का परिचय करवाते हुए निदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र मे इस प्रकार के कम्पीटिशन इस्टीट्यूट की बहुत अधिक आवश्यकता थी हम निश्चित रूप से क्षेत्र वासियो की आशा पर खरा उतरते हुए बेहतरीन एव सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर एक नए कीर्तिमान स्थापित करेंस्

जिला स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का समापन

चित्र
 जिला स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता का समापन पाटन। जिले की सेम स्कूल में चल रहे राजस्थान थ्रो बॉल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 14 बालक बालिका जिला स्तरीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता समापन हुआ विजेता को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वरुण प्रताप सिंह एयू फाइनेंस बैंक के रिलेशन मैनेजर अभिषेक पांडे डिप्टी मैनेजर सुनील शर्मा व असिस्टेंट मैनेजर मनोज सेन ने विजेता टीम को ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता संयोजक हेमेश सैन पुरानाबास ने बताया कि बालिका वर्ग में खेतड़ी विजेता रही वहीं सेम स्कूल उपविजेता रही वहीं। बालक वर्ग में पुरानाबास टाइम विजेता रही और नीम का थाना उपविजेता रही। इस दौरान कोच अभिषेक सैनी सुनील सैनी राहुल सेन साहिल सैनी आदि मौजूद रहे।

घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया

चित्र
 घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया  पाटन।नीमकाथाना पाटन रोड पर होंडा शोरूम के पास विगत रात्रि चोरों ने एक ब्राह्मण के घर में घुसकर लाखों रुपए का माल एवं नकदी लेकर फरार हो गए। जिस वक्त चोर घर में घुसे उस वक्त पर घर में कोई नहीं था जिसके चलते चोरों ने गेट पर एवं अलमारियों पर लगे तालों को तोड़कर नकदी रुपए ,सोने चांदी के आभूषण तथा कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए। मकान मालिक एवं उसका परिवार गुरुवार सुबह 9:00 बजे जब घर आए तो पता चला कि सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं तथा दरवाजे खुले पड़े हैं। मकान मालिक हजारीलाल शर्मा निवासी घुरसली, पोस्ट दरीबा, हाल निवासी होंडा शोरूम खादरा मोड़ नीमकाथाना ने बताया कि 8 मई को मेरी दादी का देहांत हो गया था उसके क्रिया कर्म के लिए हम सह परिवार गांव चले गए थे। गुरुवार को हम वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए पाए गए। घर के अंदर जाकर सामान चेक किया तो पता चला अलमारी में रखे एक लाख 67 हजार नगद, चार पायजेब की जोड़ी, तीन सोने की लॉन्ग, एक सोने का मंगलसूत्र, कुछ किमती कपड़े चोरी हुए हैं। चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने जब हम सदर पुलिस थाने में गए त...

परशुराम जयंती पर गौड ब्राह्मण महासभा प्रदेश भर में 5 लाख परिंडे एवं 50000 वृक्षारोपण के साथ परशुराम जयंती महाअभियान शुरुआत --

चित्र
 परशुराम जयंती पर गौड ब्राह्मण महासभा प्रदेश भर में 5 लाख परिंडे एवं 50000 वृक्षारोपण के साथ परशुराम जयंती महाअभियान शुरुआत -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर ! आज गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि परशुराम जयंती(अक्षय तृतीया) के उपलक्ष में गौड ब्राह्मण महासभा संपूर्ण राजस्थान में परिंडा एवं वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत करने जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी जिला में तहसील स्तर पर 5 लाख परिंडे एवं 50000 से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने व पक्षियों के संरक्षण के दायित्व एवं शपथ ली जाएगी !परशुराम भगवान ने समाज के बुद्धिजीवियों को बचाने के लिए आततायियों का नरसंहार किया था ब्राह्मण समाज प्रकृति को बचाने का शपथ लेते हुए संपूर्ण राजस्थान में परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर 50000 से अधिक वृक्षारोपण कर एवं पक्षियों के लिए 5 लाख परिंदों की स्थापना कर इस महा अभियान की शुरुआत करेगा! पंकज पचलंगिया ने बताया गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान प्रदेश कार्यालय में सुबह हवन पूजन भगवान परशुराम जी की आरती के साथ परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी समाज बंधुओ को संकल्प...

शिक्षक का व्यवहार बालक की अन्तर्निहित शक्तियों का प्रकटीकरण करता है। - महेन्द्र सिंह सिसोदिया

चित्र
 *विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सप्त दिवसीय योग व शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। शिक्षक का व्यवहार बालक की अन्तर्निहित शक्तियों का प्रकटीकरण करता है। - महेन्द्र सिंह सिसोदिया उदयपुर- विद्या भारती के आधारभूत विषय जीवन का आधार होतें है। बालक के सर्वांगीण विकास में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षक का व्यवहार बालक के ह्रदय व मन को पुष्ट कर आत्मविश्वास से भर देता है जिससे एक सुनागरिक का निर्माण होता है। दैनिक जीवन में हमारे द्वारा किये गए श्रेष्ठ व्यवहार से भटके हुए को भी सही राह मिलती है।यह सभी कार्य योग की अद्भुत शक्ति व शारीरिक शिक्षा के सम्मिश्रण से होता है जिसे हमारे पूर्वजों ने कठोर परिश्रम से प्रतिपादित किया। उक्त उद्गार विद्या भारती चितौड़ प्रांत द्वारा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 में आयोजित सप्त दिवसीय योग व शारीरिक प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य वक्ता व वर्ग पालक महेंद्र सिंह सिसोदिया प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख द्वारा व्यक्त कर प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित किया।  3 मई साय...

गायक ओस्मान मीर देंगे प्रस्तुति 19 मई को

चित्र
 गायक ओस्मान मीर देंगे प्रस्तुति 19 मई को   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। प्रसिद्ध गायक ओस्मान मीर 19 मई को लोक कला मंडल में अपना गायन प्रस्तुत करेंगे | शहर की संस्था ‘ म्यूज़िक लवर्स क्लब ‘ के सचिव टीनू मांडावत ने बताया कि क्लब के तत्वावधान में 19 मई को इस वर्ष आयोजित ‘ संगीत संध्या ‘ कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गायक ओस्मान मीर ग़ज़लों व गीतों से समाँ बांधेंगे | ज्ञातव्य है कि ‘ म्यूज़िक लवर्स क्लब ‘ शहर के उन प्रबुद्ध संगीत प्रेमियों की संस्था है जो संगीत के प्रति न केवल गहन रुचि व रखते है अपितु संगीत की धरोहर को अगली पीढ़ी को हस्तान्तरित करने हेतु कटिबद्ध है | क्लब की अध्यक्ष डॉ रीना राठौड़ ने बताया कि 24 बरस पहले स्थापित इस संस्था द्वारा पिछले चौबीस बरसों में प्रति वर्ष विभिन्न लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों को उदयपुर में आमंत्रित किया जाता रहा है | इस बार ओस्मान मीर का यह कार्यक्रम क्लब के रजत जयंती समारोह की पूर्व संध्या के रूप में आयोजित हो रहा है |         क्लब के एडवाइज़र डॉ प्रेम भंडारी व डॉ जेके तायलिया ने बताया कि विगत 24 वर्षों से प्रति माह...

अबेकस प्रतियोगिता में उदयपुर के पाँच बच्चों ने स्टेट चौंपियनशिप जीती 111 बच्चों को मिला बेस्ट परफॉर्मेन्स अवार्ड

चित्र
 अबेकस प्रतियोगिता में उदयपुर के पाँच बच्चों ने स्टेट चौंपियनशिप जीती 111 बच्चों को मिला बेस्ट परफॉर्मेन्स अवार्ड उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सिप अबेकस की ओर से जयपुर में आयोजित स्टेट लेवल अबेकस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग अलग शहरों से 1400 बच्चों ने भाग लिया। सिप एकेडमी उदयपुर की डायरेक्टर डॉ राधिका सेठिया ने बताया कि 11 मिनट में 240 से अधिक सवालों को हल करके बच्चों ने अपनी हाई स्पीड अर्थमेटिक स्किल्स व एकाग्रता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के कुल 85 बच्चों ने अलग अलग लेवल पर अवार्ड जीते। ग्रैंड मास्टर लेवल ए पर जोयी सेठिया, ग्रैंड मास्टर लेवल बी पर अक्ष जैन, लेवल 8 पर गार्वित कंठालिया, लेवल 4 पर भव्य चौधरी एवं लेवल 1 पर इप्शिता गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट चौंपियनशिप जीती। इन्हें 1000 रुपये का नक़द पुरस्कार मिला। मीत जैन, पवित्र जैन, यशवी पगारीया, आरोन वारसी, रेणु वर्मा, हृदया तिवारी, राघव माहेश्वरी, अरहंत जैन, कृशा कुमावत, जश्वी शाह, ईश्वी जैन, प्रियल साल्वी, तनिष्का कुमावत, प्रणय तिवारी, प्रियांशा मीना एवं गौरी दंत्या को फर्स्ट रनर अप का अवार्ड मिला।...

भक्ताम्बर महापूजा के साथ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का आगाज - आयड़ तीर्थ पर वर्षीतप के सामूहिक पारणें आज

चित्र
 भक्ताम्बर महापूजा के साथ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का आगाज   - आयड़ तीर्थ पर वर्षीतप के सामूहिक पारणें आज   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में तपागच्छीय उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ पर गच्छाधिपति आचार्यभगवन अभयदेव सूरीश्वर महाराज के आज्ञानुवर्तिनी साध्वी शीलकांता श्रीजी एवं साध्वी विश्वप्रभा श्रीजी की निश्रा में वर्षीतप करने वाले श्रावकों का सामूहिक पारणे का आयोजन 10 मई को होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि 9 मई सुबह 9 बजे भक्ताम्बर महापूजा कराई गई। जिमसें अष्ट प्रकार की पूजा अर्चाना की गई। वर्षभर तप आराधना करने वाले श्रावक-श्राविकाओं का आयड तीर्थ पर अक्षय तृतीय के अवसर पर सामूहिक पारणा कराया जाएगा। 10 मई को सभी का सामूहिक पारणा होगा। उसके बाद स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि परम कृपालु, वर्तमान अवसर्पिणी कालके प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव प्रभु द्वारा दीक्षा पश्चात् आहार हेतु परिश्रमण करते निर्दोष अन्न-जल प्राप्त न होने से निरंतर 400 उपवास किये गए। आखातीज के शुभदिन श्रेया...

ग्रीष्मकालीन शिविर संपन्न

चित्र
 ग्रीष्मकालीन शिविर संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान महिला विद्यालय पूर्व छात्रा परिषद के द्वारा विद्यालय मे ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे अम्रता बोकड़िया ने पब्लिक स्पीकिंग,भूमिका रांका ने मेहंदी,उमा सोनी ने योग एवं ध्यान सीमा चौहान ने कत्थक रिया नैनावटी ने केलिग्राफी श्रेष्ठा जैन ने गिफ्ट पेकिंग का प्रशिक्षण दिया। शिविर मे डॉ पुष्पा कोठारी अनीता भांनावत संगीता शर्मा डॉ तारा व्यास संगीता शर्मा पूर्णिमा बोकड़िया श्वेता नैनावटी ज्योतिका शर्मा उपस्थित थे।

चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवदेन 18 मई तक

चित्र
 चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवदेन 18 मई तक  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से चार दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला 21 मई से आयोजित होगी। केंद्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इसमें शहर के वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा 'राजदीप' प्रतिभागियों को बेसिक जानकारी से प्रोफेशनल फोटोग्राफी टिप्स साझा करेंगे। इसके अलावा प्रतिभागी रोजाना पोर्ट्रेट, टेबल टॉप, स्टूडियो फोटोग्राफी और केंडिड शॉट्स के प्रेक्टिकल सेशन भी पाएंगे। अंतिम दिन पोस्ट प्रोडक्शन और ऑन स्पॉट फोटो कंपीटीशन अलग आकर्षण रहेंगे। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को केंद्र की ओर से आकर्षक सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम समन्वयक हेमंत मेहता ने बताया कि 24 मई तक चलने वाली कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से 2 बजे तक दो सत्र में आयोजित होगी। सीमित उपलब्धता वाली इस कार्यशाला के लिए 18 मई शाम 4 बजे तक गणगौर घाट स्थित बागौर की हवेली में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

लक्सर आर्ट सिंपोजियम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी डॉ दीपिका और वीरांगना

चित्र
 लक्सर आर्ट सिंपोजियम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी डॉ दीपिका और वीरांगना उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। इजिप्ट में होने वाले ‘लक्सर इंटरनेशनल आर्ट सिंपोजियम’ में उदयपुर शहर की युवा कलाकार डॉ दीपिका माली और वीरांगना सोनी को चयनित किया गया है। इसमें अरब देशों सहित 20 देशों के कलाकार भाग लेंगे। लक्सर (इजिप्ट) में 10 से 19 मई 2024 तक 10 दिवसीय चलने वाले इस इंटरनेशनल आर्ट सिंपोजियम में कलाकृतियों को बनाने के साथ ही कला संवाद व लाइव प्रदर्शन जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे कि प्रतिभागी कलाकारों को एक-दुसरे के साथ कला की तकनीक, कला शैली इत्यादि का आदान प्रदान कर सकेंगे। इन सभी कलाकारों द्वारा बनी कलाकृतियों को वहा की आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा। इससे पूर्व भी दीपिका और वीरांगना की कलाकृतियां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी है। वर्तमान में डॉ दीपिका माली मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत हैं।

विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स को दिए बेहतर करियर टिप्स, डिजिटल मार्केटिंग के भी सिखाएं गुर - ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) का 5वां एडिशन शुरू

चित्र
 विशेषज्ञों ने स्टूडेंट्स को दिए बेहतर करियर टिप्स, डिजिटल मार्केटिंग के भी सिखाएं गुर - ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) का 5वां एडिशन शुरू उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। स्टूडेंट्स को बेहतर करियर गाइडेंस प्रदान करने के लिए ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) के पांचवें एडिशन की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बुधवार को थर्ड स्पेस में हुई। आयोजक विकास जोशी एवं मुकेश माधवानी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद ओपनिंग सेरेमनी और फिर सेशंस हुए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल नेटवर्किंग मीट हुई। अतिथियों के रूप में इन्होंने की शिरकत लक्ष्मी एडवरटाइजमेंट, थर्ड स्पेस और एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंटस के इस दो दिवसीय ग्लोबल एजुकेशन एंड एजुटेक कॉन्क्लेव (जीईईसी) के मुख्य अतिथि आईआईएम उदयपुर के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर शानू लोढ़ा , कीनोट स्पीकर सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी के एडमिशंस और मार्केटिंग डायरेक्टर वीरेंद्र गुप्ता और डीके गुप्ता जी, स्वामी नारायण यूनिवर्सिटी के एडमिशन काउंसलर श्रवण सिसोदिया जी और सी स...

अनुष्का ग्रुप द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

चित्र
 अनुष्का ग्रुप द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर गुरुवार को सेक्टर-3 स्थित अनुष्का ग्रुप में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के शौर्य, पराक्रम, वीरता तथा उनकी देशभक्ति आदि के बारे में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थियों ने पूरे जोश तथा जज्बे के साथ भाग लिया। इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने विद्यार्थियों को बताया कि व्यक्ति का गौरव तथा आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी कमाई हैं अतः हमें भी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर मातृभूमि की रक्षा का प्रण लेना चाहिए। संस्थान के निदेशक राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को बताया कि जिस तरह से महाराणा प्रताप ने अंत तक मुगलों की पराधीनता स्वीकार नहीं की उसी तरह हम सभी को महाराणा प्रताप की तरह ही शौर्य,पराक्रमी, वीर, साहसी, सच्चा देशभक्त तथा स्वाभिमानी बन कर देश का नाम रोशन करने का सन्देश दिया। अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा मेवाड़ के वीर शिरोमणि की गौरवगाथा का यशोगान करते हुए यशस्वी विचार प्रस्तुत किए गए | इस...

जिला परिषद सीईओ ने पंचायत समिति भीण्डर में ली समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश नरेगा कार्यों सहित पंचायत समिति के कार्यालयों का किया निरीक्षण

चित्र
 जिला परिषद सीईओ ने पंचायत समिति भीण्डर में ली समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश नरेगा कार्यों सहित पंचायत समिति के कार्यालयों का किया निरीक्षण उदयपुर 9 मई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने गुरुवार को पंचायत समिति भीण्डर एवं वल्लभनगर के ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों, तकनीकी सहायकों सहित शाखा प्रभारियों की पंचायत समिति भीण्डर में बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने नरेगा कार्यों सहित पंचायत समिति के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों, तकनीकी सहायकों सहित शाखा प्रभारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन हेतु निर्धारित कार्य नियत समयावधि में पूर्ण करने, आवास के अपूर्ण कार्यों को लाभार्थियों से समन्वय कर शीघ्र पूर्ण कराने, अपूर्ण भवन निर्माण के कार्य ...

हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा योजना 2022 जिला कलक्टर ने प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

चित्र
 हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा योजना 2022 जिला कलक्टर ने प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश उदयपुर 9 मई। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना पीडितों को मुआवजा योजना (तोषण निधि स्कीम) 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए है। इस संबंध में कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी व समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट व तहसीलदार को पत्र लिखकर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ दुर्घटना पीड़ितों व आश्रितों को नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 161 के अंतर्गत इस संशोधित स्कीम में गोटर यान द्वारा टक्कर मार कर भागने के प्रकरण में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर राशि रूपये 25,000 से बढ़ाकर राशि 2 लाख रुपये अथवा केन्द्र सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट उससे अधिक राशि तथा किसी व्यक्ति के गंभीर घायल होने पर राशि 12,500 रुपये से बढ़ाकर राशि 50,000 रुपये अथवा केन्द्र सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट उससे अधिक राशि दि...

दिव्यांगजनों का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

चित्र
 दिव्यांगजनों का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न उदयपुर, 09 मई। नारायण सेवा संस्थान के मानव मन्दिर परिसर में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के 33वें बैच का समापन गुरुवार को ट्रेनर एवं बच्चों की उपस्थिति में हुआ। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगों के कौशल विकास के लिये विभिन्न कोर्सेज संस्थान में संचालित हैं। स्वरोजगार से ही इनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। निदेशक वंदना अग्रवाल ने त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण ले चुके 12 दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अब ये दिव्यांगजन अपने-अपने क्षेत्रों में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेंगे।

अखिल हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय युवा संघ कार्यकारणी के उपाध्यक्ष बने कमल शर्मा

चित्र
 अखिल हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय युवा संघ कार्यकारणी के उपाध्यक्ष बने कमल शर्मा  दौसा । (आल इंडिया) अखिल हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय युवा संघ की कार्यकारिणी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा ने राष्ट्रीय युवा संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा के निवेदन पर कार्यकारणी के विस्तार हेतु कार्यकारणी का अनुमोदन कर कार्यकारणी के गठन को स्वीकृति प्रदान की। कार्यकारणी गठन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिरधी चंद शर्मा के अनुमोदन पर दौसा से कमल शर्मा को राष्ट्रीय युवा संघ की कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। एवम उनसे आशा की है की वे सदैव समाज हित में अपने कर्तव्यों की पालना करेगे। पूर्व में भी कमल शर्मा दौसा जिला कार्यकारणी में मीडिया प्रभारी के पद पर रह चुके हैं। इस अवसर पर मित्रजनों एवम रिस्तेदारो ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके उजव्वल भविष्य की कामना की है। कमल शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिरधी चंद शर्मा एवम राष्ट्रीय युवा संघ अध्यक्ष रमेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है ।

ब्रायन चिल्ड्रन एकेडमी छोटा अखाड़ा के बच्चों ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे*

चित्र
 *ब्रायन चिल्ड्रन एकेडमी छोटा अखाड़ा के बच्चों ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे* वर्गों सांस्कृतिक संस्था एवं ब्रायन चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष रूपाली राव सचिव के निर्देशन में 185 छोटा अखाड़ा जयपुर में चल रहे इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे एवं चुग्गा पात्र बांधकर उसमें पानी व चुग्गा डाला सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा की बेजुबान पक्षियों को दाना व पानी हेतु परिंडे बांधकर उनकी सेवा का संकल्प लिया। भूखे को अन्न व प्यासे को पानी देना है भारत की मूल संस्कृति है। विद्यालय डायरेक्टर कुलदीप जैमन ने बताया कि पर्यावरण संतुलन में पक्षी खाद्य श्रृंखला एवं संचार व्यवस्था बनाए रखने में पक्षी विशेष योगदान देते हैं। पक्षियों की बहुतायत को देखते हुए 251 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा है और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली है साथ ही बच्चों को शपथ दिलाई कि वे अपने घरों की छत बालकनी और घरों के आसपास पेड़ों पर परिंडे बांधे एवं रोजाना सुबह पानी व चुग्गा डालने की अपनी जिम्मेदारी निभाये।