संदेश

दिसंबर 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान मेंकलश यात्रा निकाली गई

चित्र
 जयपुर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आज जोरावर सिंह गेट से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में हजारों महिलाओं में भाग लिया तथा राम जन्म भूमि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उपलक्ष में पीले चावल जो कि अयोध्या से आए हैं उनका वितरण को लेकर आज यह कलश यात्रा निकल गई

शिल्पग्राम उत्सव में मंच पर लोक झंकार में मना ‘महाराष्ट्र दिवस’- मराठी लोक नृत्यों ने साकार की महाराष्ट्र की संस्कृति -‘लावणी’ ने लुभाया... ‘शिवाजी महाराज’ प्रस्तुति ने सम्मोहित किया

चित्र
 ओडिसी, कुचिपुड़ी और कथक नृत्य से कला प्रेमी मंत्रमुग्ध -देश-विदेश में विख्यात डांसर्स की प्रस्तुतियों ने क्लासिकल बनाई शाम उदयपुर, 23 दिसंबर। जब पीतल की थाली पर नृत्य करते हुए शिवाराधना करते डांसर्स ने शानदार संतुलन दिखाया तो दर्शक आश्चर्यचकित और सन्न रह गए, जब उनकी तंद्रा टूटी तो वे वाह-वाह कर उठे। यह दृश्य था यहां चल रहे दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव के दौरान शनिवार शाम मुक्ताकाशी मंच पर कुचिपुड़ी नृत्य के अंतर्गत ‘शित तरंगम’ की प्रस्तुति का। आंध्र प्रदेश के इस डांस में जब कुचिपुड़ी नृत्य के विश्व प्रसिद्ध गुरु वी. जयराम राव ने प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा शिल्पग्राम गूंज उठा। राव पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हैं। इसके साथ ही कुचिपुड़ी नर्तकों-नृत्यांगनाओं ने ‘जाति स्वरम’ की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें कर्नाटक संगीत पर स्वरों का सम्मेलन के अंतर्गत आंध्र प्रदेश की वेशभूषा और ज्वेलरी पहने डांसर्स  ने मंदिरों में स्तुति की भाव भंगिमाओं का नयनाभिराम प्रदर्शन किया। इस नृत्य की रचना कई वर्षों पूर्व महान गुरु माने गए वेपट्‌टी च...

महिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा24 दिसंबर 2023, रविवार समय - प्रातः 09:00 बजे

चित्र
 "राम काज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम" सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि........... हम सबके लिए बहुत ही हर्षोल्लास का विषय है की 492 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में 22 जनवरी2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें इस ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी रहेंगे, जिसके निमित्त  अयोध्या से निमंत्रण स्वरूप पीले चावल आए हैं जिन्हें हम सीताराम जी के मन्दिर से मुंशी रामदास जी की हवेली और वहां से अपने नगर में बड़े ही भव्य कार्यक्रम के साथ लेकर आ रहे हैं महिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा के साथ पीले चावलों को लेकर आना है जिसमें हम सभी को मातृशक्ति के साथ आना है,  कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार रहेगी👇🏻 दिनांक - 24 दिसंबर 2023, रविवार समय   - प्रातः 09:00 बजे  🛕स्थान - मुंशी राम दास जी की हवेली , गंगापोल, प्रेम गार्डन के पास से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर बद्रीनाथ जी के मन्दिर ब्रह्मपुरी थाने के सामने आएंगी वेश- महिलाये पीली साड़ी में व पुरुष मंगल वेश(कुर्ता पजामा) आग्रह साफा - शुल्क 70 rs कलश यात्रा शुल्क-50 rs (अल्पाहार बद...

राजस्थान की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रसारित करेगा एकीकृत= आसोलिया

चित्र
 राजस्थान की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रसारित करेगा एकीकृत= आसोलिया  उदयपुर, 23 दिसंबर। राजस्थान की नई सरकार के द्वारा अब प्रदेश की जनता के हित के लिए नई-नई योजनाओं का राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ओर से प्रदेश भर में प्रचार प्रसार किया जाएगा एकीकृत के प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना जैसेराजस्थान किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर ₹12,000 प्रति वर्ष करेंगे।लाडो प्रोत्साहन योजना राजस्थान के अंतर्गत बालिका के जन्म पर ₹2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगें।पीएम उज्ज्वला योजना से सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर.आई.टी के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं एम्स के तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित ।प्रदेश के युवाओं को अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां ।प्रदेश में 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां कर...

एसएस जी पारीक कन्या महाविद्यालय चोमू की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस पर छात्राओं द्वारा श्रमदान और सर्वे कार्यक्रम किया

चित्र
 आज एसएस जी पारीक कन्या महाविद्यालय चोमू की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय  शिविर के  तृतीय दिवस  पर छात्राओं द्वारा श्रमदान और सर्वे कार्यक्रम किया गया इसी कार्यक्रम में प्रथम सत्र में हार्टफूलनेस से पधारे हुए श्रीमान संजीव जी श्रीमती रोशनी सिंह जी एवं श्री धर्मवीर जी द्वारा उद्घाटन सत्र में मां सरस्वती वंदना के साथ स्वयंसेविकाओं को स्मरण शक्ति को वृद्धि करने और ध्यान के माध्यम से किस प्रकार स्मरण शक्ति को बढ़ाया जा सके इस पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया द्वितीय सत्र में सेवानिवृत्ति अधिकारी बिजली विभाग से पधारे हुए विनोद कुमार जी के द्वारा बिजली संरक्षण और इससे होने वाली दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचा जा सके  ऐसे बहुत सारे उपाय बताकर छात्राओं को लाभान्वित किया कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमित्रा पारीक उप प्राचार्य डॉ सुनीता पारीक  पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश कुमावत एवं सभी व्याख्याता उपस्थित थे आगंतुक अतिथियों का महाविद्यालय प्राचार्य जी द्वारा आभार प्रकट किया गया और द्वितीय सत्र के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना गीत क...

सुशासन दिवस 25 को, पंचायत से जिला स्तर तक होंगे कार्यक्रम - 25 से 31 दिसम्बर तक चलेगा स्वच्छता सप्ताह

चित्र
 सुशासन दिवस 25 को, पंचायत से जिला स्तर तक होंगे कार्यक्रम - 25 से 31 दिसम्बर तक चलेगा स्वच्छता सप्ताह उदयपुर, 23 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसके तहत ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम होंगे। वहीं 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह चलाया जाएगा। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने सुशासन दिवस को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के तहत 25 दिसम्बर को जिला मुख्यालय एवं नगर निगम मुख्यालय का सुशासन दिवस कार्यक्रम संयुक्त रूप से नगर निगम परिसर में आयोजित होगा। इसमें जनप्रतिनिधिगण, सभी अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। इसमें सभी को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी को कार्यक्रम में अटल विचार गोष्ठी एवं अटल कविता पठन कार्यक्रम कराने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में प्रत्येक पंचायत समिति और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 से 31 दिस...

विकसित भारत के लिए संकल्पित हो रहा मेवाड़ - विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में उमड़ रही भीड़ - ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 71 हजार से अधिक लोगों ने लिया संकल्प - विभिन्न योजनाओं में हजारों पात्र लोगों का पंजीयन

चित्र
 विकसित भारत के लिए संकल्पित हो रहा मेवाड़ - विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में उमड़ रही भीड़ - ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 71 हजार से अधिक लोगों ने लिया संकल्प - विभिन्न योजनाओं में हजारों पात्र लोगों का पंजीयन उदयपुर, 23 दिसम्बर। आन-बान और शान एवं देशभक्ति के लिए विश्वविख्यात मेवाड़ विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी अपनी गौरवपूर्ण धाती को बरकरार रखे हुए हैं। यात्रा के पहले चरण में उदयपुर जिले में आयोजित हो रहे शिविरों में अपार भीड़ उमड़ रही है। लोग बढ़चढ़ कर वर्ष 2047 तक भारत को विश्व पटल पर विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हजारों पात्र लोगों का नामांकन भी किया जा चुका है। शिविरों में जनप्रतिनिधियों का जुड़ाव इन्हें और लोकप्रिय बना रहा है। विधायक, प्रधान, पंच-सरपंच आदि जनप्रतिनिधि इन शिविरों मंे स्वयं भी शिरकत कर रहे हैं और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी निरंतर शिविरों में प...

एथलेटिक्स ओपन प्रतियोगिता 24 दिसंबर से

चित्र
 एथलेटिक्स ओपन प्रतियोगिता 24 दिसंबर से   उदयपुर 23 दिसंबर । उदयपुर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से बीएन कॉलेज ग्राउंड पर सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसमें 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं ये ओपन प्रतियोगिता हैं इसमें सब जूनियर वर्ग के कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। और जो इसमें भाग शामिल होना चाहते हैं उन्होंने बताया कि वह अपना नाम उसी वक्त कोच प्रवीण चौधरी को लिखवा सकते हैं और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ में लाना होगा।

भारतीय संस्कृति, परम्परा को हस्तांतरित करने का जिम्मा युवाओं का - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 भारतीय संस्कृति, परम्परा को हस्तांतरित करने का जिम्मा युवाओं का - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर, 23 दिसम्बर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आवासीय वनशाला शिविर के समापन पर विद्यार्थियों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक समारेाह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डाॅ. रचना राठौड़, डाॅ. अमी राठौड़, डाॅ. बलिदान जैन, डाॅ. सुनिता मुर्डिया ने माॅ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। संास्कृतिक समारोह में भारतीय सनातन मूल्यों की झलक देखने को मिली। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने तीन दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यार्थियों ने भित्ती पत्रिका, जागरूकता रेली व नुक्कड़ नाटक से समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने प्रति जागरूक कर संकल्प पत्र भरवाया ।  शिविर प्रभारी डाॅ. रचना राठौड़ ने बताया कि देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्याॅ में भारतीय संस्कृति एवं परम्प...

बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में पीसीआई के फाइनेंस सचिव डॉ विभु साहनी का आगमन और मोटिवेशनल लेक्चर आयोजित

चित्र
 बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में पीसीआई के फाइनेंस सचिव डॉ विभु साहनी का आगमन और मोटिवेशनल लेक्चर आयोजित  उदयपुर। बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी डीन डॉ वाई.एस. सारंगदेवोत ने बताया की डॉ विभू साहनी (फाइनेंस सचिव पीसीआई) फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का बीएन में पदार्पण हुआ उनका माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। डॉ विभू साहनी ने पीसी आई के नए पोर्टल के संबंध में समस्याओं का समाधान किया और बताया कि कैसे नए पोर्टल का उपयोग किया जाएगा और पोर्टल से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही मीटिंग में अलग-अलग फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ एम एस राठौड़, डॉ राहुल गर्ग, डॉ जयेश द्विवेदी, डॉ के सी गुप्ता, डॉ उदिची कटारिया, डॉ अंकित, मोहित राजानी और साथ ही बीएन फार्मेसी कॉलेज का स्टाफ मौजुद था | साथ ही डॉ विभू साहनी ने बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के बी.फार्म, एम.फार्म और फार्म डी. के छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि फार्मेसी में उनके लिए क्या महत्व है, क्या स्कोप है, और विशिष्ट दवाओं का सही उपयोग करना चाहिए, क्लिनिकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (सीआरओ), क्लिनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर...

प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

चित्र
प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन जयपुर। 23 दिसम्बर 2023। विद्याधरनगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राएं सेंटा बनकर आई और उन्होनें सभी को गिफ्टस देकर खुश किया। सभी ने उत्साह और उमंग से जिंगल बेल जिंगल बेल पोयम के साथ ईसा मसीह को याद कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.संजय बियानी ने कहा कि हमारी जिन्दगी में रियल सेन्टा हमारी मां होती है। क्योंकि वहीं हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करती है और हर कदम पर हमारे साथ रहती है। साथ ही उन्होनें सभी विद्यार्थियों में उत्साह भरने के लिए टीचर्स को सेन्टा बना विद्यार्थियों के साथ उन्हें डांस करने के लिए प्ररित किया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नेहा पाण्डे ने सभी को “मैरी क्रिसमस” कहते हुए क्रिसमस की बधाई दी। मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर सीए अभिषेक बियानी व डॉ. राधिका बियानी ने बताया कि कॉलेज में कुछ दिनों से फैकल्टी के लिए सीक्रेट सेन्टा एक्टिविटी रखी गई थी जिसमें सभी ने सीक्रेटली एक दुसरे को कार्ड और गिफ्ट्स दिए। सभी ने एक्टिविटी को बहुत एन्जॉय किया। आज...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्* *ईकाई कुशलगढ़ के प्रवास पर रहे*

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्* *ईकाई कुशलगढ़ के प्रवास पर रहे*  *प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा, विभाग संयोजक दिलीप डामोर, जिला संयोजक आनंद निनामा अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्ति लाल गरासिया, GGTU छात्र संघ उपाध्यक्ष नेहा राव, छात्र संघ उपाध्यक्ष सुषमा राणा, लता वसुनिया,नगर मंत्री धनराज मई डा, तहसील सह संयोजक भूपेंद्र लबाना, नगर मंत्री आयुष पिठाया, तहसील सह संयोजक सज्जनगढ़ विमल भरावा, कल्लू निनामा, मानसिंह डाबी,रोहित प्रजापत, यस कलाल, रौनक सहित अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन

चित्र
 एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।ग्राम पंचायत-धांधेला में कृषि विभाग द्वारा केन्द्रीय प्रवर्तित सॉयल हेल्थ एण्ड फर्टीलिटी योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसने करीब 120 कृषकों ने भाग लिया। सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार हरितवाल व कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल यादव ने कृषकों की मृदा जांच हेतु मृदा नमूना लेने की विधि व सॉयल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक श्रीमती कविता यादव ने कृषकों को मृदा में पोषक तत्वों की महत्वत्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अतिथि व्याख्याता भूपसिंह यादव व रोहिताश सैनी ने कृषकों को परम्परागत कृषि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राजकीय महाविद्यालय पाटन में विकसित भारत पर हुआ युवा संवाद

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय पाटन में विकसित भारत पर हुआ युवा संवाद पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वितीय एकदिवसीय शिविर के तहत विषय विकसित भारत@2047 पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में इकाई के वॉलिंटियर्स एवं महाविद्यालय के अन्य युवा विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना विजन प्रस्तुत किया l इस युवा संवाद के तहत प्रतिभागियों ने महिला उत्पीड़न एवं महिला सुरक्षा, अपराध मुक्त समाज, समय पर न्याय, भ्रष्टाचार मुक्त भारत ,भ्रमित युवाओं के लिए रोजगार, बाल श्रम पर शक्त अंकुश, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर एक सख्त कानून आदि मुख्य विषय पर संवाद प्रस्तुत किया गया प्रतिभागी पूजा सैनी ने बताया कि इस वर्तमान पीढ़ी का ज्यादा जोर नवीन शोध पर होना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी को उसका उपयुक्त लाभ मिल सके । नचीता ने महिला शिक्षा एवं महिला सुरक्षा पर और अधिक काम करने की आवश्यकता पर बोल दिया । अजीत कुमावत ने विश्व शक्ति बनने के लिए अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए पुरजोर से समर्थन किया। नचिता कुमावत ने समाज में समता एवं समरसता का माहौल निरंतर क...

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश पोरवाल ने कराया योगाभ्यास।

चित्र
 सुविवि  नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश पोरवाल ने कराया योगाभ्यास। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 23 दिसंबर। विश्वविद्यालय की सामाजिक सरोकारिता की प्रतिबद्धता के मद्देनजर विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वावधान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद सभागार के प्रांगण में विगत 19 अक्टूबर 2021से चल रहे  नि:शुल्क योग  प्रशिक्षण शिविर के 114 वें सप्ताह  में  योग प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश पोरवाल द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विगत 798दिनों से बिना किसी अवकाश के निरंतर चल रहे इस शिविर में विगत  दिनों से योगाभ्यास कर रहे शिविरार्थियों को  इस सप्ताह  योग प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश पोरवाल द्वारा इस पूरे सप्ताह कब्ज, उदर संबंधी विकारो को दूर करने एवं पाचन को मजबूत बनाने के लिए त्रिकोण आसान, वक्रासन जानुशीरासन  पवन मुक्तासन समूह की क्रियाएँ, व्याघ्र आसन, भुजंग आसन, धनुरासन का अभ्यास कराया इन विशिष्ट आसनों के साथ-साथ सूक्...

मनोज फिर सम्मानित

चित्र
 मनोज फिर सम्मानित जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 23 दिसंबर। गुजरात वडोदरा की राष्ट्रीय नेटवर्किंग आई टी सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस नेटवर्क टेक्नोलॉजी उदयपुर शाखा की मुख्य प्रबंधक अंजू बंसल और न्यू वाइब फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पर्व बंसल ने टेलेंट ऑफ फ्रांस रिकॉर्ड और मालदीवज्स वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे उदयपुर के मनोज आंचलिया का नाम दर्ज होने पर अभिनंदन करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर आई ए एन टी के चंद्रप्रकाश बंसल सहित कई विशिष्ठगण उपस्थित थे।