संदेश

दिसंबर 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रिटिश सरकार की तर्ज पर न्याय- कानून प्रणाली में सुधार

चित्र
 ब्रिटिश सरकार की तर्ज पर  न्याय- कानून प्रणाली में सुधार - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! नई दिल्ली भारतीय प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था में सुधार की द्रष्टि से संसद ने देश द्रोह के कानून अन्य प्रावधानों मे संशोधन स्वीकृति प्रदान की है! नवाचारों का प्रवेश आगे बढ़ कर आयेगा जितना हम सब जानते हैं!कोई भी प्रकरण के निस्तारण की समय बद्धता नहीं होने पर,न्याय की प्रतिक्षा में , सजा कैद में ही भुगत लेता था! पुलिस भी किसी भी अपराधिक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करती थी, अब ज़ीरो पुलिस प्राथमिकी / आन लाइन दर्ज कर कार्यवाही करनी होगी! इससे मनमर्जी नहीं चलेगी और न्याय मिलने में आसानी रहेगी! इससे और भी आगे सरकार न्यायालयों में ज्यादा सरकारी अवकाश पर अंकुश लगाए , व्यक्ति के सुनबाई के अधिकारों को प्रथमिकता से समय बद्ध कर , सुनाने के लिये और निर्णय के लिए समय बद्ध करने की उम्मीद की जा सकती है! न्याय में विलंब अन्याय और भृष्टाचार का कारण है!

धोद और वडोदरा के म्यूजिकल फ्यूजन ने हृदय किए झंकृत - उत्तराखंड के ‘छपेली’ में प्रपोजल का संगीतमय अंदाज दिखा - असम के बिहू ने जमाया असमिया लोक संस्कृति का रंग - पंजाबी गिद्दा डांस में खूबसूरत गायकी और नृत्य ने रिझाया

चित्र
 धोद और वडोदरा के म्यूजिकल फ्यूजन ने हृदय किए झंकृत - उत्तराखंड के ‘छपेली’ में प्रपोजल का संगीतमय अंदाज दिखा - असम के बिहू ने जमाया असमिया लोक संस्कृति  का रंग - पंजाबी गिद्दा डांस में खूबसूरत गायकी और नृत्य ने रिझाया   विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 28 दिसंबर। यहां शिल्पग्राम में गुरुवार शाम की फिजा में उस वक्त गीत-संगीत के विभिन्न रंगों की मिठास घुल गई, जब जयपुर के धोद ग्रुप ने महाराजा ब्रास बैंड की धुनें छेड़ी और महाराजा सियाजी राव यूनिवर्सिटी के कलाकारों ने म्यूजिकल सिंफनी की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पंजाब के गिद्दा, असम के बिहू और उत्तराखंड के छपेली नृत्यों ने लोक संस्कृति का शानदार समां बांधा। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धोद ग्रुप के जयपुर महाराजा ब्रास बैंड ने गुरुवार को विख्यात आर्टिस्ट रहीस भारती के निर्देशन में राजस्थानी लोक गीतों के साथ ही बॉलीवुड और शास्त्रीय गानों और संगीत का ऐसा शानदार फ्यूजन पेश किया कि पूरा मुक्ताकाशी मंच और शिल्पग्राम झूम उठा। इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति ने हर बोल को जीवंत कर दिया। बैंड...

भूपाल नोबल्स के सुनील कुमार का ओलंपिक खेलों की सलेक्शन ट्रॉयल के लिए चयन

चित्र
 भूपाल नोबल्स के सुनील कुमार का ओलंपिक खेलों की सलेक्शन ट्रॉयल के लिए चयन विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज 28 दिसंबर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड सेक्रेटरी डा हितेष रावल ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की मेजबानी में आयोजित आल इंडिया तीरंदाजी प्रतियोगिता में सुनील कुमार भुपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने चतुर्थ स्थान पर रह कर ओलंपिक की सलेक्शन ट्रॉयल के लिए चयनित हुआ। इस गौरव के लिए संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह जी सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ और स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन डॉ आर एस शक्तावत ने सुनील कुमार और प्रशिक्षण टीम को बधाई प्रेषित की और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

एडीजे शर्मा ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण

चित्र
 एडीजे शर्मा ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण उदयपुर, 28 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में एडीजे कुलदीप शर्मा ने अंबामाता व पहाड़ी बस स्टैंड चेटक सर्किल स्थित रैन बेसेरे का निरीक्षण किया। शर्मा ने वहां पर उपस्थित मजदूरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और भोजन के साथ मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। शर्मा ने सर्दी के मौसम को देखते हुए आमजन से यह अपील की है कि यदि कोई भी खुले में सोया हुआ मिले तो नगर निगम उदयपुर में संचालित रैन बसेरो में आश्रय दिलवाया जा सकता है।

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल जलपक्षी परिवार एनाटिडे में बड़े हंस की एक प्रजाति है ग्रेलैग गूज

चित्र
 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल जलपक्षी परिवार एनाटिडे में बड़े हंस की एक प्रजाति है ग्रेलैग गूज उदयपुर, 28 दिसंबर। आगामी 11 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के दसवें संस्करण के आयोजन को लेकर पक्षी प्रेमियों व विशेषज्ञों में खासा उत्साह है। पक्षी विशेषज्ञ देवेन्द्र श्रीमाली ने ग्रेलैग गूज या ग्रेलैग गूज (एंसर एनसर) का अध्ययन कर विस्तारपूर्वक वर्णन किया है। श्रीमाली के अनुसार ग्रेलैग गूज (एंसर एनसर) जलपक्षी परिवार एनाटिडे में बड़े हंस की एक प्रजाति है और जीनस एनसर की प्रकार की प्रजाति है। इसमें धब्बेदार वर्जित भूरे व सफेद पंख, नारंगी चोंच व गुलाबी पैर हैं। एक बड़ा पक्षी इसकी लंबाई 74 से 91 सेंटीमीटर (29 और 36 इंच) के बीच होती है, जिसका औसत वजन 3.3 किलोग्राम (7 पौंड 4 औंस) होता है। इसका वितरण व्यापक है, यूरोप और एशिया में इसकी सीमा के उत्तर से पक्षी गर्म स्थानों में सर्दी बिताने के लिए अक्सर दक्षिण की ओर पलायन करते हैं, हालांकि कई आबादी उत्तर में भी निवास करती है। उन्होंने यह भी बताया कि यह घरेलू हंस की अधिकांश नस्लों का पूर्वज है, जिसे कम से कम 1360 ईसा पूर्व में पालतू बनाया ...

विधायक खराड़ी ने शिविर में पात्रजनों को किया लाभान्वित

चित्र
 विधायक खराड़ी ने शिविर में पात्रजनों को किया लाभान्वित उदयपुर, 28 दिसंबर। जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण अंचल में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। कोटड़ा ब्लॉक के मेडी और सावन का क्यारा में शिविर आयोजित किया। विधायक बाबूलाल खराड़ी ने शि्िवर का अवलोकन कर पात्रजनों को लाभान्वित किया। सरकार के इस कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की बात कही। उन्होंन कार्यक्रम स्थल पर पात्रजनों को लाभान्वित किया । इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

आकार की वार्षिक प्रदर्शनी में चेतन औदिच्य की पेंटिंग प्रदर्शित

चित्र
 आकार की वार्षिक प्रदर्शनी में चेतन औदिच्य की पेंटिंग प्रदर्शित उदयपुर, 28 दिसम्बर। प्रदेश की प्रतिनिधि कला संस्था आकार आर्ट ग्रुप द्वारा वार्षिक आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन यहां जवाहर कला केंद्र की सुकृति और सुरेख गैलरियों में 26-30 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है जिसमें देश भर के कलाकारों की पेंटिंग्स के साथ उदयपुर के चित्रकार चेतन औदिच्य की रति तथा भगवद्गीता सीरीज की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आकार ग्रुप की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा राजस्थान रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की चैअरमैन वीनू गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलाकारों तथा कलाप्रेमियों की उपस्थिति रही। आकार ग्रुप के डॉ लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह प्रदर्शनी पांच दिनों तक चलेगी। इसमें राम जयसवाल, अशोक हाजरा, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्य पाल सिंह राठौड़, अनिल मोहनपुरिया, साधना सेंगर,निरंजन कुमार, डॉ सुरेश प्रजापति, विनय त्रिवेदी, देवेंद्र खारोल, पुष्पकांत मिश्रा, चेतन औदिच्य, विक्रम सिंगोदिया, उमा शर्मा, शैला शर्मा, प्रिया मठ, राहुल उशरा, रमेश शर्मा, दिनेश मेघवाल...

कोठारी की कृतियां फाइनेक्स्ट अवार्ड एवं इंटरनेशनल एग्जीबिशन के लिए चयनित

चित्र
 कोठारी की कृतियां फाइनेक्स्ट अवार्ड एवं इंटरनेशनल एग्जीबिशन के लिए चयनित उदयपुर, 28 दिसंबर। यशस्विनी फाउंडेशन भोपाल के प्रतिष्ठित फाइनेक्स्ट अवार्ड एवं इंटरनेशनल एग्जीबिशन के लिए सेवानिवृत्त आरएएस, प्रसिद्ध चित्रकार व फोटोग्राफर दिनेश कोठारी की एक पेंटिंग ‘हुआरयू‘ एवं एक फोटोग्राफ ‘कलर ऑफ लाइफ‘ का चयन हुआ है। ये कलाकृतियां आगामी 13 से 15 जनवरी तक इंदौर की प्रसिद्ध देवलालीकर कला वीथिका में प्रदर्शित की जाएगी।

पंचायत उपचुनाव : मतदान 10 जनवरी को मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

चित्र
 पंचायत उपचुनाव : मतदान 10 जनवरी को मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित उदयपुर, 28 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणां से रिक्त हुए प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच के पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 1 जनवरी को नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। मतदान 10 जनवरी 2024 को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उदयपुर में यहां होंगे चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उदयपुर जिले की लसाड़िया पंचायत समिति के वार्ड 1 एवं फलासिया के वार्ड 8 के सदस्य के लिए उपचुनाव होगा। इसके अलावा मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासा के सरपंच तथा झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धोबावाड़ा के उपसरपंच के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होगी। वहीं ग्राम पंचायत धो...

मतदाता सूचियों को अपडेट करने में सहयोग करें राजनैतिक दल - विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से - राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

चित्र
 मतदाता सूचियों को अपडेट करने में सहयोग करें राजनैतिक दल - विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से - राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक उदयपुर, 28 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसी के तहत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एडीएम सुराणा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। 22 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस बीच 20 जनवरी को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों को ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। 20 एवं 21 जनवरी को बूथ लेवल अभिकर्ता के साथ बैठक आयोजित कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 2 फरवरी ...

संभाग स्तरीय अमृता हाट स्थगित

चित्र
 संभाग स्तरीय अमृता हाट स्थगित उदयपुर, 28 दिसंबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आगामी 5 जनवरी से 11 जनवरी प्रस्तावित संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने दी।

आकार की वार्षिक प्रदर्शनी में चेतन औदिच्य की पेंटिंग प्रदर्शित

चित्र
 आकार की वार्षिक प्रदर्शनी में चेतन औदिच्य की पेंटिंग प्रदर्शित उदयपुर, 28 दिसम्बर। प्रदेश की प्रतिनिधि कला संस्था आकार आर्ट ग्रुप द्वारा वार्षिक आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन यहां जवाहर कला केंद्र की सुकृति और सुरेख गैलरियों में 26-30 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है जिसमें देश भर के कलाकारों की पेंटिंग्स के साथ उदयपुर के चित्रकार चेतन औदिच्य की रति तथा भगवद्गीता सीरीज की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा हैं। आकार ग्रुप की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तथा राजस्थान रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की चैअरमैन वीनू गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलाकारों तथा कलाप्रेमियों की उपस्थिति रही। आकार ग्रुप के डॉ लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि यह प्रदर्शनी पांच दिनों तक चलेगी। इसमें राम जयसवाल, अशोक हाजरा, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्य पाल सिंह राठौड़, अनिल मोहनपुरिया, साधना सेंगर,निरंजन कुमार, डॉ सुरेश प्रजापति, विनय त्रिवेदी, देवेंद्र खारोल, पुष्पकांत मिश्रा, चेतन औदिच्य, विक्रम सिंगोदिया, उमा शर्मा, शैला शर्मा, प्रिया मठ, राहुल उशरा, रमेश शर्मा, दिनेश मेघवाल...

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन प्रदर्शन बन रहा आकर्षण का केंद्र नेनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को बताया जा रहा महत्व कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी दी जा रही जानकारी

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन प्रदर्शन बन रहा आकर्षण का केंद्र नेनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को बताया जा रहा महत्व कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी दी जा रही जानकारी उदयपुर, 28 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग की ओर से किया ड्रोन प्रदर्शन ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। शिविरों में ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव की विधि का प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं। विभाग के अधिकारी इस अवसर पर नेनो यूरिया का फसलों के लिए महत्व बता रहे हैं साथ ही प्राकृतिक खेती सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्याम लाल सालवी ने बताया कि विभाग की ओर से जिले में दो ड्रोन उपलब्ध करवाए गए है जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नेनो यूरिया छ़ड़िकाव का डेमो दिया जा रहा है। ड्रोन टेक्नोलॉजी से किसानों का काम काफी आसान हो गया है। बड़े रकबे पर दवा छिड़काव के लिए ड्रोन काफी फायदेमंद है। इससे न केवल किसानों के समय की बचत होती है बल्कि छिड़काव के...

वैदिक गणित ‘‘ नम्बर रूल्स द यूनिवर्स ’’ विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का हुआ आयेाजन वैदिक गणित में बड़ी बड़ी गणनाओं को सैकंड में करने की क्षमता - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 वैदिक गणित ‘‘ नम्बर रूल्स द यूनिवर्स ’’ विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का हुआ आयेाजन  वैदिक गणित में बड़ी बड़ी गणनाओं को सैकंड में करने की क्षमता - प्रो. सारंगदेवोत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 28 दिसंबर। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की ओर से वैदिक गणित ‘‘नंबर रूल्स द यूनिवर्स ‘‘ पर ऑन लाईन, ऑफ लाईन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता वैदिक गणित विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि गणित के सूत्रों को समझने का वैदिक गणित आसान तरीका है और वैदिक गणित अपनी वैज्ञानिक प्रासंगिकता रखता है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि वैदिक गणित गणना की एक प्राचीन प्रणाली है जिसमें गणितीय समस्याओं को आसान और तेज तरीके से करने के लिए तकनीकों और सूत्रों को संग्रहित किया गया है। इसमें 16 सूत्र हैं और 13 उप सूत्र है। वैदिक गणित सूत्रों को अंक गणित, ज्यामिति, बीज गणित, शंकु और कैलक्युलेशन से सम्बंधित किसी समस्या को हल करने के लिए लागू किया जा सकता है। इससे छात्रों का समय तो बचता ही है साथ ही एकाग्रता शक्ति बढ़ाने...

स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के बलिदान पर प्रकाश डाला

चित्र
 स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस के बलिदान पर प्रकाश डाला  आबूरोड। कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवादल, नगर कांग्रेस, पार्षदों महिला कांग्रेस एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से कार्यक्रम नगर अध्यक्ष अमित जोशी और सेवादल अध्यक्ष जसाराम मेघवाल की मुख्य अतिथ्य में और पार्षद दिनेश मेघवाल के सानिध्य में गांधीनगर में आयोजित किया गया नगर उपाध्यक्ष गजेंद्र काग ने बताया की इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष अमित जोशी जसाराम मेघवाल दिनेश मेघवाल ने झंडारोहण किया इस मोके पर पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी ने केक काट गरीबजनो को वितरित किया और कहा की कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया और सहादत दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महामंत्री नूर मोहम्मद पार्षद सुनील खोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दिनेश मेघवाल, अंजली जोशी, सुमित जोशी, नीलोफर बानो, यूथ कांग्रेस के हैदर पठान, निखिल जोशी, दुदाराम बामणिया, चंदू सिंह, गिरधारी सिंह, पोकरलाल परिहार, दलाराम जोगसन, नने खान, ओबीसी प्रकोष्ठ के अ...

कोटा पुलिस का तुगलकी फरमान : छात्रों की न्यू ईयर पार्टी लगाई रोक

चित्र
कोटा पुलिस का तुगलकी फरमान : छात्रों की न्यू ईयर पार्टी लगाई रोक संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा " छात्रों की आजादी छीन कोचिंग संस्थानों के दबाव में लिया गया फैसला " --- कोटा पुलिस और कोचिंग सेंटर छात्रों का तनाव कम करने के बजाय बढ़ा रहे है मानसिक दबाव, पार्टी की देनी चाहिए सशर्त मंजूरी जयपुर/कोटा। संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा की कोटा पुलिस ने हॉस्टल, पीजी और मेस पर छात्रों द्वारा की जाने वाली न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी है जो पूरी तरह से तुगलकी फरमान है। पुलिस के इस फरमान से यह साबित होता है की वह कोचिंग छात्रों को सुरक्षित वातावरण देने में पूरी तरह नाकाम है और कोचिंग संस्थानों के दबाव में आकर छात्रों की खुशियों से समझौता कर उन पर मानसिक दबाव बना रही है। फिर कोई घटना घट जाती है तो अभिभावकों पर आरोप लगा पल्ला झाड़ लेते है। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की कोटा पुलिस और कोचिंग संचालकों अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने के लिए लगातार छात्रों और अभिभावकों पर दबाव बनाने का कार्य कर रहे है। प्रदेशभर के छात्रों में स्पष्ट देखा जा सकता है की छात्रों पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव ब...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* प्रकृति अध्ययन शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* प्रकृति अध्ययन शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित  *इको क्लब सदस्यों ने किया प्रकृति भ्रमण*  उर्जा सरंक्षण समय की आवश्यकता - कालावत   झुंझनू,28 दिसंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर के दूसरे दिन इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट गाइड्स, रोवर रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, मृदा संरक्षण ,वायु संरक्षण, पॉलीथिन उन्मूलन, कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता चेतना अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में ऊर्जा संरक्षण की महत्ती आवश्यकता है इसके लिए हमें छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर विद्युत, ऊर्जा का सरंक्षण का प्रयास करना चाहिए, सी. ओ. कालावत ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलवाई।  इस अवसर पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रकृति अवलोकन हेतु शिविरार्थियों को मनसा माता पहाड़ियों का भ्रमण करवाया गय...

श्री कृष्ण की प्रत्येक लीला में समाहित है भगवत दर्शन : साध्वी श्री वैष्णवी भारती जी*

चित्र
 *श्री कृष्ण की प्रत्येक लीला में समाहित है भगवत दर्शन : साध्वी श्री वैष्णवी भारती जी* विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 28 दिसंबर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्रीमद्भागवत साप्ताहिक कथा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी ने पांचवे दिवस की सभा में भगवान की लीलाओं का वर्णन किया। कालिया मर्दन की लीला से प्रेरित किया कि प्रभु ने यमुना जल को स्वच्छ रखने की सीख प्रदान की। वेद्व्यास जी ने लिखा कि प्रभु यमुना में कूदे तो उस समय वह मतवाले गज की तरह प्रतीत हो रहे थे। हाथी जब मदमस्त होता है तो उस के सिर से रस प्रवाहित होता है। उससे वह विनाश करता है। परंतु प्रभु उस गजराज की तरह हैं, जो मद का प्रयोग विनाश के लिये नहीं अपितु शौर्य के लिये करते हैं। ये उनका शौर्य है जो कंस का वध कर मथुरा उग्रसेन को दी। भौमासुर के बाद उसके पुत्र भगदत को सिंहासन पर बिठाया। ठीक ऐसे ही आज हमारे सैनिक भाई सीमा की रक्षा कर रहे हैं। ये कार्य शौर्य से कम नहीं। गीता में कहा गया है जो देश के लिए शहीद होगा उसे स्वर्ग की प्राप्ति होगी।...

डॉ.विक्रम संयोजक मनोनीत

चित्र
 डॉ.विक्रम संयोजक मनोनीत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 28 दिसंबर। भाजपा उदयपुर देहात संगठन द्वारा योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति हेतु चलाए जा रहे हैं विविध कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु डॉ. विक्रम मेनारिया को उदयपुर देहात जिला संगठन में योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा अभियान एवं कार्यक्रमों हेतु जिला संयोजक नियुक्त किया जाता है।  उक्त नियुक्ति भाजपा उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष डॉ. चंद्रगुप्त सिंह चौहान द्वारा की गई।