संदेश

दिसंबर 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पांच पेड़

चित्र
 पांच पेड़ जालुण्ड जिला सीकर अनुराग कुमावत , नारू राम जी कुमावत , ने पत्रकार विनोद शर्मा जनतंत्र की आवाज चोमू की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन बनाया

राजस्थान में ड्रग कंट्रोल विभाग से नकली और अमानक दवाएं बैन

चित्र
 राजस्थान में ड्रग कंट्रोल विभाग से नकली और अमानक दवाएं बैन -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। राजस्थान सरकार के ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने नकली और अमानक करीबन सात अलग-अलग कंपनियों की नौ दवाओं के कुछ बैच पर रोक लगा दी है। जांच में पाया गया कि इनमें से चार दवाएं नकली हैं, जबकि पांच के सैंपल में ऐसे तत्व पाए गए हैं जो पूरी तरह से अमानक हैं। बैन की गई दवाइयों में कैल्शियम, खांसी-जुकाम, एंटी एलर्जी, मानसिक स्वास्थ्य सुधारने वाली दवाएं और खून पतला करने वाले इंजेक्शन शामिल हैं।इन दवाइयों में सनोफी इंडिया लिमिटेड का एविल इंजेक्शन - पूरी तरह से अमानक पाया गया। मानसिक बीमारियों में उपयोगी नींद का इंजेक्शन। विटामिन डी-3 की गोलियां और कैल्शियम कार्बोनेट की दवाएं। सिस्टोल रेमेडीज कंपनी की टेल्मीसर्टन और एम्लोडिपीन सॉल्ट वाली सुपाटेल-टिरियों दवा। मैसर्स एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की अल्प्राजोलम टैबलेट्स भी अमानक है। अन्य दवाइयां जिनके बैच बैन किए हैं मैसर्स एस्पर फार्मास्यूटिकल्स की निमेसुलाइड पेरासिटामोल टैबलेट। मैसर्स एडविन फार्मा की एलसीमास्क दवा। हेपारिन सोडियम इंजेक्शन (खून पतला करने ...

पिंकी मेघवाल को तीसरी बार जिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त

चित्र
 पिंकी मेघवाल को तीसरी बार जिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त सिरोही। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सिरोही जिले की जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें पिछले कुछ महीनो पहले कांग्रेस ने जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग किया था वही बता दे की पिंकी मेघवाल जिला कार्यकारिणी में तीसरी बार निरंतर महासचिव पद पर नियुक्त हुई है पिंकी मेघवाल तत्कालीन जिला अध्यक्ष गंगा बैन गरासिया व जीवाराम आर्य के कार्यकाल में भी सचिव व महासचिव पद पर नियुक्त हुई थी पार्टी ने पिंकी मेघवाल के कांग्रेस पार्टी के प्रति कार्य शैली को देखते हुए आज तीसरी बार महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है पिंकी मेघवाल के महासचिव नियुक्ति की घोषणा होते ही कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओ और मेघवाल समाज में खुशी की लैहर दौड़ गई वही मेघवाल समाज के कार्य कर्ताओ ने पिंकी मेघवाल को फोन व सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी साथ ही नवनियुक्त महासचिव मेघवाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, व राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, संयम लोढ़ा, जिला अध्यक्ष आनंद जोशी का आभार व्यक्त किया और अबकी बार जिला ...

राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृ‌द्धि के प्रस्ताव का वित्त मंत्री ने किया अनुमोदन—

चित्र
 राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते  में वृ‌द्धि के प्रस्ताव का वित्त मंत्री ने किया अनुमोदन— कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।10, दिसंबर, 2024 को राजस्थान सरकार के सुशासन को समर्पित मुख्यमंत्रीभजनलाल शर्मा ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में गत 1 जुलाई से क्रमशः 12 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत की वृ‌द्धि के निर्णय के प्रस्ताव का अनुमोदन उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने कर दिया है।  श्रीमती दिया कुमारी ने बताया कि इस निर्णय के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 443 प्रतिशत से बढ़कर अब 455 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 239 प्रतिशत से बढ़कर 246 प्रतिशत हो गया है। यह निर्णय कर्मठता के प्रतीक हमारे सेवारत एवं सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली के नवीन प्रभात की कड़ी है। उन्होंने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वागीण उत्थान हेतु हमारी सरकार कटिबद्ध है।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में लगी रेलवे की प्रदर्शनी* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने किया अवलोकन*

चित्र
 *राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में लगी रेलवे की प्रदर्शनी* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने किया अवलोकन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रताप नगर स्थित जेईसीसी में लगे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शनी लगाई गई है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने अपनी विरासत, तकनीकी उन्नयन और आधुनिकता को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई है। प्रथम दिन 09 दिसंबर को महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने रेलवे की स्टॉल का उद्घाटन एवं अवलोकन किया तथा जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी सहित रेलवे के विभागध्यक्ष, अन्य अधिकारियों, सम्पूर्ण भारत से आये उधमियों, एक्सपो में आये कई देशों के प्रतिनिधियों सहित सेंकड़ो डेलिगेट्स ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  दूसरे दिन भी रेलवे प्रदर्शनी के लिए लोगों का आकर्षण बना रहा। माननीया विधायक श्रीमती अनीता भदेल एवं श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने भी रेलवे प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रसंशा की। विभिन्न देशों के डेलीगेट्स सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी ...

शिवसिंहपुरा स्थानीय संघ का द्वितीय, तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर संपन्न

चित्र
 शिवसिंहपुरा स्थानीय संघ का द्वितीय, तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तहत जिला डाइट सीकर पर द्वितीय, तृतीय सोपान स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स निपुण परीक्षा का आयोजन किया गया । किशन लाल सियाक सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के तहत पायनियरिंग ,प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना , नक्शा कैंप क्राफ्ट ,नियम, प्रतिज्ञा ,झंडा गीत, प्रार्थना ,स्काउट आंदोलन, व दक्षता बैजो की लिखित व मौखिक परीक्षा, सामुदायिक सेवा, समाज सेवा , हाइक स्वतंत्र परीक्षकों द्वारा ली गईं समस्त कार्यक्रम जिला कमिश्नर सरोज लॉयल तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुरुषोत्तम सोनी ,सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के सानिध्य में हुआ इस अवसर पर सचिव किशन लाल सियाक सहायक सचिव अलिताब धोबी, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह मील ट्रेनिंग काउंसलर मनोहर लाल ,रोशन ढेबानिया, रामनिवास ,केशर दैव बेनीवाल ,सौरभ जांगिड़ ,रामचंद्र सिंह महेश ,योगेश चौधरी ,रामपाल सिंह श्यामरथ, हेमंत ,उर्मिला देवी सहित अन्य स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स उपस्थित रहे

गौ सेवक राकेश बड़सरा ढाणी देवीपुरा गांव पचलंगी जिला नीमकाथाना ने अपनी शादी की प्रथम सालगिरह पर गौ माता के लिए हरा चारा ओर खैली में बेजुबान जीवो के लिए पानी डलवाया

चित्र
 गौ सेवक राकेश बड़सरा ढाणी देवीपुरा गांव पचलंगी जिला नीमकाथाना ने अपनी शादी की प्रथम सालगिरह पर गौ माता के लिए हरा चारा ओर खैली में बेजुबान जीवो के लिए पानी डलवाया गया ये सेवा पिछले 5 वर्षों से जारी है