संदेश

जुलाई 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में वनीता चौरडिया के निर्माण को कौन दे रहा है संरक्षण

चित्र
 जयपुर नगर निगम हेरिटेज में वनीता चौरडिया के निर्माण को कौन दे रहा है संरक्षण  भवन संख्या 580 आमेर रोड जयपुर के लोहे के स्ट्रक्चर से तामीर हुए अवैध निर्माण के संबंध में भूतल से लेकर ऊपरी मंजिलों तक माननीय न्यायालय ने निर्माण से लेकर बेचान तक पर लगाया है स्टे बोतल पर आवेग रूप से न्यायालय के आदेश रुपए बावजूद दुकान बनाते हुए लगातार निर्माण कार्य जारी है इसके संबंध में हेरिटेज विजिलेंस सेल को अवगत करवा दिया गया है लेकिन रसूखदार वनीता चौरडिया के द्वारा निर्माण रफ्तार बनाए जा रहा है आखिर वनिता कर एरिया के अवैध निर्माण को किसका  क्षरक्षंण मिला हुआ है

पति की हत्या कर पत्नी ने प्रेमी संग दफनाया शव, बेड लगाकर उसी कमरे में सोती रही महिला*

चित्र
 *पति की हत्या कर पत्नी ने प्रेमी संग दफनाया शव, बेड लगाकर उसी कमरे में सोती रही महिला* सुभाष तिवारी लखनऊ मुंबई के नालासोपारा में जौनपुर निवासी युवक की निर्मम हत्या, *टाइल्स के नीचे छिपा था खौफनाक राज* जौनपुर / मुंबई। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात ने जौनपुर और मुंबई दोनों जगहों को हिला कर रख दिया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना मुंबई के नालासोपारा इलाके की है, जहां जौनपुर जिले के कलीचाबाद अभयचंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान की उसकी पत्नी चमन चौहान ने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कमरे के फर्श में ही दफन कर दिया। *8 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी ने रची साजिश* मूल रूप से जौनपुर के निवासी विजय चौहान की शादी करीब आठ साल पूर्व चमन चौहान से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों रोजी-रोटी के लिए मुंबई के नालासोपारा में रह रहे थे। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, विजय और चमन का दांपत्य जीवन सामान्य दिखता था, लेकिन परदे के पीछे पत्नी का प्रेम-प्रसंग बिहार निवासी मोनू नामक युवक से चल रहा था। *अचानक लापता हुआ विजय, परिवार ने की तलाश* कु...

लक्ष्मणगढ के तीन कैडेट्स द्वारा अलवर के बेसिक लीडरशिप कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटने पर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ के तीन कैडेट्स द्वारा  अलवर के बेसिक लीडरशिप कैंप  में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटने  पर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। महाविद्यालय  प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि 15 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक अलवर में आयोजित  बेसिक लीडरशिप कैंप में 3 राज बटालियन एनसीसी सीकर की तरफ से  श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के कुल तीन एनसीसी कैडेट्स सार्जेंट हर्षिता राठौड़, सार्जेंट अजय राज सिंह और कैडेट भागीरथ सिंह का चयन हुआ। सार्जेंट हर्षिता राठोड़ ने पायलटिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पायलटिंग में स्वर्ण पदक तथा वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक हासिल किया। इसी प्रकार रस्साकस्सी प्रतियोगिता में सार्जेंट अजय राज सिंह तथा कैडेट भागीरथ सिंह ने भी स्वर्ण पदक हासिल कर एनसीसी यूनिट तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य डॉ. एन.एस. नाथावत ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) नरेश कुमार वर्मा तथा सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए उन...

स्काउट गाइड को करंट लगने पर उपचार का प्रशिक्षण दिया गया* करंट लगने पर समय पर उपचार यदि हो जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है -विनोद शर्मा

चित्र
 *स्काउट गाइड को करंट लगने पर उपचार का प्रशिक्षण दिया गया* करंट लगने पर समय पर उपचार यदि हो जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है -विनोद शर्मा स्काउट गाइड प्रशिक्षण जीवन में मील का पत्थर साबित होगा-रंजना जैन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर  के द्वारा संचालित डी.एल.एड. छात्र अध्यापक व  छात्रा अध्यापिका स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन झंडा रोहण रंजना जैन प्राचार्य शेखावाटी कॉलेज सीकर द्वारा किया गया । इस अवसर पर रंजना जैन ने कहा कि डी एल एड के छात्र अध्यापक अध्यापिका के लिए स्काउट गाइड का यह साथ दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर जीवन में मील का पत्थर साबित होगा । यह बहू उपयोगी प्रशिक्षण प्राप्त कर इस व्यवहारिक प्रशिक्षण को अपने जीवन में अपनाए। विद्युत करंट लगने पर किया जाने वाले उपचार व उपचार के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां का प्रशिक्षण  विनोद कुमार शर्मा सेवा निवृत्त विद्युत अभियंता चोमू द्वारा दिया गया।  जिसमें करंट लगे व्यक्ति को करंट से छुड़ाने की विधियो में सूखी लकड़ी, सूती कपड़े,  का कागज अखबार की सहायता से  छुड़ान...

बिना अनुमति के अवेध तरिके से निमार्ण

चित्र
 स्थान: करीम नगर खो नागोरियान जयपुर  दोस्तों नमस्कार जयपुर राजधानी के अंदर खो नागोरियान जगतपुरा रोड करीमनगर जेडीओ  के पट्टे लेने के बावजुद भी बिना अनुमति के अवेध तरिके से काम किया जा रहा है जहां पर ग्रामीणों ने बताया की गांधी विहार..प्लांट नंबर.32. मकान मालिक ने बेसमेंट का कोई परमिशन नहीं लिया और ना ही कोई मकान बनाने का परमिशन लिया, बिना परमिशन के बिना अनुमति के काम चल रहा है बिल्डिंग की जीने (सिडियो) की बात करें तो अंदर जाने का रास्ता रोड पर से बना दिया गया है जिससे आने जाने वाले वहान वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि JDO अधिकारी नगर निगम.इन चीजों पर कब तक लगाम लगाते हैं और नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन दोनो की ही लापरवाही से  खो नागोरियान जगतपुरा रोड  ग्रीन बेल्ट में आता है लोगो द्वारा जेडीओ अधिकारियों को पत्र दिया गया है ऊपर दूसरी मंजिल का काम चालू कर दिया गया। मकान मालिक और ठेकेदार दादागिरी से काम कर रहे हैं।फिर भी बिल्डिंगों का काम चल रहा है जहां जेडीओ और नगर निगम का कोई अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है...

चोल राजवंश की अनुपम कृति तंजावुर का वृहदेश्वर मंदिर*

चित्र
 *चोल राजवंश की अनुपम कृति तंजावुर का वृहदेश्वर मंदिर*           अंजनी सक्सेना-विभूति फीचर्स                  सुनील कुमार मिश्रा तमिलनाडु के जनपद तंजावुर यानी तंजौर में चोल राजवंश की अनुपम कृति के रुप में भगवान शंकर का मंदिर है। वहाँ के सभी मंदिरों में यह मंदिर सबसे विशाल है। अतः इसे वृहदेश्वर भी कहते हैं। चोल राजा राजराजेश्वर मुदलियार द्वारा इसका निर्माण कराया गया था इसलिए इसे राज राजेश्वर मंदिर भी कहा जाता है। यह भारत में भगवान शंकर के सर्वाधिक विशाल मंदिरों में से एक है। वृहदेश्वर मंदिर को सन् 1987 में यूनेस्को द्वारा विश्व-विरासत सूची में सम्मिलित किया गया।               इसके गर्भगृह में विराजमान 'शिवलिंगम' 3.66 मीटर ऊँचा है। राजराजेश्वर मुदयार ने मंदिर का नामकरण इसकी विशालता के अनुरूप ही वृहदेश्वर किया था। मंदिर का प्रांगण आयताकार (240 मीटर लम्बा और 120 मीटर चौड़ा) है। मंदिर का शिखर 60.96 मीटर ऊंचा है। इसके निर्माण के लिए उस समय 50 किलोमीटर दूर से पत्थर लाए गये थे। ...

कर्नलगंज-बैरमपुर-बरबटपुर सड़क बदहाली का शिकार,मरम्मत की मांग

चित्र
 कर्नलगंज-बैरमपुर-बरबटपुर सड़क बदहाली का शिकार,मरम्मत की मांग सुनील कुमार मिश्रा  प्रदेश गोंडा। कर्नलगंज से बैरमपुर होते हुए बरबटपुर को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस सड़क की बदहाली ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। लंबे समय से उपेक्षित इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो बरसात के मौसम में पानी भरने से कीचड़ में तब्दील हो जाते हैं। इस कारण ग्रामीणों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कई लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, जिसका उपयोग रोजाना स्कूल, बाजार और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए होता है। कीचड़ और गड्ढों के कारण वाहनों का संचालन भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात में स्थिति और बदतर हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में भरा पानी सड़क को दलदल में बदल देता है। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं ...

आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा को मिलेगी नई रेल कनेक्टिविटी-अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री

चित्र
 आदिवासी बहुल इलाकों में मजबूत कनेक्टिविटी की दिशा में रेल मंत्रालय का अहम कदम नीमच- बांसवाड़ा- दाहोद नई लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण की स्वीकृति दिल्ली से मुंबई के लिए तैयार होगा एक नया रूट आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा को मिलेगी नई रेल कनेक्टिविटी-अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री नई दिल्लीः आदिवासी बहुल इलाकों के आर्थिक और सामाजिक विकास की दिशा में रेल मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 380 किलोमीटर लंबी नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद-नंदुरबार नई लाइन के लिए फाइनल सर्वेक्षण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की स्वीकृति प्रदान की है।  इस स्वीकृति के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आदिवासी बहुल बांसवाड़ा की स्वाभाविक कनेक्टिविटी दाहोद के साथ है। इसलिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम प्रोजेक्ट के साथ नीमच-बांसवाड़ा-दाहोद रेल लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस लाइन से दिल्ली से मुंबई जाने वाली रेलगाड़ियां के लिए आदिवासी बहुल बांसवाड़ा से होकर एक नया रूट प्राप्त होगा। यह रूट ताप्ती सेक्शन से मुंबई-दिल्ली मेन रूट को दाहोद से...

स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती स्मृति मे रक्तदान एवं मेडिकल कैंप 27 जुलाई को सुबह 9 से सांय 4 बजे तक*

चित्र
*स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती स्मृति मे रक्तदान एवं मेडिकल कैंप 27 जुलाई को सुबह 9 से सांय 4 बजे तक* *जयपुर 25 जुलाई, स्वर्गीय छुट्टन लालजी श्रीमाल जन्मशती स्मृति 27 जुलाई को श्री श्वेताम्बर जैन श्रीमाल सभा के तत्वाधान मे श्री जिनदत्त कुशल सूरी युवा मण्डल एवं श्री कुशल विचक्षण महिला मण्डल द्वारा राजस्थान हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान एवं मेडिकल कैंप का आयोजन मोती डूगरी रोड स्थित दादाबाड़ी मे सुबह 9 से सांय 4 बजे तक किया जायेगा!* *कार्यक्रम के संयोजक मोहित श्रीमाल ने बताया कि कैंप मे सुबह से ही बीऍमडी, पीअफटी, लिपिट प्रोफाइल, इसीजी, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि मेडिकल टेस्ट निशुल्क किये जायेगे! उन्होंने आगे बताया कि कैंप मे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश चंद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वीणा आचार्य, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जितेश जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ करिश्मा गोयल, इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ कार्तिकेय सिंह चौहान, जनरल एवं लेपरोसकपी सर्जरी विशेषज्ञ  डॉ शरद डागा, वृद्दा अवस्था चिकित्सा डॉ ममता सैनी कि निशुल्क परामर्श उपलब्ध होगा!कैंप मे एक सेमिनार और इंटरेक्शन का आयोजन 11 बजे से 1 बजे तक...

बलेखन में बंद पड़े रास्ते को प्रशासन ने खुलवाया नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ के आदेश पर रास्ते को खोला गया जेसीबी मशीन की सहायता से बंद पड़े रास्ते को खोला गया जिला कलेक्टर के रास्ता खोलो अभियान की लोगों ने की सराहना

चित्र
 बलेखन में बंद पड़े रास्ते को प्रशासन ने खुलवाया नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ के आदेश पर रास्ते को खोला गया जेसीबी मशीन की सहायता से बंद पड़े रास्ते को खोला गया  जिला कलेक्टर के रास्ता खोलो अभियान की लोगों ने की सराहना चौमू. ग्राम बलेखन स्थित बिछवालियो की ढाणी से ग्राम लोहरवाड़ा सीमा तक पिछले 2 साल से बंद पड़े रास्ते को गोविंदगढ़ नायब तहसीलदार के आदेश पर गोविंदगढ़ हल्का गिरदावर कमल कुमार यादव व पुलिस थाना गोविंदगढ़ के ASI शंकर लाल ने जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते को खुलवाया इसी प्रकार ग्राम बलेखन के बिछवालियों की ढाणी निवासी रामचंद्र यादव गोवर्धन यादव लालचंद यादव के मकान तक  प्रशासन ने बंद रास्ते को खुलवाया इस दौरान चिमनपुरा पटवारी गिरधारी मीणा ईटावा भोपजी के पटवारी जगत सिंह गुर्जर एवं राजस्व टीम ने रास्ते का सीमाज्ञान करके रास्ते को खोल गया इस मौके पर मदन सिंह बलेखन शंकर यादव बंशी बिछवालिया शंकर मीणा गोपाल यादव हनुमान साहय यादव कालू किलगानिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे

सोनभद्र में गांव-गांव पेड़ लगाने की मुहिम तेज, बच्चों के नाम से लगाए जा रहे पौधे

चित्र
 सोनभद्र में गांव-गांव पेड़ लगाने की मुहिम तेज, बच्चों के नाम से लगाए जा रहे पौधे 📍 सोनभद्र (विधानसभा-401 पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाया जा रहा "पेड़ हैं तो प्राण हैं" अब एक साधारण अभियान नहीं, बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस आंदोलन के संयोजक संदीप मिश्रा ने आज सदर विधानसभा 401 के अंतर्गत रामगढ़ स्थित संगम इंटरमीडिएट कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक आदरणीय भरत सिंह कुशवाहा जी के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों पौधे विद्यालय के बच्चों के बीच वितरित किए गए। बच्चों, बहनों, भाइयों और विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि लगाए गए हर एक पौधे को संरक्षित किया जाएगा। संदीप मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य तेज़ी से जारी है। उन्होंने कहा: "अब हर गांव और हर घर तक पहुंच कर बच्चों के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा और उस पेड़ की जिम्मेदारी बच्चों और उनके परिजनों की होगी। पर्यावरण सुरक्षा की यह सोच एक आंदोलन का रूप ले चुकी है...