बलेखन में बंद पड़े रास्ते को प्रशासन ने खुलवाया नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ के आदेश पर रास्ते को खोला गया जेसीबी मशीन की सहायता से बंद पड़े रास्ते को खोला गया जिला कलेक्टर के रास्ता खोलो अभियान की लोगों ने की सराहना

 बलेखन में बंद पड़े रास्ते को प्रशासन ने खुलवाया


नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ के आदेश पर रास्ते को खोला गया


जेसीबी मशीन की सहायता से बंद पड़े रास्ते को खोला गया 


जिला कलेक्टर के रास्ता खोलो अभियान की लोगों ने की सराहना






चौमू. ग्राम बलेखन स्थित बिछवालियो की ढाणी से ग्राम लोहरवाड़ा सीमा तक पिछले 2 साल से बंद पड़े रास्ते को गोविंदगढ़ नायब तहसीलदार के आदेश पर गोविंदगढ़ हल्का गिरदावर कमल कुमार यादव व पुलिस थाना गोविंदगढ़ के ASI शंकर लाल ने जेसीबी मशीन की सहायता से रास्ते को खुलवाया इसी प्रकार ग्राम बलेखन के बिछवालियों की ढाणी निवासी रामचंद्र यादव गोवर्धन यादव लालचंद यादव के मकान तक  प्रशासन ने बंद रास्ते को खुलवाया इस दौरान चिमनपुरा पटवारी गिरधारी मीणा ईटावा भोपजी के पटवारी जगत सिंह गुर्जर एवं राजस्व टीम ने रास्ते का सीमाज्ञान करके रास्ते को खोल गया इस मौके पर मदन सिंह बलेखन शंकर यादव बंशी बिछवालिया शंकर मीणा गोपाल यादव हनुमान साहय यादव कालू किलगानिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*