सोनभद्र में गांव-गांव पेड़ लगाने की मुहिम तेज, बच्चों के नाम से लगाए जा रहे पौधे
सोनभद्र में गांव-गांव पेड़ लगाने की मुहिम तेज, बच्चों के नाम से लगाए जा रहे पौधे
📍 सोनभद्र (विधानसभा-401
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाया जा रहा "पेड़ हैं तो प्राण हैं" अब एक साधारण अभियान नहीं, बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चुका है। इस आंदोलन के संयोजक संदीप मिश्रा ने आज सदर विधानसभा 401 के अंतर्गत रामगढ़ स्थित संगम इंटरमीडिएट कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक आदरणीय भरत सिंह कुशवाहा जी के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों पौधे विद्यालय के बच्चों के बीच वितरित किए गए। बच्चों, बहनों, भाइयों और विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि लगाए गए हर एक पौधे को संरक्षित किया जाएगा।
संदीप मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य तेज़ी से जारी है। उन्होंने कहा:
"अब हर गांव और हर घर तक पहुंच कर बच्चों के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा और उस पेड़ की जिम्मेदारी बच्चों और उनके परिजनों की होगी। पर्यावरण सुरक्षा की यह सोच एक आंदोलन का रूप ले चुकी है और युवा पीढ़ी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है।"
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक भरत सिंह कुशवाहा, राहुल सिंह कुशवाहा, आकाश चौहान, विजय चौहान, धीरज कनौजिया, विवेक जाटव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया और "पेड़ हैं तो प्राण हैं" के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
📢 एक पेड़ आज, एक सुरक्षित कल — इस संकल्प से जुड़ें और पर्यावरण रक्षा के इस जन आंदोलन का हिस्सा बनें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें