लक्ष्मणगढ के तीन कैडेट्स द्वारा अलवर के बेसिक लीडरशिप कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटने पर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।

 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ के तीन कैडेट्स द्वारा  अलवर के बेसिक लीडरशिप कैंप  में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर लौटने  पर महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।


महाविद्यालय  प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि 15 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक अलवर में आयोजित  बेसिक लीडरशिप कैंप में 3 राज बटालियन एनसीसी सीकर की तरफ से  श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के कुल तीन एनसीसी कैडेट्स सार्जेंट हर्षिता राठौड़, सार्जेंट अजय राज सिंह और कैडेट भागीरथ सिंह का चयन हुआ। सार्जेंट हर्षिता राठोड़ ने पायलटिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पायलटिंग में स्वर्ण पदक तथा वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक हासिल किया। इसी प्रकार रस्साकस्सी प्रतियोगिता में सार्जेंट अजय राज सिंह तथा कैडेट भागीरथ सिंह ने भी स्वर्ण पदक हासिल कर एनसीसी यूनिट तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य डॉ. एन.एस. नाथावत ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) नरेश कुमार वर्मा तथा सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*