संदेश

सितंबर 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ संपन्न

चित्र
 जयपुर अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ संपन्न किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष विश्वकर्मा ने की कार्यक्रम में हाऊजी गेम मेहंदी प्रतियोगिता भाग दौड़ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा वद जनों का सम्मान कर सम्मानित किया गया तथा भामाशाह मुख्य अतिथियों का भी सम्मान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा द्वारा विद जनों के लिए वृद्ध आश्रम 8 करोड रुपए से बनाने की घोषणा की गई  समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम वितरित किए गए तथा मुख्य अतिथि को शाल उड़ाकर सम्मान किया गया समारोह में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल वार्ड नंबर 6 के पार्षद महेश अग्रवाल जीएसटी आयुक्त गुप्ता जी वह अन्यगण मांन न अतिथियों ने अपना अपना उद्बोधन दिया तथा समाज द्वारा किए जा रहे कार्य की सरानला की गई कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र अग्रवाल मेडिकल वालों ने किया  कार्यक्रम के अंत में प्रति भोज का आयोजन भी किया गया जिसे सभी समाज बंधुओ ने ग्रहण किया उक्त जानकारी अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा के ...

कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से सिंधी सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न*

चित्र
 कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से सिंधी सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।।कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के सौजन्य से राजस्थान सिंधी अकादमी, झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं शहीद हेमूकालानी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल पर भव्य सिंधी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सिंधी नृत्य, नाटक एवं क्वीज़ की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी थे। विशिष्ट अतिथि  राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल जी गरासिया , भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल राठौड उपस्थित रहे।        कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान झूलेलाल व सरस्वती माता की तस्वीरें पर अतिथियों व समाज पदाधिकारी द्वारा दीप प्रचलित किया गया । इस अवसर पर सनराइज ग्रुप ऑफ कॉलेज का विशेष सहयोग रहा। अहमदाबाद की विजन सिंधु चिल्ड्रन अकादमी के कलाकारों ने “विश्व वासी सिंधी” तथा “सिंधी बोली” नाटकों का प्रभावशाली मंचन कर सभी को भा...

उदयपुर में गांधी जीवन दर्शन समिति की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

चित्र
 उदयपुर में गांधी जीवन दर्शन समिति की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उदयपुर के तत्वावधान में आरएनटी सभागार में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ गांधीवादी नेता अशोक गहलोत ने समिति के जिला, उपखंड एवं ब्लॉक स्तर के संयोजकों एवं सह-संयोजकों से सीधा संवाद कर गांधी विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत में गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा एवं जिला संयोजकों ने गहलोत का स्वागत गांधी टोपी, तिरंगी सूत की माला, तिरंगा उपरणा ओढ़ाकर किया और उन्हें चरखा भेंट किया। अपने संबोधन में अशोक गहलोत ने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि “गांधी जी ने हमें सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का जो मार्ग दिखाया, वही आज की समस्याओं का समाधान है। समाज में बढ़ती हिंसा, असहिष्णुता और कट्टरता को खत्म कर...

शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत विकसित भारत पर बनी बेहतरीन पेंटिंग्स

चित्र
 शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत विकसित भारत पर बनी बेहतरीन पेंटिंग्स उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पर्व ‘विकसित भारत के रंग कला के संग’ कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल आर्टिस्टों के लिए शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार विकसित भारत की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता सेवा पर्व के रूप में पूरे देशभर में मनाने के क्रम में शनिवार को शिल्पग्राम में प्रोफेशनल आर्टिस्टों की पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो. डॉ. मदन सिंह राठौड़, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर एवं अलय मिस्त्री स्कल्चर आर्टिस्ट द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतिभागियों ...

राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय ऋषभ कथा महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, निकली शोभायात्रा

चित्र
 राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय ऋषभ कथा महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, निकली शोभायात्रा   - सजा महराज नाभिराय का राज दरबार, माता ने देखे सोलह स्वप्न - नगर निगम प्रांगण में 03 अक्टूबर तक होगा आयोजन, बहेगी धर्म ज्ञान की गंगा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का चातुर्मास सर्वऋतु विलास मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है । इसी श्रृंखला में सात दिवसीय ऋषभ कथा का भव्य आगाज शनिवार 27 सितंबर को हुआ । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि प्रथम दिन प्रात: 7.30 बजे शोभायात्रा (घट यात्रा) सर्वऋतु विलास से टाउन हॉल तक निकाली गई। जिसमें ऋषभ कथा में माता पिता बने विनोद सीमा फांदोत, नीलकमल अजमेरा, ऋषभ कुमार उज्ज्वल भारती जैन, सौधर्म इंद्र सुनील निवेदिता महतिया अजमेर वाले, ब्रह्मोत्तर इंद्र विरेन्द्र कुमार राजकुमारी गदिया, कपिष्ट इन्द्र देवीलाल विद्या गंगावत एवं ब्रह्म इन्द्र सुशील पुष्पा चित्तौड़ा सहित कई समाज जन उपस्थित हुए । शोभायात्रा में सभी रथ में बिराजमान होकर चल रहे है । जैसे ही शोभायात्रा मंदिर से रवाना...

अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट उदयपुर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित विश्व दृष्टि दिवस पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 400 महिलाओं के नेत्रों की हुई जांच

चित्र
 अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट उदयपुर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित विश्व दृष्टि दिवस पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 400 महिलाओं के नेत्रों की हुई जांच उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट, उदयपुर ने नारी सशक्तिकरण के तहत साधना ग्रुप (सेवा मंदिर संस्थान) की महिलाओं की आंखों की जांच के लिए उदयपुर और राजसमंद शहर के विभिन्न स्थानों बेड़वास, देलवाड़ा, केलवाड़ा और सिशवी पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में कुल 400 महिलाओं की आंखों की जांच की गई  और 57 महिलाओं को मुफ्त चश्मे दिए गए, ताकि उनकी दृष्टि को सुधारने में मदद मिल सके यह शिविर महिलाओं के नेत्र  स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और उनकी आंखों की देखभाल के लिए एक सशक्त पहल के रूप में आयोजित किया गया था। इस शिविर में अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट की नेत्र विशेषज्ञ टीम ने भाग लिया, शिविर का समन्वय अभय रैना और प्रशांत आमेटा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी चूंडावत (एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी) ने कहा कि अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट न...

जे एस जी गैलेक्सी ने आयोजित किया पारिवारीक आयोजन

चित्र
 ’जे एस जी गैलेक्सी ने आयोजित किया पारिवारीक आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जेएसजी गैलेक्सी ग्रुप ने अपने सदस्यों के लिए नेहरू पार्क फतहसागर में पारिवारीक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 150 लोगों की टीम ने सहभागिता की और पुननिर्मित नेहरू पार्क की सुन्दरता को निहारा। जेएसजीआईएफ के चेयरमैन अरुण मांडोत, इलेक्ट प्रेसिडेंट पारस ढेलावत विशेष अतिथि थे ।ं ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया कि फतहसागर के सुंदर वातावरण और नेहरू पार्क की हरियाली ने इस आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। जेएसजी गैलेक्सी की टीम ने इस आयोजन को सफल बनानें के लिए लम्बे समय से प्रयासरत थी और उनके प्रयासों के कारण ही बड़ी संख्या में सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे। यह आयोजन न केवल फैमिली सदस्यों के लिए एक अच्छा अवसर था, बल्कि यह उनके बीच के आपसी समनव्य एवं आत्मिक बंधनों को और भी मजबूत करने का एक शानदार तरीका भी था। जेएसजी गैलेक्सी की टीम ने अपने फैमिली सदस्यों के लिए इस तरह का आयोजन करके उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सम्मान का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी अतिथि का स्वागत ग्रुप अध्यक्ष अशोक शाह ,ने...

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित संगीतमय संध्या आज: मुकेश माधवानी

चित्र
 स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित संगीतमय संध्या आज: मुकेश माधवानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके अमर गीतों को समर्पित एक विशेष संगीतमय शाम का आयोजन किया जा रहा है। 'सुरों की मंडली' की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 28 सितंबर को अशोका पैलेस, मधुश्री हॉल, शोभागपुरा में शाम 4 बजे से शुरू होगा। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि लता मंगेशकर की कोयल सी आवाज़ और उनके अमर गीतों से प्रेरित होकर मंडली के कलाकार उनकी स्मृति में सुरीले नग़मे पेश करेंगे। मंडली के संयोजक कैलाश केवल्या ने कहा कि सभी गायक अपनी मधुर और बेहतरीन प्रस्तुतियों से इस शाम को यादगार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटी के मार्गदर्शन में मंडली के सदस्य निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। यह संगीतमय श्रद्धांजलि स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के अद्भुत योगदान को स्मरण करते हुए उनके चाहने वालों के दिलों को एक बार फिर उनके सुरों से जोड़ देगी।

सांसद डॉ मन्नालाल रावत श्री इडाणा माताजी शक्तिपीठ तीर्थक्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
 सांसद डॉ मन्नालाल रावत श्री इडाणा माताजी शक्तिपीठ तीर्थक्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष मनोनीत उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत को श्री इडाणा माताजी शक्तिपीठ तीर्थक्षेत्र विकास समिति अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। श्री ईडाणा माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड ने बताया कि श्री इडाणा माताजी मेवाड के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है। यह काफी प्राचीन एवं प्राकृतिक तीर्थक्षेत्र है। यहां पर मेवाड ही नहीं अपितु गुजरात व मध्यप्रदेश से भी हजारों भक्त आते हैं। सामान्य दिनों में सैकडों एवं रविवार को हजारों भक्त माताजी के दर्शन के लिए आते है। विश्व का एकमात्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ जहां माताजी अग्नि स्नान करती है। यह स्थान उदयपुर से 65 किलोमीटर व सलूम्बर से 25 किलोमीटर चित्तौड मार्ग पर 3 किलोमीटर अंदर है। इसकी व्यवस्था देवस्थान विभाग से पंजीकृत ट्रस्ट देखता है। यहां लकवा व अन्य बीमारी वाले यात्री ठीक होते हैं। यहां बीमार सैकड़ों यात्री रहते भी है इसलिए इन बीमार यात्रियों को बारहों महीने भोजन के लिए अन्नपूर्णा सेवा समिति व गोशाला संचालन के लिए गौ सेवा समिति का गठन किया गया है। इसी क्रम में इस ...

विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल गरबे में देर रात तक खनके डांडिए

चित्र
 विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल गरबे में देर रात तक खनके डांडिए उदयपुर। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि महोत्सव की धूम जारी है। विनायक कॉलोनी मित्र मण्डल के राजकुमार जैन ने बताया कि नौ दिनों तक माताजी की पूर्ण भक्तिभाव से आराधना की जा रही है। साथ ही सभी कॉलोनीवासियों की ओर से डांडिय़ों की खनक के साथ देर रात तक गरबा खेला जा रहा है। इस अवसर पर जगदीश चौबीसा, कमलकांत मेनारिया, कालूलाल  वेद, गणेश लाल औदिच्य, गोपाल औदिच्य, पुष्कर मेनारिया, मुकेश मूदंड़ा, सुरेश टेलर, रोहित मेघवाल, अनिल मेघवाल, मनद तेली, हेमेन्द्र कुमावत, पुष्कर सुथार, मेहन्द्र सिंह, भावेश टेलर, प्रकाश कुमावत, गोपाल पुर्बिया आदि मौजूद।

वरात्रि पर अग्रवाल महासभा की महिलाओं द्वारा कीर्तन आयोजित

चित्र
 वरात्रि पर अग्रवाल महासभा की महिलाओं द्वारा कीर्तन आयोजित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिला महिला प्रकोष्ठ के द्वारा नवरात्री के पावन अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री रेखा अग्रवाल ने बताया कि महासभा की ओर से नवरात्री के शुभ अवसर पर महासभा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांता दिनेश जी अग्रवाल के निवास पर भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पुष्पलता तायल के अनुसार महासभा की मातृ शक्ति के द्वारा कीर्तन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल एवं आयोजक दिनेश चंद्र अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की ओर से चंद्रकांता अग्रवाल एवं दिनेश चंद्र अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन किया गया। अंत में सभी पधारे हुवे अतिथि गण का आभार एवं धन्यवाद महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सपना गुप्ता द्वारा दिया गया।

चिरायु जोशी को पीएचडी की उपाधि

चित्र
 चिरायु जोशी को पीएचडी की उपाधि उदयपुर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय ने संस्कृत विभाग के शोधार्थी चिरायु जोशी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। शोधार्थी जोशी ने संस्कृत विषय में संस्कृत वांग्मय में प्रतिबंधित शिक्षा शिक्षण एवं आधुनिक शिक्षण का स्वरूप एक तुलनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोधकार्य मार्गदर्शक डॉ.नारायण सिंह राव के निर्देशन में पूर्ण किया। इस उपलब्धि पर परिवारजनों, गुरुजनों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। शोधार्थी जोशी ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।

11 संत-महंतों द्वारा 108 दीपों की महाआरती के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित -संस्कृति को बचाने के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम

चित्र
 11 संत-महंतों द्वारा 108 दीपों की महाआरती के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित -संस्कृति को बचाने के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम ‎उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शांति नगर सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पावन उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें संत-महंतों की दिव्य उपस्थिति में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना विधिवत रूप से करवाई गई। समिति के अध्यक्ष शशांक साहू ने इस अवसर पर कहा कि संत और महंत हमारी सनातन संस्कृति के ऐसे दीपक हैं, जो स्वयं जलकर समाज को धर्म और संस्कृति का प्रकाश देते हैं। हर हिंदू अनुष्ठान संतों की उपस्थिति से ही पूर्णता प्राप्त करता है। इस अवसर पर मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री महंत 108 नौनिधि दास, श्री महंत 108 हर्षिता दास जी, श्री महंत 108 रामलखन दास जी, श्री महंत विरम नाथ जी सहित  कुल 11 संत-महंतों द्वारा 108 दीपों की महाआरती सम्पन्न कराई गई, जिससे समस्त वातावरण भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। कार्यक्रम में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह राजावत, एडवोकेट निर्मल पंडित, चैन सिंह राजावत, ओम प्रकाश राव, वार्ड पार्षद लोकेश गौड़, राहुल स...

पांच सौ से अधिक जिज्ञासु लाभान्वित हुए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, 500 से अधिक जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन

चित्र
 पांच सौ से अधिक जिज्ञासु लाभान्वित हुए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, 500 से अधिक जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन उदयपुर तंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चक साधना ज्योतिष केन्द्र के द्वारा निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 500 से अधिक जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में केन्द्र की संस्थापिका डॉ. विद्या वर्मा तथा निर्देशक डॉ. मनोज सोनी के सानिध्य में उदयपुर के प्रख्यात 25 ज्योतिषियों ने सुहालका भवन, सेक्टर 14 में निःशुल्क परामर्श देकर 579 जिज्ञासुओं को ज्योतिष शास्त्र,हस्तरेखा,वास्तु एंव अंक विद्या के द्वारा लाभान्वित किया। इस परामर्श शिविर में प्रातः 10 से सांय 7 बजे तक निर्बाध रूप से अपनी सेवायें देकर उदयपुर एंव आसपास के क्षेत्रों से आये हुए जिज्ञासुओं को मार्गदर्शन दिया। अधिकांश जनता में पारिवारीक,वैवाहिक एंव व्यापारीक समस्याएं थी तथा युवा वर्ग में अपने केरियर के प्रति जानने की उत्सुक्ताः थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी, श्री काली कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के गादीपति डॉ. हेमन्त जोशी,पंडित हरिशचन्द्र शर्मा, बॉलीवुड के बांसुरी वादक एंव परामनोवैज्ञानिक स...

तारा संस्थान के शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पखवाड़े का आयोजन

चित्र
 तारा संस्थान के शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पखवाड़े का आयोजन उदयपुर। तारा संस्थान द्वारा विधवा महिलाओं के बच्चों के लिए निशुल्क संचालित शिखर भार्गव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत बच्चों द्वारा कविता और कहानी वाचन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय हिंदी साहित्य परिषद की अध्यक्ष श्रीमती आशा पांडे ओझा ने की। श्रीमती ओझा ने बच्चों के आत्मविश्वास और हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम की सराहना करते हुए कहा शिंहदी हमारी पहचान है और इस तरह के आयोजन बच्चों को अपनी मातृभाषा से जोड़ने का श्रेष्ठ प्रयास है। तारा संस्थान की संस्थापक एवं अध्यक्ष कल्पना गोयल ने कहा श्वच्चों की प्रतिभा को मंच देना ही उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है। संस्थान के संस्थापक एवं सचिव दीपेश मित्तल ने कहा शिंहदी दिवस का यह आयोजन बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि जगाने का सराहनीय प्रयास हैए और तारा संस्थान सदैव ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और हिंदी भाषा के प्रति लगाव का प्रदर्शन किया। <

विद्युत प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन नरसिंह क्लब भिंडर बना चैंपियन, वागड़ वारियर्स रही उपविजेता

चित्र
 विद्युत प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन नरसिंह क्लब भिंडर बना चैंपियन, वागड़ वारियर्स रही उपविजेता   उदयपुर। रविवार को विद्युत प्रीमियर लीग का समापन समारोह पारितोषिक वितरण के साथ भव्य रूप से आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से बेहतरीन प्रदर्शन कर 4 टीमों ने सेमीफाइनल तक जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में नरसिंह क्लब भिंडर ने सर्किल टाइटंस राजसमंद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वागड़ वारियर्स सनातन ने डीसीसी राजसमंद को मात दी। पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच सागर मीणा रहे। फाइनल मुकाबला नरसिंह क्लब भिंडर और वागड़ वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए नरसिंह क्लब भिंडर ने खिताब अपने नाम किया। निर्णायक मैच के मैन ऑफ द मैच रवि राज रहे। भव्य भारत सेना के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह रावल ने बताया कि भव्य भारत सेना समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहती है। खेल भी इन्हीं गतिविधियों का हिस्सा हैं, क्योंकि नियमित खेलकूद से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है। समापन समारोह में सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष अमृत ...

प्रवासी कुमावत समाज समिति ने किया देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत को अभिनंदन पत्र भेंट

चित्र
 प्रवासी कुमावत समाज समिति ने किया देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत को अभिनंदन पत्र भेंट उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की ओर से शनिवार को उदयपुर प्रवास पर आए राजस्थान सरकार के देवस्थान, गोपालन और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत का यहां सर्किट हाउस में उपरणा ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष हरीश आसीवाल, सचिव मोहनलाल लाडणवां,  कोषाध्यक्ष शिवबक्सराम निमिवाल के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने मंत्री जोराराम कुमावत से उदयपुर में प्रवासी कुमावत समाज समिति की ओर से किए जा रहे सामाजिक सरोकार, समाज उत्थान, भवन निर्माण व्यवस्थाय और शिक्षा क्षेत्र के कार्यों से अवगत कराया। मंत्री कुमावत प्रवासी समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके स्तर पर समाज में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर दिलीप आसीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, सुनील कुमावत, केवि एकलिंगगढ़ के प्राचार्य अरुण कुमार, पंकज कुमावत, राजेश बासनीवाल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

अग्रवाल समाज का पत्रकार ने किया धन्यवाद ज्ञापित, पत्रकार कर रहा निर्भीक सच्चाई ईमानदारी के साथ जनहित सामाजिक खबरें प्रकाशित।*

चित्र
 *जय जय अग्रसेन अग्रवाल समाज का पत्रकार ने किया धन्यवाद ज्ञापित, पत्रकार कर रहा निर्भीक सच्चाई ईमानदारी के साथ जनहित सामाजिक खबरें प्रकाशित।* नीमकाथाना। अमित अग्रवाल। उपखंड क्षेत्र तहसील नीमकाथाना के अनुभवी जिम्मेदार पत्रकार अमित कुमार अग्रवाल पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल अपनी पत्रकारिता क्षेत्र की जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से जनहित समाजहित से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करके पत्रकारिता क्षेत्र में अपना, समाज का, परिवार का, नाम रोशन कर रहे हैं, और क्षेत्र मे ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। उसी क्रम मे बीते सोमवार को मनाई गई अग्रसेन महाराज की अग्रसेन जयंती के पर्व पर नीमकाथाना अग्रवाल समाज के भवन पुराना बाजार लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित में प्रतिभा सम्मान समारोह में पत्रकार अमित कुमार अग्रवाल का भी अग्रवाल समाज के उपखंड तहसील स्तर पर पत्रकारिता क्षेत्र में एक अग्रवाल पत्रकार होने पर गर्व महसूस करते हुए अग्रवाल समाज के पदाधिकारीयो ने अमित अग्रवाल को सम्मानित करने का मन बनाया और सम्मानित मंच पर नीमकाथाना त्रिवेणी धाम सत्संग के संचालक वरिष्ठ सम्मानजनक कैलाश बंसल के द्वारा सम्मानपूर्वक पत्रकार अमित कु...

दशकों से लंबित पेंशन की समस्या का मिनटों में समाधान*

चित्र
 *दशकों से लंबित पेंशन की समस्या का मिनटों में समाधान* *राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कर्मचारियों में खुशी की लहर* राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के इतिहास में आज का दिन कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक सिद्ध हुआ। विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक कर्मचारियों की यह सबसे बड़ी एवं लंबित समस्या थी, जो बार-बार उठाई गई परंतु अब तक समाधान नहीं हो पाया था। आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को सायं 4:30 बजे आयोजित प्रबंध मंडल की 49वीं विशेष बैठक (हाइब्रिड मोड) में इस समस्या का समाधान सर्वसम्मति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने की। बैठक में माननीय विधायक श्री संदीप शर्मा, श्री ललित मीणा (ऑनलाइन), श्री संजीव बिहारी, श्री कुंजीलाल स्वामी, श्री रोहित दीक्षित, श्री राजेश कुमार शर्मा, प्रो. अजय बिंदलिश, प्रो. शरद महेश्वरी, डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ. अरुण आर्य, प्रो. अखिल रंजन गर्ग, प्रो. दरियाब सिंह यादव, प्रो. डी.के. पलवलिया, प्रो. मनीष व्यास, प्रो. हरीश शर्मा, प्रो. संजू तंवर, प्रो. दिनेश बिरला एवं विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री दिवाकर जोशी उपस्थित रहे...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के साहित्य क्लब द्वारा भव्य साहित्य महोत्सव ‘SAC UTSAV 2k25’ का आयोजन

चित्र
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के साहित्य क्लब द्वारा भव्य साहित्य महोत्सव ‘SAC UTSAV 2k25’ का आयोजन कोटा, 27 सितम्बर 2025, कोटा में पहली बार 25 एवं 26 सितम्बर 2025 को दो दिवसीय राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के साहित्य क्लब द्वारा भव्य साहित्य महोत्सव ‘SAC UTSAV 2k25’ का सफल आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन कोटा की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परंपरा में एक नई शुरुआत के रूप में दर्ज हुआ और विश्वविद्यालय परिसर को दो दिनों तक साहित्य, संगीत और कला की रंगीन छटा से आलोकित करता रहा। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस दो दिवसीय इस महोत्सव में विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पुस्तक विमोचन, कवि सम्मेलन, मुशायरा, पैनल डिस्कशन, ओपन माइक, वाद–विवाद, निबंध एवं रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों ने छात्रों और साहित्य प्रेमियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के महत्व पर विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं ने साहित्य और शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर विचार साझा किए। इस अवसर पर...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* संस्कार निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- भांबू

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* संस्कार निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- भांबू  *अनुशासन का पर्याय स्काउटिंग- नरेंद्र*  स्काउट गाइड कार्यालय में नवनिर्मित हट्स का उद्घाटन  झुंझुनू ,27 सितंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर हाल ही में नवनिर्मित 02 हट्स (आवासीय कमरों) का निर्माण भामाशाह उमेश रोहिल्ला, ओमप्रकाश डीग्रवाल द्वारा एक हट तथा अनीता कटेवा निवासी सारी द्वारा एक हट का निर्माण कराया गया। जिसका औपचारिक उद्घाटन समारोह स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता तथा स्काउट गाइड जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा एवं जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप सिंह झाझडिया  के विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत  ने बताया कि स्काउट गाइड कार्यालय में इन तीनों भामाशाहों द्वारा आधुनिक सुविधाओं से युक्त हट्स (कमरों) का निर्माण कराया गया है जो कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स,कब बुलबुल एवं प्रशिक...

करंट से बचने के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11-10-2022 के अनुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं कुमारी जागृति तेली एवं कमला प्रजापत प्रशिक्षु टेक्नीशियन महिला आईटीआई भीलवाड़ा ने थाना हाजा गंगापुर पर उपस्थित होकर सभी मुलाजमानों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव व उपकरणों के रखरखाव एवं ऊर्जा बचत निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो कन्हैया लाल हेड कांस्टेबल 1386 एवं श्रीमती अंजू 1128 महिला कांस्टेबल ने दिया अंत में थाना अधिकारी लीलाधर मालवीय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया