सांसद डॉ मन्नालाल रावत श्री इडाणा माताजी शक्तिपीठ तीर्थक्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष मनोनीत
सांसद डॉ मन्नालाल रावत श्री इडाणा माताजी शक्तिपीठ तीर्थक्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष मनोनीत
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत को श्री इडाणा माताजी शक्तिपीठ तीर्थक्षेत्र विकास समिति अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।
श्री ईडाणा माताजी ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड ने बताया कि श्री इडाणा माताजी मेवाड के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है। यह काफी प्राचीन एवं प्राकृतिक तीर्थक्षेत्र है। यहां पर मेवाड ही नहीं अपितु गुजरात व मध्यप्रदेश से भी हजारों भक्त आते हैं। सामान्य दिनों में सैकडों एवं रविवार को हजारों भक्त माताजी के दर्शन के लिए आते है। विश्व का एकमात्र प्रसिद्ध शक्तिपीठ जहां माताजी अग्नि स्नान करती है। यह स्थान उदयपुर से 65 किलोमीटर व सलूम्बर से 25 किलोमीटर चित्तौड मार्ग पर 3 किलोमीटर अंदर है। इसकी व्यवस्था देवस्थान विभाग से पंजीकृत ट्रस्ट देखता है। यहां लकवा व अन्य बीमारी वाले यात्री ठीक होते हैं। यहां बीमार सैकड़ों यात्री रहते भी है इसलिए इन बीमार यात्रियों को बारहों महीने भोजन के लिए अन्नपूर्णा सेवा समिति व गोशाला संचालन के लिए गौ सेवा समिति का गठन किया गया है।
इसी क्रम में इस तीर्थक्षेत्र के सम्पूर्ण विकास योजना एवं नवरात्रि आदि पर्व आयोजनों के सफल क्रियान्विति के लिए योजना, मार्गदर्शन एवं संचालन आदि के लिए ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा सेवा समिति तीर्थक्षेत्र विकास समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष के रूप में सांसद डॉ मन्नालाल रावत को मनोनीत किया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें