संदेश

अगस्त 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना के फार्मासिस्टों द्वारा सीएमएचओ का स्वागत किया गया

चित्र
 राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना के फार्मासिस्टों द्वारा सीएमएचओ का स्वागत किया गया पाटन(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-नीमकाथाना नव गठित जिला बनने के बाद  सीएमएचओ पद पर प्रथम नियुक्ति डॉक्टर राजेंद्र यादव को बनाए जाने पर राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मासिस्ट योगेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में नीमकाथाना के सभी फार्मासिस्टों द्वारा सीएमएचओ डॉ यादव का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान  फार्मासिस्ट योगेश कुमार सैनी के  द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में  अवगत करवाया  तथा फार्मासिस्टों ने फार्मासिस्ट की भर्ती हेतु भी मांग की। सीएमएचओ यादव द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मासिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं फार्मासिस्ट असिस्टेंटो की समस्याओं को सुन कर शीघ्र ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया  तथा कहा कि आपकी समस्याओं  को मुख्यमंत्री तक  पहुंचा दी जाएगी ।इस दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत  फार्मासिस्ट शशी सैनी, मनीष यादव, दिनेश सैनी, राजेश सैनी, गुलशन...

बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की बैठक सम्पन्न।

चित्र
 बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की बैठक सम्पन्न।   आज बेसिक शिक्षा समिति की विशेष बैठक रैन बो स्कूल बरखेड़ा पीलीभीत में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी के समक्ष देवेन्द्र कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समिती के विस्तार हेतु मुकेश कुमार मौर्य को न्याय पञ्चायत प्रभारी जोगीठेर का प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में देवेन्द्र कुमार पाठक, मुकेश कुमार मौर्य, आदि ने विद्यालय संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श कर उनका समाधान पर एकत्र होकर ज्ञापन देने का सुझाव दिया। ज़िला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने समिति का परिचय, अब तक किए गए कार्यों के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा आपसी मतभेद भुलाकर सभी विद्यालय प्रबंधन को एक जुट होकर एक मंच पर आकर अपनी एकता दिखाने का समय है अन्यथा अभिभावक,शासन, प्रशासन द्वारा नई नई समस्याएं उत्पन्न होती रहेंगी साथ ही कहा की अति शीघ्र एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को दिया जाएगा जिसमें कक्षा एनसी केजी की मान्यता, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पठित विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक ,वेश, मध्यांतर भोजन,पूर्व की भांति छात्रवृति के साथ शिक्षक...

आवासन मण्डल की कॉलोनी में मौत के गड्ढे,पीपल वृक्षों का अम्बार,कसर बाकी नहीं छोड़ी विधुत विभाग ने--कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 आवासन मण्डल की कॉलोनी में मौत के गड्ढे,पीपल वृक्षों का अम्बार,कसर बाकी नहीं छोड़ी विधुत विभाग ने--कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! सेक्टर 3 इंदिरा गाँधी नगर में सभी सड़कें गड्डों से भर पूर हैं! और तो और आवासन मण्डल ने सड़कें खोद डालीं हैं?  कुंदनपुरा वाली स्थिति भी टेढ़ी है!  कई कई बार लोग चोटिल हो गए और महीनों तक अपने धंधे से छूट कर चिकित्सालयों में पड़े!  विद्धयुत् विभाग नित्य फौल्ट ढूंढ कर भी, मौत के गड्ढे ढूंढ पाया!  विधुत खंभे के नीचे की मिट्टी सड़क से खिसक गयी है, यह खंभे कभी भी गिर कर गम्भीर दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं!  कभी भी मीटर रीडर माह की पहली तारीख को रीडिंग लेने नहीं आता है, जिससे विधुत बिल अनियमित और स्केल अनुसार ज्यादा देकर भ्रष्टाचार को अंजाम महीनों से देते आ रहे हैं! कभी भी वरिष्ठ अधिकारी भी जान कर अंजाम देते हैं! राजस्थान आवासन मण्डल का अधिशासिय कार्यालय सेक्टर 4 ने उप जिला कॉलेक्टर, सांगानेर के आदेशों की उपेक्षा कर आज तक पीपल के वृक्ष को नहीं कटवाया गया है जिसे एक वर्ष से ज्यादा समय हो गया है, मीडिया की भी उपेक्षा की जाती रही है!

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेस की ओर से सद्भावना सभा आयोजित

चित्र
 पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेस की ओर से सद्भावना सभा आयोजित गांधी का व्यक्तित्व ऐसा था कि वह गैरों को भी अपना बना लेते थे : जोशी आबूरोड। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर स्थानीय नगर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्षदों सेवादल कांग्रेस नगर कांग्रेस एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में एक सभा आयोजित कर सद्भावना दिवस मनाया गया नगर कांग्रेस के मंत्री पार्षद सुनील खोत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभा की शुरुआत की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने की इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान और जिला कांग्रेस के महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद ने कहा कि गांधी तेजस्वी ज्ञानवान निर्भीक विचारक थे जिन्हें भारत ही नहीं पूरे विश्व में हर वर्ष याद किया जाता है इस अवसर पर पार्षद सुमित जोशी, दिनेश मेघवाल, सुनील खोत, नीलोफर बानो, अजल...