संदेश

अगस्त 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एनडीए में जाने के लिए सीसीए दे रहा बेहतर एजुकेशन–विक्रम सहगल* *सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव*

चित्र
 *एनडीए में जाने के लिए सीसीए दे रहा बेहतर एजुकेशन–विक्रम सहगल* *सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव* जयपुर। झुंझुनूं के खतेहपुरा स्थित सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल रहे जिन्होंने कहा कि सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही भाग्यशाली हैं, जिनको यहां एनडीए जाने के लिए बेहतर मुकाम दिया रहा है। उन्होंने यहां पढ़ने वाले बच्चों से उम्मीद जताते हुए उनके पेरेंट्स से कहा कि वे अपने बच्चों को देश की सेवा के क्षेत्र में भेजने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. खुशहाल यादव रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन के बच्चों को  शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में शकुन ग्रुप के एमडी एवं प्रमुख समाजसेवी गोकुल माहेश्वरी ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सीसीए में पढ़ने वाली स...

सिने अभिनेत्री प्राची सिंह को जन्मदीनपर बहोत सारे बॉल्लिवुड, भोजपुरी के सितारोने शुभेच्छा दीया*

चित्र
 *सिने अभिनेत्री  प्राची सिंह    को जन्मदीनपर बहोत सारे  बॉल्लिवुड, भोजपुरी  के सितारोने शुभेच्छा दीया*  संवाददाता युपी. फतेहपुर     अभिनेञि प्राची सिंह को बचपन से ही सपना था एक अछी कलाकार काम निभाने का ओभि पूरा करके दीखाया दुन्याको अलाहाबाद प्रयागराज एज्युकेशन - बीएससी , फायनल सिविल प्रेपरेशन,  फिल्म इंडस्ट्री - 2 इयर्स  कल अभिनेत्री प्राची सिंह  का जन्मदिन था उसे कही अभिनेता प्रोड्युसर निर्माता निर्माताओ ने जन्मदिन की शुभकामनाये दी। प्राची सिंह  को रुची नाम से भी जाना जाता है प्राची एक बहुत अच्छी कलाकार और दिलदार व्यक्तिमत्व है। प्राचीने बहुत सारे फिल्म मे अच्छे से अपना किरदार निभाया है उनकी फिल्मे सुपरहिट हुई है उनमे से कलियुगी ब्रह्मचारी ससुराल का दिवाना ,  बरात , बोले चुडिया , बोले कंगना मुक्कू मामा , तुमसे मिलने की तमन्ना है , ओर आपनि पढाई भि चालु रखी है इत्यादी । बॉलीवूड, भोजपुरी   अभिनेता गिरिश थापर    मिलिंद जोशी नीलम पांडे अनुप अरोरो आनंद देव मिश्रा  ओझा कांचन की तरफ से प्राची क...

मेघवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव नियुक्त

चित्र
 मेघवाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव नियुक्त  आबूरोड। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सुमित भागसरा और राजस्थान प्रभारी सौरभ राय व प्रदेश संयोजक डॉक्टर संजीव राजपुरोहित के निर्देश पर आबूरोड निवासी दिनेश मेघवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की संस्तुति पर राष्ट्रिय संयोजक नितिन अग्रवाल ने की