एनडीए में जाने के लिए सीसीए दे रहा बेहतर एजुकेशन–विक्रम सहगल* *सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव*

*एनडीए में जाने के लिए सीसीए दे रहा बेहतर एजुकेशन–विक्रम सहगल* *सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव* जयपुर। झुंझुनूं के खतेहपुरा स्थित सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल रहे जिन्होंने कहा कि सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही भाग्यशाली हैं, जिनको यहां एनडीए जाने के लिए बेहतर मुकाम दिया रहा है। उन्होंने यहां पढ़ने वाले बच्चों से उम्मीद जताते हुए उनके पेरेंट्स से कहा कि वे अपने बच्चों को देश की सेवा के क्षेत्र में भेजने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. खुशहाल यादव रहे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीसीए ग्रुप ऑफ एजुकेशन के बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में शकुन ग्रुप के एमडी एवं प्रमुख समाजसेवी गोकुल माहेश्वरी ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सीसीए में पढ़ने वाली स...