संदेश

मार्च 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्काउट गाइड इको क्लब सदस्य ने स्मृति वन का भ्रमण कर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकृति का अवलोकन किया

चित्र
 स्काउट गाइड इको क्लब  सदस्य ने स्मृति वन का भ्रमण कर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रकृति का अवलोकन किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आज जिला मुख्यालय से प्रकृति चेतना एवं ऊर्जा संरक्षण रैली का आयोजन किया गया जो की सांवली रोड होते हुए स्मृति वन पहुंची । स्मृति वन में स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों द्वारा वहां की वनस्पति और पेड़ पौधों का अध्ययन किया व जानकारी प्राप्त की उसके बाद वहां पर लगी हुई पर्यावरणीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया विभिन्न प्रजाति जैव विविधता पौधों के बारे में जानकारी जीव जंतुओं के बारे में जानकारी पौधों के अंग्रेजी ,संस्कृत , वानस्पतिक नाम में नाम राशियों के अनुसार पौधों के नाम जाने और पौधों का जैव विविधता का विशेष महत्व के बारे मे बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर एवं देवीलाल जाट ने प्रदर्शनी में लगी हुई पर्यावरण संरक्षित करने के बारे में समझाया । उसके बाद जन चेतना रैली निकालते हुए स्काउट गाइड मुख्यालय पर स्का...

29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे रजिस्ट्रार कार्यालय

चित्र
 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे रजिस्ट्रार कार्यालय उदयपुर, 28 मार्च। जिले में 29 से 31 मार्च तक राजकीय अवकाशों में भी विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय खुले रहेंगे। उप महानिरीक्षक डॉ. तरू सुराणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने से आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के लिए आगामी तीनों दिवसों में अवकाश होने पर भी उदयपुर वृत्त स्थित उप महानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) एवं समस्त पूर्ण कालीन एवं पदेन उप पंजीयक के कार्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान आमजन सामान्य कार्य दिवसों की भांति रजिस्ट्री एवं अन्य कार्य करवा सकेंगे।

मोबाइल पुलिस दल व चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों-कार्मिको का प्रशिक्षण 30 को

चित्र
 मोबाइल पुलिस दल व चुनाव ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों-कार्मिको का प्रशिक्षण 30 को उदयपुर, 28 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मोबाइल पुलिस दल एवं चुनाव ड्युटी में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण 30 मार्च को सुबह 10 बजे से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा। यह प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रदान करेंगे। समस्त प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा किया जाएगा।

चिकित्सकों-विशेषज्ञों की सीएमई 31 को

चित्र
 चिकित्सकों-विशेषज्ञों की सीएमई 31 को उदयपुर, 28 मार्च। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग एवं एपीकॉन 86 ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक सीएमई का आयोजन 31 मार्च को आरएनटी के सभागार में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक होगा। आयोजन सचिव डॉ राजेश मीणा ने बताया कि इस संगोष्ठी में कोटा के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ विकास खंडेलिया, उदयपुर के डॉ मयंक आमेटा, डॉ अतुलाभ वाजपेयी, डॉ एस. के. कौशिक, डॉ मुकेश बरजातिया व डॉ अमित खंडेलवाल अपने उदगार व्यक्त करेगें। मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत माहुर व सीनियर प्रोफेसर डॉ आर. एल. मीना ने बताया कि उदयपुर संभाग के लगभग 200 वरिष्ठ चिकित्सकों के सम्मिलित होने की संभावना है। एपीकॉन 86 ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ बी एस बंब ने बताया कि ऐसी सीएमई का आयोजन एक वर्ष में दो बार किया जाता है।

30 व 31 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठीका आयोजन

चित्र
 30 व 31 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठीका आयोजन  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक एवं मानविकी संकाय के अर्थशास्त्र विभाग एवं सतत शोध कल्याण संस्थान, उदयपुर के साझे में ‘सतत विकास में नयी दृष्टि: अवसर एवं चुनौतियां’ विषयक दो दिवसीय 30 व 31 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी संगोष्ठी समन्वयक डाॅ. नरेश कुमार पटेल ने दी। संगोष्ठी सह समन्वयक व जोधपुर विश्वविद्यालय के सहआचार्य डाॅ लक्ष्मण सालवी ने बताया कि यह गोष्ठी हाइब्रिड माध्यम से होगी। आयोजन सचिव एवं सतत शोध कल्याण संस्थान की सचिव डाॅ एकता कटोड़ ने बताया कि इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय शोधकर्ताओं द्वारा पत्रवाचन किए जाएंगे।  भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन एवं संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेन्ट एवं संगोष्ठी संरक्षक डाॅ. महेन्द्र सिंह राठौड़, कुलसचिव एवं संगोष्ठी सह सरंक्षक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी में सतत विकास की नई दृष्टि के विविध आयामो...

पेन्सिनर्स की समस्यों के समाधान एवं महंगाई भत्ते के लिए धरना-प्रदर्शन

चित्र
 पेन्सिनर्स की समस्यों के समाधान एवं महंगाई भत्ते के लिए धरना-प्रदर्शन  उदयपुर संवाददाता। एमपीयूएटी के प्रांगण में प्रातः 11 बजे पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से धरने का आयोजन किया गया ।पेन्सिनर्स की पूर्व में चली आ रही समस्याओं के निराकरण एवं हाल ही में सरकार द्वारा घोषित दो डी ए के आदेश जारी करवाने के लिए इस धरना प्रदर्शन में करीब 200 पेन्सिनर्स ने भाग लिया।इस सभा को डाॅ सुरेन्द्र भटनागर, पूर्व कुलपती डाॅ उमाशंकर शर्मा, डाॅ सुभाष भार्गव, डाॅ जी एस आमेटा,डाॅ इन्द्रजीत माथुर,डाॅ पी सी कंठालिया, डाॅ जगदीश चौधरी, आर के राजपूत एवं  रामेश्वर शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया।सभी ने कुलपति डाॅ अजीत कुमार कर्नाटक से आग्रह किया की शीघ्र ही वित्त नियंत्रक महोदय के साथ सकारात्मक वार्ता कर सभी समस्याओं का निराकरण करें एवं राज्य सरकार द्वारा जारी डी ए के आदेशों को विश्वविद्यालय स्तर पर भी शीघ्र जारी करवायें। इसके बाद कुलपति के बुलाने पर पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अध्यक्ष डाॅ सुरेन्द्र भटनागर, डाॅ उमाशंकर शर्मा,डाॅ इन्द्रजीत माथुर, डाॅ जगदीश चौधरी एवं...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *35 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 65 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *35 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 65 डिब्बे* उदयपुर/ जयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 35 जोड़ी रेलसेवाओं में 68 डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 01.04.24 से 30.04.24 तक तथा दिल्ली सराय से 03.03.24 से 02.04.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 01.04.24 से 30.04.24 तक तथा उदयपुर सिटी से 02.04.24 से 01.05.24 तक तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 03.04.24 से 24.04.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 06.04.24 से 27.04.24...

राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस झाला ने की सर्किट हाउस में जनसुनवाई, विभिन्न विभागों से जुड़े 28 प्रकरण हुए प्रस्तुत

चित्र
 राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस झाला ने की सर्किट हाउस में जनसुनवाई, विभिन्न विभागों से जुड़े 28 प्रकरण हुए प्रस्तुत उदयपुर, 28 मार्च। राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई की। इस अवसर पर जस्टिस झाला ने कहा कि आयोग की मुख्य मंशा मानव अधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन करना है। आयोग मानव अधिकारों के उल्लंघनों की जांच करता है और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। इसका मुख्य उद्देश्य न्याय की प्राप्ति और समानता को सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान जस्टिस झाला ने पेंशन प्रकरण, अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जे, जमीन पट्टा आवंटन, दहेज प्रताड़ना संबंधित प्रकरण, मारपीट के प्रकरण तथा कॉलेज शिक्षा से जुड़ी परिवेदनाओं पर सुनवाई करते हुए 4 प्रकरणों में यूडीए, पीएचईडी तथा जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को वस्तुस्थिति की रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये। वहीं 3 प्रकरण न्यायालय विचाराधीन होने के चलते जनसुनवाई में निस्तारित नहीं हो सके, अन्य मामलों में जस्टिस झाला ने सर्किट हा...

कलश यात्रा को लेकर वात्सल्य महिला समिति की बैठक, अधिकतम मतदान करने की शपथ

चित्र
 कलश यात्रा को लेकर वात्सल्य महिला समिति की बैठक, अधिकतम मतदान करने की शपथ  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। आगामी 9 अप्रैल को मनायें जाने वाले हिंदू नव वर्ष की तैयारी पर चर्चा हेतु वात्सल्य सेवा समिति की महिला समिति की एक बैठक विभाग संघ प्रचारक आनंद जी एवं रविकांत त्रिपाठी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। बैठक में नव वर्ष के दिन निकलने वाली ऐतिहासिक कलश यात्रा को अधिकतम सफल बनाने पर चर्चा की गई। संघ के विभाग प्रचारक आनंद जी ने नववर्ष के दिन निकलने वाली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हिंदू समाज को जागृत करना पड़ेगा पिछले दो वर्ष से नव वर्ष पर ऐतिहासिक शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाल रही है इस वर्ष भी ऐतिहासिक शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकलेगी। सभी मातृशक्ति अपने-अपने क्षेत्र में निकलकर अधिकतम कलश यात्रा के कूपन काटकर उन्हें कलश यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें। मातृशक्ति ही अपनी संतानों को शिवाजी, प्रताप ,देशभक्त बनने के संस्कार प्रदान करती है। कलश यात्रा संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने कहा वात्सल्य सेवा समिति की बहनों से यही निवेदन है की न...

लोकसभा आम चुनाव- 2024 पहले दिन एक प्रत्याशी ने दाखिल किए 4 नामांकन अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव- 2024 पहले दिन एक प्रत्याशी ने दाखिल किए 4 नामांकन अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू उदयपुर, 28 मार्च। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव- 2024 के द्वितीय चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हुई। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पहले दिन एक प्रत्याशी ने चार नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अधिसूचना जारी होने के साथ ही उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर 14 उदयपुर निवासी मन्नालाल रावत पुत्र गौतमलाल ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चार नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं। पोसवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। इसमें उम्मीदवार राजकीय अवकाश को छोड़ कर शेष दिवस में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे के मध्य रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (जिला कलक्टर कार्यालय) में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापसी की समय-...

जरूरतमंदों को बाँटे गये ईद के उपहार कपड़े ,सेवई व खजूर*

चित्र
 *जरूरतमंदों को बाँटे गये ईद के उपहार कपड़े ,सेवई व खजूर* *मया- बाज़ार (अयोध्या):-* मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम द्वारा आज 5 जरूरतमंदों को ईद के उपहार के तौर पर कपड़े, सेवई,रोज़ा इफ्तार के लिये एक- एक किलो खजूर व 101 रुपये वितरित किया गया।मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी और मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी ने रमज़ान महीने में 15 लोगों को यह ईद का उपहार देने के लिये चिन्हित किया हैं।और बाकी 10 लोगों को यह ईद का उपहार 30 मार्च को वितरित किया जायेगा।

नारी शक्ति को भी नव सम्वत्सर से जोड़कर संस्कृति के आयामों को नया रंग देने की अनूठी पहल : डाॅ. कुमावत

चित्र
 नारी शक्ति को भी नव सम्वत्सर से जोड़कर संस्कृति के आयामों को नया रंग देने की अनूठी पहल : डाॅ. कुमावत नारी शक्ति को भी नव सम्वत्सर से जोड़कर संस्कृति के आयामों को नया रंग देने की अनूठी पहल : डाॅ. कुमावत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति पिछले 40 वर्षो से नववर्ष समारोह को समाज में पुर्नस्थापित करने के लिये सतत प्रयत्नशील है। अब समिति के प्रयासों से नववर्ष पूरे विष्व में प्रभावी ढंग से मनाये जाने लगा है। इसी क्रम में अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति द्वारा राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में नारी शक्ति को नव संवत्सर से जोड़कर संस्कृति के आयामों को नया रंग देने की अनूठी पहल के तहत एक विशेष नारी शक्ति की बैठक चित्तमथ सभागार, आलोक हिरण मगरी में आयोजित की गई। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि नारी शक्ति सब जगह व्यापक रूप से समाज के हरेक काम में अग्रणी हो रही है, ऐसे में नववर्ष में दो ऐसे बडे कार्यक्रमों को नारी शक्ति को समर्पित किया गया है जिसमें पहला कार्यक्रम अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के ब...

अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त

चित्र
 अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त उदयपुर । टीड़ी थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर मय ट्राली जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल द्वारा जिले में अवैध बजरी खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व गजेन्द्र सिंह राव वृताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में फैलीराम मीणा थानाधिकारी टीडी मय टीम द्वारा पाटीया बस स्टैंड से अवैध बजरी परिवहन करते बजरी से भरे हुये ट्रैक्टर मय ट्रॉली नंबर RJ27RA3774 को जब्त किया जाकर खनन विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।