चिकित्सकों-विशेषज्ञों की सीएमई 31 को

 चिकित्सकों-विशेषज्ञों की सीएमई 31 को


उदयपुर, 28 मार्च। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग एवं एपीकॉन 86 ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक सीएमई का आयोजन 31 मार्च को आरएनटी के सभागार में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक होगा। आयोजन सचिव डॉ राजेश मीणा ने बताया कि इस संगोष्ठी में कोटा के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ विकास खंडेलिया, उदयपुर के डॉ मयंक आमेटा, डॉ अतुलाभ वाजपेयी, डॉ एस. के. कौशिक, डॉ मुकेश बरजातिया व डॉ अमित खंडेलवाल अपने उदगार व्यक्त करेगें। मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत माहुर व सीनियर प्रोफेसर डॉ आर. एल. मीना ने बताया कि उदयपुर संभाग के लगभग 200 वरिष्ठ चिकित्सकों के सम्मिलित होने की संभावना है। एपीकॉन 86 ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ बी एस बंब ने बताया कि ऐसी सीएमई का आयोजन एक वर्ष में दो बार किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार