रोटरी क्लब उदय द्वारा वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित शहर के 27 पत्रकार सूत्रधार सम्मान से सम्मानित
रोटरी क्लब उदय द्वारा वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित शहर के 27 पत्रकार सूत्रधार सम्मान से सम्मानित पलाश के पेड़़ लगाकर शहर की सुन्दरता एवं पर्यटन में बढ़ोतरी का करें प्रयासः राहुल भटनागर उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदय द्वारा आज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में वर्ष 2025-26 का वोकेशनल अवार्ड समारोह के तहत सूत्रधार के रूप में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज में बदलाव लानें, समााजिक एवं जनहित की समस्याओं को अपने संस्थान के माध्यम से उठा कर उनका समाधान निकालने में मुख्य भूमिका निभानंे वाले शहर के मीडिया संस्थान, प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े 27 पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर,विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ,क्लब सलाहकार डाॅ.सीमासिंह एवं नर्मदा फूड्स के निदेशक अनिकेत शर्मा थे। इस अवसर पर राहुल भटनागर ने कहा कि जिस प्रकार जापान में एक प्रकार के पौधें ने वहंा की सुनछरता एंव पर्यटन को काफी हद तक बढ़ाया, ठीक उसी प्रकार हमारें यहंा पलाश के पेड़ लगाकर हम उदयपुर की सुन...