संदेश

अक्टूबर 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रोटरी क्लब उदय द्वारा वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित शहर के 27 पत्रकार सूत्रधार सम्मान से सम्मानित

चित्र
 रोटरी क्लब उदय द्वारा वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित शहर के 27 पत्रकार सूत्रधार सम्मान से सम्मानित पलाश के पेड़़ लगाकर शहर की सुन्दरता एवं पर्यटन में बढ़ोतरी का करें प्रयासः राहुल भटनागर उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदय द्वारा आज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में वर्ष 2025-26 का वोकेशनल अवार्ड समारोह के तहत सूत्रधार के रूप में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज में बदलाव लानें, समााजिक एवं जनहित की समस्याओं को अपने संस्थान के माध्यम से उठा कर उनका समाधान निकालने में मुख्य भूमिका निभानंे वाले शहर के मीडिया संस्थान, प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े 27 पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर,विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ,क्लब सलाहकार डाॅ.सीमासिंह एवं नर्मदा फूड्स के निदेशक अनिकेत शर्मा थे। इस अवसर पर राहुल भटनागर ने कहा कि जिस प्रकार जापान में एक प्रकार के पौधें ने वहंा  की सुनछरता एंव पर्यटन को काफी हद तक बढ़ाया, ठीक उसी प्रकार हमारें यहंा पलाश के पेड़ लगाकर हम उदयपुर की सुन...

वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन के विजन को मिला बल उदयपुर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन संपन्न

चित्र
 वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टिनेशन के विजन को मिला बल उदयपुर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन के समापन के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दो दिन के सम्मेलन में बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन स्टेट, वन ग्लोबल डेस्टीनेशन के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने राज्य की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और राज्य सरकार को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्रीनगर और नई दिल्ली में पर्यटन सचिवों की कॉन्फ्रेंस के बाद उदयपुर सम्मेलन में प्राप्त सुझावों और रोडमैप को आगामी केंद्रीय बजट में शामिल करवाने का प्रयास करेंगे। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विस्तृत प्रजेंटेशन को देखने के बाद पुनः आग्रह करता हूं कि वे अपने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल वैश्विक मानदंडों के अनुरूप विकसित करने का संकल्प लें। इस काम में अनुभवी कंसल्टेंट और निज...

जयपुर जिला अध्यक्ष के लिए श्रीमति मंजू शर्मा जी का नाम सभी विधानसभाओं में तेज़ी से उभरा*

चित्र
 *जयपुर जिला अध्यक्ष के लिए श्रीमति मंजू शर्मा जी का नाम सभी विधानसभाओं में तेज़ी से उभरा* जयपुर में 'संगठन सृजन अभियान' की सफलता: श्रीमती मंजू शर्मा बनीं कांग्रेस की नई उम्मीद जयपुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी 'संगठन सृजन अभियान' के हाल ही में संपन्न हुए चरण ने जयपुर शहर की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। अभियान के गहन विश्लेषण और कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर, सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्रीमती *मंजू शर्मा *का नाम एक सशक्त और सर्वसम्मति उम्मीदवार के रूप में उभरकर सामने आया है।             इसके अलावा राजपूत समाज से हरेंद्र पाल सिंह जादौन जो वर्तमान में ब्लॉक अध्यक्ष है का नाम भी उनके द्वारा जयपुर शहर में संगठन के लिए किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए एवं सबको साथ लेने की नीति को ध्यान में रखते हुए सर्व समिति से उभर कर आया है हरेंद्र पाल सिंह ने आज तक ब्लॉक को भी राजनीतिक सूझबूझ से चलाया है                               पार्टी ...

पहलवान सोनिया ने जीता कास्य पदक

चित्र
 पहलवान सोनिया ने जीता कास्य पदक  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान कुश्ती संघ एवं 132 वा राष्ट्रीय दशहरा मेला कोटा के तत्वावधान में  13  से 15 अक्टूबर 2025 राजस्थान केसरी, राजस्थान महिला दंगल आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्मण उस्ताद अर्जुन उस्ताद अखाड़े की पहलवान सोनिया ओढ़ ने 60 किलो वजन भार वर्ग  राजस्थान कुमारी मे कास्य पदक जीता साथ ही 11000/- का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई अखाड़े के संचालक डॉ. हरीश राजोरा ने बताया कि  महेंद्र राजोरा, रवि चौहान, अजय मोदी के द्वारा पहलवान सोनिया को दोनों टाइम ट्रेनिंग दी गई जिसे इतना अच्छा रिजल्ट उदयपुर के लिए मिला इस अवसर पर सुधीर बक्षी, कुश्ती संघ अध्यक्ष पारस सिंघवी, मांगीलाल कटारिया, दीपक राजोरा, प्रहलाद चौहान, देवेंद्र साहू,नरेश पाल सिंह, राजेंद्र सिंह भाटी,सिद्धार्थ शर्मा,भारत राजोरा डॉ. धर्मेंद्र राजोरा, डॉ.हिमांशु राजोरा,गौरी शंकर वसीटा,यसवंत चौधरी, संजीव मलिक, प्रकाश राजोरा महेंद्र राजोरा, अजय मोदी, रवि चौहान, यशवंत राजोरा, भेरू सिंह रावत, कौशल नागदा,विवेक नागदा, मनमोहन जैन, मोहनिस राजोरा,चा...

धैर्य ही रावण-वध का मार्ग : डॉ. प्रदीप कुमावत चार दिवसीय “ श्रीराम के पथ की यात्रा” का भव्य समापन श्रद्धा, संगीत और आंसुओं से भिगोई कथा में उदयपुर हुआ भावविभोर

चित्र
 धैर्य ही रावण-वध का मार्ग : डॉ. प्रदीप कुमावत चार दिवसीय “ श्रीराम के पथ की यात्रा” का भव्य समापन   श्रद्धा, संगीत और आंसुओं से भिगोई कथा में उदयपुर हुआ भावविभोर उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जो व्यक्ति धैर्य धारण करता है, वही जीवन के रावणरूपी राक्षस का वध कर सकता है।”  इस संदेश के साथ आलोक संस्थान में चार दिवसीय ‘राम के पथ की यात्रा’ का भव्य समापन हुआ। कथा व्यास डॉ. प्रदीप कुमावत ने जब राम के जीवन के धैर्य, संयम और नीति की व्याख्या की, तो पूरा सभागार भाव-विभोर होकर आंसुओं से भीग गया। डॉ. कुमावत ने कहा कि जैसे प्रभु श्रीराम ने वनवास के चौदह वर्षों में धीरज रखते हुए अपनी योजना के अनुरूप भालुओं व वानरों की सेना संगठित की, लंका पर चढ़ाई की और अंततः अपने धैर्य एवं नीति से रावण का वध किया  वैसे ही हर व्यक्ति को जीवन के संघर्षों में संयम और विश्वास बनाए रखना चाहिए। उन्होंने श्रोताओं को नासिक से लेकर श्रीलंका तक की उस ‘राम पथ यात्रा’ पर भावनात्मक रूप से ले जाकर उन सभी स्थलों का वर्णन किया जहाँ प्रभु श्रीराम के पग पड़े थे। कथा के दौरान डॉ. कुमावत ने इ...

अवैध शस्त्र निर्माण का भंडाफोड़, तीन टॉपीदार बंदूकें, हथियार निर्माण सामग्री बरामद* *एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार*

चित्र
 *उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *अवैध शस्त्र निर्माण का भंडाफोड़, तीन टॉपीदार बंदूकें, हथियार निर्माण सामग्री बरामद* *एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार* *उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।* जिले में अवैध हथियारों की रोकथाम एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पानरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन टॉपीदार बंदूकें सहित हथियार निर्माण में प्रयुक्त विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं। कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। *खाचंण जंगल में की नाकाबंदी, एक युवक गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक श्री योगेश के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृताधिकारी कोटड़ा राजेन्द्र कुमार के निर्देशन में पानरवा थाना प्रभारी भागीरथ कुमार बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने मंगलवार को खाचंण जंगल क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने खाचंण निवासी होमा पुत्र फौजा डावी को बिना लाइसेंस की टॉपीदार बंदूक के साथ अवैध ...

प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

चित्र
 प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण   सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में चतुर्थ दिन डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में  आपदा प्रबंधन का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि  सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नानी के छात्र अध्यापक एवं छात्रा  अध्यापिकाओं को प्रधानाचार्य राजकमल जाखड़ के द्वारा आपदा प्रबंधन का सफल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीके प्रायोगिक तरीके से बताए गए। बंद कमरे में लगी आग पर काबू पाना एवं बंद कमरे में कोई बच्चा रह जाए तो उसको निकालने की विधि रसोई घर में सब्जी बनाते समय  पतीले या कुकर में लगी आग पर काबू पाने के तरीकों के साथ आग लगने पर कभी भी पानी नहीं डालने तथा बिजली का स्विच  ऑन नहीं करने की हिदायत दी। पानी से बचाव के भी विभिन्न हुनर बताए गए। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को स्नान  करते समय उच्च टीएफएम वाला साबुन काम में लेने, रसोई घर में रिफाइंड तेल का उपयोग बिल्कुल नह...

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने किएअनेक कार्यक्रम सुमन के मानव श्रृंखला बनाकर हाथ धुलाई का संदेश

चित्र
 विश्व हाथ धुलाई दिवस पर  स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों ने किएअनेक कार्यक्रम सुमन के मानव श्रृंखला बनाकर हाथ धुलाई का संदेश राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर व विभिन्न स्थानीय संघ के अनेक स्थानों पर विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन कर अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हुए हाथ जुलाई की महत्ता पर कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी क्रम में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय व बड़ा तालाब सीकर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसमें भाषण, नाटक ,गीत, कविता और मानव श्रृंखला बनाकर सुमन के जो कि हाथ जुलाई की विधि है इसका व्यावहारिक प्रदर्शन किया इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर व इको क्लब सदस्यों को हाथ  धुलाई की शपथ दिलाई  । इस मौके पर  सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, अभय सिंह शेखावत लीडर ट्रेनर ,मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, अजीतगढ़ के सचिव राम...

यूजर चार्ज के चलते मंडिया हुई वीरान...*

चित्र
 *यूजर चार्ज के चलते मंडिया हुई वीरान...*  *केंद्र सरकार एक तरफ फूड प्रोडक्ट पर जीएसटी कम कर आमजन को राहत देने का काम कर रही है वही भजनलाल सरकार यूजर चार्ज लगाकर ग्राहकों पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालने का काम कर रही है।*   जानकारी देते हुए कुकर खेडा अनाज मंडी के अध्यक्ष रामचंद्र नाटाणी ने बताया किमंडोर मंडी समेत प्रदेश की कई मंडियों में व्यापारियों का पलायन हुआ शुरू* हो गया है *राज्य सरकार ने हाल ही में मंडी यार्ड व उप मंडी यार्ड के अंदर गैर अधिसूचित कृषि उपज व फूड प्रोडक्ट्स के क्रय-विक्रय पर ₹100 के कारोबार पर 0.50 फीसदी लगाया यूजर चार्ज*  सूरजपोल जयपुर मंडी के अध्यक्ष मनीष ठाकुरिया ने बताया किप्रदेश की प्रमुख मंडियों में शुमार मुहाना मंडी, कुकरखेडा मंडी, सूरजपोल मंडी व मंडोर मंडी के कहीं व्यापारियों ने मंडी के बाहर कारोबार शिफ्ट करना किया शुरू* कर दिया है क्योंकि व्यापारियों को मंडी से सस्ता समान मंडी के बाहर मार्केट में मिल जाता है रेट में फर्क होने की वजह से मंडिया विरान सी हो रही है

धरती पर डॉक्टर ही ऐसा इंसान, जिसके पास लोग जिंदगी मांगने जाते है - राष्ट्रसंत पुलक सागर

चित्र
 धरती पर डॉक्टर ही ऐसा इंसान, जिसके पास लोग जिंदगी मांगने जाते है - राष्ट्रसंत पुलक सागर - इस देश में मेडिकल सुविधा और शिक्षा सस्ती होनी चाहिए - राष्ट्रसंत पुलक सागर - स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा, चिकित्सकों के लिए विशेष प्रवचन का हुआ आयोजन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का चातुर्मास सर्वऋतु विलास मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि इसी श्रृंखला में बुधवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर महाराज का चिकित्सकों के लिए विशेष प्रवचन स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा का आयोजन आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य ऑडिटोरियम में हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर नमित मेहता ने की, मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य विपिन माथुर थे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, उसके पश्चात आरएनटी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य की प्रस्तुति दी । डॉ. विपिन माथुर ने अपने शब्दों से समस्त चिकित्सकों एवं विद्यार...

आईएसटीडी उदयपुर चैप्टर की पिकनिक का आयोजन

चित्र
 आईएसटीडी उदयपुर  चैप्टर की पिकनिक का आयोजन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिग एण्ड डवलपमेंट, उद‌यपुर चेस्टर की पिकनिक प्रकृति की सुरम्य गोद में, एशेन्शिया रिसोर्ट, उमरडा में सम्पन्न हुई। चैप्टर चेयरमैन विद्या विनोद  नंदावत ने बताया कि इस पिकनिक में 45 सदस्यों व उनके परिवारजनों की सहभागिता रहीं। इनमें सभी सदस्यों ने विभिन्न खेलकूद गेम्स, क्रिकेट, तम्बोला, तैराकी आदि का भरपूर आनन्द लिया। दोपहर भोजन के पश्चात चेप्टर की मीटिंग भी सम्पन्न हुई जिसमें दीपावली के अवसर पर स्नेह मिलन आयोजन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा का समापन चेप्टर सचिव डा. कमल सिंह राठौड़ के धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ। सभी सदस्य व परिवारजन हाई-टी लेकर विसर्जित हुए। पिकनिक में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आनंद उठाया। साथ ही इस पिकनिक को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने लिया 9 महीने 9 दिन तक प्रतिदिन 108 बार णमोत्थुणं जाप का संकल्प

चित्र
 सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने लिया 9 महीने 9 दिन तक प्रतिदिन 108 बार णमोत्थुणं जाप का संकल्प - हिम्मत के सामने सभी समस्याएं फेल है : जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज - महावीर भवन में तीन दिवसीय णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का समापन   -  उदयपुर। शहर के सुभाष नगर स्थित महावीर भवन में युगद्रष्टा प्रकांड विद्वान आचार्य प्रवर ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में आयोजित तीन दिवसीय णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का समापन हुआ। सुभाष नगर जैन सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश नंदावत ने बताया कि महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचन्द्र महाराज ने णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान के अंतिम दिन कहा कि जीवन की कोई भी परेशानी आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है । हिम्मत को बढ़ाने के लिए णमोत्थुणं का जाप महत्वपूर्ण है। प्रभु की भक्ति, आत्मिक शक्ति को जागृत कराने वाली बनती है।  जो शब्द बार-बार बोले जाते हैं, वो अपने आप शक्ति प्रादुर्भूत करने वाले बनते हैं। जब आत्मा, परमात्मा के साथ जुड़ती है,लोहा, पारसमणि के साथ जुडकऱ जैसे सोना बनता है, वैसे ही आत्मा सोने से बढकऱ आत्मा से परमात...

भारतीय ज्ञान प्रणाली पर क्विज प्रतियोगिता

चित्र
 भारतीय ज्ञान प्रणाली पर  क्विज प्रतियोगिता   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्थानीय राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा  नोडल केंद्र के तत्वावधान में भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन समिति प्रभारी प्रोफेसर नवीन कुमार झा के बीज वक्तव्य से प्रारंभ हुआ ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दीपक माहेश्वरी ने छात्राओं का आह्वान करते हुए समृद्ध प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रगतिगामी मान्यताओं को दर्शाते हुए इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने गीता के महत्त्व को दर्शाते हुए व्यावहारिक जीवन में इसके महत्त्व को बतलाया।  उक्त क्विज प्रतियोगिता में महाविध्यालय के विभिन्न संकाय की छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए प्रतियोगिता को रोचक बनाने में अपना योगदान दिया । प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से चार चरणों में पृथक-पृथक प्रकार के प्रश्न पूछे गए ।  उक्त प्रतियोगिता में समिति के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अशोक सोनी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया । समिति की प्रोफेसर बिंदु कटार...

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बी एस आर एकेडमी के 8 खिलाड़ियों का चयन

चित्र
 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बी एस आर  एकेडमी के 8 खिलाड़ियों का चयन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हॉल ही में आयोजित उदयपुर जिले में हुई स्केटिंग प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल बी एस आर एकेडमी ने प्राप्त किए। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। एकेडमी कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि छात्र वर्ग में जय सिंह ने स्वर्ण , भाविन ने स्वर्ण , मोहम्मद अबान ने रजत, रौनक राज ने रजत , इज़हार खान ने कांस्य, रुद्र पटेल ने कांस्य , दिलीप कुमार ने कांस्य , मयन ने कांस्य , ऋषिल ने कांस्य , निर्वान ने कांस्य , अद्विक मोलपरिक ने कांस्य एवम् छात्रा वर्ग में सिया ने कांस्य , राघवी ने कांस्य , एरिका ने कांस्य पदक जीते। साथ ही एकेडमी के संस्थापक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक खिलाड़ी हिस्सा लेकर उदयपुर जिले का नाम रोशन करेंगे।               इस उपलब्धि पर स्केटिंग कोच डीजी सर, कराटे कोच महेश सर, एथलीट कोच कलीम सर, ताइक्वांडो कोच मुकेश कुमार ने बच्चों को...

जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में लगी आग पर लिया संज्ञान

चित्र
 *जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में लगी आग पर लिया संज्ञान **** जयपुर के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू ट्रॉमा सेंटर में लगी आग पर लिया संज्ञान । जिसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत  हो गई। आयोग ने राज्य के नौकरशाही मुखिया( मुख्य सचिव )और पुलिस डीजीपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है । रिपोर्ट में आग पीड़ितों के परिजनों को दिए गए मुआवजे की स्थिति (यदि कोई हो )भी शामिल होने की उम्मीद है।  6 अक्टूबर 2025 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में हुई इस दुखद घटना ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं ।राज्य सरकार ने इस सिलसिले में एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन का निर्देश दिया है। 6 अक्टूबर को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब आग लगी तब अस्पताल के आईसीयू और सेमी आईसीयू वार्ड में 18 मरीज भर्ती थे । आग व जहरीले हुए के कारण मरीज के बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई विडंबना यह है , कि...

बीकानेर की वंदे मातरम टीम द्वारा गोवंश के प्रति अनूठा प्रेम जो की अन्य से भिन्न हैं* **

चित्र
 *बीकानेर की वंदे मातरम टीम द्वारा गोवंश के प्रति अनूठा प्रेम जो की अन्य से भिन्न हैं* ** * बीकानेर की वंदे मातरम टीम और बीकानेर के समस्त सनातन प्रेमियों में अनेकों  राजनीतिक और सामाजिक संगठन जो की सभी आपस में मिलकर वह अंश की रक्षा हेतु गोवंश और गोवंश के लिए राजाओं महाराजाओं के छोड़ी हुई ,ओरण भूमि जिसमें की राजा महाराजा इसलिए छोड़ते थे कि इसमें गोवंश ही जाकर के प्रतिदिन अपना पेट भर के आए।  और लेकिन वर्तमान में कुछ तथाकथित भूमाफियाओं द्वारा और सोलर एजेंसी के नाम पर कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने वर्षों से राजाओं महाराजाओं की छोड़ी हुई गोचर भूमि को हथिया लिया है , जिसके कारण बीकानेर के सनातन प्रेमी, वंदे मातरम टीम और जनप्रतिनिधि देवी सिंह भाटी पूर्व सिंचाई मंत्री, राजस्थान सरकार एवं प्रबुद्ध नागरिक हमेशा तन मन धन से गोवंश और गोचर भूमि को बचाने में निरंतर प्रयासरत है। लेकिन बीकानेर का प्रशासन भले ही वहां संभागीय आयुक्त कार्यालय है।। जिसके अधीन संपूर्ण बीकानेर के कार्यालय हैं । वह भी आंखें मुंदे बैठा है यह भी घोर विडम्बना  है।। जिसका परिणाम यह हो रहा है , कि गोवंश के लिए...

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया

चित्र
 *एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया **** एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के एक सक्रिय सदस्य अमित शर्मा को गिरफ्तार किया।  उल्लेखनीय है कि अमित शर्मा काफी लंबे समय से अमेरिका में छिपा हुआ था । क्राइम ब्रांच की टीम उसे जल्दी अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गई।  राजस्थान के दबंग एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग की सक्रिय सदस्य अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को जयपुर क्राइम ब्रांच की सूचना पर इंटरपोल ब्रांच के जरिए अमेरिका में गिरफ्तार करवाया गया है।अमेरिका की केलीफोर्निया जेल में वर्तमान में अमित शर्मा बंद है । और उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।। रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान,शिंभू सिंह शेखावत